Sunday, 30 April 2023

प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात 100वां एपिसोड समस्त नागरिकों के लिए प्रेरणा स्रोत: हीरा नेगी

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2023:-
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री ओर चंडीगढ़ की पूर्व डिप्टी मेयर  हीरा नेगी ने चंडीगढ़ के बूथ संख्या 154, 155 , 156, कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के "मन की बात" कार्यक्रम के 100 एपिसोड पुरे हुए। महापौर अनूप गुप्ता की वार्ड में किये गए इस आयोजन की दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से करोड़ों देशवासियों को देश और मानवता की सेवा के लिए ऊर्जा, प्रेरणा, और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है वह अभूतपूर्व और प्रेरणास्रोत है। नेगी ने कहा कि मोदी जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न भू भागों में रहने वाले , विभिन्न क्षेत्रों में देश और मानवता की सेवा करने वाले नायकों को राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पहचान दी है यह हम सभी करोड़ों भारत वासियों के लिए गर्व का विषय है। नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के मन की बात कार्यक्रम से देश के प्रत्येक क्षेत्र जिसमें सामाजिक मानविकी मुद्दे और उनका स्थानीय सामाजिक समाधान , महिला सशक्तिकरण , शिक्षा , स्वच्छता , धार्मिक ओर पर्यटन विकास , पर्यावरण की रक्षा , नवोन्मेष, वोकल फॉर लोकल , आयुर्वेद , दिव्यांग जनों के लिए कार्य , खेल, आदि को लेकर करोड़ों भारतवासियों को प्रेरणा ओर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है यही भावना करोड़ों देश सेवा के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करती है |
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जतिंद्र मल्होत्रा , कार्यक्रम संयोजक संगीता अग्रवाल , मंडल प्रधान सुमिता कोहली, बूथ प्रमुख डेजी महाजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने कुष्ठ आश्रम के निवासियों संग देखा मन की बात कार्यक्रम

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2023:- माननीय प्रधानमंत्री के 100वें मन की बात कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ  के अध्यक्ष व समाज सेवी भूपिंदर शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 47 स्थित कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को फल वितरित किए।

इससे पूर्व प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ आश्रम में टेलीविजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना गया। इस मौके पर भूपिंदर शर्मा के साथ सुनीता भट्ट, आनंद प्रकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, संध्या सजवाण, रजनी खापी, बर्फ सिंह पंवार, डीएन तिवारी व अन्य तथा आश्रम के कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर भूपिंदर शर्मा ने मन की बात कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्टूबर 2014 से प्रारंभ इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज़ और विचारों को देश के विभिन्न कोनों में रह रही जनता तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि मन की बात एक सराहनीय कार्यक्रम है जो करोड़ो लोगों को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि आश्रम में सभी को प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा और सभी ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

चंडीगढ़ कांग्रेस ने "सच्चाई की बात" कार्यक्रम का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2023:-चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज सेक्टर 35 के चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में मोदी सरकार के झूठे वादों और देश चलाने में उनकी पूर्ण विफ़लता को आम जन के सामने लाने के लिए "सच्चाई की बात" कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस ने अपना यह पोल खोल कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात'  प्रोग्राम की आज की कड़ी के समानांतर चलाया, जो पिछले 9 साल से हर महीने देश की जनता पर थोपा जा रहा है।

इस उपलक्ष्य में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने इस कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए करदाताओं का पैसा भारी मात्रा में बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल प्रधान मंत्री का एक मोनोलॉग है, जिसमें लोगों को केवल एक तरफा भाषण सुनने के लिए मजबूर किया जाता है। जबकि सुनने वाली जनता उठाए गए मुद्दों पर  अपने पक्ष को व्यक्त नहीं कर पाती हैं। इस तरह से असली और जनता के लिए ज़रुरी मुद्दों को दबा दिया जाता है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री की 'मन की बात' कभी भी मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बढ़ती आर्थिक असमानताओं और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग जैसी समस्याओं के समाधान पर बात नहीं करती है, जिन पर देशव्यापी और गहन विचार-विमर्श की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था की एक झूठी तस्वीर पेश करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जब सरकार के कुप्रबन्धन और भ्रष्टाचार के कारण लोग अपनी आय, बचत किया हुआ धन और अपनी संपत्तियां तेज़ी  से खो रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा अपने संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नकली राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को उठाने के लिए इस कार्यक्रम का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए लक्की ने कहा कि अडानी समूह की कंपनियों और पुलवामा आतंकी हमलों पर हाल के खुलासों ने मोदी सरकार के असली चेहरे को जनता के सामने ला दिया है, जिस पर प्रधानमंत्री का यह  कार्यक्रम कभी बात नहीं करेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने  कहा कि "बेटी बचाओ बेटी पढाओ" का भाजपा का नारा केवल कागजो़ं में ही मौजूद है, जबकि पूरे देश में महिलाओं ने कभी भी अपने आप को इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया, जितना कि वह अब कर रही हैं। यह आरोप लगाते हुए कि बलात्कार या छेड़छाड़ के कई आरोपी आज भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं, प्रवक्ता ने कहा कि खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों को उनके यौन शोषण के आरोपी एक शक्तिशाली भाजपा नेता के ख़िलाफ़ सिर्फ एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है और मोदी सरकार दोषियों को लगातार बचाती नज़र आ रही है। इसके अलावा, पिछले कुछ वर्षों में ग्लोबल हंगर इंडेक्स, हैप्पीनेस इंडेक्स और प्रति व्यक्ति जीडीपी पर हमारे देश की रैंकिंग में काफी गिरावट आई है। इसके अलावा मोदी जी ने कभी भी 2022 तक किसानों की आमदन दुगनी करने, सभी देशवासियों के लिए कम से कम एक अपना घर मुहैय्या कराने और हर साल दो करोड़ नौकरियों का सृजन करने में अपनी घोर विफ़लता की कोई बात अपने इस मासिक कार्यक्रम में कभी भी नहीं छेड़ी। प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले मन की बात प्रोग्राम में देश की जनता को देश के असली मुद्दों के बारे में सुनने और विचार विमर्श करने का मौका मिलेगा।

बोलने वालों अन्य नेताओं में पवन शर्मा, जसबीर बंटी, बरिंदर रावत, सादिक मुहम्मद, जेड.पी. खान, धर्मवीर, ओम प्रकाश सैनी, दिलावर सिंह, देव राज और ओम लता आदि शामिल थे।

आप पार्षद दमनप्रीत सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार: कंम्यूनिटी सेन्टर में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण का कर रहे थे विरोध

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2023: - वार्ड नंबर 17 से आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। उनकी यह गिरफ्तारी कंम्यूनिटी सेंटर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर हुई। हालांकि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दमनप्रीत सिंह को पुलिस ने रिहा भी कर दिया। उनके समर्थन में आप के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पार्षद तरुणा मेहता, आप पार्षद प्रेम लता और आप नेता यादविंदर मेहताभी सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई पर खेद जताया।

दमनप्रीत सिंह ने कहा कि नगर निगम के किसी भी कम्युनिटी सेन्टर में किसी भी तरह के राजनैतिक कार्यक्रम पर पूर्णत पाबंदी है।कोई भी  पोलिटिकल पार्टी इन कंम्यूनिटी सेंटर्स में राजनीति से जुड़े कार्यक्रम नही कर सकती, तो फिर भाजपा ने शहर के सभी कम्युनिटी सेन्टर में नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कैसे करवाया। भाजपा सीधे तौर पर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।  ऐसे धक्के से जनता को बुला कर भाजपा ऐसे कार्यक्रम को करवाती है और हिस्टोरिकल इवेंट होने की ढींगे हाँकती है। दमनप्रीत सिंह ने कहा कि शहर की जनता भाजपा के ऐसे ढकोसलों को देख देख कर उकता चुकी है। जिसका जवाब शहर की जनता आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में देगी।

Saturday, 29 April 2023

Aakash BYJU’S Kamyak Channa from Chandigarh Tops City; Secures 100 Percentile with AIR 21 in JEE Mains 2023

By 121 News
Chandigarh, April 29, 2023:-Kamyak Channa, a student of Aakash BYJU'S from Chandigarh topped the city by securing an overall 100 percentile and secured AIR 21 in the Joint Entrance Examination (JEE) Mains 2023 much to the elation of his parents and the entire staff of the institute. The results were announced by the National Testing Agency earlier today.

Kamyak joined Aakash BYJU'S in its classroom programme in 2019 to crack IIT JEE, considered the world's toughest entrance exam. He attributed his entry into the elite list of top percentiles in JEE to his efforts in understanding the concepts, and his strict adherence to his learning schedule. He is grateful that Aakash BYJU'S has helped him with both. But for the content and coaching from the institute, he would not have grasped many concepts in different subjects in a short period of time.

 

Congratulating Kamyak, Parmeshwar Jha, Regional Director, Aakash BYJU'S, said that we congratulate Kamyak for his exemplary feat. His achievement as a top percentile scorer speaks volumes of his hard work and dedication. We wish him all the best with his future endeavors.

 

JEE (Main) is conducted in two sessions to give multiple opportunities for students to improve their scores. While JEE Advanced is only for admission to the Indian Institutes of Technology (IITs), JEE Main is for admission to several National Institute of Technologies (NITs) and other centre-aided engineering colleges in India. Students must appear for JEE Main to sit for JEE Advanced. 

 

Aakash BYJU'S offers IIT-JEE coaching in multiple course formats for high school and higher secondary school students. In the recent past, Aakash increased its focus on developing Computer Based Training. Its iTutor provides recorded video lectures. The mock tests simulate the real exam scenario, thus giving the students the required familiarity and confidence in facing the exam. 

Inter Class Notice Board Decoration Competition Held

By 121 News
Chandigarh, April 29, 2023:- Inter class notice board decoration competition was held at Sh. Kulwant Rai Sarvahitkari Vidya Mandir Sec.43 B Chandigarh. The notice boards were nicely decorated by the students. Class 1st and class 8th were the winners of the notice board decoration competition. The work done by the students was appreciated by Principal Kamaldeep Singh and Shishu Vatika head Mrs. Naresh Dhiman.

Friday, 28 April 2023

कंम्यूनिटी सेंटर्स में मन की बात का लाइव प्रसारण निंदनीय व खेदजनक: दमनप्रीत सिंह

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2023:-चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत सिंह ने कहा है कि भाजपा सता का दुरूपयोग कर रही है। कंम्यूनिटी सेन्टर में यहाँ किसी भी तरह के राजनैतिक कार्यक्रम किये जाने पर पूर्णत पाबंदी है। वहीं भाजपा अपने सता में होने का लाभ लेते हुए 30 अप्रैल रविवार को शहर के लगभग सभी कंम्यूनिटी सेंटर्स में इसका लाइव प्रसारण करने जा रहा है। यह वाकई निंदनीय और खेदजनक है। अगर भाजपा ऐसा करती है तो बाकी पार्टियों को भी कंम्यूनिटी सेंटर्स में कार्यक्रम करने की इजाजत मिलनी चाहिए।


दमनप्रीत सिंह ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर का राजनीतिक इस्तेमाल करके बीजेपी ने सभी राजनीति पार्टियों के लिए रास्ता खोल दिया है अब हम भी कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक प्रोग्राम करेंगे।

दुनिया का पहला नैनो डीएपी तरल उर्वरक राष्ट्र को समर्पित

By 121 News
Ludhiana, April 28, 2023:- कृषि उत्पादकता तथा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने विश्व के पहले नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। माननीय मंत्री जी ने इफको सदन में आयोजित एक समारोह में नैनो डीएपी (तरल) राष्ट्र को समर्पित किया, जिसे भारत विदेश में करोड़ों किसानों और सदस्य सहकारी समितियों ने ऑनलाइन देखा। इफको ने नैनो डीएपी के उत्पादन के लिए गुजरात में कलोल, कांडला और उड़ीसा में पारादीप में विनिर्माण इकाइयों की स्थापना की है। कलोल संयंत्र में उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है। इस वर्ष नैनो डीएपी के 5 करोड़ बोतलों का उत्पादन किया जाएगा जो 25 लाख टन डीएपी के बराबर होगा। आशा है कि वित्त वर्ष 2025-26 तक इफको के तीनों नैनो डीएपी संयंत्रों से नैनो डीएपी की 18 करोड़ बोतलों का उत्पादन किया जाएगा।

 

नैनो डीएपी (तरल) नाइट्रोजन और फास्फोरस का उत्तम स्रोत है, जो पौधों में इन पोषक तत्वों की कमी को दूर करता है। उर्वरक क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा विकसित तरल उर्वरक नैनो डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत 2 मार्च, 2023 को अधिसूचित किया गया है। इफको को भारत में नैनो डीएपी (तरल) के उत्पादन की अनुमति देने के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की गई थी। यह जैविक रूप से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही अवशेष मुक्त हरित कृषि के लिए उपयुक्त है।

 

इस अवसर पर दिये अपने उद्बोधन में श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सफल सहकारी समितियां अपने ढांचे से बाहर निकलते हुए अनुसंधान और नए नए क्षेत्रों में पदार्पण की दृष्टि से इफको आज सभी सहकारी समितियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है। इफको के द्वारा नैनो डीएपी (तरल) का लॉन्च फ़र्टिलाइज़र के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। करोड़ों केमिकल फर्टिलाइजर युक्त भूमि भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी हुई है। आज लॉन्च हुए नैनो डीएपी (तरल) न केवल भूमि के संरक्षण में बड़ा योगदान देगा अपितु पौधे पर छिड़काव के माध्यम से उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा दोनों को बढ़ाएगा ।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे दानेदार यूरिया व डीएपी की जगह तरल नैनो यूरिया व डीएपी का प्रयोग करें, यह उससे अधिक प्रभावी है। दानेदार यूरिया के उपयोग से भूमि के साथ-साथ फसल और उस अनाज को खाने वाले व्यक्ति की सेहत का भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी नई चीज को स्वीकारने की क्षमता अगर किसी में सबसे ज्यादा है तो वह किसान में है। नैनो तरल डीएपी की 500 मिली. की एक बोतल का फसल पर असर 45 किलो दानेदार यूरिया की बोरी के बराबर है। तरल होने के कारण डीएपी से भूमि बहुत कम मात्रा में केमिकल युक्त होगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए महत्वपूर्ण है कि भूमि में केमिकल ना जाए और केंचुओं की मात्रा बढ़े। अधिक संख्यां में केंचुए अपने आप में फर्टिलाइजर के कारखाने की तरह काम करते हैं। तरल डीएपी और तरल यूरिया का उपयोग कर किसान भूमि में केंचुओं की संख्या में वृद्धि कर सकता है और अपने उत्पादन व आय को कम किए बगैर प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ सकता है। इससे भूमि का संरक्षण भी किया जा सकेगा। श्री शाह ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां साठ प्रतिशत आबादी आज भी कृषि और इसके संलग्न व्यवसायों के साथ जुड़ी हुई है, ये क्रांतिकारी कदम आने वाले दिनों में कृषि को बहुत आगे ले जाएगा और अन्न उत्पादन व  फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा।

 

देश में कुल फर्टिलाइजर का उत्पादन 384 लाख मीट्रिक टन हुआ है। इसमें सहकारी समितियों ने 132 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन किया है। और इस 132 लाख मैट्रिक टन फ़र्टिलाइज़र में से अकेले इफको ने 90 लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर का उत्पादन किया है", श्री अमित शाह ने कहा।

 

इफको के अध्यक्ष श्री दिलीप संघाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 'सहकार से समृद्धि' और 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान करने के उद्देश्य से नैनो डीएपी (तरल) को विकसित किया गया है।

 

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि नैनो डीएपी (तरल) फसल में पोषक तत्वों की गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ाने में बहुत प्रभावी पाया गया है। नैनो डीएपी (तरल) पर्यावरण हितैषी उत्पाद है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग में काफी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इफको किसानों की बेहतरी के लिए अत्याधुनिक नवीन कृषि तकनीकों और नवाचारों के प्रयोग पर लगातार काम कर रहा है।

कैलाश चन्द जैन ने शास्त्री मार्केट तथा सदर बाजार के दुकानदारों संग की बैठक

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2023:-उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ की बैठक यूवीएम अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन की अध्यक्षता में शास्त्री मार्केट सेक्टर 22 में आयोजित की गई । बैठक में शास्त्री मार्केट तथा सदर बाजार के दुकानदारों को सोमवार को दुकान बंद करने के जो नोटिस दिए गए है उनके बारे विचार किया गया । इस सम्बंध में अधिकारियों से बात करने के बाद तय किया गया कि जब पूरे शहर की दुकाने सप्ताह के सातों दिन खुली रहती है, तो इन मार्केटों के साथ भेदभाव क्यो। इसलिए इन मार्किटो की दुकान पहले की तरह केवल महीने के आखिरी सोमवार को ही बंद की जाएंगी। 

दुकानदारों की तरफ से उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन व सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया गया।

नरेश अरोड़ा ने मौलीजागरा में मन की वात कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2023:-हर  महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संवाद करते हैं। इस बार का कार्यक्रम 100 वा कार्यक्रम है,जिसको चंडीगढ़ में भव्य रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर मौलीजागरा वार्ड नंबर 7 में उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने एक बैठक की। इसमें पार्षद मनोज सोनकर मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, शक्तिशाली, अशोक भोमिया उपस्थित रहे।
 इस मौके पर बोलते हुए नरेश नरेश अरोड़ा ने कहा कि मौलीजागरा में सात जगह इस कार्यक्रम को किया जाएगा। उसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

शालबी ने आंगनवाड़ी व आशा वर्कर के लिए आयोजित किया फर्स्ट एड एवम 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' ट्रेनिंग सेशन

By 121 News
Chandigarh, April 28,2023:-शालबी लिमिटेड के सौजन्य से 27 अप्रैल को सेक्टर 42 के कंम्यूनिटी सेंटर में फर्स्ट एड एवम 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' (बीएलएस) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर के लिए विशेष तौर पर इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर सहित काफी संख्या में वार्ड निवासियों ने भी हिस्सा लिया। 

शालबी लिमिटेड, लर्निंग एंड डेवलपमेंट- क्लीनिकल, के राहुल गौतम ने इस मौके डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) और बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया कि यह होता क्या है और इसकी जानकारी से हम किस प्रकार किसी की जान बचा सकते हैं।

 क्या है बीएलएस?

बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।
मौके पर घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगा देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं।
इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि अगर कोई हादसे में घायल हो जाए या चलते-चलते सड़क पर बेहोश होकर गिर जाए तो किसी भी व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य उसकी जान बचाना होगा। इसके लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) का ज्ञान होना जरूरी है। 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' बीएलएस प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो कार्डिएक अरेस्ट, घुटन और सड़क यातायात दुर्घटनाओं जैसी आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के लिए सभी को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए है। प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से हाई आंगनवाड़ी आशा वर्कर सहित आमजन को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है।

इस मौके पर मोनिका प्रोजेक्ट ऑफिसर, दीपिका सिंगला,उपेंद्र सिंह जसवाल, गरिमा, गुरप्रीत कौर, मौसमी, दिलजीत, अनमोलप्रीत सिंह,राज कुमार शर्मा धरमशीला , मीनाक्षी और राजू भी उपस्थित थे।

शालबी ने आंगनवाड़ी व आशा वर्कर के लिए आयोजित किया फर्स्ट एड एवम 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' ट्रेनिंग सेशन

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2023:-शालबी लिमिटेड के सौजन्य से 27 अप्रैल को सेक्टर 42 के कंम्यूनिटी सेंटर में फर्स्ट एड एवम 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' (बीएलएस) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर के लिए विशेष तौर पर इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर सहित काफी संख्या में वार्ड निवासियों ने भी हिस्सा लिया। 

शालबी लिमिटेड, लर्निंग एंड डेवलपमेंट- क्लीनिकल, के राहुल गौतम ने इस मौके डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) और बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया कि यह होता क्या है और इसकी जानकारी से हम किस प्रकार किसी की जान बचा सकते हैं।

 क्या है बीएलएस?

बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।
मौके पर घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगा देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं।
इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि अगर कोई हादसे में घायल हो जाए या चलते-चलते सड़क पर बेहोश होकर गिर जाए तो किसी भी व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य उसकी जान बचाना होगा। इसके लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) का ज्ञान होना जरूरी है। 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' बीएलएस प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो कार्डिएक अरेस्ट, घुटन और सड़क यातायात दुर्घटनाओं जैसी आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के लिए सभी को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए है। प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से हाई आंगनवाड़ी आशा वर्कर सहित आमजन को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है।

इस मौके पर मोनिका प्रोजेक्ट ऑफिसर, राज कुमार शर्मा धरमशीला , मीनाक्षी और राजू भी उपस्थित थे।

Thursday, 27 April 2023

MX PLAYER ACQUIRES 200+ HOURS OF THAI DRAMA SERIES FROM BEC WORLD THIS MARKS THE FIRST MULTI-TITLE DEAL IN INDIA AND SAARC FOR THAI LAKORN

By 121 News
Chandigarh, April, 27, 2023:-In a significant step towards enriching its international content offerings, MX Player - India's #1 OTT platform (source: data.ai), has inked a strategic multi-territory and multi-title deal with BEC World Public Company Limited (BEC), a world-class media company leading the industry in producing and distributing Thai-language content for over 53 years. It. This marks BEC's first multi-territory and multi titles deal with MX Player in India and extends to the territories of Bangladesh, Bhutan, Maldives, Nepal, Pakistan, and Sri Lanka consisting of 200+ hours of Thai Drama Series.

This partnership marks MX Player introducing Thai content to its audiences. It will dub 200+ hours of Thai Drama Series in Hindi for its successful content category - MX VDesi. The titles are "Accidental Love," "Dare to Love," "World of Himmapan," "The Blaze of Naga," "Love Destiny," and "Nakee." With its vast library of Korean and Chinese dramas on MX VDesi, MX Player has attracted a substantial consumer base for international content. The addition of Thai dramas further strengthens its commitment to presenting audiences with a diverse selection of world-class content and catering to the diverse preferences of its viewers.

Commenting on the association, MX Player Spokesperson said that we are delighted to bring the captivating world of Thai dramas to Indian audiences in collaboration with BEC World.  Thai dramas are known for their intriguing storylines, relatable characters, and cultural richness, and we are thrilled to offer select hand-picked series that showcase the best of Thai entertainment.  We strive to provide the best content from across the globe to our viewers, and our partnership with BEC World enables us to expand our offerings and present superlative content from Thailand to a wider audience.

Surin Krittayaphongphun, President of TV Business and Executive Director of BEC World, said that he is excited that Thai Dramas will travel to India and the Indian sub-continent in 2023 with MX Player.  We are confident that our content will resonate with the Indian audience as culturally, both countries share a common heritage, traditions, religious belief, and history Since 2018, our content has found a strong fan base in Asia through regional and global streamers and Free to Air.  We will continue to stay focused on growing our distribution network outside Thailand and producing content that appeals locally and regionally.

फोर्टिस मोहाली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी और रोबोट-एडेड सर्जरी पर ईएनटी कॉन्क्लेव करेगा आयोजित

By 121 News
Chandigarh, April 27, 2023:- कान, नाक और गले (ईएनटी) में सर्जिकल हस्तक्षेप में नवीनतम प्रगति को उजागर करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल मोहाली का डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी, हेड एंड नैक सर्जरी दो दिवसीय सम्मेलन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: सर्जिकल कॉन्क्लेव 2023 का 29-30 अप्रैल  से अस्पताल में आयोजन करने जा रहा है। जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री  अमन अरोड़ा उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। फोर्टिस मोहाली के हेड, ईएनटी के डायरेक्टर डॉ. अशोक गुप्ता द्वारा  दो दिवसीय सर्जिकल कॉन्क्लेव में 8 साल से कम उम्र के बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी में डायग्नोस्टिक, सर्जिकल और पोस्ट-रिहैबिलिटेशन सुविधाओं पर जोर दिया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट सर्जिकल परिणाम होंगे। डॉ अशोक गुप्ता दुनिया के सबसे उन्नत चौथी पीढ़ी के रोबोट -दा विंची एक्सआई का उपयोग करके मुंह के कैंसर से पीड़ित एक मरीज पर एक लाइव सर्जिकल प्रदर्शन भी प्रदर्शित करेंगे।

ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसायटी और पंजाब मेडिकल काउंसिल के सहयोग से एकेडेमिक फीस्ट का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट सहित 250 प्रतिनिधियों के अलावा देश भर के 50 से अधिक प्रसिद्ध ओटोलरींगोलॉजिस्ट हिस्सा लेंगे।

डॉ गुप्ता, जिन्होंने सर्जिकल परिणामों को सशक्त बनाने के साथ 1,400 से अधिक कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की हैं, ने बताया कि नवजात शिशुओं में बहरेपन की घटना प्रति 1000 जन्मों में 4 है। इसमें से 20-25 प्रतिशत को गहन श्रवण हानि होती है जिसके लिए स्पीच की डवलपमेंट के लिए श्रवण प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है। नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ डेफनेस (एनपीपीसीडी) के अनुसार, प्रत्येक नवजात शिशु को जन्म के समय हियरिंग स्क्रीनिंग से गुजरना चाहिए ताकि हेल्थ केयर सिस्टम पर बोझ से बचने के लिए उचित उपचार शुरू किया जा सके।

सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन कान, नाक और गले से संबंधित बीमारियों के अध्ययन और ओटोलर्यनोलोजी में नवीनतम प्रगति पर जोर देगा। कॉक्लियर इम्प्लांटेशन और ट्रांस ओरल रोबोटिक सर्जरी के लाइव सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में लाइव सर्जरी सेशन, ऑपरेटिंग फैकल्टी के साथ वन-टू-वन-इंटरेक्शन, पैनल डिस्कशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन और क्विज भी शामिल होंगे।

डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि रोबोट-असिस्टेड सर्जरी ने मुंह के कैंसर की सर्जरी के इलाज में क्रांति ला दी है। यह मिनिमल इनवेसिव सर्जरी का नवीनतम रूप है और ऑपरेटिव क्षेत्र का 3डी विजन प्रदान करता है। इससे मरीजों का कम से कम रक्त स्त्राव, कम दर्द, कम निशान, कम अस्पताल में रहने और तेजी से रिकवरी होती है। ओरल कैविटी कैंसर में रोबोटिक सर्जरी के उपयोग के लिए पहली एफडीए मान्यता दिसंबर, 2009 में दी गई थी।

डॉ गुप्ता की ऑर्गेनाइजिंग टीम में एसोसिएट कंसल्टेंट, ईएनटी डॉ अनुरागिनी गुप्ता; असिस्टेंट कंस्लटेंट ईएनटी डॉ नेहा शर्मा; और ईएनटी विभाग, फोर्टिस मोहाली के डॉ ऋषव कुमार शामिल हैं।

Wednesday, 26 April 2023

Australian Franchise Team - 'Premier Aussies’ Announces Talent Search Program in Chandigarh Australian cricketers of Chandigarh Origin

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2023:-

Chandigarh, Born and brought up in Chandigarh, former cricketer and currently based in Sydney entrepreneur Munish Soni has announced the launch of a talent search program in Chandigarh for his Australian franchise team – 'Premier Aussies'. Munish Soni along with his brother Amit Soni has bought a franchise Premier Aussies for Australia which will be playing at 'American Premier T20 League' to be organized by the USA Cricket Board on the lines of IPL. Soni brothers, who came to Chandigarh recently, have announced this program to give a chance to some talents from their hometown Chandigarh with their inclusion in the Australian team.

Addressing a press conference organized at Chandigarh Press Club, Munish Soni and Amit Soni said that this is the second season of USA Cricket Board in this T20 league which will be organized in Florida in December 2023 this year. Apart from the host USA, teams from Australia, New Zealand, Canada, Pakistan, West Indies, England, India, Afghanistan and Bangladesh are also participating in it. The last league was held on 13 September 2021.

Munish Soni, who played cricket with Yuvraj Singh, Harbhajan Singh in the 90s and learned the game from late Vijender Jain (founder of Royal Cricket Club), Surinder Baiji, Antar Atma Singh and University Coach Rajinder Thaman, said that India has the stronghold of cricket and that is the reason why he is looking for support staff including some of his players from India. He said that after learning cricket from Chandigarh, now it's time to return something back to Chandigarh and with this intention they are all set to give international exposure to the talents of Chandigarh through this programme.

Present on the occasion, former Ranji cricketers from Haryana and noted coaches Surendra Baiji and Antar Atma Singh appreciated the efforts of the Soni brothers and said this league will create more enthusiasm among the local players.

प्राचीन कला केंद्र द्वारा एक विशेष संयुक्त उद्यम का आगाज़

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2023:- भारतीय शास्त्रीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन कला केंद्र द्वारा एक नए कदम का आगाज़ किया गया है, जिसमें ट्राइसिटी और आसपास के प्रतिष्ठित स्कूलों के साथ अपने नए  संयुक्त उद्यम के बारे में शुरुआत की गई है।  केंद्र के मुख्य उद्देश्यों में से एक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रसार के लिए युवा पीढ़ी को भारतीय शास्त्रीय कलाओं से अवगत करवाने और इन कलाओं को सीखने हेतु रूचि  जागृत करने के लिए ये एक सराहनीय कदम है।  इस अवसर पर वरिष्ठ कत्थक गुरु डॉ शोभा कौसर,  जानी मानी कत्थक नृत्यांगना डॉ समीरा  कौसर, केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर पार्थ कौसर के साथ  बनयान ट्री स्कूल के हेडमास्टर जी एस चड्ढा और कुरुक्षेत्र के विजडम वर्ल्ड स्कूल के निदेशक विनोद रावल एवं अनीता रावल भी मौजूद थे ।  इन सबने केंद्र के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत सी बातें की। इनके साथ ही केंद्र के सचिव सजल कौसर भी उपस्थित थे।  केंद्र अभी तक बनयान ट्री स्कूल, डीऐवी स्कूल  एवं विजडम वर्ल्ड स्कूल के साथ इस संयुक्त प्रयास का आगाज़ कर रहा है। 

जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्र पिछले छह दशकों से अधिक समय से भारतीय शास्त्रीय कलाओं के संरक्षण में बड़े पैमाने निरंतर कार्यरत है और इसी के अगले चरण में में केंद्र इस नए  प्रयास के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय कलाओं जैसे  कथक नृत्य, हिंदुस्तानी संगीत और पेंटिंग की कक्षाएं जोकि  स्कूल के परिसर में स्कूल ख़तम होने के बाद इच्छुक छात्रों के लिए शुरू की जा रही हैं  ये कक्षाएं छात्रों को कला के क्षेत्र के कुछ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों से सीखने, उनके कौशल और ज्ञान को विकसित करने और उनके समग्र शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगी। गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ये कक्षाएं अत्यंत सुचारू रूप से  संचालित की जाएंगी।  सभी स्तरों की प्रवीणता के  छात्रों की उनकी जरूरतों के हिसाब से पूरा करने के लिए केंद्र के शिक्षक सूचनात्मक और अनुकूलित तरीके से संवाद करेंगे।

यहां यह उल्लेख करना उचित है कि केंद्र के उपर्युक्त कार्यक्रमों में भाग लेने  वाले छात्रों को  प्राचीन कला केंद्र की उन परीक्षाओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा जो पूरे भारत में विभिन्न शासकीय निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्रों द्वारा समर्थित हैं। ये सर्टिफिकेट उनके आगामी जीवन में भी एक मूल्यवान प्रमाण पत्र की तरह एक अतिरिक्त निवेश की भांति  होगा  जिस से छात्र कला के क्षेत्र में  कुछ नया सीख पाने में सक्षम होंगे।

Škoda’s e-Mobility Offensive with 6 New Electric Vehicles by 2026

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2023:– Škoda Auto is further stepping up the pace of its electric mobility campaign and transformation. Launching four all-new e-vehicles and two updated Enyaq family models, the Czech carmaker plans to expand its BEV range to six models by 2026. Škoda Auto will have invested a total of 5.6 billion euros in e-mobility by 2027. With the "Small" BEV in the small SUV segment, the "Compact" with its official name Elroq in the compact SUV segment, a spacious "Combi" estate model and a seven-seater SUV "Space", Škoda will significantly expand and diversify its all-electric portfolio. Over the course of the transition phase to e-mobility, models with modern and highly efficient internal combustion engines and plug-in hybrid powertrains will continue to be a mainstay of Škoda's model portfolio. With the new generations of the Superb and Kodiaq, the refreshed Octavia, Kamiq and Scala as well as the new BEV models, Škoda will soon offer the most diverse portfolio in its history: combining the best of both worlds and offering customers in different markets the right Škoda for every taste and requirement.
 
Klaus Zellmer, Chairman of the Board of Škoda Auto, said that with six new all-electric models across all segments by 2026, Škoda Auto is moving even faster towards sustainable, electric individual mobility. Together with our new and highly efficient conventional and hybrid-powered models, we are offering the best of both worlds – meeting our existing and new customers' needs around the globe in this time of transition.
 
Martin Jahn, Škoda Auto Board Member for Sales and Marketing, added that by 2026, our new battery-electric models will cover all vehicle segments that are relevant to our customers. We'll be providing customers with the means to explore the world in style – sustainably, safely and confidently with products that feature our new Modern Solid design.

Accelerated e-campaign: A clear roadmap to e-mobility
Škoda Auto is fully committed to the shift towards electric mobility, with six new BEV models planned to be launched by 2026. The Enyaq iV and Enyaq Coupé iV were successfully launched in 2020 and 2022 as the first two Škoda models based on the Volkswagen Group's Modular Electrification Platform (MEB). Both models will be significantly updated in 2025 to reflect the new design language that will characterise all Škoda BEV models in future.

Song `Flip’ from Short Film Sundarvan Ki Sundari Making Waves on the Social Media

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2023:-

The song `Flip' from the short film Sundervan Ki Sundari ia garnering a lot of views on social media. The short movie has been directed by Sachin Gupta, famous for his movie Pakhi.

The popularity of the song has got the debutant lead actors very excited.  Actor Shivam Sinha who is known for his powerful voice is rocking the hero look of the seventies in the song and his strong screen presence is evident. Abhishek Chavan's pairing with Riva Arora looks very fresh and is going to be very popular among girls with his innocent look. The image of a matured actor is seen in Himanshu Goyal and it is evident that Himanshu will soon rock the big screen too and will earn a lot of fame in cinema.

The song is written by Shayra and sung by Shivang and Rishit. The audience is eagerly waiting for the release of this short film. The film is made under the Chilsag Pictures banner.

