Tuesday, 31 January 2023

मेयर ने सेक्टर 42 सी में नए ओपन एयर जिम का किया शुभारंभ: मेयर ने ट्री गार्ड के साथ पौधरोपण भी किया

By 121 News
Chandigarh, Jan.31, 2023:-चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता ने बुधवार को एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 सी में नए ओपन एयर जिम के उदघाटन के साथ साथ ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर अंबिका देवी (शिव माता), कल्पना संदिल, शिल्पा राणा, तजिंदर कौर, गुरविंदर चहल, शिव कुमार, अमन भुकर, गगनजोत,आर सी गोयल, आरसीडब्ल्यूए अध्यक्ष राज कुमार शर्मा,विनोद शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शरद शर्मा, शशि कुमार सचिव इत्यादि उपस्थित थे।
     मेयर अनूप गुप्ता ने अपने संबोधन में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी द्वारा वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर के ग्रीन बेल्ट्स में लगाए जा रहे ओपन एयर जिम का सभी आयु वर्ग के लोग फायदा उठा रहे हैं। इनके इस्तेमाल से युवा व बजुर्ग अपने स्वास्थ्य का भरपूर ख्याल रख पा रहे हैं। 
     एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि युवाओं को बिना किसी प्रकार का भुगतान किए शारीरिक कसरत करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा यह वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं के लिए भी लाभदायक होगा जो इसका उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे। ओपन एयर जिम का फायदा यह भी है कि लोग सुबह शाम जब भी उन्हें टाइम सेट बैठता है, उसी के अनुसार वो इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कईबार लोगों को हल्का व्यायाम करना होता है। लेकिन मार्किट में जिम की भारी भरकम फीस वो भरना नही चाहते। इस प्रकार के ओपन एयर जिम से उन्होंने न केवल भारी भरकम फीस भरने से छुटकारा मिलता है, बल्कि वो अपने स्वास्थ्य और बॉडी अनुसार व्यायाम कर सकते हैं।

फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने संकट निवारण हेतु कैंसर मरीज़ों के परिजनों के लिए शुरू किया कैंसर सपोर्ट हैल्‍पलाइन

By 121 News
Chandigarh, Jan.31,2023:-फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने मरीज़ों और उनके अभिभावकों परिजनों को मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कैंसर सपोर्ट नेशनल हेल्‍पलाइन नंबर 8586091051 की शुरुआत की है। हेल्‍पलाइन नंबर पर संपर्क करने वाले लोगों को सहायता देने के लिए फोर्टिस मेंटल हैल्‍थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़ द्वारा संचालित साइको-ओंकोलॉजी प्रोग्राम के तहत हैल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की टीम उपलब्‍ध होगी।

कैंसर का इलाज लंबा चलता है, रोग का पता लगाने से थेरेपी और रिहेबिलिटेशन तक की प्रक्रिया काफी समय तक चलती है। साथ ही, कैंसर और उसका इलाज भी मरीज़ों तथा उनकी देखभाल में जुटे केयरगिवर्स के लिए भावनात्‍मक संकट का कारण बनता है जिसके चलते वे डर, चिंता, अवसाद और कभी इस नई सच्चाई से तालमेल बैठाने तथा अपनी लाइफस्‍टाइल में बदलाव लाने पर परेशानियों से जूझते हैं। ऐसे वक्त में इन परिवारों के लिए साइको-सोशल सपोर्ट की आवश्यकता होती है ताकि वे इस रोग से एकजुट होकर जूझ सकें। फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट ने इसी उद्देश्‍य से  इस नेशनल कैंसर सपोर्ट हेल्‍पलाइन को शुरू किया है।

डॉ समीर पारीख, डायरेक्‍टर, मेंटल हैल्‍थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़, फोर्टिस हैल्‍थकेयर ने कहा कि कैंसर की संपूर्ण देखभाल के लिए यह समझना जरूरी होता है कि इस रोग से मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वाले परिवारों पर किस प्रकार का मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। परिजन इस दौरान कई प्रकार के भावनात्‍मक तनाव, मनौवैज्ञानिक संकट के दौर से गुजरते हैं और साथ ही, उन्‍हें अपने मरीज़ के लिए भी सपोर्ट की आवश्‍यकता होती है। इस संदर्भ में, परिजनों के लिए सपोर्ट तथा केयर एवं गाइडेंस प्रदान करना महत्‍वपूर्ण होता है ताकि वे अपनी और मरीज़ों की उचित देखभाल कर सकें। यह एक स्‍पेशल हेल्‍पलाइन है जो उन मरीज़ों के परिजनों के लिए मनोवैज्ञानिक तथा भावनात्‍मक सपोर्ट उपलब्‍ध कराती है जिनके परिवार में कैंसर रोगी हैं। यह हेल्‍पलाइन फोर्टिस मेंटल हैल्‍थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़ की अनूठी पहल है जो कि समूचे फोर्टिस नेटवर्क में ओंको साइंसेज़ की टीम के साथ मिलकर काम करते हैं।

इस हेल्‍पलाइन नंबर के बारे में डॉ विनोद रैना, चेयरमैन – ओंकोसाइंसेज़, फोर्टिस हैल्‍थकेयर ने कहा कि फोर्टिस हैल्‍थकेयर ऐसा पहला हैल्‍थकेयर डिलीवरी संगठन है जिसने कैंसर मरीज़ों के परिजनों को मार्गदर्शन तथा सहयोग प्रदान करने के मकसद से एक कैंसर सपोर्ट हेल्‍पलाइन शुरू की है। यह पहल फोर्टिस कैंसर इंस्‍टीट्यूट के साइको-ओंकोलॉजी प्रोग्राम के तहत की गई है।

Piaggio-Amit Sagar Appointed as Executive Vice President CV Domestic Business (ICE) and Retail Finance

By 121 News
Chandigarh, Jan.31, 2023:- Piaggio Vehicles Pvt Ltd (PVPL), a 100 % subsidiary of the Italian Piaggio Group and India's leading manufacturer of small commercial vehicles as well as pioneers in 3-wheeler electric mobility, recently announced the appointment of Amit Sagar as the Executive Vice President CV Domestic Business (ICE) and Retail Finance.

