Friday, 31 December 2021

Banwarilal Purohit Greets People on New Year Eve

By 121 News

Chandigarh Dec.31, 2021:- The Punjab Governor and Administrator, Union Territory, Chandigarh, Banwarilal Purohit extended greetings to the people of Punjab and Chandigarh on the New Year Eve.

The Governor, in his greetings, said that the dawn of New Year is always welcomed with renewed hope and aspirations, which could only be fulfilled by working together with zeal, determination and dedication.

As we bid goodbye to a year that has taught us many life lessons through our united combat against one of the most disruptive pandemics in recent memory, let us welcome the New Year with the spirit of optimism, hope and bonhomie.

Let us hope that we hear auspicious news, view pleasant things and spend our lives meaningfully and peacefully in the coming year (Bhadram Karnebhih Srunuyama Devah, Bhadram Pashyema Akshabhir Yajatrah, Sthirairangaih tushtuvamsasthanubhih vyashema Devahitam yadayuh). Banwari Lal Purohit and added that "May all of you remain safe and healthy."

GGSCW- 26 Releases Fourth Volume of Gyankosh

By 121 News

Chandigarh Dec.31, 2021:- Guru Gobind Singh College for Women, Sector-26, Chandigarh released the fourth volume of its annual e-journal titled "Gyankosh: An Interdisciplinary Journal" on 31st December, 2021.

Through this journal, the College endeavors to nurture an environment where researchers, authors, collaborators and scholars across all the disciplines are inspired to do their best in their respective subjects based on their perspectives, life experiences and skills.

Dr Jatinder Kaur , Principal of the College and Patron  of the Journal, Dr Surinder Kaur , Editor of the Journal, Dr Madhur and Dr Navjot Kaur, Co-editors of the Journal have worked diligently to release  this issue. The publication has witnessed quality papers from scholars across various fields.

चौ. देवीलाल की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित वर्ग के लोंगो की भलाई के कार्य कर रहीं है सरकार: नैना चौटाला

By 121 News

Chandigarh Dec.31, 2021:- बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि हल्के के गाँव बधवाना बिजणा में बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा। जिनके निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 38 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जारी कर दी है। जल्दी ही टेंडर सम्बंधी आवश्यक कार्रवाई पुरी हो जाने के बाद चौपालों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल ने अनुसूचित वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उसके उत्थान का कार्य किया। उन्होंने इस वर्ग के लिए गांव-गांव चौपालें बनवाई और सम्मान बढ़ाया। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रदेश सरकार और जननायक जनता पार्टी भी अनुसूचित वर्ग के लिए आगे बढ़कर काम कर रही है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि इस अनुसूचित वर्ग के लोगों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। नैना चौटाला ने बताया कि बाढड़ा हल्के के विभिन्न गाँवों अनुसूचित वर्ग की चौपालों का जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। लोंगो की मांग को पुरा करते हुए अन्य गांवों में भी चौपालों का निर्माण किया जाएगा। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझु, जजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्यारेलाल लांबा, झोझु ब्लॉक अध्यक्ष अत्तर सिंह पालड़ी, कैलाश शर्मा पालड़ी, ओमप्रकाश चांगरोड, रजनीश, सरजीत यादव, भंवर सिंह बधवाना, सलीम खान, जयप्रकाश जांगड़ा, भुपेश बिजणा, सचिन बिजणा, विरेन्द्र इत्यादी सहित 

ग्राम पंचायतों कार्यकर्ताओं ने बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला का आभार जताया है।

विधायक नैना चौटाला ने जिला वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं:-बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने वर्ष 2022 के शुभारम्भ के अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामनाएँ की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दादरी जिले को प्रदेश में एक विकसित और अग्रणी जिला बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। नये वर्ष में निश्चित तौर पर दादरी जिले के विकास को और गति मिलेंगी। जिनसे लोंगो का जीवन स्तर बेहतर और खुशहाल बनेगा। 

PTC Network's PTC Play App is Set to Telecast Gurbani in Full HD

By 121 News

Chandigarh Dec.31, 2021:- This new year, the Ardas of millions worldwide, to watch Gurbani Kirtan from Sri Darbar Sahib, Amritsar, in full HD format, is getting fulfilled. PTC PLAY will now be airing the exclusive Gurbani Telecast from Sri Harmandir Sahib in full HD.

Revealing this great news the Managing Director  & President -PTC Network, Rabindra Narayan, said that Waheguru has blessed us with another milestone. The exquisite telecast of Gurbani will now be available live in full HD to viewers worldwide. This was a long pending demand of devotees and we are grateful to Waheguru to have blessed us with this service.

The Gurbani telecast was started by Narayan and his team on November 1 in 1998. Subsequently it went live and is now also available in 360 degrees VR. Golden Temple is the only place on earth from where daily Live 360 degree Virtual Reality telecasts happen.

Constantly endeavoring to spread the message of Gurus and their wisdom worldwide, PTC Network has been working tirelessly in bringing new technology and bringing the teachings of Sikhism to everyone worldwide.

PTC Play is available on Google play store, Apple app store and Amazon fire stick and offer its audience Latest Punjabi Songs, Punjabi Movies, Punjabi Web Series, Live Award Shows, Reality Shows, Punjabi Virsa, Punjabi Short Films, Kids Special Content and Live News Updates from India and abroad in English and Punjabi language in both Android and iOS.

With PTC Network's official app 'PTC Play', viewers get on-the-go access to LIVE telecast of Gurbani from Sri Harmandir Sahib, Amritsar and Sri Huzoor Sahib, Nanded, besides other Gurudwaras in India.

In short, 'PTC Play' is the one-stop solution for everything related to Punjab, Punjabi and Punjabiyat.

For more information, please visit : www.ptcplay.com

·       To download PTC PLAY app from Google play store visit : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ptcplayapp

·       To download PTC PLAY app from Apple app store: https://apps.apple.com/in/app/ptc-play/id1440258102

हरियाणा प्रदेशवासियों को सरकार पर आश्रित न रहकर अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए: कुमारी सैलजा

By 121 News

Chandigarh Dec.31, 2021:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सभी प्रदेशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। कुमारी सैलजा ने कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि हरियाणा प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें। किसान, मजदूर और व्यापारी समेत तमाम वर्ग खुशहाल रहें। प्रदेश में अमन शांति रहे और स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त हों। नया साल सरकार के दोहरे व्यवहार से मुक्त रहे।

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेशवासियों को सरकार पर आश्रित रहकर अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि बीता साल चुनौतियों से भरा रहा है। कुमारी सैलजा बोलीं कि बीते वर्ष सरकार की लचर स्वास्थ्य नीतियों के कारण लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। उम्मीद की जाती है कि इस वर्ष सरकार अपना गैर-जिम्मेदाराना रवैया छोड़कर प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध करेगी। भाजपा सरकार नए साल में मार्केटिंग करने की बजाय असली मुद्दों पर ध्यान देगी और जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए धरातल पर काम करेगी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि बीते साल में प्रदेश में हुई हर भर्ती में घोटाले और पर्ची खर्ची का खेल चलता रहा है, भर्तियां आरएसएस और भाजपा के चंगुल में रही हैं। वह नए साल में उम्मीद करते हैं कि सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से होंगी तथा बीते वर्ष में हुए सभी घोटालों के दोषियों का पर्दाफाश होगा। प्रदेश की बेरोजगारी दर साल भर पहले स्थान पर बनी रही। साथ ही प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहे हैं और बड़ी संख्या में छोटे-बड़े उद्योग बंद भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश घोटालों और नशे की चपेट से बाहर आए और पुनः प्रदेश सुख समृद्धि को प्राप्त करे।

किसान भाइयों को नए वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए कुमारी सैलजा ने बताया कि सरकार को किसान सत्याग्रह के आगे झुककर किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ा जो हमारे अन्नदाताओं के त्याग और संघर्ष की विजय का प्रतीक है। परंतु प्रदेश में किसान यूरिया के लिए अभी भी परेशान हो रहा है। इससे पहले प्रदेश के किसान फसल की बिजाई डीएपी खाद के लिए भटक रहे थे और अब यूरिया के लिए हाहाकार मचा है। खाद की कालाबाजारी हो रही है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम है। कड़कड़ाती ठंड में ही बुजुर्गों को लाइनों में लगना पड़ रहा है। साथ ही फसल खरीद में किसानों को तमाम परेशानियां रही हैं। किसानों की फसल साजिश के तहत नहीं खरीदी गई। वह नए साल में प्रदेश सरकार से यही उम्मीद करती हैं कि वह किसानों की पीड़ा को समझेगी और उनकी परेशानियों को दूर करेगी।