Monday, 30 May 2022

भाजपा चंडीगढ़ का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूयां में आयोजित

By 121 News
Chandigarh May 30, 2022:-भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में किया गया। जिसमें शहीद भगत सिंह नगर तथा भारत रत्न अटल बिहारी नगर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।   
प्रशिक्षण विभाग के संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली ने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के प्रशिक्षण विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी मुरलीधर राव द्वारा किया गया।  भारत रत्न अटल बिहारी जिला के वर्ग का शुभारंभ चंडीगढ़ भाजपा के प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश प्रभारी डॉ धरिन्द्र तायल द्वारा किया गया| इन शिविरों में संबंधित जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिए गए। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों में राष्ट्रीय प्रभारी मुरलीधर राव, हिमाचल सरकार में मंत्री वरिन्द्र कंवर, राजीव सैजल, हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल, अरुण सूद, संजय टंडन, रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, शक्ति प्रकाश देवशाली, डॉ धरिन्द्र तायल, रवि कांत शर्मा,जगतार सिंह ढिल्लों, महेशइन्द्र सिंह सिद्धू,  प्रेम कौशिक,  अजय जग्गा, रविंद्र पठानिया, इंद्रजीत सिंह, संजय शर्मा, मोहिन्द्र निराला शामिल रहे।
मुरलीधर राव ने वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाने कार्यकर्ताओं को संगठन संरचना, पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों, कार्यप्रणाली आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल में हमने सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षित किया और जब कोरोना का संकट कुछ कम हुआ तो अब कार्यकर्ताओं को एक साथ एक स्थान पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।  अभी तक भारत भर में 900 के लगभग जिलों और 11000 के लगभग मंडलों में प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। इसके पश्चात् प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ होंगे

धूम्रपान जीवन अवधि को छोटा करता है: डॉ.जफर इकबाल

By 121 News
Chandigarh May 30, 2022:- भारत 267 मिलियन से अधिक तंबाकू उपयोगकर्ताओं का योगदान करते हुए दुनिया में एक प्रमुख तंबाकू यूजर सेंटर बना हुआ है। यह स्पष्ट तथ्य महत्व रखता है क्योंकि लगभग 28.6 प्रतिशत वयस्क आबादी (15 वर्ष से अधिक आयु) वर्तमान में तंबाकू से संबंधित उत्पादों का उपयोग करती है, जिसमें लगभग 42.4 प्रतिशत पुरुष और 14.2 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही 13-15 आयु वर्ग में, 8.5 प्रतिशत आबादी किसी न किसी रूप में तंबाकू का उपयोग करती है, जिसमें लडक़े 9.6 प्रतिशत और लड़कियां 7.4 प्रतिशत हैं। यह बात फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के  पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप स्टडीज  के  डायरेक्टर डॉ. जफर अहमद इकबाल बताई। इस दौरान उन्होंने  यहाँ जारी एक एडवाइजरी में मानव शरीर पर तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में भी बताया।

तंबाकू से संबंधित उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का थीम ''टोबैको इज किलिंग अस एंड अवर प्लेनेट (तंबाकू हमें और हमारे ग्रह को मार रहा है) है।

स्वास्थ्य के मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने पर जोर देते हुए, डॉ जफर ने कहा कि फोर्टिस मोहाली में, हम पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पश्चिमी यूपी से तंबाकू के सेवन से प्रभावित रोगियों को प्राप्त करते हैं। एक सिगरेट पीने से हमारी जिंदगी के करीब 10 मिनट तक कम हो सकते हैं। धूम्रपान स्लिटबर्थ यानि जन्म के समय मृत शिशु, बांझपन और नपुंसकता से भी जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि तंबाकू में निकोटिन होता है जो दिमाग में डोपामिन रिलीज करता है, जिससे यह नशे की लत बन जाता है। इसके सेवन में सिगरेट धूम्रपान, गुटखा, बीड़ी आदि शामिल हैं जो शरीर में कैंसर पैदा करने वाले रसायनों का अवशोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से खांसी, सांस फूलना, सीने में दर्द, निगलने में कठिनाई, थूक में रक्त, भूख और वजन में कमी, आवाज की गुणवत्ता में बदलाव, मूत्र संक्रमण आदि जैसे लक्षण होते हैं। तंबाकू से संबंधित उत्पादों के उपयोग से फेफड़े, मुंह, जीभ, अन्नप्रणाली, पेट, अग्न्याशय, आंतों, मलाशय, मूत्राशय और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, रक्त कैंसर, सीओपीडी से संबंधित सांस लेने में समस्या, स्ट्रोक, हृदय रोग, दंत और दृश्य समस्याएं हो सकती हैं।

डॉ. जफर बताया कि व्यक्तिगत स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास इस प्रथा को रोकने में काफी मददगार हो सकते हैं। उनका कहना है कि एक दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता एक व्यक्ति को धूम्रपान छोडऩे और तंबाकू उत्पादों का सेवन करने में मदद कर सकती है। फोर्टिस मोहाली इस संबंध में लोगों को मेडिकल केयर और कंसल्टेशन प्रदान करता है।
 
सावधानी बरतने संबंधित सलाह देते हुए, डॉ जफर ने कहा कि जो लोग धूम्रपान करना जारी रखते हैं या लंबे समय तक धूम्रपान करते हैं, उन्हें कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों के लिए अपनी जांच करवानी चाहिए। लक्षणों के सामने आने का इंतजार न करें। नियमित फॉलो-अप प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लगाने में मदद कर सकता है।