 

An auto veteran with 30 years of experience and expertise achieved with auto giants like Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra and Mahindra, ŠKODA Auto India among others, Amit Sagar will now manage domestic Commercial Vehicles (ICE) business and retail finance at Piaggio India. Amit holds a Bachelor of Technology from IIT-BHU and MBA in Marketing from FMS, Delhi

 

With over two decades of experience in the automotive space, Amit Sagar has handled different roles in sales, marketing, product management and service.

 

Amit Sagar's appointment at Piaggio Vehicles Private Limited is effective 30th January 2023. Amit would be reporting to Diego Graffi Chairman and Managing Director of Piaggio Vehicle Private Limited.

Tata Hitachi Displays Its Innovative and Future-Ready Machines and Solutions at Bauma CONEXPO INDIA 2023

By 121 News
Chandigarh, Jan. 31, 2023:-  Tata Hitachi, a leading provider of construction and mining equipment, is participating in bauma CONEXPO INDIA 2023. For the first time, the authorized dealers of Tata Hitachi's northern region are co-exhibiting at bauma CONEXPO alongside Tata Hitachi.
Tata Hitachi is showcasing its latest equipment, attachments, and innovative solutions, including the all-new 5 Ton indigenous Wheel Loader model ZW225, the most reliable Backhoe Loader SHINRAI PRO and the new Hydraulic Excavator EX200 INFRA, among other Excavator models. Also on display are attachments like Drum cutter model KDC45, Miller Quick Coupler Range 6, Rockbreaker Sandvik BR2577i, and Block handling bucket. Also, on display is NX30, the NEXTGEN Mini Excavator which is being launched in a phased manner.
The machines displayed by Tata Hitachi feature cutting-edge telematics solutions, ConSite and InSite. These advanced technologies help improve machine productivity and efficiency on job sites. 
Sandeep Singh, Managing Director, Tata Hitachi, said that we are excited to participate in bauma CONEXPO INDIA 2023 and showcase our latest equipment and technologies. Our people, processes, and products are deeply rooted in our customer-centric philosophy. It is this ethos that enables us to better serve the customer as a trusted partner and one-stop solution provider. We believe that this exhibition will provide an excellent platform for us to connect with customers and partners, and to demonstrate the capabilities of our products and services. It also gives us an opportunity to reinforce our avowed commitment towards the larger goal of nation-building.

माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

By 121 News
Chandigarh, Jan.31,2023:- संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आज यहां आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मिशन की आध्यात्मिक निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 48 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के समापन के बाद उसी स्थान पर औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी में यह समारोह संपन्न हुआ।

मिशन के सामाजिक सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत सादे, पर प्रभावशाली ढंग से आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक 'जयमाला' एवं 'सांझा हार' से हुआ।  संगीत के बीच पवित्र मंत्र स्वरुप 4 निरंकारी लांवां पढ़ी गयी एवं हर लांवां के अंत में सद्गुरु माता जी, निरंकारी राजपिता जी एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा इन नव परिणीत जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई ।

विवाह समारोह के अंत में इन नव विवाहित जोड़ों को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज इस समारोह में दुल्हे और दुल्हनों के परिणय सूत्र में बंधने से दोनों ओर के परिवारों का मिलन हुआ है तो दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को अपनाना है। आपस में ताल मेल रखते हुए प्रेम, नम्रता आदि दिव्य गुणों को अपनाकर जीवन में आने वाली कठिनाईयों को सुलझाना है। निरंकारी शादियों की विशेषता दर्शाने वाला जो सांझा हार है वह इसी बात का प्रतीक है कि गृहस्थ की जिम्मेदारी वर एवं वधू दोनों की है।  जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभू को प्राथमिकता देनी है। अंत में सत्गुरु माता जी ने नव विवाहित जोड़ों को जीवन का आध्यात्मिक पहलू मजबूत रखते हुए उनके जीवन में हर प्रकार के खुशियों की मंगल कामना की।

समारोह की विशेषताएँ

आज के इस समारोह का स्वरुप आंतर्राज्यिक था।  इस विवाह समारोह में महाराष्ट्र से मुंबई, औरंगाबाद, चिपलून, नाशिक, सोलापूर, डोंबिवली, सातारा, नागपूर, रायगड, पुणे, कोल्हापूर एवं अहमदनगर क्षेत्रों से दुल्हे एवं दुल्हनें शामिल थी। महाराष्ट्र के अतिरिक्त पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से भी दुल्हे, दुल्हनें इस समारोह में शामिल थी।

पंजाबी गीत "तस्कर" में गन कल्चर और नशे को परोसे जाने के विरुद्ध वकील सुनील मल्लन ने खोला मोर्चा

