By 121 News
Chandigarh August 30, 2021:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को शहर भर में परंपरागत तरीके से मनाया गया। मंदिरों व घरों में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई। श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही मंदिर और घर आनंद भयो-आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के उद्घोष से गूंज उठे। ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन और फाउंडेशन के सदस्यों रेना, निशा राणा, गगन खत्री सहित प्रियंका व अनु ने सेक्टर 24 में श्री कृष्णजन्मष्टमी का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया। फॉउन्डेशन के सदस्यों द्वारा मंदिर को बड़े ही सुंदर और आकर्षक तरीके से सजाया गया और लड्डू गोपाल की मूर्ति को नए परिधान से तैयार किया गया। संस्था की व्रती महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चना कर समस्त मानव की सुख-समृद्धि के साथ साथ वैश्विक कोरोना महामारी के खात्मे के लिए कामना की।इस दौरान लड्डू गोपाल को भोग लगा सब में प्रसाद बांटा गया।
No comments:
Post a Comment