Wednesday, 31 July 2013

National Consumer Awareness Group Comes Forward for the Help of Tenants Commercial Property

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 31st July:-- चंडीगढ़ के तकरीबन 40 % कमर्शियल स्थल किराए पर हैं . पर जब से  "माल" चलन शुरू हुआ है , किरायदारों की मुश्किलें काफी बड गयीं हैं . बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और माल ने किराए बहुत बड़ा दिए हैं . अब जगहों के मालिकों को भी महसूस होने लगा है के जो किराया उनके पुराने किरायदारों से मिल रहा है , वह काफी कम है . पर 30 -40  साल से अपना धंधा जमा कर बैठे हुए लोग भी इतना किराया देने की समर्था नहीं रखते . न्यायालयों द्वारा अपने इस्तेमाल के लिए जगह किरायेदार से खाली करवाने के कानून का भी दुरपयोग हो रहा है और अपने प्रयोग में लाने के नाम पर खाली करवा कर उसी जगह को ऊंचे किराए पर दिया जा रहा है . इसी मसले को लेकर आज चंडीगढ़ के प्रेस क्लब में national consumer awareness group की तरफ से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया . national consumer awareness group के चेयरमैन लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड पी जे एस मेहता ने बताया के निजी प्रयोग के लिए बनाये गये कानून का खुले आम दुरपयोग हो रहा है और लोग निजी ज़रुरत बता कर कोर्ट दारा पुराने समय से बैठे किरायेदारों को निकाल कर ऊंचे दामों में दुसरे किरायदारों को दे रहे हैं . इसके इलावा यह कानून भी 2006 से लागू कर दिया गया है जिसमे यह प्रावधान है के यदि किसी किरायेदार ने मालिक् मकान के खाली कराने के दावे के विरुद्ध किसी उपरी अदालत में अपील डालनी है तो उसे पहले मार्केट वैल्यू के हिसाब से किराया देना होगा . इन कानूनों की मदद लेकर मालिक कमर्शियल प्रापर्टी को पुराने किरायदारों से खाली करवा कर उन्जे ऊंचे दामों पर किराए पर दे रहे हैं . हबकी पुराने बैठे किरायदार भी एक उचित सीमा तक किराया बडाने को तैयार हैं . हम यही पक्ष लेकर राम जेठमलानी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में किरायेदारों के हक़ में एक जन हित याचिका डालने जा रहे हैं

 

 

 

Tributes paid to Shaheed Udham Singh on His 74th Martyrdom Day

By 1 2 1 News Reporter

Mohali 31st July:-- A Tribute paid to Shaheed Udham Singh on his 74th Martyrdom Day in the college campus of Shaheed Udham Singh Group of Institutions. Management,staff and the students paid Floral tributes to the great martyr Shaheed Udham Singh . Chairman SUSGOI, Er. Sukhwinder Singh Sidhu, garlanded the statue of Shaheed Udham Singh and said   this group of institutes have been named after Shaheed Udham Singh and our students must imbibe the feeling of patriotism and work for progress of India. Shaheed Udham Singh Kamboj avenged the massacre of JallianWala Bagh Amritsar on April 13, 1919 in which numerous patriots made supreme sacrifices against the tyranny of the British Government during the freedom struggle of India.

 

12

पंजाब विश्वविद्यालय में मिटटी धसने से 19 वर्षीय मजदूर की मौत:पुलिस ठेकेदार की तलाश में कर रही है छापेमारी :शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh, 31st  July:--  पंजाब विशवविद्यालय में हेल्थ सेंटर के पास चल रहे निर्माणकार्य में मिटटी धसने से दो मजदूर दब गये जिसमे से एक को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दुसरे मजदूर को घायल हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाघटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सेक्टर 11 थाना प्रभारी व् डी एस पी Central ने काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर आगामी जांच शुरू कर दी हैचंडीगढ़ में इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते है ताजा मामला पंजाब विश्वविद्यालय का है पुलिस से  मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर की पहचान झारखंड निवासी 19 वर्षीय रमेश बताई है ...पुलिस ने शव को सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है डी एस पी आशीष कपूर ने बताया की मजदूर की मौत मिटटी के नीचे दबने से हुई है फिलहाल ठेकेदार की तलाश जारी है दोषी जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी/ बही घटनास्थल से कुछ दूरी पर काम कर रहे एक मजदूर ने बताया की यहाँ पर ट्यूबवेल की बोरिंग का काम चल  था मृतक रमेश पर एकाएक मिटटी गिर पड़ी कारण बह निचे दब गया  कोशिश के बाद उसे बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. i

 

 

Tuesday, 30 July 2013

Shemrock School organise 'Green Day' to encourage healthy diet among children

By 1 2 1  News Reporter

Chandigarh 30th July:-- In order to inculcate good eating habits among the tiny tots of pre-primary section and to raise their interest towards green leafy vegetables, Shemrock School ,organised 'Green Day' on its premises. 'Go Green for Life' was the theme of today's activity. Every kid dressed up in different shades of green and were quite excited about this fun filled activity. Different events, such as colouring, and printing using vegetables were organised in the classes. Kids, with the help of class-teachers, prepared charts conveying the message "Eat Healthy to Stay Healthy". Later, the kids relished the green food and fruits brought by them in their lunch boxes as well.Teachers also motivated the students to eat green vegetables and fruits. They were told about the importance of eating healthy food and were advised to stay away from junk food. Principal Air Commander (retd.) S K Sharma also joined the tiny tots in their venture. The importance of trees and plants for good environment and healthy life was also highlighted.He said that as root is the most important part of a plant, similarly childhood is the most important stage of human life. Habits inculcated at this stage are going to last long and therefore developing their interest in healthy food and healthy life at this tender stage is the best gift for them. He also appreciated the efforts of pre-primary teachers.