By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:--शारदीय नवरात्र के पावन अवसर के उपलक्ष्य में जिंदल इवेंट्स द्वारा आयोजित "नियाग्रा फाल्स-जलपरी कार्निवाल" में 26 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 6 सदस्यीय डांस मंडली ने जैसे ही डी जे की धुनों और गीतों पर डांडिया शुरू किया, वैसे ही कार्निवाल में समां बंध सा गया। कार्निवाल देखने आए लोग विशेषकर युवा अपने आप को झूमने नाचने से रोक न पाए और डांडिया डांस फ्लोर तक पहुंच गए व डांस मंडली के साथ जमकर नाचे।
लोगों ने इस दौरान जमकर नृत्य किया। बॉलीवुड के गानों पर पूरे मेला ग्राउंड में मौजूद लोग झूम उठे। बाजे रे बाजे ढोल, काल के पंजे से माता बचाओ, गरबे की रात है आदि तरानों ने चार-चांद लगा दिया। समय बीतने के साथ ही समां बंधता चला गया। बच्चे, युवा और वृद्ध सभी जमकर नाचे। रंग-बिरंगी स्टिक जब आपस में टकराती तो मस्ती आसमान को छू लेती। डांस और मस्ती में समय कब बीत गया, किसी को पता नहीं चला।
जिंदल इवेंट्स के संचालक अशोक शर्मा और आयोजक सुरेश कपिला ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए हर बार कुछ नया दिया जाने का प्रयास रहता है। इससे पहले सिंगापुर एयरलाइन्स, उड़नतश्तरी और स्नो वर्ल्ड जैसे कांसेप्ट दे, यहां उनका मनोरंजन और उनको रोमांचित किया गया। वहीं अब नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।
सुरेश कपिला ने कहा कि कार्निवाल में आपको शानदार शाम बिताने का मौका मिलेगा। इस जगह पर आप न केवल दोस्तों के साथ बल्कि फैमिली के साथ भी आकर यादगार पल बिता सकते हैं। रंगों और मौज मस्ती से भरपूर कार्निवल मनोरंजन की सवारी से भरा हुआ है, यहां मस्ती करने के बाद ये दिन आपका यकीनन खुशियों से भर जाएगा।
इसके अलावा आप फूड स्टॉल पर अलग-अलग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बच्चों और वयस्कों के लिए लगभग 10 झूले लगाए गए हैं। झूलों में बच्चों -वयस्कों के लिए ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ड्रैगन ट्रैन, जायंट व्हील, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड इत्यादि शामिल हैं। इसलिए सभी झूलों का भी फिटनेस परीक्षण किया गया है।
अयोध्या प्रकाश ने बताया कि आज 13 अगस्त 2025 से शुरू होकर कार्निवाल में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश शुल्क ₹60 रखा गया है। जलपरी वाले डोम का प्रवेश ₹100 रखा गया है। कार्निवाल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चला करेगा। यहां हर तरह की स्टाल्स हैं, जैसे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध हैं।
उनके अनुसार कार्निवाल में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम है। कार्निवाल में जगह जगह पर सी सी टी वी इनस्टॉल किए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए फायर सुरक्षा उपकरण का भी इंतेजाम है।
No comments:
Post a Comment