सैनोसन ने नेचुरल इनग्रेडिएंट्स पर आधारित बेबी केयर सोप भारत में किया लांच

By 121 News
Chandigarh May 30,2022:-मेड इन जर्मनी प्रीमियम बेबी केयर ब्रांड सैनोसन ने भारत में बेबी केयर सोप लॉन्च किया है।  यह बेबी केयर सोप सौम्य है और इसमें प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त सामग्रियों के साथ ही सक्रिय पदार्थ हाइड्रोलाइज्ड मिल्क प्रोटीन और ऑर्गेनिक ऑलिव ऑयल हैं। यह सोप बच्चे की त्वचा का खास ख्याल रखता है और साथ ही यह त्वचा की अपनी प्राकृतिक सुरक्षात्मक प्रणाली को बनाए रखने में भीसहयोग करता है।
सैनोसन बेबी केयर सोप की प्रमुख यूएसपी इसके प्राकृतिक अवयव जैसे हाइड्रोलाइज्ड मिल्क प्रोटीन और उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक ऑलिव ऑयल हैं जो शिशु की नाजुक त्वचाकी आवश्यकता को पूरा करता है। स्किनकेयर के क्षेत्र में भारत की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनीग्लोडर्मा ने भारत में बेबी स्किनकेयर उत्पादों के आयात और विपणन के लिए वैश्विक प्रीमियम ब्रांड सैनोसन के साथ करार किया है।
ग्लोडरमा के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर राजेंद्र मेहता ने कहा कि ग्लोडरमा शिशुओं के लिए सबसे सुरक्षित और सबसे प्रभावी उत्पादप्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सैनोसन बेबी केयर सोप शिशु की नाजुक त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक अवयवों से बनाया गया है और यह बच्चे की संवेदनशील त्वचा के लिए कोमल सुरक्षा प्रदान करने के लिए हाइड्रोलाइज्ड दूध प्रोटीन और ऑर्गेनिक ऑलिव ऑयल से युक्त है। सैनोसन बेबी केयर सोप बच्चे की त्वचा को नमी की कमी से बचाता है। सैनोसनबेबी केयर सोप में एसएलएस/एसएलईएस, पैराफिन ऑयल, डाई, सिलिकोन या पैराबेंस जैसे हानिकारक रसायन नहीं है और साथ ही इसकी त्वचा की अनुकूलता की चिकित्सकीय पुष्टि की गई है।
राजेश खत्री, मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्लोडरमा ने कहा कि विश्वसनीय जर्मन ब्रांड सैनोसन शिशुओं की नाजुक त्वचा की सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है। 'सैनोसन' ने भारत में बेबी केयर सोप का अनावरण किया है। जब सोप की बात आती है, तो माता-पिता अपने बच्चे की त्वचा की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। सैनोसन बेबी केयर सोप प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त सामग्री युक्त एक सौम्यसोप है और इसका एक स्वतंत्रडर्माटोलॉजी संस्थान द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। सैनोसनबेबी सोप प्राकृतिक हाइड्रोलाइज्ड मिल्क प्रोटीन और उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक ऑलिवऑयल से बच्चे की त्वचा को साफ, मॉइस्चराइज़ और पोषण देता है। हमें विश्वास है कि सैनोसन बेबी सोप प्रीमियम बेबी सोप सेगमेंट में सबसे अच्छा ब्रांड साबित होगा।
एक माँ के जीवन में उसके बच्चे का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है औरविशेष रूप से महत्वपूर्ण है उसके बच्चे की स्वस्थ त्वचा और उसकी सही देखभाल के उत्पाद जो इस अद्भुत, नाजुक त्वचा को एक सुरक्षा अवरोध विकसित करने में मदद करते हैं और साथ ही जो इसे किसी भी तरह से परेशान नहीं करते हैं। अधिकतर सभी क्लीनजिंग उत्पादों में सक्रिय वाशिंग पदार्थ होते हैं और यहां तक कि सबसे हल्के वाशिंग पदार्थ भी बच्चे की त्वचा के सुरक्षात्मक परत पर हमला कर सकते हैं और उसके संतुलन को बिगाड़ सकते हैं। सैनोसन बेबी केयर सोप में मौजूद मिल्क प्रोटीन इससे बचाता है।
सैनोसन बेबी केयर सोप एक सौम्य सोप है जिसमेंऑर्गेनिक ऑलिव ऑयल और मिल्क प्रोटीन है। इसे विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत बनाया गया है और इसका चिकित्सकीय रूप से परीक्षण किया गया है।यह हानिकारक रसायनों जैसे पैराबेंस, सिलिकॉन और पैराफिन ऑयल से भी मुक्त है। प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया सैनोसन बेबी केयर सोप बिना किसी कैमिकल के तैयार किया जाता है और इसमें एसएलएस (सोडियम लॉरिल सल्फेट) या एसएलईएस (सोडियम लॉरथ सल्फेट) का भी उपयोग नहीं किया जाता है।
दुनिया भर में 70 से अधिक देशों में उपलब्ध, सैनोसन 70 साल पुरानी कंपनी - मान एंड श्रोडर कॉस्मेटिक्स (एम एंड एस कॉस्मेटिक्स) - जर्मनी का एक प्रसिद्ध ब्रांड है। 1951 में स्थापित, 'एम एंड एस कॉस्मेटिक्स' सर्वोच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करता है। यह विभिन्न श्रेणियों में 2000 से अधिक विभिन्न उत्पादों का निर्माण करता है। एम एंड एस – जर्मनीतीसरी पीढ़ी में उच्च नैतिकता और मूल्यों के साथ फैमिली-ओन्ड कंपनी है।
सैनोसन बेबी केयर सोप सैनोसन इंडिया की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइटों - फर्स्ट क्राई एवं अमेज़ॅन के माध्यम से उपलब्ध है।

गरुड़ एयरोस्पेस के फाउंडर एवं सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश का नरेंद्र मोदी को खुला पत्र

