Saturday, 30 April 2022

Star of Glorify (Mrs, Miss and Kids) Fashion Show Held

By 121 News
Chandigarh, April 30, 2022:-Star of Glorify (Mrs, Miss and Kids) fashion show was held under the aegis of Glorify International at Jungle Bar of Kalagram here today. Shubhangi was adjudged the main title winner in the Miss category, Kiranjit Kaur Jandhu in Mrs, and Ridhima Manchanda in the Kids category. A total of 55 contestants took part in the show. Trophies and gifts were given to all the winners.

In the Star of Glorify Miss Category, Aashi was declared the 1st runner up, Yashika 2nd runner up, Tayyab Ayub - Miss Photogenic, Neha- Miss Confident, Chintan-Best Figure, Harman -Best Glamor, Ayesha Sheikh -Miss Beautiful, Shreya - Miss Talented and Aish Gill got the title of Miss Perfect.

In the Mrs category, Pooja Kapoor was declared as the 1st runner up, Sunita Kumari 2nd runner up, Palak - best figure, Kavita - best confidence, and Renu Oberoi - Mrs Beautiful. In the children's category, Kanishka Bhagat was declared the 1st runner up, and Yadavi Nanda 2nd runner up.

Diamond Mayuri presented a dance performance. Surender, Trilochan, Sanjay and Mohit were also present from the Team SDS, while Vikram and Shiv anchored the show.

Sanam Gill, organizer of the show, said that cash prizes worth Rs 13,000 were distributed among the winners. The main attractions of the show were Ramp Walk, Dance Masti, Sachet & Crown, Return Gift and Photoshoot.

Co-organizer Dinesh Sardana said that the aim of the show was to provide a platform for homemakers, freshers, young generation and kids to have fun, where they also enjoyed the ramp walk. The winning kids will also get a chance to participate in short movies and songs.

Fashion fitness experts Kavita and Ruji Bibra were the chief guests, while Manpreet Walia was present as the brand ambassador, and Shelly Taneja as the Face of the Glorify. The jury members included Preeti Walia (Super Jury), Sonia Manchanda, Satwinder Kaur Plaha and Shivi Gaurav Mahajan.

Ritu Garg, Manju, Aditi Bhardwaj, Kiran Sharma, Ramesh Handa, Dr. Rajat Chopra, Arun Sethi, Savita Khindri, Dr. Meenakshi Kumar, Dr. Kamal Nagpal and Sonu Sethi were present among the special guests.

The associates and sponsors of the event included Jay Shine, SDS Photography, Media Mantra PR, Monica Creations, Gurudev Creations, Neha Khanna, Mohit Choudhary, Exotic Models, The Visa Hub, Ashutosh DK of Raah Productions, Parivartan NGO and Lakme.

Chitkara University Dominates Times Higher Education World University Rankings-2022

By 121 News
Chandigarh April 30, 2022:-Chitkara University has been ranked 4th in India in the Times Higher Education (THE) World University Rankings-2022 and is among the top 5 in almost every individual United Nations' Sustainable Development Goals (SDGs).  The University has taken a quantum leap in Global rankings also and is now ranked between 201 to 300 among 1400+ universities from over 100 countries across the world which speaks volumes about the far reaching impact of research, outreach and teaching at Chitkara University.

Times Higher Education (THE) Rankings assess the impact of a university on society through its contributions toward the United Nations (UN) Sustainable Development Goals (SDGs). The SDGs, also known as the Global Goals, were adopted by the UN in 2015 as a universal call to action to end poverty, protect the planet, and to ensure that by 2030 all people enjoy peace and prosperity.

The rankings provide the definitive list of the world's best universities, with an emphasis on the research mission. It is the only global university league table to judge research-intensive universities across all of their core missions: teaching (the learning environment); research (volume, income and reputation); citations (research influence); industry income (knowledge transfer) and international outlook (staff, students and research). Trusted worldwide by students, teachers, governments and industry experts, this year's ranking revealed how the COVID-19 pandemic has started to shift global higher education performance.

On the occasion, Dr. Madhu Chitkara, Pro-Chancellor, Chitkara University, said that Chitkara University has always strived towards excellence and we provide our students and staff with ample opportunities and a progressive environment to make them competent to take on every challenge. We work with the intent to nurture the future and make this nation proud.

नरेन्द्र कौर ‘नसरीन’ द्वारा रचित ट्राईसिटी के साहित्यकारों पर अधारित - ‘लफ्जां दे हमसफर’ का विमोचन

By 121 News
Chandigarh April 30, 2022:- लेखिका, साहित्यकार और स्वतंत्र पत्रकार नरेन्द्र कौर 'नसरीन' द्वारा रचित उनकी दूसरी पुस्तक 'लफ्जां दे हमसफर' का विमोचन शनिवार को ट्राईसिटी की विभिन्न पंजाबी साहित्यक सभाओं - चंडीगढ़ स्थित पंजाबी लेखक सभा, साहित्य चिंतन और साहित्य विज्ञान केन्द्र, मोहाली स्थित पंजाबी साहित्य सभा तथा पंचकुला स्थित भंडारी अदबी ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। पुस्तक का विमोचन जानी मानी अदाकारा और लेखिका सविता भट्टी और पटियाला स्थित वल्र्ड पंजाबी सेंटर के पूर्व निदेशक डाॅ दीपक मनमोहन सिंह ने ट्राईसिटी के असंख्य पंजाबी साहित्यप्रेमियों की मौजूदगी में किया।

पुस्तक में ट्राईसिटी में पंजाबी भाषा से जुड़े अधिकांश लेखकों, पत्रकारों, रंगकर्मियों, साहित्यकारों का उनके द्वारा अब तक रचित साहित्य कार्य, प्रोफेशेनल और व्यक्तिगत पहलूओं का बखूबी चित्रण करने का प्रयास किया है। लेखिका का मानना है कि उनकी यह कृति इस क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पुस्तक में सम्मालित ट्राईसिटी की हस्तियों को और करीब से जानने का मौका प्रदान करेगी।

पूर्व अध्यापिका के साथ विदेश में लगभग एक दशक तक हिन्दी और पंजाबी भाषा का प्रसार कर चुकी नरेन्द्र ने बताया कि इससे पहले वे 'ईबादत' नामक काव्य संग्रह लिख चुकी है। रिलीज हुई पुस्तक पर वह वर्ष 2015 से काम रही थी परन्तु गत वर्षों में आये उतार - चढ़ाव के बावजूद भी उन्होंनें अपना लेखन जारी रखा। उन्होंनें यह पुस्तक अपने युवा दामाद रोहन कुमार वछेर को समर्पित की है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं । अपने इस प्रोजेक्ट से संतुष्ट नरेन्द्र कौर ने कहा कि वे इस पुस्तक के दूसरे संस्करण पर काम रही हैं जिससे कि क्षेत्रीय पंजाबी साहित्य और साहित्यकारों व उनके द्वारा रचित साहित्य को जानने का नया मौका मिलेगा।

नरेन्द्र कौर ने पुस्तक के प्रकाशन के लिये तरलोचन पब्लिशर्स का विशेष रुप से आभार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में डाॅ दीपक मनमोहन सिंह ने लेखिका के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये इसे क्षेत्रीय पंजाबी साहित्यकारो  के विषय में लिखने की एक अनूठी पहल बताया जो कि लोगों के लिये ज्ञानवर्धक होगी और एक 'रैफ्रेंस' का काम भी करेगी। उन्होंनें कहा कि यह एक मिनी इनसाईक्लोपीडिया है जिसे डिजीटल स्वरुप देकर विश्व के कोने कोने तक पहुंचाना चाहिये। उन्होंनें आये दर्शकों को वर्ष 2010 से उनके साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही नसरीन की कार्यशैली से अवगत करवाया और इसी लयबद्ध तरीके से पंजाबी साहित्य के उत्थान में अपने प्रयासों को जारी रखने का आहवान किया। उन्होंनें कहा कि नसरीन जैसे प्रयास पंजाबी समाज के लिये एक बेहतरीन उदाहरण जो कि इस बात का सूचक है कि पंजाबी और पंजाबियत को कभी भी कोई खतरा नहीं है।

मुख्यातिथि के रुप में आई सविता भट्टी ने अपने भावुक संबोधन में अपने दिवंगत पति जसपाल भट्टी द्वारा उनको लेखन के प्रति प्रोत्साहन को दर्शकों के समक्ष साझा किया। उन्होंनें नरेन्द्र कौर को उनके जीवन में प्राप्त विभिन्न काबलियत की 'वूमैन अचीवर्स' की संज्ञा दी और आये लोगों को संदेश दिया कि सभी को तकलीफों से गुजरते हुये ही और अधिक मजबूती मिलती है, इसलिये जीवन में आ रहे उतार - चढ़ाव के प्रति अड़िग और एकाग्रचित (फोकस्ड) रहें।

इससे पूर्व जगदीप कौर नूरानी ने पुस्तक के विषय में पेपर पढ़ा।

कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा चनारथल ने किया जबकि अध्यक्षता मंडल में शामिल मनजीत इंद्रा, स्वैराज संधू, श्रीराम अर्श, बलकार सिद्धू, शिंदरपाल सिंह, सेवी राईत, सरदारा सिंह चीमा, अशोक भंडारी नादिर, तरलोचन सिंह और सुखदेव सिंह सिरसा ने भी अपने विचार व्यक्त किये जिन्हें आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Giving 100% in Efforts and Stick to the Path of Truth & Honesty is the Success Mantra to Achieve High Heights in Life: Harjinder Kaur

By 121 News
Chandigarh April 30, 2022:-, Mock Parliament Session under the 'Girls India Project' of Chandigarh Commission for Protection of Child Rights (CCPCR) was organized at Govt. Sr. Sec School, Sector 45-A Chandigarh.
 
Mrs. Harjinder Kaur, Chairperson CCPCR inaugurated the programme. In her motivational address to students, she highlighted that confidence is the key to success and Mock Parliament proves to be a great helping platform in boosting the confidence level and communication skills of the students as well. She further appreciated the efforts of participating students and their teachers for conducting this parliament session in an effective manner and encouraged the students to put their sincere efforts in the tasks assigned to them by their teachers as well as parents".She also visited the Resource Centre and Vaccination Camp organized in the school premises. Sixty (60) students got vaccinated in the camp. 

Vote of thanks was extended by Ms. Sarbjit Kaur Kahlon, Principal GSSS, 45-A.  She thanked Chairperson, CCPCR for initiating 'Girls India Project' which has significantly impacted the students and enhanced their personalities not only on academic but also on personal front too. 

Staff of school and CCPCR was also present during this event.


सक्षम 2022- 'ईंधन संरक्षण मंत्र को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं': देबेंद्र दलाई

By 121 News
Chandigarh April 30, 2022:- 20 दिवसीय सक्षम 2022 (संरक्षण क्षमता महोत्सव) का समापन यहां महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक, सेक्टर 26 में हुआ। देबेंद्र दलाई, आईएफएस, चीफ कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स, यू.टी. इस अवसर पर चंडीगढ़ मुख्य अतिथि थे।

20 दिनों तक चलने वाला यह अभियान नागरिकों में पेट्रोलियम संरक्षण की तीव्र आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने के लिए था। पीसीआरए (पेट्रोलियम कंसर्वशन रिसर्च एसोसिएशन) और तेल पीएसयू के माध्यम से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय पूरे भारत में एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है।

बी.के. मोहंती, सीजीएम-आईबी, आईओसीएल चंडीगढ़ ने स्वागत भाषण दिया और सुबोध चौधरी, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर (ऑइल इंडस्ट्री, यूटी चंडीगढ़) और डिप्टी जनरल मैनेजर (रिटेल), एचपीसीएल, चंडीगढ़ रीजनल ऑफिस ने मुख्य अतिथि और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों का समय निकालने के लिए स्वागत किया। उन्होंने चंडीगढ़ और पंजाब में आईओसी, बीपीसी, एचपीसी और गेल द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का विवरण दिया और सक्षम 2022 अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया।

मुख्य अतिथि देवेंद्र दलाई ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि सक्षम ने विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से पेट्रोलियम के संरक्षण को बढ़ावा देने में मदद की है, जिसे तेल उद्योग के सदस्यों द्वारा उठाया गया था। उन्होंने ईंधन संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और सक्षम जैसे अत्यधिक केंद्रित कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से अपने दैनिक जीवन में ईंधन संरक्षण मंत्र को अपनाने का आह्वान किया।

उपस्थित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में, ललित भट्ट, चीफ जनरल मैनेजर, मार्किटिंग, गेल इंडिया लिमिटेड और कुमार नंदन सिंह, टेरिटरी मैनेजर, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चंडीगढ़ शामिल थे।

इस अवसर पर सभी तेल कंपनियों के अधिकारी, एलपीजी वितरक, रिटेल आउटलेट डीलर, ल्यूब वितरक, स्कूली बच्चे, शिक्षक, परिवहन क्षेत्र के प्रतिभागी उपस्थित थे।

अभियान के दौरान, चंडीगढ़ और पंजाब के जिलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें ईंधन संरक्षण पर स्कूलों में वाद-विवाद, क्विज और ग्रुप टॉक, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताएं, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन, ई-वाहन रैली, एलपीजी पंचायत, डिलीवरी बॉय को प्रशिक्षण, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी में ग्रुप टॉक शामिल थे। इस अभियान के दौरान एक मोबाइल वैन तेल संरक्षण साहित्य वितरित कर रही है और पीसीआरए के तेल और गैस संरक्षण पर ऑडियो/विजुअल फिल्में दिखाकर पूरे चंडीगढ़ और पंजाब को कवर किया है।

अभियान के अलावा ईंधन संरक्षण पर ऑनलाइन शपथ ली गई, और दूरदर्शन, स्वच्छ और हरित ऊर्जा पर रेडियो वार्ता भी आयोजित की गई।

Friday, 29 April 2022

पंचकूला में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है एशियाड सर्कस: हरियाणा विधानसभा स्पीकर 30 अप्रैल को अपने कर कमलों से करेंगे सर्कस का शुभारंभ

By 121 News
Panchkula April 29, 2022:- पंचकूला व आसपास के लोगों के लिए वीकेंड परिवार के साथ मूवी के अलावा सर्कस बेहतर विकल्प हो सकता है। सेक्टर-5 स्थित शालीमार माल के साथ वाले ग्राउंड में 30 अप्रैल से देश के सबसे पुराने सर्कस में शुमार एशियाड सर्कस शुरू होने जा रहा है। कई सालों बाद पंचकूला शहर में सर्कस का आयोजन होगा। देश की मशहूर सर्कस में से एक एशियाड सर्कस विदेशी-(अफ्रीकन) और भारतीय कलाकारों के साथ पंचकूला शहर की रौनक बनने जा रही है। इसमें कलाकार अपनी अपनी परफॉरमेंस से हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित और रोमांचित करेंगे। इसके अलावा मौत के कुएं में 03 जांबाज कलाकार 03 मोटरसाइकिल चला कर लोगों की दिलो की धड़कन को तेज करेंगे। यह जानकारी एशियाड सर्कस के डायरेक्टर सुनील कुमार गोयल उर्फ विल्ला जी ने दी।

पंचकूला में आज एशियाड सर्कस के मैनेजर अजय गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि लोगों के बीच अभी भी सर्कस का क्रेज बरकरार है। सर्कस की पुरानी परंपरा को एशियाड सर्कस ने अभी भी जिंदा रखा है।30 अप्रैल से शुरू हो कर 22 मई तक चलने वाली इस सर्कस का शुभारम्भ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के कर कमलों से होगा।उन्होंने बताया कि एशियाड सर्कस में सोमवार से शुक्रवार तक हर रोज दो शो होंगे। पहला शो चार बजे और दूसरा शो शाम 7.30 बजे से होगा। जबकि शनिवार और रविवार को कार्यालयों में साप्ताहिक अवकाश के चलते दोपहर 01 बजे का शो भी होगा।

सर्कस में मेल और फीमेल कलाकार अपनी कला का करतब दिखाएंगे। एक शो में जिम्नास्टिक सहित लगभग 22 ईवेंट होंगे। साढ़े तीन फीट के बौने मुरगम और उनके दो साथी चंदन और काशी सर्कस में लोगों को अपनी खास अदाओं से लोट पोट करेंगे।

 उन्होंने बताया कि सर्कस के दौरान बीच बीच में सर्कस प्रबंधन द्वारा लोगों को कोरोना महामारी की गंभीरता के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा। लोगों को सामाजिक दूरी रखे जाने, पब्लिक प्लेस पर हमेशा फेस मास्क पहनने और थोड़ी थोड़ी देर बाद हाथों को सैनीटाइज़र करते रहने के प्रति भी अनाउंसमेंट के जरिए किया जाता रहेगा। किसी भी अनहोनी और अप्रिय घटना से बचाव हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं । सर्कस एरिया को न केवल सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रखा गया है बल्कि थोड़े थोड़े स्थान पर अग्नि शमन यंत्रों को भी सुनिश्चित किया गया है।

चंडीगढ़ मेयर ने गुरु नानक फूड बैंक के फाउंडर नीरज वालिया को सराहनीय कार्यों के लिए सराहना पत्र दे किया सम्मानित



BY 121 News
Chandigarh April 29,2022:-चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर ने समाज सेवा में प्रशंसनीय कार्य कर रहे गुरु नानक फूड बैंक वैंकूवर कैनेडा के फाउंडर एवम डायरेक्टर नीरज वालिया का चंडीगढ़ पहुंचने पर मेयर हाउस में  सराहना पत्र  दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी भी उपस्थित रहे।

 मेयर सरबजीत  कौर  ने गुरु नानक फूड बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नीरज वालिया, जोकि चंडीगढ़ के निवासी हैं,  का स्वागत व धन्यवाद। गुरु नानक फूड बैंक, जो कि कैनेडा जाने वाले भारतीय विद्यार्थियों को वहां कनाडा में पहुंचने पर वितरण एवं राशन फ्री दिया जाता है ।निसन्देह बेहद ही सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है, की विदेशी सरजमीं पर अपने देश से आने वाले किसी को भी कोई दिक्कत और परेशानी न हो।  मेयर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विधार्थी व्हाट्स एप नंबर 0016045121200 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। गुरु नानक फूड बैंक न केवल अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की मदद करती है, बल्कि हर तरह की जरूरत की मदद भी करती है । गुरु नानक फूड बैंक की  वैंकूवर में दो ब्रांच है । मेयर ने नीरज वालिया जी जो कि चंडीगढ निवासी है और पिछले 20 वर्षों से कैनेडा में रह रहे हैं से इस विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें निगम की हर यथासंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। मेयर ने गुरू नानक फूड बैंक के सभी सदस्यों एवं ज्ञानी नरेंद्र सिंह प्रेसिडेंट / डायरेक्टर का विशेष धन्वाद किया।

Singer Feroz Khan Song "Main Te Mera Dil" Released

By 121 News
Chandigarh April 29, 2022:-Singer Feroz Khan 'Main Te Mera Dil', a romantic sad song will be released by Mahi Music company on April 29. The company showcases diverse range in music by previously releasing religious music of renowned singers like Sardar Ali and Buta Mohammad. These religious tracks were loved by one and all. 

Pardeep Kumar, the owner of Mahi Music company reiterates his firm commitment to "promote diverse and world class music." Moreover, new songs of  Peji Saah Koti, Alex Koti, Javi Singh, Eklove lovy and other singers who have nuanced understanding in the field of music will be released soon. 

'Main Te Mera Dil' is an effort of the team at Mahi Music Company comprising of Jimmy Sharma, Meenakshi Sharma, Music Director and Writer Jaggi Singh, Producer Pardeep Kumar, Co-Producer Poonam and Video Director, Munish Sharma.

Chitkara University Dominates Times Higher Education World University Rankings-2022

By 121 News
Chandigarh April, 2022:-Chitkara University has been ranked 4th in India in the Times Higher Education (THE) World University Rankings-2022 and is among the top 5 in almost every individual United Nations' Sustainable Development Goals (SDGs).  The University has taken a quantum leap in Global rankings also and is now ranked between 201 to 300 among 1400+ universities from over 100 countries across the world which speaks volumes about the far reaching impact of research, outreach and teaching at Chitkara University.

Times Higher Education (THE) Rankings assess the impact of a university on society through its contributions toward the United Nations (UN) Sustainable Development Goals (SDGs). The SDGs, also known as the Global Goals, were adopted by the UN in 2015 as a universal call to action to end poverty, protect the planet, and to ensure that by 2030 all people enjoy peace and prosperity.

The rankings provide the definitive list of the world's best universities, with an emphasis on the research mission. It is the only global university league table to judge research-intensive universities across all of their core missions: teaching (the learning environment); research (volume, income and reputation); citations (research influence); industry income (knowledge transfer) and international outlook (staff, students and research). Trusted worldwide by students, teachers, governments and industry experts, this year's ranking revealed how the COVID-19 pandemic has started to shift global higher education performance.

On the occasion, Dr. Madhu Chitkara, Pro-Chancellor, Chitkara University, said that Chitkara University has always strived towards excellence and we provide our students and staff with ample opportunities and a progressive environment to make them competent to take on every challenge. We work with the intent to nurture the future and make this nation proud.


Meeting of Chandigarh Congress Councilors Held

By 121 News
Chandigarh April 29, 2022:-A meeting of Municipal Councilors of Chandigarh Congress was held at Chandigarh Congress Bhawan, Sector 35, Chandigarh under the leadership of Subhash Chawla, President Chandigarh Congress to discuss the Party's stand on some recent developments in the city.

It was unanimously resolved that the Chandigarh Congress shall continue to oppose the exhorbitant increase in Water Tariff imposes on the people of Chandigarh both within the Corporation and outside and take steps to get it withdrawn.

The Congress Councillors accused the BJP of going back on its poll promise in December 2021 that it would not increase water tariff, if elected. The BJP is burdening people with back-breaking increase in water tariff by making a false promise to supply 24 x7 water supply. Such a continuous supply can easily be brought about without increasing the tariff, the Councillors declared.  

The Congress Councillors also castigated the Aam Admi party, who got their 14 councillors, elected on the  promise of providing 20000 litres of free water to each huuse hold in the city. The AAP councillors are now hand in glove with the BJP in supporting their  anti-people agenda. The occasional protests by the AAP councillors is like paying a mere lip service to the cause.

Further, the Congress Councillors lashed out at the Municipal Corporation for sending notices to the city residents, imposing interest and Penalty on Property tax. The people are made to pay penalties and high rate of Property tax due to ineficiency and negligence of  the officers, of the Corporation, which should immediately be reversed, the councillors added.

The meeting ended with a resolve to always stand by the people of Chandigarh and agitate their issues to safeguard their interst and welfare.

Those who attended the meeting  included Subhash Chawla, President CTCC, Gurbax Rawat, Jasbir Bunty,  Gurpreet Gapi, Nirmala  Devi, Darshana, Gurcharanjit Singh, Sachin Galav and Rajiv Sharma, spokesperson Chandigarh Congress.

7th Edition of Usha Divyang Cricket League 2022 to Begin on 2nd May in Chandigarh

By 121 News

Chandigarh, April 29, 2022:-Underpinning its commitment to supporting inclusive sporting initiatives, USHA today announced its continued association with All India Cricket Association for the Deaf (AICAD) and Deaf Cricket Federation of Punjab as sponsors of the 7th edition of the Usha Divyang Cricket League. To be played in Chandigarh, this year the league will witness over 150 specially-abled cricketers play across three categories: visually impaired, hearing impaired, and wheelchair categories. The inauguration ceremony for the League will be held on 1st May, 2022 at Sector 16 Cricket Stadium, Chandigarh. Honorable Adviser to Administrator, Chandigarh, and Honorable Chief Secretary, Punjab –Anirudh Tiwari – will be the Guests of Honour, along with other dignitaries and bureaucrats.

 

The three-day cricket tournament with matches starting from May 2 will witness 9 teams of specially-abled cricketers and Smt. Poonam Khaira Sidhu I.R.S., Principal Chief Commissioner of Income Tax is expected to grace the inaugural match with her presence as Chief Guest, along with Kuldeep Singh Chahal IPS, SSP Chandigarh, as Guest of Honor.

 

The matches will begin early morning (7.00 a.m.) and be played across three cricket stadiums–Sector 16, Sector 26 Government Senior Secondary School, and Panjab University ground. The League will be played in T-20 format for deaf cricketers and follow the T-10 overs format for wheelchair cricketers. While players from most states have been part of earlier editions of this League, this is the first year deaf cricketers from Manipur, Meghalaya, and Nagaland will also be participating. Keeping in mind viewers who may not be able to attend the event in-person, the final match will also be live-streamed on YouTube and other social media platforms.

 

Commenting on the association, Komal Mehra, Head–Sports Initiatives and Associations at Usha International, said that our association with the Divyang Cricket League underpins our commitment to inclusive sports and aligns with Usha's 'Play' ethos aimed to encourage the youth to stay active and healthy. The grit of those who rise above all odds to showcase their resolve and determination on the field is applause-worthy. The pandemic has brought about an awareness about physical and mental health like never before and Usha's intent is to reinforce this message while enabling people from all walks of life to hone their talent via platforms that are available to all, starting from the grassroots level.

 

Usha International is an avid supporter and promoter of a wide array of inclusive sporting initiatives across the country that encourage and inspire budding athletes to follow their passion. Some of Usha's initiatives include its long-standing association with the Mumbai Indians team, its recent partnership with Cricketer Mithali Raj, cricket for the differently-abled, Ultimate Flying Disc for the lesser privileged, ancient, and indigenous sports like Mallakhamb, Siat Khnam, and Kalari, sports for the visually challenged (Athletics, Kabaddi, Judo, and Powerlifting), as well as football. In the past, Usha has also been a key sponsor for the Indian Deaf Cricket Team for the Deaf Cricket Asia Cup. 

Khosa Cine Corporation and Punjeeri Production - Desi Valaitiye, UK Announces Their Upcoming Punjabi film - 'Jind Tere Naa'

Chandigarh, April 29, 2022:- Khosa Cine Corporation and Punjeeri Production - Desi Valaitiye, UK will be presenting 'Jind Tere Naa', a musical love story Punjabi film, which will be shot in the United Kingdom for 22 days. The poster of the movie, whose shooting will be completed by August-end, was also unveiled by the production team of 'Jind Tere Naa'. Actresses Tamanna Sodi and Monika Sharma also took part in the unveiling of the upcoming film's poster.

 

Baljinder Singh Khosa, owner of Khosa Cine Corporation and producer, during a media interaction at Chandigarh Press Club, said that it will be a real musical love story Punjabi film which the audience will certainly like.

 

The story of the movie has been written by RP Singh, who is also the director and lyricist of the film. Sanjeev Bhanot, owner of Punjeeri Production - Desi Valaitiye, will take care of shooting permissions etc in the UK. The creative director of the film is Pardeep Singh Dhall and Assistant Directors are R Jassi, Gaggi Singh and Devender Singh Virdi, Technical Head.

 

 

Advocate P. M.P Singh of Punjab and Haryana High Court, is the legal consultant for the project. All these people associated with the project were present in the press meet held to announce the movie -'Jind tere Naa.'

 

Speaking on the occasion, RP Singh, who has also written and directed short films for Doordarshan like 'Raftaar', 'Adhoora Sach', 'Short Cut', serial 'Jeevan Saathi', 'Shaadi Laal', etc said that 'Jind Tere Naa' is going to set multiple examples in terms of theme, music, direction and dialogue. He said that the film will be a healthy family entertainer.

            

Reflecting on the film, R P Singh added that 'Jind Tere Naa' veers around the story of the young generation. Everybody thinks that youngsters in Punjab are crazy for going and settling abroad, which is not 100 per cent true. People are also leading a very good life here in India, especially in Punjab. They have very deep roots here and don't want to leave their soil. This is also a reality.

 

B S Khosa said that the film will be an eye-opener for many people who are carrying the same wrong impression that youth in Punjab are hell-bent upon having their foothold abroad. He added that it is not like that. It is a matter of choice. The young generation is quite engrossed in the values and ethos of Punjab and Punjabiyat.

 

On the collaboration with Punjeeri Production – Desi Valaitiye, UK, Khosa said: "It is like giving back to society and the roots you belong to. Punjabi Diaspora has a great liking and attachment with the land of their birth. The spirit of giving back to the roots is quite strong among the Punjabi Diaspora.

Added Bhanot that we are extremely delighted to have joined hands with Khosa Cine Corporation. Punjeeri Production - Desi Valaitiye will be promoting productions of Khosa Cine  Corporation in the UK and worldwide. It is a positive sign. We wish to strengthen the dynamics associated with Punjabi movies.

 

Creative Director Pardeep Singh Dhall said that punjabi films have come of age and now even offshore production houses are showing interest in Punjabi films. Punjeeri Production - Desi Valaitiye is UK based but is showing interest in Punjabi films. The credit also goes to Punjabi Diaspora, which is accelerating the growth of Punjabi cinema. As a result, Canada and the UK have turned into fertile markets for Punjabi films.

 

Dhall revealed that almost 70 per cent of the film will be shot in India, mainly Punjab and the rest 30 per cent in the UK.

Thursday, 28 April 2022

Poster for ‘Ek Kadam Aasha Ka’ Free Artificial Legs Camp Unveiled

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2022:
The poster and video related to the 'Ek Kadam Aasha Ka' free prosthetic legs camp was unveiled at Chandigarh Press Club today. The camp will be held at Chandigarh University, Gharuan on May 14-15, 2022 under the aegis of Rotary Club Chandigarh Central (RCCC) and Rotary Club of New Kalyan, Thane, Maharashtra.
The poster was unveiled by Rtn RS Cheema, Rtn RD Singh Riar, Rtn N S Aulakh, Rtn Harish Gupta, Rtn Jagdish Bansal, Rtn Ved Parkash, Rtn Vebhu Bhatnagar and other members of the RCCC. 

Rtn Ashish Midha, President, RCCC, announced that after the camp for prosthetic legs a smart resource centre shall be established by the RCCC for the specially abled children at a Government School Manimajra. 

He said that the camp shall be held in two phases. In the first phase, it will be held at Chandigarh University on 14-15 May, 2022 to get the measurements of legs to prepare a mold. The molds will be sent to Rotary Divyang Centre, Kalyan, Maharashtra, which has a state-of-the-art equipment to manufacture the prosthetic legs. The prosthetic legs will be fitted to the prospective recipients during the second phase of the camp in June 2022. The exact dates shall be announced during the camp on 14-15 May.

Earlier the RCCC had held a camp in November 2021 to distribute LN4 hands to 1340 beneficiaries. After its success the RCCC decided to hold a camp for prosthetic legs and also do something for children with intellectual disabilities. 

The prospective beneficiaries have to provide their name, father's name, address, mobile number, Aadhar card and photograph giving a clear view of the amputated leg. The prosthetic legs shall be provided to about 100 beneficiaries on first come first serve basis. For registration call on 9780812571, 9780812572, 978081258.

The theme of Rotary International for this year is 'Serve to Change Lives'. It is under this theme that Rotary Club Chandigarh Central has decided to serve the specially abled population in a big way.

प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग में शूलिनी यूनिवर्सिटी शीर्ष 200 वैश्विक यूनिवर्सिटीयों में शामिल

By 121 News
Chandigarh April 28, 2022:-शूलिनी यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 में शीर्ष 200 वैश्विक यूनिवर्सिटीयों में एक अभूतपूर्व उपलब्धि के साथ उभरा है।

प्रतिष्ठित रैंकिंग की घोषणा टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा बुधवार रात को जारी किया गया, जिसे उच्च शिक्षा संस्थानों की इंटरनेशनल रैंकिंग के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है।

इसे 705 संस्थानों में से किफायती और क्लीन एनर्जी के लिए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में दुनिया में दूसरे नंबर पर और पानी के उपयोग और देखभाल श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने वाले 674 संस्थानों में छठे स्थान पर रखा गया है।

जाने माने शिक्षाविदों और प्रोफेशनल्स द्वारा स्थापित 13 वर्ष पुरानी यूनिवर्सिटी की यह उपलब्धि 2022 तक शीर्ष 200 वैश्विक यूनिवर्सिटी बनने के अपने मिशन की परिणति है।

प्रो.पी.के.खोसला, संस्थापक और चांसलर, शूलिनी यूनिवर्सिटी ने कहा कि दस साल पहले, यह एक असंभव कार्य प्रतीत होता था जब हमने शूलिनी यूनिवर्सिटी को दुनिया में टॉप 200 यूनिवर्सिटी में से एक बनाने का लक्ष्य रखा था।

उन्होंने कहा कि जबकि शुरू में कई इस लक्ष्य को लेकर संशय रखते थे, ऐसे में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल जे कलाम ने हमें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके सिवाए किसी भी अन्य व्यक्ति ने हमारा उत्साह नहीं बढ़ाया। इसके साथ ही हमने महत्वपूर्ण रूप से निरंतर प्रयास किया है और आखिरकार इस लक्ष्य को हासिल किया। अनुसंधान, शिक्षा की गुणवत्ता और समाज पर प्रभाव डालने पर हमारे निरंतर जोर ने हमें उच्च शिक्षा के एक विशिष्ट संस्थान के रूप में उभरने में सक्षम बनाया है। संयोग से हम प्रति पेपर साइटेशन प्रभाव में देश में नंबर एक और क्यूएस एशिया 2022 रैंकिंग में छठे और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग्स फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा 89वें स्थान पर हैं। हमारे शोधकर्ताओं ने रिकॉर्ड 1025 पेटेंट दाखिल किए हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं।

यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और शोधकर्ताओं की सराहना करते हुए, प्रो-चांसलर विशाल आनंद ने कहा कि रैंकिंग 13 साल पुराने यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी। इन नवीनतम रैंकिंग ने यूनिवर्सिटी को रिसर्च और एसडीजी के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

 आशीष खोसला, प्रेसिडेंट, इनोवेशन और डायरेक्टर, योगानंद स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कहा कि इन रैंकिंग का उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास करने वाले संस्थानों की पहचान करना और उन्हें विकासोन्मुख ताकतों के रूप में कार्य करना है। वे हमारी दुनिया के सामने सबसे बड़े मुद्दों से निपटने में योगदान करने के लिए यूनिवर्सिटीों की प्रतिबद्धता और क्षमता को उजागर करते हैं। इन प्रतिष्ठित रैंकिंग में टॉप वल्र्ड रैंकिंग प्राप्त करना राष्ट्रीय गौरव का विषय है।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.अतुल खोसला ने कहा कि रैंकिंग उच्च शिक्षा संस्थानों के भविष्य के लक्ष्यों और शिखरों को दर्शाती है। रैंकिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, स्टूडेंट्स द्वारा पेटेंट सहित इनोवेटिव टीचिंग जैसे विविध क्षेत्रों में शूलिनी के काम का प्रतिबिंब है और लैंगिक समानता के साथ एक ऊर्जा सकारात्मक परिसर का निर्माण करना है।

एसडीजी को सभी 193 सदस्य देशों द्वारा अपनाया गया था और यह हमारी दुनिया के सामने सबसे बड़े मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के दशकों के काम की परिणति है। यह महसूस किया गया कि एसडीजी के कार्यान्वयन में मदद करने के लिए यूनिवर्सिटीयों को विशिष्ट रूप से रखा गया था।

परेड ग्राउंड में फार्माटेक और लैबटेक एक्सपो की शुरुआत

By 121 News
Chandigarh April 28, 2022: संजीव कौशल, आईएएस, मुख्य सचिव, हरियाणा ने आज यहां परेड ग्राउंड, सेक्टर 17 में तीन दिवसीय फार्माटेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो का उद्घाटन किया। यह एक्सपो का 12वां संस्करण है, जो फार्मास्युटिकल इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और ज्ञान को समर्पित है।  फार्माटेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो  का आयोजन 28 से 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। 

हरियाणा सरकार ने फार्मा टेक्नोलॉजी इंडेक्स डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया) के सहयोग से इस एक्सपो का आयोजन किया है। 

एक्सपो फार्मा मशीनरी, फॉम्र्युलेशन, न्यूट्रास्यूटिकल, लैब, एनालिटिकल और पैकेजिंग उपकरणों पर एक इंटरनेशनल प्रदर्शनी है। प्रदर्शनी का आयोजन 7500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में कियागया है और इसमें 200 से अधिक कंपनियों ने अपनी दवाओं और फार्मास्युटिकल उत्पादों के उत्पादन के लिए मशीनरी और उपकरण प्रदर्शित किए हैं। आयोजन के दौरान एक्सपो में पूरे देश और दुनिया से लगभग 5000 विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनीऔर एक्सपो का आयोजन करना वास्तव में एक बहुत ही अच्छा प्रयास है और इस पहल के लिए उन्होंने हरियाणा के ट्रेड फेयर अथॉरिटी और ईईपीसी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय एक्सपो के दौरान लगभग 5000 आगंतुकों को लक्षित किया गया है जो कि वास्तव में एक अच्छा लक्ष्य है । श्री कौशल ने उम्मीद जताई  की एक्सपो में सभी को प्रतिभागियों को व्यापार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उद्योग में चुनौतियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनौतियां हमेशा ही आती रहती हैं लेकिन हमें उनसे प्रभावी ढंग से निपटना होगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में फार्मा उद्योग ने कोविड के दौरान उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और लेबोरेटरी उद्योग के क्षेत्र में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। देश के बाहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी हमारे फार्मा उत्पादों के लिए एक विशाल बाजार उपलब्ध है, जिसे हमें तलाशने की जरूरत है।

मुख्य सचिव ने कहा कि हिमाचल फार्मा क्षेत्र भी अब विस्तार की तलाश में है जो वास्तव में एक अच्छा कदम है और हरियाणा इस उद्योग को सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है। अपनी समापन टिप्पणी में उन्होंने कहा कि एक्सपो में भाग लेकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है जो हमें नयी टेक्नोलोजी और नवीनतम उपकरणों से अवगत कराएगा।

हरियाणा सरकार और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया) के साथ संयुक्त रूप से आज एक उद्घाटन सत्र और हरियाणा एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। 'मेक इन इंडिया' पर फोकस के साथ 'फार्मा एक्सपोर्ट बिजनेस की गुणवत्ता और नियामक आवश्यकताएं' पर एक संगोष्ठी कल आयोजित की जाएगी।
 
इसके अलावा, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया), लघु उद्योग भारती, हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचडीएमए), अंबाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एएसआईएमए), ड्रग मार्केटिंग एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (डीएमएमए) और अन्य सहित बड़ी संख्या में संगठन उद्योग संघ और औद्योगिक समूह तीन दिवसीय फार्माटेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो के आयोजन का समर्थन कर रहे हैं।

यह कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी फार्मा उद्योग की कंपनियों को विशेष रूप से इस क्षेत्र में फार्मा मशीनरी क्षेत्र में मौजूदा मुद्दों और अवसरों को समझने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त, प्रदर्शनी उद्योग में लगातार सामने आ रहे नवीनतम उत्पादों, नई तरह की बेहतर मशीनरी और उपकरण और विकास को प्रदर्शित कर रही है ताकि व्यापार और नई प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए और विशेष रूप से संबंधित फार्मा उद्योग का अपग्रेडेशन (उन्नयन) किया जा सके।

डॉ.जी अनुपमा, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार और मुख्य प्रशासक, ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि फार्मा उद्योग अर्थव्यवस्था का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। भारतीय फार्मा उद्योग काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसने वैश्विक बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। भारत में फार्मा उद्योग का विकास अभूतपूर्व और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। सरकार हरियाणा सरकार ने ईईपीसी इंडिया के सहयोग से हरियाणा के ट्रेड फेयर अथॉरिटी के बैनर तले इस फार्मा एक्सपो का आयोजन किया है। चंडीगढ़ को इस प्रदर्शनी के स्थल के रूप में चुनने का प्रमुख कारण पिछले दशक में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में बड़ी संख्या में फार्मा यूनिट्स की स्थापना है। इन दिनों फार्मा मशीनरी और उपकरणों की इन राज्यों के साथ ही पूरी दुनिया में भारी मांग है। अभी तक प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया काफी बेहतर रही है और इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान खरीदारों द्वारा भी बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है।

Galaxy Sivtek Launches Its Latest Pneumatic Roto Sifter

By 121 News
Chandigarh, April 28, 2022:-Galaxy Sivtek, carrying an experience of over 30 years in the screening industry, has launched a newly designed centrifugal Pneumatic Roto Sifter to enhance the screening process. Combining the best of qualities, Pneumatic Roto Sifter was launched at the 12th edition of PharmaTech Expo & LabTech Expo being held here. Company officials informed that the Sifter has proven to provide exceptional results in removing fine and minute foreign contaminants, scalping oversized particles, classifying and segregating raw materials, de-agglomerating dense lumps, and de-dusting raw materials. Moreover, it is also proficient at straining liquids that have high viscosity.

Mayank Patel, Senior Manager, Marketing, R&D and BD, Galaxy Sivtek, said that Pneumatic Roto Sifter is highly efficient in screening materials at negative pressures of up to 14 inch or 356 mm vacuum. The fine mesh screen on the sifter provides a wide range, as the size of the holes spans from 0.6 to 10 mm. It has applications across industries such as pharmaceuticals, paints and pigments, cement industry, food and beverages, waste water and powder liquid separation.

Reflecting further, Mayank Patel said that our newly developed Pneumatic Roto Sifter exceeds the limits set by its predecessors. It is proficient in de-agglomerating and screening materials in line with the help of its dilute-phase pneumatic conveying systems. This innovative approach is so efficient that it eliminates the need for cyclone separators and rotary airlocks.

 According to Vikas Sharma, Area Sales Manager, Galaxy Sivtek, that in order to make the machine more customizable for our clients, we also provide three screen options - Steel Mesh, Wedge Wire, and Perforated Plate. This fine screen meshes help them get the desired fine result and also help them to adapt the machine according to their screening requirements.

Vikas Sharma further said that the new Roto Sifter provides higher efficiency in screening materials and accelerates the performance of entire processing system. It ensures the optimal protection of raw materials and has been certified by CGMP and the FDA.

 Some other key features of Pneumatic Roto Sifter include its easy toggle clamps which make it incredibly efficient and easy to change any part of the machine and calibrate it according to one's requirements. Keeping the noise level below 75DB, Pneumatic Roto Sifter is quieter in comparison to any conventional vibro or gyro sifter.

Wednesday, 27 April 2022

सेल्फी पुआइंट नहीं, जलियां वाला बाग़ दर्द की जीती जागदी दास्तां : सुखदेव सिंह सिरसा

By 121 News
Chandigarh April 27, 2022:- जलियां वाला बाग़- अतीत और वर्तमान विषय पर दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के दूसरे दिन भारत के अलग अलग राज्यों से आए प्रसिद्ध और लेखक संस्थायों के नुमाइंदों ने मंच से अपनी बात रखी। सर्व भारतीय प्रगतीशील लेखक संघ की तरफ से गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कान्फ़्रेंस की शुरुआत अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिरसा ने की। इस मौके देश भर से पहुँचे जाने माने कवियों ने अपनी कवितायों के साथ सभी को मंत्र मुग्ध करके रख दिया।

पहले सैशन 'बोल कि लब आज़ाद है तेरे' पर अपनी बात रखते सुखदेव सिंह सिरसा ने कहा कि सैशन दौरान लेखकों, कवियों, इतिहास और साहित्य के साथ जुड़े लोगों ने एकजुट होकर मंच से नौजवानों को अपनी विरासतों के साथ जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि नौजवान पीढ़ी ही है जो अपनी विरासत को संभाल और आगे वाली पीढ़ी के लिए कायम रख सकती है।

इस मौके प्रोफेसर गुरदेव सिंह सिद्धू ने जलियां वाला बाग़ घटनाक्रम बारे विस्तार के साथ बताया और कहा कि जलियां वाला बाग़ की घटना के बाद कैसे अंग्रेज़ी हकूमत ने इस घटना के साथ सम्बन्धित सारी सामग्री को ज़ब्त करना शुरू कर दिया था और इस से अखबारों और लेखन सामग्री को छापने वालों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करते हुए उन को जेलों में भेजा गया, अंग्रेज़ों ने नये कानून बनाकर बग़ावत करने वालों के  ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करनी शुरू कर दी। उन्होंने कई ऐसे कानूनों बारे बताया जिस के जरिये अंग्रेज़ी हकूमत ने बेकसूर लोगों पर अत्याचार किये।

इस मौके पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ैसर जसबीर सिंह ने कहा कि यह एक बड़ा हत्याकांड था, परन्तु कई अंग्रेजी हकूमत के पिट्ठूओं ने इसको छिटपुट मामला बनाने की बहुत कोशिश की, परन्तु पंजाब में हुए इस हत्याकांड के बाद ही अंग्रेज़ी हकूमत के पतन की असली शुरुआत हुई थी।
उन्होंने कहा कि कवियों और लेखकों को जलियां वाला बाग़ में हुए हत्याकांड के बारे अपनी कलम के साथ उस दर्द को अपनी लेखनी में उजागर करके समाज को समर्पित करनी चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी उस से शिक्षा ले सकें।
इस मौके पंजाब यूनिवर्सिटी से सरबजीत सिंह ने कहा कि 1819 और 1919 में हुए हत्याकांड एक ही जैसे थे। उन्होंने  कहा कि पंजाब शुरू से ही ख़ुशहाल और खेती प्रधान सूबा रहा है, अंग्रेज़ी सरकार भी इसकी जानकारी रखता थी, इसलिए अतीत में जिन्हे भी बड़ी जंगे भारत में हुई उन में पंजाब और पंजाबियों का बड़ा अहम रोल रहा है। उन्होंने कहा कि 1870 के बाद जितनी भी जन लहर शुरू हुई हैं, वह सेल्फ डिफेंस तक सीमित रहीं हैं।
इस मौके दूसरे प्रवक्ताओं ने कहा कि जलियां वाला बाग़ में कत्लेआम करने वाला जनरल डायर मारा गया है, परन्तु आज के भारत में हर शहर और गॉंव में ऐसे जनरल डायर मौजूद हैं जो देश में हो रहे दंगे, हत्याकांड और दूसरे देश विरोधी घटनाएँ को अंजाम दे रहे हैं। रमेश यादव की तरफ से आखिर में धन्यवाद किया गया।
इस के इलावा अशीष त्रिपाठी, सरबजीत सिंह, जसबीर सिंह, विनीत तिवाड़ी, गुरदेव सिंह सिद्धू, हरविन्दर सिंह सिरसा, मिथलेश, नथलेश शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राकेश वानखेड़े, सुनीता गुप्ता, गुरबख्श मोंगा, सारिका श्रीवास्तव, संध्या नवोदित, वलीकावू मोहनदास, उमेंदर, वन्दना चौबे, लेख राम वर्मा, राकेश कुमार सिंहु, लाभ सिंह खीवा, भुपिन्दर सिंह संधू, धरविन्दर सिंह औलख, गुरजिन्दर सिंह बघियाडी, आनंद शुक्ला और संजीवन ने अपने अपने विचार रखे।

भारत से विदेश जाने वालों की संख्या में 133 फीसदी हुआ है इजाफा: शुभाशीष गांगुली

By 121 News
Chandigarh April 27, 2022:-कोरोना संक्रमण के दौर के बाद सामान्य हालात हो जाने से इंटरनेशनल बॉर्डर खुलने पर भारत से विदेश जाने वालों की संख्या में लगभग 133 फीसदी इजाफा हुआ है, जबकि चंडीगढ़ से यह संख्या 34 फीसदी है। विदेश जाने वाले इच्छुक लोगों की डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की सहायता और सहयोग में वी एफ एस ने अहम भूमिका निभाई है। यह जानकारी वी एफ एस के नॉर्थ आपरेशन मैनेजर 
शुभाशीष गांगुली ने दी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुभाशीष गांगुली ने आगे कहा कि हम अपने क्लाइंट पोर्टफोलियो के सरकारी हिस्से के लिए वीज़ा, पासपोर्ट और काउंसलर, पहचान और नागरिक सेवाओं के लिए आवेदनों से संबंधित गैर-निर्णयात्मक और प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करते हैं। यह राजनयिक मिशनों (अर्थात, दूतावासों / वाणिज्य दूतावासों) को अपने समय और संसाधनों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने और वीज़ा आवेदनों का आकलन करने और वीज़ा प्रदान करने या न करने पर निर्णय लेने के महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है।
 
वहीं उन्होंने बताया कि विदेश जाने वाले लोगों की तरफ से वीज़ा से संबंधित अक्सर कई तरफ के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमे प्रमुखतः होते हैं कि अगर मैं यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में रुकने के साथ ब्रिटेन (यूके) की यात्रा कर रहा हूं, तो क्या मुझे शेंझेन एयरपोर्ट ट्रांजिट वीज़ा की आवश्यकता है?
 
हां, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और चेक गणराज्य में रुकने वाले यात्रियों के लिए शेंझेन एयरपोर्ट ट्रांजिट वीज़ा अनिवार्य है। यह आवश्यकता कई वर्षों से चली आ रही है।
 
• अपनी यात्रा की तारीखों से पहले मुझे अपने वीज़ा के लिए कितनी जल्दी आवेदन करना चाहिए?
 
अपनी यात्रा की योजना बनाते समय, आप हमेशा पहले से उड़ानें और होटल बुक करते हैं। वीज़ा के लिए भी ऐसा ही करें।
 
अधिकांश देश आपकी यात्रा की तारीख से 90 दिन (3 महीने) पहले तक वीज़ा आवेदन स्वीकार करते हैं। 2 फरवरी 2020 से प्रभावी संशोधित शेंझेन वीज़ा कोड के अनुसार, आप अपनी यात्रा की तारीख से 6 महीने पहले तक शेंझेन वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से इस वर्ष उच्च मांग और सीमित नियुक्ति स्लॉट उपलब्ध होने के कारण, हम आवेदकों से अपने वीज़ा के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने का आग्रह करते हैं।
 
वीएफएस ग्लोबल दूतावास/वाणिज्य दूतावास के साथ सहमत सेवा स्तर के समझौतों के अनुसार आवेदनों को अग्रेषित करती है।
 
 
• वीज़ा के लिए सामान्य टर्नअराउंड (लगने वाला समय) समय-सीमा क्या हैं?
प्रत्येक देश की वीज़ा प्रॉसेसिंग के लिए एक अलग समय-सीमा होती है, और इन समय-सीमाओं का स्पष्ट रूप से उनकी वेबसाइटों पर उल्लेख किया गया है, जो आपको अपने वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक जानकारी अग्रिम रूप से प्रदान करता है। ध्यान रखें कि पीक सीजन के दौरान वीज़ा प्रोसेसिंग में अपेक्षा से अधिक समय लग सकता है, इसलिए जल्दी आवेदन करें।
 
 
• वीएफएस ग्लोबल में अप्वाइंटमेंट आवंटन की क्या प्रक्रिया है?
अप्वाइंटमेंट स्लॉट मांग या पूर्वानुमान की मात्रा के आधार पर और दूतावास की अपनी आंतरिक क्षमता योजना के संयोजन के आधार पर ऑनलाइन उपलब्ध होता है। एक बार निर्धारित हो जाने के बाद, हम अनुशंसा करते हैं कि आप नियत समय से 15 मिनट पहले केंद्र में हों ताकि आपका स्लॉट छूट न जाए। अप्वाइंटमेंट मुफ्त हैं और पैसे के बदले इसे बेचने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें। हम आवेदकों से किसी भी नियुक्ति की पेशकश के लिए भुगतान नहीं करने का आग्रह करते हैं।
 
 
• मैं दस्तावेजीकरण को लेकर उलझन में हूं और यह इस पर निर्भर करता है कि मैं किससे पूछता हूं! जमा करने के लिए सही दस्तावेज कौन से हैं?
वीएफएस ग्लोबल द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रत्येक देश के लिए वीज़ा आवेदनों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक चेकलिस्ट हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जमा करने के लिए चेकलिस्ट के प्रिंटआउट सहित सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाना सुनिश्चित करें। अपने पासपोर्ट की वैधता की जांच करें। कई देशों को आपकी वापसी की तारीख से छह महीने बाद तक के वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होती है।
 
 
• मैं अपने आवेदन की स्थिति को कैसे ट्रैक करूं?
 
एक बार आपका आवेदन जमा हो जाने के बाद, आप एसएमएस सेवा का विकल्प चुन सकते हैं, और वीएफएस ग्लोबल की ऑनलाइन ट्रैकिंग सेवा के माध्यम से अपने आवेदन की प्रगति पर समय पर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ही आपका पासपोर्ट संग्रह/वितरण के लिए तैयार होगा, स्थिति को अपडेट कर दिया जाएगा। ध्यान रखें कि वीएफएस ग्लोबल किसी दूतावास या वाणिज्य दूतावास के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान आपके आवेदन को ट्रैक नहीं कर सकती है।
 
• क्या वीएफएस ग्लोबल मुझे वीज़ा श्रेणियों और टीकाकरण पर सलाह और मार्गदर्शन दे सकता है?
 
वीएफएस ग्लोबल वीज़ा श्रेणी या किसी अन्य वीज़ा आवश्यकता पर सलाह या मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अधिकृत नहीं है जिसकी ग्राहक को आवश्यकता हो सकती है।
वीएफएस ग्लोबल केवल वीज़ा प्रक्रिया के प्रशासनिक और गैर-निर्णयात्मक पहलुओं का प्रबंधन करती है, जैसे कि वीज़ा आवेदन जमा करना और बायोमेट्रिक नामांकन।
वीएफएस वैक्सीन आवश्यकताओं पर टिप्पणी नहीं करती है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके लिए गंतव्य / ट्रांजिट देश दिशानिर्देशों की जांच करें।
 
 
• क्या मैं प्रक्रिया में तेजी ला सकता हूं? क्या किसी भी मूल्य वर्धित सेवा का लाभ तेजी से वीज़ा परिणाम की गारंटी देता है?
प्रत्येक मिशन के लिए वीज़ा प्रॉसेसिंग में लगने वाला समय अलग-अलग होता है। कृपया आवेदन करने से पहले इसमें लगने वाली समय-सीमा की जांच करें।
किसी भी वैकल्पिक, मूल्य वर्धित सेवाओं (जैसे प्राइम टाइम सर्विसेज या फॉर्म-फिलिंग, या कोई अन्य सेवा) को चुनना संबंधित दूतावास/वाणिज्य दूतावास द्वारा त्वरित या अधिक सकारात्मक निर्णय की गारंटी नहीं देता है।
वैकल्पिक और मूल्य वर्धित सेवाएं केवल चुनिंदा ग्राहक सरकारों के लिए उपलब्ध हैं, जो उन सरकारों के साथ सहमत सेवा स्तर के समझौतों के अनुसार प्रभावी हैं।

Grand Opening Ceremony of ISOfine TVS Showroom Held in Ambala

By 121 News
Ambala, April 27, 2022:-The ISOfine TVS showroom was launched at Model Town, Ambala, a grand opening ceremony here today. ISOfine TVS is the fastest-growing authorized dealership in the entire GT belt of Haryana, which delivers all accessories and the latest pieces of equipment for a world-class sale and service venture.

Sanjay Bhattacharya and Mr. Ansh Walia, the directors of ISOfine private limited, celebrated the official launch of their TVS Showroom. They said with glee, to earn our customers' respect (and eventually love), you first have to respect them. What is necessary is to listen to them: understand their needs, expectations, and jobs to be done and design an experience that meets those needs. As for the metric of success can be summed up in one phrase: earn customers for life.We at ISOfine private limited welcome our clientele.

The occasion was chaired by Maninder Singh, NSM Sales (Central Zone), and Binoy Kumar, NSM Service (Central Zone), along with other company officials, including Victor Sirohi, ASM Sales (Haryana), Mohan Singh, ASM Service (Haryana), Ajay Khanna, TM Sales (Ambala zone), Vikas (Network Manager) and Abhishek Kumar, and TM Service (Ambala zone). Sanjeev Walia, Director of Jagdamba Agencies, also attended the event.
ISOfine-TVS is the brand distribution Showroom for ISOfine private limited. ISOfine private limited is a distribution hub established under the supervision and guidance of Jagdamba Agencies.

 Their mission is to be India's most trusted, efficient, and lovable dealer-distribution and customer-centric house. ISOfine envisions to offer the most compelling sales and service experience. With over 35 years of experience in allocation and business partnership, Jagdamba Agency and the group have worked with companies such as Maruti Spare Parts Distribution, Oneplus, Techno, Verka, ITC, Dizo (Realme Tech Life), Oppo, Britannia, and AkzoNobel Paints.

We are here to provide you with a multiverse of opportunities showcasing the most exemplary service, craftsmanship, and a fine experience," said the directors. ISOfine-TVS offers an extensive range of products such as Jupiter 110 & 125 & Smart Connect, SuperBike RR310, Apache Series, Radeon, XL 100, Scooty Pep, Sports, Raider, Ntorq, and more. They added, "We provide CSD and finance facilities customized according to customer needs. 

Our Showroom provides wheelchair access to wheelchair users. Last but not least, we guarantee Hassle-free and transparent assistance to ensure a safe and quick insurance and RC deal.

फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो का 12वां एडिशन आज से

By 121 News
Chandigarh April 2022:- हरियाणा सरकार , इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया) और फार्मा टेक्नोलोगी इंडेक्स डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से  28 से 30 अप्रैल 2022 तक स्थानीय परेड ग्राउंडसेक्टर 17 में फार्माटेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो के 12वें संस्करण का संयुक्त रूप से आयोजन करेगी। यह आयोजन फार्मास्युटिकल इनोवेशनटेक्नोलॉजी और नॉलेज को समर्पित है।

एक्सपो फार्मा मशीनरीफॉर्म्युलेशनन्यूट्रास्युटिकललैबएनालिटिकल और पैकेजिंग उपकरणों पर एक अंतर्राष्ट्रीय  प्रदर्शनी है। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल वीरवार को एक्सपो के उद्घाटन के मुख्य अतिथि होंगे।

आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ.राकेश सूरजरीजनल डायरेक्टरइंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया और अनिल चौधरीसीनियर मैनेजरट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा ने बताया कि एग्जीबिशन का आयोजन 7500 वर्ग मीटर की जगह में किया जा रहा है और 200 से अधिक एग्जीबिटर्स ने दवाओं और फार्मास्युटिकल उत्पादों के उत्पादन के लिए मशीनरी और उपकरण प्रदर्शित किए हैं। आयोजन में लगभग 5000 विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

28 अप्रैल को हरियाणा सरकार और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया) के साथ संयुक्त रूप से एक उद्घाटन सत्र और हरियाणा एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि "क्वालिटी एंड रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स ऑफ फार्मा एक्सपोर्ट बिजनेस'' पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक सेमिनार का आयोजन 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगाजिसमें ''मेक इन इंडिया'' पर फोकस रहेगा। इस सेमिनार का आयोजन हरियाणा सरकार और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया) के साथ संयुक्त रूप किया जा रहा है। 

इसके अलावाइंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी इंडिया)लघु उद्योग भारतीहिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचडीएमए)अंबाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एएसआईएमए)ड्रग मार्केटिंग एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (डीएमएमए) और अन्य सहित बड़ी संख्या में संगठन उद्योग संघों और औद्योगिक समूहों ने भी इस आयोजन को समर्थन दिया है।

यह कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी फार्मा इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों को विशेष रूप से इस क्षेत्र में फार्मा मशीनरी क्षेत्र में मौजूदा मुद्दों और अवसरों को समझने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्तप्रदर्शनी फार्मा इंडस्ट्री में नवीनतम उत्पादोंमशीनरीउपकरण और विकास को प्रदर्शित करेगी ताकि व्यापार और टेक्नोलॉजी को अपनाने और विशेष रूप से संबंधित फार्मा उद्योग का अपग्रेडेशन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले 11 कार्यक्रमों के सफल आयोजन की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आयोजित किया जा रहा है। पहले के आयोजनों में से इंदौर में तीनअहमदाबाद में चार और चंडीगढ़ में लगातार तीन आयोजन शामिल हैं। एक कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो मुंबई में भी की जा चुकी है और एग्जीबिटर्स लगातार हमारे सभी आयोजनों में हमारे साथ बने हुए हैं और लगातार समर्थन प्रदान कर रहे हैं। इंडस्ट्री के सहयोग सेहमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि चंडीगढ़ में यह लगातार चौथा आयोजन है और एग्जीबिशन एरिया में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और साल 2017 में हमारे पहले आयोजन की तुलना में फार्माटेक और लैबटेक एक्सपो 2022 के दौरान विजिटर्स में लगभग 50 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार चौधरी ने बताया कहा कि फार्मा उद्योग सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है और भारत जेनेरिक दवाओं का उत्पादन करने वाले अग्रणी देशों में से एक है और इसे "विश्व की फार्मेसी" के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने आगे बताया कि भारत में उत्पादित जेनेरिक दवाओं / फॉर्मूलेशन का सेवन न केवल घरेलू स्तर पर किया जाता हैबल्कि दुनिया भर के विकसित और विकासशील देशों में भी किया जाता है।

माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा का प्रदेश को फार्मास्युटिकल उद्योग के लिए एक हब के रूप में विकसित करने का एक विजन है और इसी  दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुएहरियाणा राज्य ने पहले ही "2019 में हरियाणा फार्मास्युटिकल पॉलिसी" को अधिसूचित कर दिया था  ताकि मजबूत बुनियादी ढांचेवित्तीय सहायता और एक सरल नियामक व्यवस्था से युक्त एक अनुकूल और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान किया जा सके। हरियाणा सरकार फार्मास्युटिकल क्षेत्र को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रही है, हरियाणा में उद्योग के अनुकूल नीतियां , बुनियादी ढांचा उद्योग के लिए लाभप्रद है। हरियाणा में फार्मास्युटिकल इकाइयों की सुविधा के लिए करनाल में एक फार्मास्युटिकल पार्क को भी विकसित किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार का उपक्रम , ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा को राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापार मेलों और प्रदर्शनी के आयोजन का काम सौंपा गया है और संजीव कौशलआईएएसमुख्य सचिव हरियाणा की अध्यक्षता में ट्रेड फेयर अथॉरिटी ने फार्मा टेक एक्सपो और लैब टेक एक्सपो-2022 के आयोजन की आवश्यकता को महसूस किया ।

डॉ जी अनुपमाआईएएसअतिरिक्त मुख्य सचिवहरियाणा सरकार तथा चीफ एडमिनिस्ट्रेटरट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा ने लिए इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सराहनीय प्रयास किए जिससे भारतीय लघु इंजीनियरिंग कंपनियों को दवा उद्योग को मशीनरी प्रदान करने के लिए अवसर उपलब्ध किये जा सकें ।