Monday 26 June 2023

धर्म रूपी भूमि पर भक्ति, श्रद्धा रूपी बीज डाला जाए तो वह भी अनंत गुणों रूप सिद्ध अवस्था को करता है प्राप्त: सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 26, 2023:-दिगम्बर जैन मंदिर सैक्टर  27 बी  में
आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री 1008 प्रसिद्ध चक्र महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रातः कालीन बेला श्री जी का अभिषेक, शान्तिधारा, घटयात्रा और ध्वजारोहण के साथ विधान की शुरूवात की गई। आज सिद्ध भगवान के आठ गुणों का वर्णन करते हुए आचार्य श्री के मुखारबिंद से अर्घ सम्पर्ण किए गए।

प्रवचन देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि जिस प्रकार एक छोटा सा वट का बीज अगर उपजाऊ भूमि में बोया जाए तो समय पाकर वह एक विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लेता है। उसी प्रकार इस धर्म रूपी भूमि पर भक्ति, श्रद्धा रूपी बीज डाला जाए तो वह भी अनंत गुणों रूप सिद्ध अवस्था को प्राप्त करता है इस संसार के दुःखों से बाहर निकलने के लिए एक मात्र धर्म ही साधन हो, जो वह सुखों को प्राप्त कर लेता है यह जानकारी श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी ।

No comments:

Post a Comment