By 121 News
Chandigarh May 30, 2022:- गरुड़ एयरोस्पेस के फाउंडर एवं सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने दिल्ली के प्रगति मैदान में ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र दिया। 
पत्र में कहा गया है कि पिछले 8 वर्षों में पूरी दुनिया ने भारत में एक मौन ड्रोन क्रांति को रफ्तार के साथ प्रगति करते हुए देखा है। निश्चित रूप से भारतीय ड्रोन के इकोसिस्टम में आपकी प्रगतिशील नीतियों के बगैर कोई भी तरक्की संभव नहीं हो पाती।
मैंने खुद से वादा किया था कि एक दिन, मैं आपको और हमारे देश को गौरवान्वित करूंगा। मैंने कसम खाई थी कि एक दिन, मैं भारत में ऐसा मजबूत ड्रोन इकोसिस्टम तैयार करूंगा जो 1 अरब भारतीयों पर असर डालेगा, 10 लाख युवाओं को रोजगार देगा और अपने हाथों का एक ऐसा उपकरण बनेगा जो 5 ट्रिलियन डॉलर वाली भारतीय अर्थव्यवस्था के आपके दृष्टिकोण में योगदान देगा।
 
आज, गरुड़ समूह में देश भर के 26 शहरों में 300 ड्रोन, 500 पायलट और 200 कोर इंजीनियर शामिल हैं, जिनका विस्तार दुनिया के कोने-कोने में है। हमें गर्व है कि हम गुड़गांव और चेन्नई में भारत की सबसे बड़ी मेन्यूफेक्चरिंग फैसिलिटी के मालिक हैं जो 30 विभिन्न प्रकार के ड्रोन का निर्माण करती है और 45 विविध सेवाएं प्रदान करती है। गरुड़ के पास इनहाउस फर्मवेयर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीमें हैं, जिन्होंने एडवांस्ड डेटा प्रोसेसिंग एआई, एमएल और क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं, जो हमारे ग्राहकों को रियल टाइम में निर्णय लेने में सहायता करते हैं। अगली 6 तिमाहियों में 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा के अनुमानित राजस्व के साथ गरुड़ ने खाद्य फसल की उत्पादकता बढ़ाने वालेे किसान ड्रोन का उपयोग कर 3 बिलियन कीटनाशक छिड़काव करते हुए बाजार को प्रभावित कर एग्री टेक सेक्टर में प्रभुत्व कायम किया है, जिससे 200 मिलियन किसानों के लिए उत्पादकता बढ़ी है। 
वर्तमान में 250 मिलियन डॉलर की कीमत के साथ गरुड़ सबसे मूल्यवान ड्रोन स्टार्ट-अप है और भारत का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप बनने की राह पर है। मैं इन सभी बातों के लिए आपका ऋणी हूँ मोदी जी। यदि आप और आपका दूरदर्शी नेतृत्व 2021 में ड्रोन कानूनों के प्रति उदार नहीं होता, तो इतने कम समय में इन महान चीजों में से कुछ भी संभव नहीं हो पाता।

सोमवती अमावस्या उपलक्ष्य पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 ने लगाया लँगर

By 121 News
Chandigarh May 30, 2022:-मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 की तरफ से आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में कढ़ी चावल और खीर लँगर लगाया गया। इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने शिरकत करते हुए लँगर सेवा में सहयोग दिया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रेसिडेंट नरेश अरोड़ा, राजू गर्ग, मुकेश कुमार, अशोक सिंगला, आर सी डब्ल्यू ए के प्रेसिडेंट राजकुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
       इस मौके राहगीरों और आमजन के अलावा दिहाड़ीदार मजदूरों ने लँगर ग्रहण करते हुए एसोसिएशन के सदस्यो का आभार जताया।
   मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नरेश अरोड़ा ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या है। इसी उपलक्ष्य में एसोसिएशन की तरफ से कढ़ी चावल और खीर का लँगर लगाया गया है।

Saturday, 28 May 2022

जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विक्रम शाह द्वारा सफलतापूर्वक की गई

By 121 News
Chandigarh May 28, 2022:-घाना की मरीज की छह बार की विफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी अहमदाबाद के कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल में विश्व प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विक्रम शाह द्वारा सफलतापूर्वक की गई। डॉ विक्रम शाह के अलावा इस दुर्लभ सर्जरी के लिए शेल्बी के सर्जनों की टीम में डॉ जे ए पचोरे, डायरेक्टर, हिप सर्जरी, डॉ अमीश क्षत्रिय, सीनियर  वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन और डॉ प्रणय गुर्जर, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन शामिल थे। घाना के बोलगटंगा शहर की श्रीमती नानसाता सलीफू 65 वर्ष की हैं। वे चार बच्चों की मां हैं और सेवानिवृत्त मेटरनिटी नर्स हैं। उनके पति वित्तीय अर्थशास्त्री हैं। दिसंबर 2016 में गिरने की वजह से उन्हें कूल्हे का फ्रैक्चर हुआ था, श्रीमती सलीफू का पहली बार 2017 की शुरुआत में घाना के बावकू में हिप रिप्लेसमेंट के लिए ऑपरेशन किया गया था, लेकिन वह संक्रमित हो गया था।
फिर उन्होंने घाना के एक बड़े शहर कुमासी के दूसरे अस्पताल में इलाज करवाया। हालांकि यह सर्जरी भी फेल हो गई थी। अगले ढाई वर्षों के दौरान उन्होंने उसी हॉस्पिटल में पांच विफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी को सहन किया, जो एक के बाद एक विफल रही थी। कुल मिलाकर श्रीमती सलीफू ने घाना में छह विफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाईं। बार-बार की जाने वाली सर्जरी के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। हिप रिप्लेसमेंट एक ऐसी सर्जरी है जिसमें क्षतिग्रस्त कार्टिलेज और हड्डी को कूल्हे के जोड़ से हटा दिया जाता है और कृत्रिम घटकों के साथ बदल दिया जाता है। कभी-कभी, हिप रिप्लेसमेंट इम्प्लांट विभिन्न कारणों से खराब हो सकते हैं और उन्हें रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की मदद से बदलना पड़ सकता है। हालांकि, यह आमतौर पर सर्जरी के 15-20 साल बाद होता है।
लेकिन श्रीमती सलीफू के केस में ऐसा नहीं था। उनके केस में कारण बारबार कूल्हे के जोड़ का खिसक जाता था। छह विफल सर्जरी के बाद उनका कूल्हे का जोड़  खिसक गया था और उनका पैर लगभग 3 सेमी छोटा हो गया था। उन्हें तेज दर्द हो रहा था, वे लंगड़ा कर और छोटे पैर के साथ चल रही थी। उनका चलना-फिरना बिल्कुल सीमित हो गया था और उनके कूल्हे में तेज दर्द रहता था। इस समस्या के कारण उनके जीवन की गुणवत्ता को काफी नुकसान हुआ था, और उन्हें अपने रोज़ाना के कार्यों को करने में भी समस्या हो रही थी। रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट आम तौर पर पहली सर्जरी की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण और जटिल प्रक्रिया है, और उनकी दुर्घटना और बार-बार की विफल सर्जरी ने इसे और भी कठिन और चुनौतीपूर्ण बना दिया था।

डॉ. विक्रम शाह का कहना है कि हमने बिना किसी हड्डी के नुकसान के विशेष उपकरण से उनके एसिटाबुलम (कूल्हे की हड्डी का सॉकेट जिसमें फीमर फिट होता है) को बदल दिया। सॉकेट को ठीक करने के लिए बड़े साइज़ के कप और स्क्रू का इस्तेमाल किया गया और भविष्य में खिसकने को रोकने के लिए विशेष प्रकार के प्लास्टिक लाइनर का इस्तेमाल किया गया था। रिवीजन सर्जरी में कभी-कभी बोन ग्राफ्टिंग भी करनी होती है, जिसके लिए हमें बड़ी मात्रा में हड्डी की आवश्यकता होती है। शैल्बी में इसके लिए हमारे पास बोन बैंक है। उन्हें ठीक होने के लिए 3 सप्ताह तक बेड रेस्ट पर रखा गया था। इसके बाद उन्हें वॉकर के सहारे चलने के लिए कहा गया। और छह सप्ताह के बाद वे बिना लंगड़ाकर, बिना पैर के छोटा हुए और बिना दर्द के चल सकती थी।

Session on Mental Health Issues Faced by Journalists organized by Facebook and Fortis Healthcare

By 121 News
Chandigarh May 28, 2022:-
 Mental Health issues of journalists must be debated and addressed and the media houses should pay attention to the mental stress faced by the media persons at different levels and in odd situations like COVID times. The stress level and indications of depression must be identified and the necessary steps should be taken from sharing and taking medical advice.

This was the conclusion of the Training Session on Mental Health of Journalists organized by Facebook ( Meta ) with the active help of Fortis Health organized today at Chandigarh. The session gave insights and tips on how to manage one's mental health and help other colleagues and friends who may be suffering with mental stress.

The session started with an address by Ramya Venugopal from News Media Partnership of Facebook and Trushar Barot, Strategic Partner Development at Meta.  Ramya welcomed and introduced the subject and concept of organising this training session for media persons.

Independent journalist Pamposh Raina was the moderator of this engrossing session, she welcomed the delegates to the session. In her address she said that the work of a journalist can have a big impact on his or her mental health as journalists face tight deadlines and remain under great work pressure. Journalists are the ones who are always first to be present at the scene of traumatic events for reporting and throughout their work schedule they continuously deal with online videos and graphic digital images.  That is why; this first of its kind brainstorming session was organized in the city, beautiful for the media fraternity.

The session today was well attended by about 100 plus members from the media fraternity from Tricity region and Mass communication students from Chitkara University and Chandigarh Group of Colleges. Directors, Vox Foundation Sh Avinash Kalla, Jameel Ahmed Khan were also present on the occasion. News portal babushahi.com also played an instrumental role in organizing this insightful session.

The main session which lasted for 2 hours was conducted by Dr. Samir Parikh an eminent Psychiatrist and TEDx speaker who has been working in the field of mental health for over the past two decades and presently Dr. Samir Parikh is the Director of the Fortis National Mental Health Program. He was accompanied by Dr. Kamna Chhibber, a trained therapist and Head of Department of Mental Health and Behavioural Sciences at Fortis Healthcare and Dr Divya Jain.

Sharing his overview Dr. Samir Parikh said that the way for physical health we believe that prevention is cure by changing our eating habits, lifestyle etc, its high time the same principle is applied for mental health also. For which we need to equip ourselves to identify mental stress at early stages and to do that we should never hesitate to seek help and reach out to a professional immediately instead of continuing to be treated as taboo.

In the end Dr. Kamna Chhibber and Dr Divya Jain together answered the various queries raised by the journalist. 

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर्स ने लगाया कढ़ी चावल का लँगर

By 121 News
Chandigarh May 28, 2022:- समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली की सुपरविजन और उनकी टीम के आपसी सहयोग से शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर 19 काली माता मंदिर के आगे कढ़- चावल और हलवा प्रसाद के लंगर का आयोजन किया गया। राहगीरों, दिहाड़ीदार मजदूरों के साथ यह लंगर उन गरीब बेसहारा लोगों के लिए था जो लोग मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर है। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर के पदाधिकारी शशि बाला, डेजी महाजन, रीटा नंदा, अनु सिंगला और निधि गुप्ता ने लँगर सेवा में सहयोग दिया।
 द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा गरीब और दिहाड़ीदार मजदूर वर्ग की सहायतार्थ हेतु आज लंगर का आयोजन किया गया था। उनकी संस्था का सदैव प्रयास रहता है कि निस्वार्थ, निसंकोच, बिना लालच और बिना भेदभाव किए समाज की सेवा की जाए। आज लँगर लगाकर द लास्ट बेंचर्स द्वारा आवाहन किया गया है कि निसहाय और बेसहारा लोगों की सेवा हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे और जब जब इनकी सेवा मौका मिलेगा, मौका गवाएंगे नही। उन्होंने आगे कहा कि समाज इस सर्ग की सहायता के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। लास्ट बेंचर्स द्वारा कोरोना काल में भी समाज कल्याण के लिए ऐसे कई तरह के कार्यक्रम किए गए थे। जिसमें सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर बांटे गए थे। जिसके लिए नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा द लास्ट बेंचर को सम्मानित भी किया जा चुका है।

जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड में लगाया फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प:

By 121 News
Chandigarh May 28, 2022:-वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी की सुपरविजन में शनिवार को वार्ड वासियों की सुविधा हेतु फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल और आर डब्ल्यू सेक्टर 42 के आपसी सहयोग से इस चेक अप कैम्प को सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित किया गया था। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुई। वहीं इस मौके चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रेसिडेंट सुभाष चावला और चंडीगढ़ महिला कांग्रेस प्रेसिडेंट दीप दुबे भी मौजूद थे। फोर्टिस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स
की देख रेख में संचालित इस फ्री हैल्थ चेक अप कैम्प में हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग सहित नेत्र रोग (साथ में मुफ़्त ऐनक भी दी जाएगी) के अलावा अन्य सामान्य रोगों से संबंधित बीमारियों की भी जांच की गई। इस दौरान डॉक्टर्स द्वारा न केवल जांच शिविर में आने लोगों को न केवल रोग से संबंधित जानकारी दी गयी, बल्कि उन्हें स्वस्थ लाइफ स्टाइल और बेहतर जीवन शैली के प्रति प्रेरित भी किया गया । डॉक्टर्स ने लोगों को स्वस्थ औऱ फ़िट रहने  के लिए नियमित सैर- व्यायाम और हेल्थी फ़ूड को शामिल किए जाने का आग्रह किया।
 क्षेत्रीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि मौजूदा समय में भाग दौड़ और तनाव भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नही हो पा रहे, जिससे लोग छोटी मोटी बीमारियों/रोग से जकड़ते जा रहे हैं। बंटी ने आगे कहा कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से ही आज इस फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। लोगों को स्वस्थ रहने और जीवन शैली में बदलाव लाने का भी आग्रह किया गया।

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर्स ने लगाया कढ़ी चावल का लँगर

By 121 News
Chandigarh May 28, 2022:-
 समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली की सुपरविजन और उनकी टीम के आपसी सहयोग से शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर 19 काली माता मंदिर के आगे कढ़- चावल और हलवा प्रसाद के लंगर का आयोजन किया गया। राहगीरों, दिहाड़ीदार मजदूरों के साथ यह लंगर उन गरीब बेसहारा लोगों के लिए था जो लोग मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर है। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर के पदाधिकारी शशि बाला, डेजी महाजन, रीटा नंदा, अनु सिंगला और निशि ने लँगर सेवा में सहयोग दिया।
 द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा गरीब और दिहाड़ीदार मजदूर वर्ग की सहायतार्थ हेतु आज लंगर का आयोजन किया गया था। उनकी संस्था का सदैव प्रयास रहता है कि निस्वार्थ, निसंकोच, बिना लालच और बिना भेदभाव किए समाज की सेवा की जाए। आज लँगर लगाकर द लास्ट बेंचर्स द्वारा आवाहन किया गया है कि निसहाय और बेसहारा लोगों की सेवा हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे और जब जब इनकी सेवा मौका मिलेगा, मौका गवाएंगे नही। उन्होंने आगे कहा कि समाज इस सर्ग की सहायता के लिए और संस्थाएं भी आगे बढ़े जिनसे इन लोगों को भीख मांगने की जरूरत ही ना पड़े। लास्ट बेंचर्स द्वारा कोरोना काल में भी समाज कल्याण के लिए ऐसे कई तरह के कार्यक्रम किए गए थे। जिसमें सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर बांटे गए थे। जिसके लिए नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा द लास्ट बेंचर को सम्मानित भी किया जा चुका है।

Friday, 27 May 2022

जुगजुग जियो के सॉन्ग का प्रमोशन करने चंडीगढ़ पहुँचे वरुण धवन और कियारा आडवाणी

By 121 News
Chandigarh May 27, 2022:- लम्बे समय से चर्चित फिल्म 'जुगजुग जियो' के रिलीज़ होने में अब कम ही समय बाकी रह गया है। यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले ने भी अब ज़ोर पकड़ लिया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे वरुण धवन और कियारा आडवाणी, जुगजुग जियो के पहले सॉन्ग के प्रमोशन के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ की सरज़मीं पर पहुँचे। इसका टाइटल 'द पंजाबन' है। फिल्म का ट्रेलर अपने लॉन्च के समय से ही काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है, ऐसे में चंडीगढ़ के फैंस की खुशियों को दोगुना करते हुए बॉलीवुड के चहेते वरुण और कियारा ने उनमें उत्साह की लहर दौड़ा दी।
चंडीगढ़ की जनता को लेकर उत्साहित वरुण ने कहा कि जैसे कि सॉन्ग का टाइटल 'द पंजाबन' है, हम सभी लोगों का पंजाब से कुछ न कुछ कनेक्शन है। जैसे कि नीतू जी पंजाबी हैं, मैं पंजाबी हूँ। और खास बात यह है कि इसका प्रमोशन पंजाब में हो रहा है।
वहीं कियारा ने कहा कि पंजाब से मेरा रिश्ता बेहद खास है, क्योंकि जब भी मैं यहाँ आती हूँ, यहाँ से मुझे बहुत प्यार मिलता है।

पारिवारिक मनोरंजन फिल्म जुगजुग जियो के स्टार कास्ट में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेत्री नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी मुख्य किरदारों में शामिल हैं। यह फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत वायकॉम18 स्टूडियोज़ और हिरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित है। कोरोना महामारी के बाद करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की यह पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के रिलीज़ होने में एक महीने से भी कम समय बाकी है, जिसके रिलीज़ होने का दर्शक और फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Obesity & Diabetes Support Group Meet organized by Dr Amit Garg

By 121 News
Chandigarh May 27, 2022:-CODSILS - Centre for Obesity, Diabetes & Single Incision Laparoscopic Surgery, Fortis Hospital, Mohali organized an obesity and diabetes support group meet for the Tricity region under the leadership of its founder and Director Dr Amit Garg (Bariatric & Metabolic Surgeon).

The idea behind organizing such a meet was to provide an ecosystem to the diabetic & obese people so that they can interact with others who have been facing the same obesity challenges and help them understand the benefits of bariatric surgery and other treatment procedures to overcome the disease.  

The support group meet comprised of a three hour structured program with sessions on understanding diabetes and obesity, why problem is increasing rampantly, how life style modification can help, what is metabolic surgery etc, The meeting was beneficial for morbid obese, type 2 diabetics, diabetics with obesity, obese with hypertension, sleep apnea patients or other patients suffering with co morbidities.  Around 45 participants including patients successfully operated in the past attended this obesity support group meet. Biggest Weight loss Achievers were also awarded at this support group meet.

Speaking on the occasion Dr Amit Garg said that Obesity is an increasingly common condition in the modern era. Lack of proper exercise, irregular eating habits, an overall unhealthy lifestyle, etc., contributes to the growing obesity rates. He said that Obesity comes with significant emotional and psychological stress. He added that Bariatric surgery, by enabling sustained weight loss, corrects most negative emotions harbored by patients. However, some patients who are struggling with obesity and patients after Bariatric surgery too may feel a different type of emotional stress as they disassociate themselves with the old food habits and lifestyle. Thus, this Support Group Meet was also focused on stress over eating and managing emotions to sustain weight-loss after surgery.

Many patients who have undergone bariatric/ metabolic surgery also shared their stories in this meeting. Dr Amit Garg and his team took queries from the patients. He also informed that these support group meets are free of charge and open to patients as well as other people who are struggling with obesity and problems related to obesity. Prior registration is mandatory to attend obesity support group meetings.

Plantation Drive Held by Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation

By 121 News
Zirakpur, May 27, 2022:- A plantation drive was organised by Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India in association with the Press Club, Zirakpur. The plantation was done at park.

International and national players of Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India, who participated in the drive included Harpreet kaur, Madan lal, Ekamveer Singh, Gurpinder Kaur, Lovepreet Singh, Paramdeep Singh, Jaibir Singh, Simranjit Singh, Harmanjeet Singh, Jaskaran Singh, Suman lata sharma, Jatinder Singh,
Yogesh Bajaj, Rajesh kumar, Karanveer Singh, Navpreet Singh, Harjit Singh, Manjeet Singh, Balraj Singh, Sewak Singh and Manpreet Singh.

On this occasion, Sr Sharanjeet Singh, President of the federation, said that this is time when plantation has become necessary due to the growing menace of global warming and deteriorating condition of the environment. 

Sukhwinder Saini, Chairman of the Press Club Zirakpur also emphsised the need of plantation for shade and environmental balance. 

Those who were also present on the occasion included Gurpal Singh, Vicky, Maninder, Sandeep, TP Singh and Mukesh Chauhan.

लक्ष्मी फाउंडेशन ने मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान की शुरुआत की

By 121 News
Chandigarh May 27, 2022:-मासिक धर्म एक वर्जित विषय है, क्योंकि दुनिया के कई हिस्सों की तरह भारत में रक्त बहने वाली महिलाओं/लड़कियों को ज्यादातर अशुद्ध और गंदा माना जाता है।  इस प्रकार अक्सर मासिक धर्म के स्वास्थ्य और स्वच्छता भागों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।  इस वर्जना को तोड़ने के लिए, द लक्ष्मी फाउंडेशन की ओर से न्यू मलोया कॉलोनी, चंडीगढ़ में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ताकि "मासिक धर्म स्वच्छता दिवस" ​​को चिह्नित किया जा सके, जो हर साल 28 मई को अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। 

 लक्ष्मी फाउंडेशन, लक्ष्मी अग्रवाल और डॉ नवप्रीत कौर की एक पहल है, ( भारत में एक प्रसिद्ध एनजीओ है) जो एसिड अटैक और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है।  डॉ. नवप्रीत कौर ने अपनी टीम के साथ महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।  डॉ. कौर ने महिलाओं और किशोर लड़कियों को पर्यावरण फ्रेंडली "मासिक धर्म स्वच्छता किट" भी वितरित किया। डॉ.  नवप्रीत कौर ने कहा कि हमारे मासिक धर्म स्वच्छता किट का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता, स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है।  

इसमें पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी नैपकिन और मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।  हम चाहते हैं कि हर लड़की और महिला इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें और ताकि इससे जुडे उचित उत्पादों तक स्थायी पहुंच प्रदान की जा सके।  हम लड़कियों को मासिक धर्म से संबंधित कलंक के खिलाफ लड़ने के लिए सशक्त बना रहे हैं।  सैनिटरी किट का यह वितरण हमारी लड़कियों को आत्मविश्वास हासिल करने में सहायता करता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि मासिक धर्म के दौरान वे स्कूल से अनुपस्थित न हों।

सी आर बी स्कूल के छात्रों ने चंडीगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रोंज मैडल किया हासिल

By 121 News
Chandigarh May 27, 2022:-सी. आर.  बी .पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 -बी, चंडीगढ़ के 03 स्टूडेंटस ने खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। इन स्टूडेंट्स ने चंडीगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022- 23 (कुमाइट चैंपियन) में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया है।

 स्कूल निदेशल नवीन मित्तल और स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मित्तल ने कहा कि यह उनके स्कूल के लिए बेहद ही गौरव के पल हैं। उन्होंने  कहा कि यह बताते हुए उन्हें हार्दिक प्रसन्ता हो रही है कि हमारे विद्यालय के रवनीत (कक्षा सातवीं ), गुरप्रीत (कक्षा सातवीं) और लक्ष्य (कक्षा चौथी) ने चंडीगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022-23 (कुमाइट चैंपियन) में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया है।  यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ कराटे एसोसिएशन ने आयोजित किया था।  स्कूल की  प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल  ने विधार्थियो को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया।

Thursday, 26 May 2022

PokerBaazi.com पर भारत के सबसे बड़े पोकर टूर्नामेंट - एंडबॉस का 2022 संस्‍करण पूरा हुआ

By 121 News
Chandigarh, May 26, 2022:- PokerBaazi.com की मेजबानी में भारत के सबसे बड़े एकल पोकर टूर्नामेंट एंडबॉस का 2022 संस्‍करण खत्‍म हो चुका है, जिसमें 5 करोड़ रूपये की बड़ी इनामी राशि थी। दिल्‍ली के 26 वर्षीय बी.टेक ग्रेजुएट जितेन्‍द्र गढ़वाल ने चैम्पियन का खिताब जीता और 1 करोड़ रूपये की इनामी राशि भी। 18 मई को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के लिये देशभर से 4928 से ज्‍यादा एंट्रीज आई थी।
बाज़ी गेम्‍स के फाउंडर एवं सीईओ, नवकिरण सिंह ने कहा कि एंडबॉस के हर संस्‍करण के साथ हम भारत में पोकर के इकोसिस्‍टम की बढ़ती लोकप्रियता देख रहे हैं। इस तरह के टूर्नामेंट्स में बढ़ती भागीदारी और अपनी कुशलताओं से एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए प्‍लेयर्स के बीच भीषण मुकाबला यह संकेत देते हैं कि लोग इस गेम के बड़े जानकार बन रहे हैं। 
जितेन्‍द्र ने 2016 में शौक के तौर पर पोकर खेलना शुरू किया था और बीतते समय के साथ पोकर उनका जुनून बन गया। उन्‍हें अपने एक दोस्‍त की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से एंडबॉस का पता चला और फिर वह इस टूर्नामेंट में आ गये। इस सफलता के बाद जितेन्‍द्र अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए इस इनामी राशि का इस्तेमाल करना चाहते हैं।अपनी उपलब्धि पर आईटी प्रोफेशनल जितेन्‍द्र गढ़वाल ने कहा कि अभी पोकर की दुनिया विकसित हो रही है और यह 'किस्‍मत के खेल' की आम धारणा से अलग होकर धीरे-धीरे सबसे ज्‍यादा माँग वाले कौशल-आधारित खेलों में से एक बन रहा है। पोकर का सफल प्‍लेयर बनने के लिए आपको धैर्य रखना चाहिये और टेबल पर कोई भी फैसला लेने से पहले सारे उपलब्‍ध विकल्‍पों पर सोचना चाहिये। अपनी उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूँ और अब आगामी टूर्नामेंट्स में अपने गेम को अगले स्‍तर पर ले जाना चाहता हूँ।
टूर्नामेंट का फिनाले 22 मई, 2022 को हुआ था, जिसमें जितेन्‍द्र प्रथम स्थान हासिल किया और उन्‍होंने एंडबॉस का प्रतिष्ठित खिताब जीता। दिल्‍ली के 28 वर्षीय इशान कपूर दूसरे स्‍थान पर रहे और उन्‍होंने 60,20,000 रूपये जीते, जबकि पुणे के 37 वर्षीय भूषण सोहानी तीसरे स्‍थान पर रहे और उन्‍हें इनाम के तौर पर 31,35,000 रूपये मिले। इस टूर्नामेंट में बाजी मारने वाले राज्‍य थे नई दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान, जिन्‍होंने इस संस्‍करण  के टॉप 10 विजेता दिये।

अब मोबाइल एप “भारत क्लेम्स” के जरिये करें मुफ्त एवं अज्ञातबीमा का दावा

By 121 News

Chandigarh, May 26, 2022:-सभी भारतीयों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्डबैंक खातों, पी एफ खातों, गैस सिलेंडर एवं सरकारी योजनाओं, जैसे- पी एम जीवन सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजनापी एम गरीब कल्याण योजना आदि पर मुफ्त बीमा की सुविधा है, मगर जागरूकता की कमी के चलते परिवार में मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति बीमा राशि प्राप्त करने में सक्षम नहीं होता है गौरतलब है कि इन मुफ्त बीमाधारकों में कोरोना से लड़नेवाले स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

जिसके लिये अब मोबाइल एप "भारत क्लेम्स" समाधान के रास्ते लेकर आया है। इस ऐप के जरिये कई नामांकितों ने मुफ्त बीमा पर अपना दावा प्राप्त किया है। 

जैसे कि हाल ही में रमेश चन्द्र (परिवर्तित नाम) के भाई की मृत्यु बीमारी की वजह से हो गई जिसके कारण परिवार आर्थिक संकट में था। रमेश अपने दोस्त से मिला जो बीमा एजेंट था। उससे मोबाइल एप भारत क्लेम्स की जानकारी मिली और रमेश ने अपने भाई के आधार को इस एप पर अपलोड कर दिया। 

एक महीने के भीतर ही परिवार को 7 लाख रुपये का दावा प्राप्त हुआ क्योंकि मृतक ने मुंबई में एक कंपनी के लिए काम किया था। उसके पास अपने पीएफ खाते के साथ एक बीमा पॉलिसी थीजिसकी जानकारी नामांकित व्यक्ति और परिवार को नहीं थी। 'भारत क्लेम्सने बीमाकर्ता पर दावे के निपटान के लिए दबाव डाला और इस प्रक्रिया को आसान बनाया।

अब भारत क्लेम्स भारतीयों के जाने-अनजाने बीमा पॉलिसियों का दावा करने के तरीकों को सुलभ करने के लिए तैयार है। दुनिया के इस पहले भारतीय तकनीक आधारित एप ने ज्ञात- अज्ञात, मुफ्त अथवा प्रीमियम भुगतान बीमा नीतियों का दावा करने के तरीकों से भारतीय उपभोक्ताओं का परिचय कराया है। 

बीमा क्षेत्र में सरकारी आंकड़ों की बात करें तो इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन(IBEF) के अनुसारवर्ष 2019 से 2023 के बीच जीवन बीमा उद्योग के 5.3% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2021 में भारत की बीमा पहुंच4.2% थीजिसमें जीवन बीमा 3.2% और गैर-जीवन बीमा की पहुंच 1.0% थी। 

भले ही सरकारी आंकड़े बीमा उद्योग की पहुंच को बढ़ाने की बात कर रहे होमगर बीमा पॉलिसियों की जटिलताओं को लेकर सामाजिक उद्यमी एवं भारत क्लेम्स के एम डी श् कविंदर खुराना कहते हैं कि "ऐतिहासिक रूप से भारत को बीमा क्षेत्र में भरोसे की कमी का सामना करना पड़ा है, जिससे उपभोक्ता की पैठ बहुत कम है। सका मूल कारण जटिल और अनिश्चित दावा निपटान प्रक्रिया है। से आसान बनाते हुए 'भारत क्लेम्समोबाइल ऐप को बनाया गया है। मुफ्त एवं अज्ञात बीमा की जानकारी लेकर उनपर दावा करने के रास्ते को आसान बनाने वाले मोबाइल एप भारत क्लेम्स को आखिरकार प्रत्येक भारतीय उपभोक्ता डाउनलोड करेगा।

उन्होंने कहा कि इस बीमा तकनीक का विचार 2021 में उत्पन्न हुआ। जिसके लिये विशेषज्ञों की एक टीम ने 'भारत क्लेम्सको विकसित किया और उसी वर्ष, अपने प्रायोगिक चरण में ही 250 परिवारों के लिए कुल 8 करोड़ रुपये के दावों की सुविधा प्रदान की गई। इसी क्रम में अब गुजरातराजस्थानपश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में हजारों परिवार 'भारत क्लेम्सके माध्यम से अपना दावा प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं।

 कविंदर खुराना ने आगे कहा कि यह सबसे बड़ी बीमा तकनीक सुविधाहै। जरा सोचिये कि आप भारत क्लेम्स मोबाइल ऐप के साथ अपने प्रिय एवं करीबी परिवार के मृत सदस्य के मुफ्त अथवा अज्ञात बीमा का दावा करने के लिए मदद कर सकते हैं। हम सभी भारतीयों से अनुरोध करेंगे किउनके मुफ्त एवं अज्ञात बीमा सुविधा को जानने एवं अपने परिवार के नामांकित सदस्यों के दावे के लिये इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें

दरअसल, बीमा क्षेत्र में देरी और दावों की अस्वीकार्यता आम बात है। इसका मुख्य कारण 1.4 अरब आबादी वाले देश में बीमा की कम पहुंच भी है। ऐसे में 'भारत क्लेम्सएक क्लिक के साथ आसान बीमा दावों को लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना सुनिश्चित करता है।

इस संबंध में भारत क्लेम्स के सीईओ  हितेश सैनी कहते हैं कि सरकारअपनी बैंकिंग प्रणाली के माध्यम सेक्रमशः 12 रुपये और प्रधान मंत्री जीवन सुरक्षा एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाओं के लिए प्रीमियम के रूप में प्रति खाताधारक 330रुपये एकत्र करती है। यह प्रीमियम संग्रह प्रति वर्ष 60 करोड़ रुपये को पार कर गया है। ऐसे में हमने देखा कि लोगों को उनके ज्ञात-अज्ञात और मुफ्त बीमा दावों को समय पर बिना किसी परेशानी के प्राप्त करने के लिए एक तकनीकी-सक्षम तंत्र प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता है। जिसके लिये हमने पिछले 3 वर्षों केप्रयासों के साथ इस ऐप को विकसित किया है, जिसे अब कोई भीGoogle Play Store से डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने कहा कि "आधार कार्ड एवं अन्य विवरण अपलोड करने के बादहम उपयोगकर्ता को सभी मुफ्त और अज्ञात बीमा पॉलिसियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।किसी की मृत्यु के मामले मेंहम उनके परिवार और आश्रितों के लिए त्वरित दावों की सुविधा प्रदान करते हैं 

बीमा को लेकर उपभोक्ताओं के सामने कई चुनौतियाँ हैं। पॉलिसी को डिकोड करने और प्रीमियम की याद दिलाने के लिये कोई भी पॉलिसी मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म का नहीं होना एक बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही बीमा के लिये सरकार द्वारा जारी किये गये भुगतान के बारे में अब तक जागरूकता की कमी भी एक बड़ी समस्या है।

इसे लेकर सी  ओ हितेश सैनी आगे कहते हैं कि भारत क्लेम्स मोबाइल एप सभी संबंधित एवं और अव्यवस्थित सरकारी डेटा बेस को एक प्लेटफॉर्म में एकीकृत करता है जो केवल आधार नंबर या आधार स्कैन द्वारा पॉलिसी विवरण प्रदान कर सकता है। मुफ्त बीमा का दावा करने से लेकर दावा निपटान में विशेषज्ञ सहायता प्रदान करने तकभारत क्लेम्स अपनी तरह के पहले वन-स्टॉप टेक प्लेटफॉर्म के रूप में सभी भारतीयों के सामने है

इसलिएयदि उपभोक्ताओं को अपनी बीमा पॉलिसियों और दावा निपटान के संबंध में किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैतो अपने मोबाइल पर 'भारत क्लेम्सके साथ उन्हें  आसानी से समाधान मिल सकता है।

इसके साथ ही यह एप उपभोक्ताओं को लिये बीमा स्कोर (सिबिल) जैसीमहत्वपूर्ण सुविधा भी लेकर आया है, जिससे उपभोक्ता को अपने भविष्य के पॉलिसी प्रीमियम पर छूट मिल सके। यही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने के दौरान प्रतिपूर्ति दावों के मामले में तत्काल वित्तपोषण भी भारत क्लेम्स मोबाइल ऐप के माध्यम से संभव है। इसके साथ ही तीसरे पक्ष के बीमा दावों के मामले में भी यदि उपभोक्ता को समस्या होती हैतब 'भारत क्लेम्स'सहायता के लिए मौजूद है