By 121 News
Chandigarh, Jan.31, 2023:-पिछले कुछ समय से यूथ के बीच पंजाबी गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। उसकी वजह ये भी है कि इन गानों में गन कल्चर, नशा, द्विअर्थी भाषा और  मॉडल्स में छोटे छोटे कपड़े जोर शोर से परोसे जा रहे है। इससे कल्चर से कई युवा प्रभावित भी हो रहे हैं. वो इस चीज को तथाकथित स्वैग से जोड़ते हैं. यहां हथियारों का प्रदर्शन करना एक फैशन बन गया है. यहां गानों से लेकर समारोह में हथियारों को लेकर चलना आम बात है। बनिस्बत सरकार की सख्त नीति के बाबजूद भी ऐसे गीत पूरी तरह से म्यूजिक चैनल्स, विवाह शादी व अन्य समारोह में जोर शोर से बज रहे हैं। इस पर पूरी तरह से लगाम लगाए जाने के लिए एक नामी वकील सुनील मल्लन ने बीड़ा उठाया है और एक रोड मैप तैयार किया है।
      उन्होंने आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता में कहा कि पंजाबी गीतों में पिछले कुछ सालों से गन कल्चर, नशा, द्विअर्थी और अभद्र भाषा और  मॉडल्स द्वारा छोटे छोटे कपड़े पहनने का प्रचलन काफी हद तक बढ़ गया है। जिसको देख देख और सुन कर युवा पीढ़ी गुमराह होती जा रही है। सुनील मल्लन ने कहा कि मौजूदा समय मे युवा ऐसे गीत संगीत से इतने प्रभावित हो रहे है कि इन्ही नक्शे कदम पर चलने की अग्रसर हैं। युवा नशे और हथियारों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो देश की युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट हो गलत रास्ते पर चल पड़ेगी। इसके लिए ऐसे गीत संगीत पर लगाम लगाया जाना चाहिए।
      सुनील मल्लन ने आगे कहा कि गन कल्चर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसीलिए राज्य सरकार गन कल्चर के विरुद्ध सख्त हो गई है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर पर लगाम कसने के लिए नया आदेश जारी किया है। सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक है। सोशल मीडिया पर भी हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है। इसके अलावा आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी। हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। लेकिन इसके बाबजूद भी सब जगह गाने बज रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी इन गीतों को परोसे जाने पर नाकाम हो चुका है। अपने गानों में हथियार, नशा और अभद्र भाषा पेश करने वाले गायक सिद्धू मुससेवाला, मनकीरत औलख, रैपर बादशाह और हनी सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा चुके हैं। 
  लेकिन अब हाल ही में एक नया गाना "तस्कर" म्यूजिक चैनलज पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे हथियार, नशा और अभद्र भाषा को पेश किया गया है। उनका कहना है कि सरकार, पुलिस और चैनल्स स्वयं क्यों इसका संज्ञान नही लेते, क्यों ऐसे गानो को चलने से नही रोकते, क्यों ऐसे सिंगर्स और गीतकार पर एक्शन लेते। उन्होंने इस गीत के गायक श्री बराड़, म्यूजिक कंपोजर, फतेह करण, माही शर्मा, वाणी, प्रेम चहल, मनीष कुमार, समीर चारेगांवकर, डी जे टीम, पोस्टर मेकिंग टीम, सी ई ओ/ एम डी ऑफ सोप्टिफाई, एप्पल म्यूजिक, विंक, रेसो,  और यू ट्यूब चैनल्स पर इस गाने को प्रोमोट करने को लेकर मुख्यमंत्री, डी जी पी और एस एसपी मोहाली से मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
सुनील मल्लन ने वहीं यह भी कहा कि उन्होंने रैपर हनी सिंह के गीत "25 पिंडों" के खिलाफ 03 सितंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस इस मामले पर आज तक कोई एक्शन नही ले पाई और न ही रैपर हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोई कार्रवाई की।
संजीव मल्लन ने आगे जोर देते हुए कहा कि अगर ऐसे गानों पर अंकुश न लगाया गया तो युवा पीढ़ी को तबाह होते देखने के अलावा कोई चारा नही बचेगा। देश, संस्कृति, संस्कार और माँ बाप का कौन सहारा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीति के खिलाफ अगर कोई भी आगे आना चाहते हैं, वो उनसे संपर्क कर सकता है। वो अपनी टीम की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग देंगे। वहीं युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाने के लिए उन्होंने इस नेक कार्य के लिए लीगल फर्टेर्निटी से युवा और फ्रेश वकीलों को भी आमंत्रित करते हुए वालंटियर तौर पर अपने साथ जुड़ने की अपील की। 

पंजाबी गीत "तस्कर" में गन कल्चर और नशे को परोसे जाने के विरुद्ध वकील सुनील मल्लन ने खोला मोर्चा

By 121 News
Chandigarh, Jan.31, 2023:-पिछले कुछ समय से यूथ के बीच पंजाबी गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। उसकी वजह ये भी है कि इन गानों में गन कल्चर, नशा, द्विअर्थी भाषा और  मॉडल्स में छोटे छोटे कपड़े जोर शोर से परोसे जा रहे है। इससे कल्चर से कई युवा प्रभावित भी हो रहे हैं. वो इस चीज को तथाकथित स्वैग से जोड़ते हैं. यहां हथियारों का प्रदर्शन करना एक फैशन बन गया है. यहां गानों से लेकर समारोह में हथियारों को लेकर चलना आम बात है। बनिस्बत सरकार की सख्त नीति के बाबजूद भी ऐसे गीत पूरी तरह से म्यूजिक चैनल्स, विवाह शादी व अन्य समारोह में जोर शोर से बज रहे हैं। इस पर पूरी तरह से लगाम लगाए जाने के लिए एक नामी वकील सुनील मल्लन ने बीड़ा उठाया है और एक रोड मैप तैयार किया है।
      उन्होंने आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता में कहा कि पंजाबी गीतों में पिछले कुछ सालों से गन कल्चर, नशा, द्विअर्थी और अभद्र भाषा और  मॉडल्स द्वारा छोटे छोटे कपड़े पहनने का प्रचलन काफी हद तक बढ़ गया है। जिसको देख देख और सुन कर युवा पीढ़ी गुमराह होती जा रही है। सुनील मल्लन ने कहा कि मौजूदा समय मे युवा ऐसे गीत संगीत से इतने प्रभावित हो रहे है कि इन्ही नक्शे कदम पर चलने की अग्रसर हैं। युवा नशे और हथियारों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो देश की युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट हो गलत रास्ते पर चल पड़ेगी। इसके लिए ऐसे गीत संगीत पर लगाम लगाया जाना चाहिए।
      सुनील मल्लन ने आगे कहा कि गन कल्चर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसीलिए राज्य सरकार गन कल्चर के विरुद्ध सख्त हो गई है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर पर लगाम कसने के लिए नया आदेश जारी किया है। सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक है। सोशल मीडिया पर भी हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है। इसके अलावा आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी। हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। लेकिन इसके बाबजूद भी सब जगह गाने बज रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी इन गीतों को परोसे जाने पर नाकाम हो चुका है। अपने गानों में हथियार, नशा और अभद्र भाषा पेश करने वाले गायक सिद्धू मुससेवाला, मनकीरत औलख, रैपर बादशाह और हनी सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा चुके हैं। 
  लेकिन अब हाल ही में एक नया गाना "तस्कर" म्यूजिक चैनलज पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे हथियार, नशा और अभद्र भाषा को पेश किया गया है। उनका कहना है कि सरकार, पुलिस और चैनल्स स्वयं क्यों इसका संज्ञान नही लेते, क्यों ऐसे गानो को चलने से नही रोकते, क्यों ऐसे सिंगर्स और गीतकार पर एक्शन लेते। उन्होंने इस गीत के गायक श्री बराड़, म्यूजिक कंपोजर, फतेह करण, माही शर्मा, वाणी, प्रेम चहल, मनीष कुमार, समीर चारेगांवकर, डी जे टीम, पोस्टर मेकिंग टीम, सी ई ओ/ एम डी ऑफ सोप्टिफाई, एप्पल म्यूजिक, विंक, रेसो,  और यू ट्यूब चैनल्स पर इस गाने को प्रोमोट करने को लेकर मुख्यमंत्री, डी जी पी और एस एसपी मोहाली से मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
सुनील मल्लन ने वहीं यह भी कहा कि उन्होंने रैपर हनी सिंह के गीत "25 पिंडों" के खिलाफ 03 सितंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस इस मामले पर आज तक कोई एक्शन नही ले पाई और न ही रैपर हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोई कार्रवाई की।
संजीव मल्लन ने आगे जोर देते हुए कहा कि अगर ऐसे गानों पर अंकुश न लगाया गया तो युवा पीढ़ी को तबाह होते देखने के अलावा कोई चारा नही बचेगा। देश, संस्कृति, संस्कार और माँ बाप का कौन सहारा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीति के खिलाफ अगर कोई भी आगे आना चाहते हैं, वो उनसे संपर्क कर सकता है। वो अपनी टीम की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग देंगे। वहीं युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाने के लिए उन्होंने इस नेक कार्य के लिए लीगल फर्टेर्निटी से युवा और फ्रेश वकीलों को भी आमंत्रित करते हुए वालंटियर तौर पर अपने साथ जुड़ने की अपील की। 
   

अधिक जानकारी के लिए:-
एडवोकेट सुनील मल्लन
98140-96353

Monday, 30 January 2023

अहंकार को तजकर निरंकार को हृदय में बसायें: निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2023:-अहंकार को तजकर निरंकार को हृदय में बसा कर वास्तविक जीवन जीते चले जायें |" यह प्रतिपादन निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी इलाके में चल रहे महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के दूसरे दिन देश-विदेशों से आये लाखों के विशाल मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए |

      सत्गुरु माता जी ने आगे फरमाया कि अहंकार के वश में होकर मनुष्य अपने आप को सबसे श्रेष्ठ मानता रहता है और अपने मन में ईश्वर से अधिक भौतिक वस्तूओं की अहमियत रखता है जिससे एक वास्तविक जीवन जीने से वंचित रह जाता है | इसके विपरीत अगर वह ब्रह्मज्ञान के द्वारा ईश्वर के साथ नाता जोड़कर हर समय ईश्वर का अहसास रखते हुए जीवन जीता है तो उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है |

      सत्गुरु माता जी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से एक बूंद सागर में मिल जाती है तो सागर ही कहलाती है उसी प्रकार से मनुष्य जब अपनी मिथ्या 'मैं' की अलग पहचान को तजकर शाश्वत ईश्वर 'तू' में  विलीन हो जाता है तब उसे ईश्वर स्वरूप होने का ऊँचा रुतबा सहज ही में मिल जाता है |

      अंत में माता जी ने यही समझाया कि जिस प्रकार से साबून और पानी का संग करने से मैला कपड़ा साफ-सुथरा बन जाता है उसी प्रकार पावन परमात्मा के साथ नाता जोड़कर उससे अभिन्नता प्राप्त कर लेते हैं तब हम अंदर बाहर से एक हो जाते हैं और हमारे जीवन में सहज ही रुहानियत और इंसानियत संग संग चलने लगती है |

माननीय मुख्य मंत्री द्वारा शिष्टाचार भेंट

      महाराष्ट्र के माननीय मुख्य मंत्री नामदार एकनाथ जी शिंदे द्वारा रविवार अपरान्ह इस निरंकारी सन्त समागम को शिष्टाचार भेंट किया गया और सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संत-महात्मा हमेशा मानव के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करते रहते हैं | इसी प्रकार वर्तमान समय में यह मिशन मानवता के कल्याण में सक्रिय है | आपने मिशन द्वारा कोविड के दौरान एवं बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान की गई सेवायें तथा स्वच्छता अभियान जैसी चलाई जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की | मुख्य मंत्री जी के साथ औरंगाबाद के पालक मंत्री श्री संदीपान भुमरे, मंत्री श्री अब्दुल सत्तार एवं अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित थें |

अहंकार को तजकर निरंकार को हृदय में बसायें: निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2023:-अहंकार को तजकर निरंकार को हृदय में बसा कर वास्तविक जीवन जीते चले जायें |" यह प्रतिपादन निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी इलाके में चल रहे महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के दूसरे दिन देश-विदेशों से आये लाखों के विशाल मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए |

      सत्गुरु माता जी ने आगे फरमाया कि अहंकार के वश में होकर मनुष्य अपने आप को सबसे श्रेष्ठ मानता रहता है और अपने मन में ईश्वर से अधिक भौतिक वस्तूओं की अहमियत रखता है जिससे एक वास्तविक जीवन जीने से वंचित रह जाता है | इसके विपरीत अगर वह ब्रह्मज्ञान के द्वारा ईश्वर के साथ नाता जोड़कर हर समय ईश्वर का अहसास रखते हुए जीवन जीता है तो उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है |

      सत्गुरु माता जी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से एक बूंद सागर में मिल जाती है तो सागर ही कहलाती है उसी प्रकार से मनुष्य जब अपनी मिथ्या 'मैं' की अलग पहचान को तजकर शाश्वत ईश्वर 'तू' में  विलीन हो जाता है तब उसे ईश्वर स्वरूप होने का ऊँचा रुतबा सहज ही में मिल जाता है |

      अंत में माता जी ने यही समझाया कि जिस प्रकार से साबून और पानी का संग करने से मैला कपड़ा साफ-सुथरा बन जाता है उसी प्रकार पावन परमात्मा के साथ नाता जोड़कर उससे अभिन्नता प्राप्त कर लेते हैं तब हम अंदर बाहर से एक हो जाते हैं और हमारे जीवन में सहज ही रुहानियत और इंसानियत संग संग चलने लगती है |

माननीय मुख्य मंत्री द्वारा शिष्टाचार भेंट

      महाराष्ट्र के माननीय मुख्य मंत्री नामदार एकनाथ जी शिंदे द्वारा रविवार अपरान्ह इस निरंकारी सन्त समागम को शिष्टाचार भेंट किया गया और सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संत-महात्मा हमेशा मानव के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करते रहते हैं | इसी प्रकार वर्तमान समय में यह मिशन मानवता के कल्याण में सक्रिय है | आपने मिशन द्वारा कोविड के दौरान एवं बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान की गई सेवायें तथा स्वच्छता अभियान जैसी चलाई जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की | मुख्य मंत्री जी के साथ औरंगाबाद के पालक मंत्री श्री संदीपान भुमरे, मंत्री श्री अब्दुल सत्तार एवं अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित थें |

भगवंत मान ने टीएसी सिक्योरिटी के सीईओ त्रिशनित अरोड़ा से की मुलाकात

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2023:- 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे पर आज सोमवार को मोहाली स्थित टीएसी सिक्योरिटी के सीईओ और संस्थापक त्रिशनित अरोड़ा से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सायबर सिक्योरिटी कम्पनी के सीईओ त्रिशनित अरोड़ा से अगले महीने आयोजित होने वाले इन्वेस्ट पंजाब के सम्बन्ध में चर्चा की है।

इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुंबई में कई प्रसिद्ध उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रण दिया है। सीएम भगवंत मान ने यहाँ महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ,हिंदुस्तान यूनिलीवर और अरविन्द अरविंद मफतलाल ग्रुप के अधिकारियो और प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

उन्होंने अगले महीने पंजाब के मोहाली में होने वाले इनवेस्ट पंजाब सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई उद्योगपतियों को पंजाब आने न्योता भी दिया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मान ने टैक सिक्योयरी के सीईओ त्रिशनित अरोड़ा से भी मुलाकात की है।

बता दें त्रिशनित अरोड़ा लम्बे समय से पंजाब में युवाओ के रोजगार के लिए बड़ा निवेश लाने का मुद्दा उठाते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने विजन पंजाब कार्यक्रम के दौरान भी सीएम मान से निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल स्थापित करने की अपील भी की थी।


भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह; पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2022:-चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 में भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया। यहां पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ओ.पी वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ठीक उस वक़्त  राष्ट्रीय को सलामी दी और राष्ट्रीय गान बजाया, जब श्रीनगर काश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लहराया जा रहा था. सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर देश भक्ति के गीत भी गाए गए.

इससे पहले सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता, जिनमें हरफूल चंद कल्याण, जीएस कंबोज, राजीव मोदगिल, अच्छे लाल गौर, राम चरण गुप्ता, सरोज शर्मा, मीनाक्षी चौधरी, अनीता शर्मा, अभय चंदेल, बिट्टू, मनोज गर्ग, सुभाष पॉल, किशोर कुमार, नरेश पॉल कौर, बीरेंद्र रावत, सुरजीत ढिल्लों, राम कुमार, मैरी और हाकम सरहदी शामिल थे। सब ने महात्मा गांधी को उनकी 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए, कांग्रेस नेता राजीव कुमार मोदगिल ने कहा कि देश की जनता यह जानती है कि महात्मा गांधी की दूरदृष्टि और महान विचारधारा के कारण ही आधुनिक भारत अस्तित्व में आया और इस देश के लोग कभी भी  भाजपा को उसके विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने की अनुमति देंगे। एक अन्य नेता जी.एस कंबोज ने दलितों और सदियों से दबे कुचले लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई की असरदार शुरुआत करने के महात्मा गांधी के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि देश में हर जगह स्वच्छता कायम रहे. उन्होंने याद दिलाया कि साल 2014 में जब वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से चण्डीगढ़ नगर निगम के मेयर के रूप में चुने गए थे, तो जनता के जबरदस्त सहयोग के चलते चण्डीगढ़ शहर स्वच्छता के मामले में देश में प्रथम स्थान पर रहा था।

Sunday, 29 January 2023

सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन के बज़ुर्गों ने निगम से मांगी सैर करने की जगह

By 121 News
Chandigarh, Jan.29, 2023:-
सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (लेडीज़ एंड जेंट्स) सेक्टर 45 की ओर से सेक्टर 46 के कम्युनिटी सेंटर में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान वार्ड नंबर 34 की पार्षद गुरपीत सिंह गाबी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। एसोसिएशन के चेयरमैन कमल किशोर शर्मा और अन्य मेंबरों ने पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी को इलाके की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। उन्होंने पार्षद गाबी को इलाके में सेनिटेशन, पार्किंग और चूहों की समस्या को लेकर जानकारी दी। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने एसोसिएशन के मेंबरों को उनकी नगर निगम से सबंधित समस्याओं का शीध्र ही हल करने का भरोसा दिया।
 इस मौके पर डॉ. लाल पैथ लैब सेक्टर 51 और नेगी मेडिकोज सेक्टर 45 की ओर से एसोसिएशन के मेंबरों के लिए मुफ्त जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर के दौरान मेंबरों के शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलोस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर सहित अन्य टेस्ट मुफ्त में किये गए। सेक्टर 22 के सरकारी हस्पताल की जनरल फिजिशियन डॉ.प्रीतिंदर कौर और उनकी टीम ने एसोसिएशन के मेंबरों की सेहत का मुआयना किया और उनके लिए जरूरी इलाज के लिए सलाह मशवरा दिया। 
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पटियाल सहित अन्य मेंबर हरीश चुटानी, राजेश्वर गुप्ता, रवि कालिया, सूरज कोहली, दिलबाग राय, सुरेश केले , सुनील भल्ला, आर के वर्मा, डी के शर्मा, प्रदीप गोस्वामी और आर एस चौधरी, नरेश कुमार झंग तथा अन्य लोग हाज़र थे।

नितेश महोत्रा मेयर पुरस्कार से सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Jan.29, 2023:- 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नितेश महोत्रा ​​को मेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उन्हें अनूप गुप्ता, शहर के मेयर और अनिंदिता मित्रा आईएएस, आयुक्त एमसी चंडीगढ़ द्वारा पुरस्कार दिया गया।
नितेश महोत्रा ​​रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 19सी चंडीगढ़ के अध्यक्ष और सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) के कार्यकारी सदस्य हैं। वह रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के साथ रक्तदान शिविरों के आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। नीतेश पिछले 2 वर्षों से कीमो और पोस्ट कीमो दवाओं के साथ कैंसर से पीड़ित जरूरतमंद महिलाओं की सहायता के लिए धन की व्यवस्था कर रहे हैं। वह वृक्षारोपण भी करते है जिससे आसपास का सौंदर्यीकरण होता है।

श्री राधाकृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट ने स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रों को किया सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Jan.29, 2023:-श्री राधाकृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट (पंजीकृत) की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गवर्मेंट हाई स्कूल सैक्टर 52 में, छात्रों को स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता 8 छात्र जिनमें खुशी, रजनी, अस्मिता, राज, अरमान, शिवांगी, नंदिनी और ममता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रैक सूट एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। श्री राधाकृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट पंजीकृत की ओर से अध्यक्ष देवी प्रसाद पैन्यूली, उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, महासचिव कैलाश प्रसाद पेटवाल, सदस्य विशाल शर्मा, गोपाल परमार, खुशाल गिरी एवं अनूप कुमार उपस्थित थे। 
इस अवसर पर स्कूल परिसर के द्वारा इस प्रेरणास्रोत कार्य के लिए श्री राधाकृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट को धन्यवाद दिया गया।

Saturday, 28 January 2023

Chitkara University Hosts a Delegation from Western Sydney University, Australia

By 121 News

Chandigarh, Jan.28, 2023:-Continuously and consecutively promoting strategic collaboration, Chitkara University (CU) hosted 20 law students from Western Sydney University (WSU), Australia, who were invited to jointly celebrate the Republic Day of India and the National Day of Australia.

Dr Grace Borsellino, Associate Dean, School of Law, Western Sydney University, Australia, expressed her gratitude for Chitkara University in providing a memorable, a once-in-a-lifetime learning experience, cultural immersion through blended learning and collaborative teaching across borders.

On the momentous occasion, Dr. Madhu Chitkara, Pro Chancellor Chitakara University, said that India and Australia cherish strong bilateral ties. Pedagogical excellence and phenomenal academic learning experience for the youth of both the great nations can only be accomplished through such strategic initiatives and inclusive integration for achieving mutually affirmative action's.

She added that Chitkara University had signed a Memorandum of Understanding with Western Sydney University, Australia, in 2017 which has aided in engaging diverse faculties and international offices of both the universities for proactively promoting the strategic collaboration.

Under the partnership, various initiatives and affirmative actions were taken such as continuous engagement of SCDMS during the Chitkara University's Global Week, master classes by WSU during Covid for CU students and continuous engagements through virtual events with SoE, SoHCA, SoE, SCDMS, SoHSc. Moreover, articulation agreements were signed between SCDMS and SoE in 2019.

The MoU has also been facilitating faculty visits, exchange, mobility programs, joint research, post doctorate fellowships and active participation in conferences, seminars and training workshop.

महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2023:- "संसार में हम मानव के रूप में पैदा हुए हैं तो मानवीय गुणों को अपनायें और यथार्थ मानव बनकर जीवन जियें |" यह उद्गार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम में मानवता के नाम प्रेषित किए अपने संदेश में व्यक्त किए | औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी इलाके में आयोजित इस तीन दिवसीय संत समागम में महाराष्ट्र के कोने-कोने से एवं देश-विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है |

                सत्गुरु माता जी ने कहा कि जिस परमात्मा ने संसार की रचना की है उसी की अंश हर मानव के भीतर निवास करती है | जब मनुष्य परमात्मा को जान लेता है तो वह हर किसी के अंदर परमात्मा का अंश देखता है और उसके मन में एकत्व का भाव उत्पन्न हो जाता है | फिर वह खान-पान, वेशभूषा, ऊंच-नीच, जाति-पाति इत्यादी की विभिन्नता के  कारण किसी से घृणा नहीं करता | नफ़रत की दीवारों के स्थान पर उसके मन में प्रेम के पुल बन जाते हैं | जब मन में परमात्मा बस जाता है तो हर चीज ही रूहानियत से युक्त हो जाती है | परमात्मा के अहसास में किया हुआ हर कार्य फिर खुद-ब-खुद इन्सानियत से युक्त होता चला जाता है |

शोभा यात्रा

                इसके पूर्व आज सुबह दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडॉर (डीएमआयसी) के अंतर्गत मार्गों पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया | इस शोभा यात्रा में एक स्थान पर सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी एक फुलों से सजाई गई पालकी में विराजमान थे | शोभा यात्रा द्वारा उनके सामने से अपने पारंपारिक कलाओं का प्रदर्शन करते हुए गुजर रहे श्रद्धालु भक्त इस दिव्य युगल को अभिवादन कर रहे थे | दिव्य युगल भी उनके अभिवादन का स्वीकार करते हुए उन्हें अपनी मधुर मुस्कान द्वारा अपने आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे |  समागम में पहुंचे श्रद्धालु भक्त शोभा यात्रा का अवलोकन करते हुए आनंदविभोर हो रहे थे |

                अपनी अपनी लोक संस्कृतियों का प्रकटाव करते हुए श्रद्धालु भक्त रूहानियत के संग मानवता के रंग दर्शा रहे थे | शोभा यात्रा में मुख्यत: लोक नृत्य, लोक कलाओं का समावेश था | इसमे वाशिम से पावली, अकोला एवं कोटारी आंध्र प्रदेश से बंजारा नृत्य, शहापूर से तारपा नृत्य, मुंबई, महाड एवं सावरगांव से लेझियम, राळेगणसिद्धी एवं कलंबोली से दिंडी, जामखेड से समूह नृत्य, शिवडी (मुंबई) एवं कोपरखैरणे (नवी मुंबई) से वारकरी, चिपलून से ढोल पथक, विट्ठलवाडी से समूह नृत्य, महाड से आदिवासी नृत्य, दापोली एवं पालघर से कोली नृत्य, कराड से धनगर गजनृत्य, चारोटी से तारपा नृत्य आदि का समावेश था |

                शोभा यात्रा के अंतिम पड़ाव में दिव्य युगुल स्वयं भी शोभा यात्रा में शामिल हुए | इसके उपरान्त समागम समिति के सदस्य एवं मिशन के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने दिव्य युगल की पालकी की अगुवाई करते हुए उन्हें समागम पंडाल के मध्य से मुख्य मंच तक ले जाया गया |

                इस समय पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु अपने हृदयसम्राट सत्गुरू को अपने मध्य में पा कर हर्षोल्लासित हुए और  आनंद से सराबोर भीगी नयनो से हाथ जोडकर एवं धन निरंकार के जयघोष के साथ दिव्य युगल का अभिवादन किया |  भ्रक्तों के अभिवादन को स्वीकार करतें हुए दिव्य युगल ने अपनी मधुर मुस्कान द्वारा उन्हे अपने आशीर्वाद प्रदान किये | 

                इसके पहले आज दोपहर समागम स्थल पर आज संत निरंकारी मंडल के प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग की मेंबर इंचार्ज पूज्य श्रीमती राज कुमारी जी की अध्यक्षता में एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया जिसमें जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों ने समागम सम्बन्धि जानकारी प्राप्त की।

एचपीवी टीकाकरण और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद मिल सकती है: डॉ श्वेता तहलान

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2023:- एक 45 वर्षीय महिला को लगातार योनि स्राव और पोस्टकोटल ब्लीडिंग (संभोग के बाद रक्तस्राव) का अनुभव हो रहा था। उसे अन्य डॉक्टरों से लिए गए उपचार से कोई राहत नहीं मिल रही थी। रोगी ने हाल ही में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के गाइनी ओन्को-सर्जरी की कंस्लटेंट डॉ श्वेता तहलान से संपर्क किया।

सर्वाइकल बायोप्सी सहित मेडिकल जांच से पता चला कि मरीज इनवेसिव स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीडि़त थी। श्रोणि के एमआरआई और छाती और पेट के कंट्रास्ट-एन्हांस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीईसीटी) से पता चला कि कैंसर स्टेज 1 में था। चूंकि कैंसर का निदान प्रारंभिक चरण में ही हो गया था, इसलिए डॉ तहलन ने रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी (आसपास के टिश्यू और पैल्विक लिम्फ नोड्स के साथ-साथ गर्भाशय को पूरी तरह से सर्जिकल रूप से हटाना) किया। उन्हें किसी सहायक उपचार की आवश्यकता नहीं थी।

ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी आसान हो गई थी और सर्जरी के पांचवें दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई। वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और आज सामान्य जीवन जी रही हैं।

सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने पर जोर देते हुए, डॉ तहलान ने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने शरीर में किसी भी असामान्य परिवर्तन को नोटिस करने के लिए सावधान रहना चाहिए और किसी भी लक्षण के मामले में तुरंत डॉक्टरी परामर्श लेना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर के प्रारंभिक चरण में कोई लक्षण उत्पन्न नहीं हो सकता है। हालांकि, लक्षणों में पोस्टकोटल या इंटरमेंस्ट्रुअल वेजाइनल ब्लीडिंग, अनियमित पीरियड्स, पोस्टमेनोपॉज़ल ब्लीडिंग, लगातार या दुर्गंधयुक्त योनि स्राव और पेल्विक दर्द शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक सर्वाइकल कैंसर का इलाज अकेले सर्जरी के माध्यम से किया जा सकता है, और व्यक्ति कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से बच सकता है। इमेजिंग जैसे आवश्यकता के अनुसार सीटी स्कैन, एमआरआई या पीईटी-सीटी, इसके अलावा कैंसर के रोगी का प्रबंधन करते समय टिश्यू बायोप्सी की जाती है।

25 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के बीच की सभी महिलाओं के लिए नियमित जांच के लाभों पर, डॉ तहलान ने कहा, सरवाईकल कैंसर के विकसित होने से पहले, एक लंबी पूर्व-कैंसर अवस्था होती है जिसमें शरीर में असामान्य कोशिकाएं मौजूद होती हैं, लेकिन अभी तक कैंसर नहीं बना है। रोगी में आमतौर पर प्रीकैंसर स्टेज में कोई लक्षण नहीं होते हैं और केवल स्क्रीनिंग द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है। इस स्तर पर, लूप इलेक्ट्रोसर्जिकल एक्सिशन प्रोसीजर (एलईईपी) और कोन बायोप्सी (सर्विक्स से असामान्य टिश्यू को हटाने के लिए सर्जरी) जैसी सरल सर्जिकल प्रक्रियाएं रोगी को रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी की आवश्यकता के बिना पूरी तरह से इलाज कर सकती हैं और गर्भाशय और अंडाशय को बचाया जा सकता है।

डॉ तहलान ने सर्वाइकल कैंसर को मात देने में एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। लड़कियों के टीकाकरण के लिए आदर्श आयु 9-14 वर्ष है, हालांकि कैच-अप टीकाकरण 26 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है। बचपन या किशोरावस्था में किया गया टीकाकरण जीवन के बाद के वर्षों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मदद करता है।