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा के आम चुनाव संपन: गिरधारी लाल मित्तल चुने गए श्री सत्य नारायण मंदिर के नए प्रधान

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2023:-श्री सत्य नारायण मंदिर सभा सेक्टर 22 सी के आम चुनाव मन्दिर की धर्मशाला में संपन हुए। चुनाव प्रक्रिया में सभा के 83 सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतो की गिणती के पश्चात गिरधारी लाल मित्तल को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6 मतों से हराया। सुरिंदर नैब को सर्वसम्मति से सभा का महासचिव नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे  सत्य नारायण गोयल को चेयरमैन,  मूर्तिरानी बंसल वरिष्ठ उप प्रधान,  फकीर चन्द को कोषाध्यक्ष,  श्यामलाल मित्तल को संयुक्त सचिव, रोशन लाल को स्टोरकीपर,प देशराज को सलाहकार मनोनीत किया और 6 अन्य सदस्य कार्यकारणी में मनोनीत किए।

नवनिर्वाचित प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने  चुने जाने पर सभा के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि  धर्म के प्रसार और सभी कमेटी मेम्बर और  सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जिसमे कुल सदस्य 92 है उनमें से 83 सदस्य से अपना मतदान किया  जिसमे से एक मत रद्द हुआ।

Tuesday, 25 April 2023

Blood Relations Through Blood Donation: Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:- 'Blood donation is not a social factor but, a divine quality of humanity which reflects the spirit of contribution.' This divine words was expressed by Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj while addressing a mammoth gathering on the occasion of Manav Ekta Diwas organized at Ground No. 2 Nirankari Chowk, Delhi. 
Giving information, Secretary of Sant Nirankari Charitable Foundation, respected Joginder Sukhija Ji said that on the occasion of Manav Ekta Diwas, Delhi and N.C.R approx. 1,200 units blood collected.  And 384 units of devotees voluntarily donated blood in Chandigarh. Apart from this, more than 50,000 units of blood were collected all over India.
Satguru Mata Ji further stated that blood donation is such a beautiful gesture of selfless service in which only the good of the world is in mind then, the feeling does not arise in the heart that not only our relatives or our family is important but, the whole world becomes our family.
As it is well known Manav Ekta Diwas is dedicated to the inspirational teachings of Baba Gurbachan Singh Ji. Along with this, the selfless service of the fully devoted Chacha Pratap Singh and other great martyr saints are also remembered on this day. On the occasion of 'Manav Ekta Diwas', a series of blood donation camps are organized in a big way along with a Satsang programmes at almost all branches of Sant Nirankari Mission. These camps continued to be organized at various places of the country throughout the year.
Under this great campaign a large scale blood donation camp was organized in the capital of India in the holy presence of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj and Nirankari Rajpita Ji, in which all the devotees participated in this Satsang programme. Enjoyed a lot and all the blood donors participated voluntarily donated blood with full enthusiasm. The doctors and visitors of the blood collection hospitals lauded the Mission for all the selfless services they are doing.
Describing the importance of blood donation, Satguru Mata Ji said that 'Blood should flows in the veins, not in drains' that, while donating blood, we do not consider in whose body our blood is going, it is a social work which reflects human values. A living example of blood donation was given by Nirankari Rajpita Ji Himself by donating blood.
Apart from the Indian Red Cross Society, AIIMS, AIIMS CNC, Dr. Ram Manohar Lohia, Guru Teg Bahadur, Lok Nayak Jai Prakash Narayan, Hindu Rao, G.B.Pant, Safdarjung, Deen Dayal Upadhyay, Sucheta Kriplani (Lady Harding Medical College) and Dr. Hedgewar etc. qualified doctors and their trained teams reached there for the collection of the blood. All the donors went through a check up prior to the blood donation.

Massive response at the first day of UTCA’s Cricket Trials

By 121 News

Chandigarh, April 25, 2023:- The special cricket trial of 35 players who excelled in Gully Cricket Tournament was held at Mahajan Cricket Ground, IT Park on Tuesday. The screening process which lasted for more than two hours was conducted under the supervision of UTCA Under-19 team selectors Vijay Mathur, Vishwas Bhalla and Praveen Sharma. UTCA provided cricket kits for the trials. According to the selectors, there was a lot of enthusiasm among the players wherein they found the potential in their pace attack as well all round ability to perform. They express their satisfaction over their  technique in the majority of the players who only need a right mentorship.

UTCA has announced the trials of its registered players while after the trials of these 35 players, the outstanding boys will get a 'wild card' entry in the U-16 and U-19 teams for the upcoming UTCA Domestic Tournament to be scheduled in May 2023.

Meanwhile, 55 registered players turned up for the first day of men's senior trials at GMSS School, Sector 26. The players were tested under the supervision of selectors Rajeev Nayyar, Sanjay Dull and Yogindra Bhandari. The trials will continue on Wednesday.

Shri Kulwant Rai Sarvhitkari Celebrates Earth Day

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:-Earth day was celebrated in school premises by the students and staff members of Shri Kulwant  Rai Sarvhitkari Vidya Mandir  sector 43B Chandigarh. Different activities were organised under the Science department Eco club. Posters and slogans were made by the students to create awareness among nature. Saplings were planted by Principal kamaldeep Singh, School staff and children. Water and food for birds were kept in different places in school by the teachers and children of Pre primary classes.

Dev Samaj College for Women organizes 32nd Convocation

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:-

The 32nd Convocation of Dev Samaj College for Women(DSCW), Sector 45-B, Chandigarh was organized  to confer degrees to the students of batches of 2020-21 and 2021-22. Over 500 students from different postgraduate and undergraduate courses received their degrees. The ceremony began with the blessings of Shriman Nirmal Singh Dhillon, Chairman, Dev Samaj College Managing Committee. Sh. Vinod Kumar Sharma, Hon'ble Justice Lokpal, Punjab was the worthy Chief Guest for the function.  Dr. Agnese Dhillon, Secretary, Dev Samaj College Managing Committee was the Guest of Honour for the occasion. Mr. Vinod Kataria along with other members of the college managing committee was also present.


Principal, Dr. Meena Chopra presented an overview of the college and a report on the previous academic session. In his convocation address, Justice Vinod Kumar Sharma hailed achievements of the college, and motivated the students to move ahead in life. He said that it is important for young women to get higher education which is instrumental for them to follow their dreams.  He emphasized the role of higher education in character building of an individual and overall development of the society.O. The Chief Guest was presented a token of gratitude by Dr. Agnese Dhillon, Secretary, Dev Samaj College Managing Committee.


The students were overwhelmed upon receiving their degrees and parted with an emotional heart.

'INNOVATE, IMPACT AND INVEST': 8TH EDITION OF TIECON CHANDIGARH 2023 TO KICK OFF ON 29 APRIL

By 121 News

Chandigarh, April 25, 2023:- Setting the stage for another round of lively discussions on the entrepreneurial Industry issues and concerns, the much awaited annual calendar event TIECON CHANDIGARH 2023  will commence on 29 April 2023 , with a promise to set the narrative for state and national government for the coming year.

With the theme of Innovate, Impact and Invest, the specially curated  8th edition of TiECON Chandigarh aims to highlight the massive reach and potential of entrepreneurial and startup ecosystems to continuously sculpt new and exciting opportunities and delivery systems for enhancing the outlook of our state and national economy.

Given the prevalent global situation, the past two years have presented newer challenges to every nation including India and we as equal stakeholders are up to this challenge, TIE Chandigarh President Robin Aggarwal here said while disclosing the event profile and list of stars adorning the stage this year when TiE Chandigarh completes 20 years of inception.

This year is extra special as we navigate this exciting landmark in our enduring journey to continuously provide thrust, synergy and incentive to business models and new beginnings. Punjab Cabinet Minister Aman Arora has kindly consented to attend the event and share his thoughts, added Robin Aggarwal.

The much awaited one-day event, rightfully billed as the North India's biggest startup and Entrepreneurial Event will be spread across various sessions at the Hyatt Regency, Chandigarh and would be attended by illustrious array of speakers including Ashneer Grover, Founder of 3rd unicorn and Hitesh Oberoi, MD and CEO Info Edge India Ltd.

 Informing the media  during the press conference , Harit Mohan , Vice President , TiE Chandigarh Chapter stated that in line with TiE Chandigarh's mandate, the event aims to provide mentorship to budding startup enthusiasts and for this dedicated discussions have been listed which are likely to be full houses this time as well. Besides the thought speakers, a  carefully curated list of more than 1500  participants and around 50 renowned speakers who will be interacting with the aspiring entrepreneurs during the event.

Dedicated to the virtuous cycle of wealth creation and giving back to the community, TiECON Chandigarh's prime focus is to nurture a pool of future leaders, Harit added further.

The lineup of the speakers includes public leaders, government leaders, diplomats, entrepreneurs, eco system builders, top notch entrepreneurs, mentors, innovators, investors, startups, educationists, journalists, policy makers.

Co- Founder MakeMyTrip Rajesh Magow, National Technology Officer Microsoft India Dr Rohini Srivathsa, Co- Founder Shiprocket Vishesh Khurana, Founder Dealshare Sourjyendu Medda, Founder and Director BluePines Aditi Madan, Co-Foudner Chai Sutta Bar Anubhav Dubey, Head Outreach Newman's Kiranjot Kaur, Pro Chancellor Chitkara University Madhu Chitkara are amongst the galaxy of stars at the event.


Speaking on the occasion , Partap Aggarwal , Co – Chairman TiECON Chandigarh 2023   stated that this time we have an interesting array of sessions which are themed based . Interactive sessions like Startup to IPO: Insights from Listed Companies, Disrupting Bharat: Insights from Unicorn Playbook, Mission Entrepreneurship: Lessons from Army operations by Lt Gen Kanwal Jeet Singh Dhillon "Tiny Dhilon" would mesmerize the audiences.

Punjab's Startup Ecosystem: Vision for driving innovation and investment would be a major highlight of afternoon which will be followed by Celebrating 20 years of TiE Chandigarh which will be addressed by Founder Volksy Technolgies TiE Global Trustee Murali Bukkaoatnam.

Revving up the late afternoon sessions would include Beyond the Tank: Scaling Business with Investment from Shark Tank, followed by Generative AI and Indian Business: Adapting to stay competitive to another riveting session Influencing with purpose.

Founder Third Unicorn Ashneer Grover would be amongst the speakers at Secrets to Building a Unicorn Session to be simultaneously followed by session on Masterclass: Marketing and Branding, IP Strategy is a business strategy

The conference will focus on budding entrepreneurs with focus on issues confronting the start-up eco-system in the northern region. In addition to this, it will also focus on subject such as scale and sustain a Start-Up, Partap Aggarwal added.

Also highlight of this year's TiECon are Masterclasses on Branding, Digital Marketing and Sales by Founder Bombay Shaving Company Shantanu Deshpande and and another TiE Global Trustee Kiran Deshpande, who is also Co Founder Mojo Networks

He added that the platform will also be networking opportunities for start-ups with successful entrepreneurs, angel investors, venture capitalists and policy makers.

In addition to discussions and plenary sessions, the exclusive exposition at TiECon Chandigarh 2023 will provide an ideal platform for early stage to later stage companies to showcase its products & services to the attendees.

CANARA Bank Organizes a Mega Retail Expo

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:- Canara Bank Regional office, Chandigarh organized a Mega Retail Expo for Housing, Vehicle, Education, Canara Mortgage, Personal & Canara Rent Loans at their Chandigarh, Circle Office. Top builders and Car Dealers of Tricity Chandigarh participated actively in the event.

The event was graced by Ravi Prakash Jaiswal, General Manager from Head Office, Bengaluru, Salina Goyal, General Manager & Circle Head, Chandigarh. They both went around the expo interacting with the customers and visited the stalls at the expo. The builders and Car dealers present at the expo displayed salient features of their products at their stalls. The bank displayed its Retail Loan Products and educated the customers and participants about them. The event saw a good number of footfalls of customers and fresh leads were generated for home loans, vehicle loans and education loans.

On this occasion Shailendra Nath Sheeth, Deputy General Manager, Ravindra Kumar Agarwal, Regional Head & Sunita Kumari, Asst. General Manager were also present.

मेट्रो मामले में प्रशासन की मंजूरी के बाद भी क्यों है सांसद किरण खेर चुप: दीपा दुबे

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:-चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने सांसद किरण खेर के प्रशासन की मंजूरी के बाद भी चंडीगढ़ में मेट्रो के मामले में चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

दुबे ने कहां की पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल जब चंडीगढ़ से सांसद थे तब चंडीगढ़ के नागरिकों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट लेकर आए थे। मेट्रो प्रोजेक्ट की 2012 में चंडीगढ़ में सॉयल टेस्टिंग भी हो चुकी हैं। लेकिन 2014 में जब सांसद किरण खेर चंडीगढ़ की सांसद बनी तब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रोककर मोनोरेल का प्रोजेक्ट लाने की बात करी थीलेकिन उस समय सांसद की ही पार्टी बीजेपी ने उसका विरोध किया था।

दीपा ने कहा कि अगर सांसद किरण खेर 2014 में ही जो प्रोजेक्ट पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल शहर में लेकर आए थे उस पर गौर करते तो आज चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए मेट्रो सुविधा उपलब्ध होती।

दीपा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल शहर के चंडीगढ़ के नागरिकों को यातायात की समस्या और शहर में वाहनों के प्रदूषण से बचाने के लिए यह प्रोजेक्ट चंडीगढ़ में मेट्रो का लेकर आए थे ताकि शहर की जनता अपने व्यवसाय और अपने मुकाम पर मेट्रो से कम समय में पहुंच सके।

संसाद खेर ने पहले दिन से मेट्रो प्रोजेक्ट का विरोध किया l फिर 2019 के चुनाव में मोनो रेल का शगुफा फेर से छोड़ दिया था l अब इस बात को भी चार वर्ष हो गए है l प्रशासन की एडवाइजरी काउंसल की मीटिंग में इसका विरोध करती रही l अब जब प्रशासन ने हाल ही में प्रोजेक्ट पर फिर से दिलचस्पी दिखयी तो मैडम मौन व्रत धारे हुए है l इस से यह भी पता चलता है की संसाद मैडम की प्रशासन में कोई पकड़ नहीं है l

दीपा ने कहा कि सांसद मेडम  सिर्फ अपने निजी मनमुटाव के कारण से मेट्रो प्रोजेक्ट पर पिछले 9 साल से कोई भी कार्य नहीं करने दिया और उसका विरोध करती रहे। लेकिन अंत में प्रशासन और उनको अधिकारियों को लगा कि चंडीगढ़ में जो प्रोजेक्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल लाए थे वह सही है और आज प्रशासन के अधिकारी मेट्रो के प्रोजेक्ट को शहर में फिर से लेकर आ रहे हैं।

दीपा ने कहा कि सांसद किरण खेर और उनकी पार्टी बीजेपी ने शहर के नागरिकों से बड़े-बड़े लुभावने वादे चुनावों में किए थे और भाजपा के मेनिफेस्टो में जो वादे लिखे थे क्या उन्होंने उन वादों में से 10 वादे भी पूरे किए हैं क्या? अगर 10 वादे पूरे किए हैं तो चंडीगढ़ के नागरिकों को बताया जाए।

यूवीएम ने सदर बाजार व शास्त्री मार्केट में प्रत्येक सोमवार को दुकानें बंद रखे जाने के नोटिस पर जताया एतराज

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:-
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने  प्रशासन द्वारा सदर बाजार सेक्टर 19 तथा शास्त्री मार्केट सेक्टर 22 की मार्केटों में प्रत्येक सोमवार को दुकानें बंद रखे जाने हेतु दिए गए नोटिस पर एतराज जताया है तथा इसे वापस कर मार्केटो में  पहले से प्रचलित महीने के आखिरी सोमवार को दुकानें बंद रखने की प्रथा को चालू रखने का अनुरोध किया है । 

इस संबंध में उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ की एक बैठक यूवीएम  अध्यक्ष कैलाश चंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उनके साथ महामंत्री वरिंदर गुलेरिया, सचिव नरेश जैन, सह  सचिव विजय पाल सांगवान, सुशील जैन,  पुनीत कपूर तथा सुरेंदर कुमार  के अलावा शास्त्री मार्केट सेक्टर 22 तथा सदर बाजार सेक्टर 19 के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 इस अवसर  यूवीएम अध्यक्ष  कैलाश चंद जैन ने कहा कि सारे शहर की मार्केट रविवार सहित सप्ताह के सभी सातों दिन खुली रहती है तो केवल इन दो मार्केटो में ही 2001 की नोटिफिकेशन की आड़ में  सख्ती  क्यों बरती जा रही है,  जबकि इन मार्केटो  में पिछले 30-40 वर्षों से महीने में केवल एक दिन , महीने के आखिरी सोमवार को ही दुकाने बंद रखे जाने की प्रथा है तथा इस अरेंजमेंट से किसी को कोई तकलीफ भी नहीं है । इसलिए इस प्रथा को ही चालू रखा जाना चाहिए।

 कैलाश चंद जैन का यह भी कहना है कि ये  छोटे छोटे दुकानदार है तथा मेहनत से कार्य करके अपना रोजगार चला रहे हैं एक तरफ तो सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए मॉलज़,  बड़े-बड़े शोरूम,  दुकानों को 24X7  खुले रखने की इजाजत दिए जाने की बात करती है  ओर इसके विपरीत  इन छोटी-छोटी मार्केटो  में सप्ताहिक अवकाश के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं। इन छोटी-छोटी दुकानों पर कोई कर्मचारी भी काम नहीं करते ,  और  अगर करते भी हैं तो दुकानदार उनको साप्ताहिक अवकाश देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने  प्रशासन से अपील की है कि इन मार्केटो  में दिए गए नोटिसो  को वापस किया जाए तथा पहले से प्रचलित महीने के आखिरी सोमवार को ही दुकानें बंद रखने की प्रक्रिया चालू रहने दी जाए. यूवीएम ने इस सम्बंध में उपयुक्त एव लेबर कमिश्नर चंडीगढ़ को पत्र भी लिखा है तथा यूवीएम का प्रतिनिधि मंडल  शीघ्र ही उनसे मिलकर भी अपनी मांग उनके सम्मुख रखेगा।

रविंदर सिंह बिल्ला ने चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स को बांटे नजर के चश्मे

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:-रायपुर खुर्द के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को एक कार्यक्रम के तहत लगभग 200 चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स को नजर के चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात समाजसेवी ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला द्वारा इन बच्चों में यह नजर के चश्मे बांटे। इस मौके सेक्टर 32 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉक्टर गुरजीत कौर भी उपस्थित थी।

-मुख्य अतिथि रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि आजकल मां-बाप बच्चों को व्यस्त रखने के लिए उन्हें मोबाइल या लैपटॉप पकड़ा देते हैं। जोकि सरासर गलत है। इन गैजेट्स में बिज़ी होकर वो बच्चे मां बाप को परेशान नहीं करते। इस तरीके से मां-बाप अपना काम कर पाते हैं। लेकिन उनकी ये ट्रिक बच्चों की आंखों की सेहत के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं। इसीलिए जितना हो सके बच्चों को इनसे दूर रखें, ताकि भविष्य में उन्हें पढ़ने में दिक्कत ना हो। 

स्कूल प्रिंसिपल संजीव सिंगला ने कहा कि स्कूल में शिविर लगाकर जिन बच्चों की आंखों की रोशनी कम थी और दिखाई देने में परेशानी होती थी, उन सभी बच्चों की नेत्र जांच कराई गई थी, जिसके अंतर्गत लगभग 200 बच्चों को दृष्टि दोष पाया गया था। स्कूल टीचर के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम और बच्चों के लिए जुटाए गए इन चश्मों को उन सभी बच्चों को ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला द्वारा बांटे गए। जिससे उनको अब साफ दिखाई देने लगेगा। इससे अब उनकी पढ़ाई भी बाधित नही होगी। उन्होंने आगे कहा कि रविन्द्र सिंह बिल्ला ट्राईसिटी के अंदर समाजसेवा में एक जाना पहचाना नाम है, उन्हें बुलाने का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना है।

केनरा बैंक ने “मेगा खुदरा ऋण एक्स्पो” का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, April 25, 2023:- केनरा बैंक ने आज चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय में आवास, वाहन, शिक्षा, केनरा मोर्टगेज, केनरा रेंट और वैयक्तिक ऋण के लिए मेगा खुदरा ऋण एक्स्पो का आयोजन किया । एक्सपो में ट्राईसिटी चंडीगढ़ के शीर्ष बिल्डरों और कार-डीलरों ने भाग लिया ।
 
प्रधान कार्यालय, बेंगलुरु के महाप्रबंधक रवि प्रकाश जायसवाल एवं अंचल कार्यालय की महाप्रबंधक सैलीना गोयल ने इस एक्सपो को सुशोभित किया। दोनों गणमान्यों ने ग्राहकों के साथ बातचीत करते हुए चारों ओर एक्सपो का भ्रमण किया और एक्सपो में लगे सभी स्टालों का दौरा किया। एक्सपो में मौजूद बिल्डरों और कार-डीलरों ने अपने स्टालों पर अपने उत्पादों की मुख्य विशेषताओं को प्रदर्शित किया। बैंक ने अपने खुदरा ऋण उत्पादों को प्रदर्शित किया और ग्राहकों तथा प्रतिभागियों को उनके बारे में जानकारी प्रदान की। इस आयोजन में ग्राहकों की अच्छी संख्या देखी गई और आवास ऋण, वाहन ऋण और शिक्षा ऋण के लिए नई लीड मिली ।
 
एक्सपो में शैलेंद्र नाथ शीथ, उप महाप्रबंधक, रविंद्र कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रमुख और सुनीता कुमारी, सहायक महा प्रबंधक इत्यादि भी उपस्थित रहे ।