Wednesday 28 June 2023

सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित किया जाए: रमेश दलाल

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:- भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर से वार्ता करने आज चंडीगढ़ पहुंचा। यह वार्ता सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित करने के लिए हरियाणा में चल रहे जन आंदोलन की भावनाओ के अनुरूप निर्धारित की गई थी। कल आसौदा में रेल रोको आंदोलन के तहत रमेश दलाल की एक प्रमुख मांग सम गोत्र विवाह को अवैध करार देने के लिए कानून में संशोधन करने की हरियाणा सरकार से मांग की गई थी। कल झज्जर उपायुक्त शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री से रमेश दलाल और समाज के प्रतिनिधियों के साथ 1 सप्ताह में मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद कल ही मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में वार्ता करने के लिए हरियाणा सरकार के  वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर को यह जिम्मेवारी सौंपी थी। इसी संदर्भ रमेश दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजेश खुल्लर से वार्ता करने  पंचकूला पहुंचा। आज हरियाणा सरकार  और रमेश दलाल के बीच यह चर्चा हुई की समगोत्र  विवाह से रिश्ते में बहन भाई आपस में न्यायलय के माध्यम से शादी कर रहे है। जिसके कारण हरियाणा की संस्कृति तो नष्ट हो ही रही हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे मामलो को वजह से खूनी जंग भी दो परिवारों में आरंभ हो जाती है। रमेश दलाल ने बताया कि सम गोत्र के मामले में कानूनी खामी की वजह से समाज में भारी बुराई फेल रही हैं। वार्ता में दोनों पक्षों ने खुलकर सम गोत्र विवाह से फैल रही सामाजिक कुरीतियों के बारे में गहन चर्चा की। इस मीटिंग में राजेश खुल्लर ने रमेश दलाल  और प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को संपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाएंगे। राजेश खुल्लर ने कहा की  मुख्यमंत्री सम गोत्र विवाद जैसे जैसे मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला लेंगे। राजेश खुल्लर ने रमेश दलाल को यह भी भरोसा दिया की सम गोत्र विवाह को अवैध करवाने के मामले में मुख्यमंत्री जल्दी ही रमेश दलाल और प्रतिनिधिमंडल की एक मीटिंग बुलाएंगे। वार्ता के बाद रमेश दलाल ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की तरफ से नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर और उनके बीच खुलकर सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। रमेश दलाल ने आशा व्यक्त की कि 14 साल से सभी खापों  की तरफ से यह मांग की जा रही थी कि सम गोत्र विवाह को अवैध करार दिया जाए। अब रमेश दलाल ने आशा व्यक्त की कि अब जरूर हरियाणा सरकार विधानसभा में कानून के माध्यम सम गोत्र विवाह पर रोक लगाएगी। प्रतिनिधिमंडल में आसौदा बारह के प्रधान कपूर सिंह दलाल, ओम सिंह मांडोठी, चांदराम भुपनिया, सतपाल मेहंदीपुर, जयप्रकाश मंडोरा, ईश्वर तुर्कपुर, कुंवर सिंह, सुरेंद्र दहिया, आनंद भड़क, जिला पार्षद जयदेव रोहतक, सतबीर सरपंच गिरनावाठी इत्यादि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment