Sunday 25 June 2023

कांग्रेस का लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार: लक्की लोकसभा चुनाव के लिए जनता की नब्ज टटोलने घर घर जाएंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता:लक्की

By 121 News
Chandigarh, June 25, 2023:-राजीव गांधी कांग्रेस भवन में अध्यक्ष एच एस लक्की, जिला कांग्रेस शहरी 3 के अध्यक्ष बंटी नारंग उनकी कार्यकारणी की घोषणा के बाद पदो की जिम्मेदारी देते हुए हरमोहिंदर सिंह लक्की ने आने वाले लोकसभा के चुनाव के मद्दे नजर सदस्यों की राय जानी।मीटिंग में सभी ने चुनाव को किस तरह जीतने, कौन कौन सी कमियों को दूर करने सहित तमाम बातों पर मंथन हुआ। सुझाव में सोशल मीडिया की मजबूती, नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना, सभी समुदायों में आपसी तालमेल बिठाने, कांग्रेस की जो अब तो देश से लेकर चंडीगढ़ के लिए किए कामों को, भाजपा की पिछले नौ सालों की नाकामियों को उजागर करने सहित बहुत सी बातों को मीटिंग के रहा गया। बूथ कमेटियां बनाने से लेकर अहम जिम्मेदारियां देने तक की बातों के लिए विचार विमर्श हुआ। सभी ने अपने सेक्टर, वार्ड, कालोनी व गांव आदि के मुख्य मुद्दे जनता तक ले जाने की बात की। लक्की ने कहा की बीजेपी ने देश में जिस तरह नफरत का माहौल बनाया है, झूठे बोलकर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है उस से देश को बचाने के लिए राहुल गांधी मोहाब्त का पैगाम लेकर यात्रा कर रहे है, आज राहुल गांधी महिलाओं, युवाओं, गरीबों की आवाज बन चुके है। राहुल गांधी को देश का  भविष्य के रूप में देख रहे है। चंडीगढ़ में कांग्रेस पूरी योजना के साथ पूरे दमखम से चुनाव लडेगी और जीतेगी। बंटी नारंग ने कहा की चंडीगढ़ कांग्रेस का मजबूत संगठन, वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं की परामर्श, जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं में भारी जोश इस बात का गवाह है कि कांग्रेस 2024 का लोकसभा का चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है। कांग्रेस में पहली बार इस तरह की मीटिंग्स करके एक एक नेता से उसकी परामर्श, सुझाव और तजुर्बे को अहमियत देते हुए चुनाव की रणनीति बना रही है छोटे से लेकर बड़े हर वर्ग की दिक्कतों, सुझावों को तवाजों देगी। मीटिंग में ने अपने अपने सुझाव दिए आगे भी तरह की मीटिंग जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment