Thursday 29 June 2023

ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडवाइजर को ग्रेन मार्केट की समस्याओं को लेकर सौंपा मेमोरेंडम

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री, भाजपा, चंद्रशेखर के नेतृत्व में ग्रेन मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 26 के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ के प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल को  ग्रेन मार्केट की समस्याओं को लेकर मेमोरेंडम सौंपा
चंडीगढ़ ग्रेन मार्केट एसोसिएशन जिनमें अधिकतर ट्रेडर्स, रिटेलर व होलसेलर हैं ने सेक्टर 26 की ग्रेन मार्केट के ट्रेडर्स के मुद्दों जिनमें यदि किसी सामान, लाये जा रहे सामान के बिल इत्यादि के विषय में पूछताछ या जानकारी प्रशासन के कर्मचारियों को लेनी हो, तो उसके लिए शहर के एंट्री पॉइंट्स पर  ही चैकिंग कर ली जायें जिससे पूछताछ करते समय ग्रेन मार्केट में ट्रेफिक जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सके
सड़कों की रेकारपेटिंग जो पिछले 1 साल से जारी है, और खत्म होने का नाम नहीं ले रही इस काम को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाए।
नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था जो कि बहुत बुरे हालत में हैं उसको ठीक किया जाए ट्रेडर एसोसिएशन मांग ने मांग की है  कि ग्रेन मार्किट को रात में ही साफ किया जाए।
हरी सब्जियां और फ्रूट बेचने वाले  अनधिकृत रेहड़ी फड़ी वालों को मार्केट की गलियों से हटाया जाए।
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाए ताकि मार्केट के रोजाना के मसलों का हल समयअनुसार हो ।
भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि एडवाइजर धर्मपाल ने ग्रेन मार्किट में व्यक्तिगत रूप से दौरा कर मुद्दों पर अति शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डेलिगेशन मेँ  ग्रेन मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 26 के चेयरमैन राम करन गुप्ता, राजकुमार बंसल, महा सचिव मोहित सूद, सुनील गुप्ता, पवन कुमार, राजकुमार गुप्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment