By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यहां सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल उत्स्व का पहला दिन आज जोश और उमंग से भरपूर रहा। असामान्य गर्म मौसम के बावजूद 270 प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस सहित कुल छह एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों के खेल भावना, साहस और दृढ़ संकल्प की झलक देखने को मिली। इसके अतिरिक्त, बच्चों के लिए विशेष रूप से डेंटल और होम्योपैथिक हेल्थ चेक-अप कैंप भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के 10 सदस्यों और उनके परिवारों के साथ स्पेशल ओलंपिक्स भारत की 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य किया। लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि कल सभी खेलों के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसके साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके क्लब की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए पहली बार आयोजित किये गए इस खेल महोत्स्व में लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल टीम संजीव गुप्ता (चेयरमैन प्रोजेक्ट), सतीश भास्कर (को-चेयरमैन प्रोजेक्ट) सहित अन्य मेंबर रोहन मेहरोत्रा, अरविंद गोयल, संजय सेठी और गौरव गुप्ता ने पूरी लग्न और मेहनत से जुटे रहे। उन्होंने इस आयोजन के लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत की टीम की दिलप्रीत कौर सेखों (प्रेसिडेंट), सपना राणा, सैंडी राणा, प्रिया और प्रदीप डोगरा की और से दिए गए सहयोग को लेकर भी धन्यवाद किया। इस आयोजन की सफलता और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने घोषणा की कि वे भविष्य में भी स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment