Monday, 30 August 2021

द लास्ट बेंचर संस्था ने कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास से मनाया

By 121 News

Chandigarh August 30, 2021:- कान्हा, द्वारकाधीश, जैसे अनन्य नाम से भक्तों के आराध्य प्रभु भगवान् श्री कृष्ण का जन्म पर्व जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और हर्षोलास से मनाया गया। हालांकि कोरोना महामारी संकटकाल के चलते जन्माष्टमी पर्व पर इस बार भी मन्दिरों में वो रौनक गायब रही, जो इस पर्व पर अक्सर मंदिरों में देखने को मिल जाती थी। मंदिरों में इस बार भी जन्माष्टमी का त्यौहार बेहद ही सादगी के साथ मनाया गया। समाजसेवी संस्था लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली की तरफ से भी आज अपनी टीम के सदस्यों नीलम गुप्ता, दिव्या सिंगला, डेजी महाजन, आरती बुद्धिराजा, निधि गुप्ता, वंदना और बिमला गुप्ता संग सेक्टर 19  के श्री सनातन धर्म मंदिर में माथा टेक भगवान् श्री कृष्ण से सर्व मंगल की मनोकामना की गई और सम्पूर्ण विश्व को इस कोरोना महामारी से मुक्त किये जाने की प्रार्थना की गई वहीं इस मौके भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के प्रेसिडेंट अरुण सूद और मनोनीत पार्षद चिरंजीव सिंह ने भी विशेष रूप से पहुंच लंगर सेवा में अपना योगदान दिया। इस मौके मंदिर में आने वाले भक्तों को कोरोना महामारी के गंभीर परिणाम के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान ख़ास बात रही की। इसके साथ ही लोगों को पानी को व्यर्थ करने की भी अपील की और कहा कि "जल है-तो कल है"। संस्था की तरफ से लोगों से प्रतीज्ञा भी करवाई गई कि कोरोना वायरस को लेकर सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करेंगे।

 वहीं इस पावन मौके भक्तों और आमजन में प्रसाद स्वरूप लंगर भी बांटा गया।


No comments:

Post a Comment