सर्वाइकल कैंसर के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए, डॉ. तहलान ने कहा, टेस्ट में पैप स्मीयर, हाई-रिस्क ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचआरएचपीवी) टेस्ट, एसिटिक एसिड (वीआईए) के साथ सर्विक्स का विजुअल इंस्पेक्शन और वीआईए (वीआईएलआई) के बाद विजुअल एग्जामिनेशन शामिल हैं। कोलपोस्कोपी सर्वाइकल प्री-कैंसर स्टेज का पता लगाने के लिए किया जाता है जो सरल सर्जिकल प्रक्रियाओं के माध्यम से इलाज योग्य है। अन्य गायनी कैंसरों के लिए, कोई नियमित जांच परीक्षण उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए किसी भी चेतावनी के संकेत के मामले में जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग क्लिनिक की अध्यक्षता डॉ श्वेता तहलान कर रही हैं।

Friday, 27 January 2023

चण्डीगढ़ में अखिल भारतीय संत समिति द्वारा राष्ट्र रक्षार्थ राष्ट्रीय जन जागृति संत महासम्मेलन 28 से

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2023:- अखिल भारतीय संत समिति द्वारा चण्डीगढ़ में राष्ट्र रक्षार्थ तीन दिवसीय राष्ट्रीय जन जागृति संत महासम्मेलन 28 से शुरू होने जा रहा है। समिति के अध्यक्ष स्वामी डॉ. दिनेश्वरानन्द ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि ये महासम्मेलन सेक्टर 19 स्थित अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि मिशन के परिसर में होगा जिसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के पक्ष में, हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद को रोकने के विषयों पर चर्चा होगी। इस समारोह में देश भर से 127 सम्प्रदायों के प्रमुख व प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें प्रमुखतया पातालपुरी, काशी के पीठाधीश्वर महंत बालक दास, हिन्दू रक्षा सेना, हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी व संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंद महाराज आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद आज के समय के अंत्यंत ज्वलंत मुद्दे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाब से शुरुआत की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो देश भर से पांच लाख साधू-संत धर्म क्वी रक्षार्थ राज्य की सड़कों पर उतर आएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. दिनेश्वरानन्द ने बताया कि 28 व 29 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक व दोपहर अढ़ाई बजे से 5.30 बजे तक महासम्मेलन होगा जबकि 30 जनवरी को सुबह 10.30  बजे से डेढ़ बजे तक एक सत्र में ही कार्यक्रम होगा। तीनों दिन दोपहर डेढ़ बजे तक संत प्रसाद बरताया जाएगा।

17-year-Old Idant Dikshit's Photo Exhibition 'Lessons from a Passport' Kcks off

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2023:-  Travel Photography for me is not about just clicking random pictures, but shooting pictures based on  thoughtful compositions, said, Idant Dikshit a 17-year-old passionate photographer and avid traveler who's  two day photo exhibition 'Lessons from a Passport' , kicked off  at the Art Gallery, Punjab Kala Bhawan, Sector 16, Chandigarh. Idant, who has travelled to 6 continents and many countries, has displayed a total of 53 stunning images from his travels  at the exhibition. The exhibition which started on Jan 27 will be on till Jan 28 from 10 am till 5 pm.  

The two day photo exhibition covers the pictures taken by Idant at beautiful destinations of the world such as Seward, Strasbourg, Denali National park, Hallstatt, Vienna, Edinburgh, Rovaniemi, Iceland, New Zealand, Kyoto, Mykonos, Mostar, and his recent visit to Paris and Lyon.

Speaking at the exhibition, Idant, a class XI student of Dikshant International School, Zirakpur said that the exhibition is all about my travels this time. On previous occasions, I only displayed pictures from one country or a single trip. But this time you will find the pictures from different countries and continents. What is more interesting about this time is that I've tried to illustrate the myriad emotions of different destinations through my lens, which I felt via the beauty of nature and its characteristics during my travels.

At the exhibition, the breathtaking picture of dancing waves of Northern lights or the aurora borealis, taken at Ivalo, is capturing the eyeballs of visitors. Moving forward, the stunning picture of 'intricate design of Notre dame de Strasbourg' and the serene beauty of 'Hallstatt's alpine landscape' are stealing the show. Apart from these, the beautiful street pictures of Austria's capital, Vienna and the alley of the old city of France, Lyon are certainly the highlights.

Idant who developed a love for photography at the extremely young age of 5 after watching his father Mitul Dixit, who is also an avid photographer said that he loves to capture the emotions and vibe of a destination in his camera frame. For Idant, capturing the moments is like a poem about time. For Idant the pictures he takes help him  stay in the moments. In fact Idant also developed the love for travel from his father who has a passion for not just photography but also travelling.

 He added that all these pictures are memory capsules for me. Whenever I look at a picture I have clicked, it brings the memories alive emotionally, which in turn inspires me to improve upon my travel photography even more with the next destination.

Notably, Idant also writes slam poetry, his slam speaks about things that are of the moment, about politics, and society without being too heavy-handed.

It's noteworthy that Idant's attention to detail and the sensuality of the environment, whether rural or urban, is remarkably exceptional.  On this, he explained that travel photography is not just about clicking pictures of a destination. It involves research and observations. It encompasses an array of elements , and one needs a  vision to capture a frame in all its entirety! Photography has made me much more observant of my surroundings, especially nature.

Idant's, next destination is not a regular and  popular tourist attraction on earth, in fact it is a place that has the world's toughest terrains and extremely cold climate - Antarctica. Idant said that Antarctica is the only continent that he has not been to, and now  looking forward to visiting it. He remembers his father went to Antarctica and he described it as 'being on another planet'. The landscapes and wildlife are just some of the things that have attracted me towards this place.



कांग्रेस की मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2023:-चंडीगढ़ कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस पर अपना महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "हाथ से जोड़ो हाथ" लॉन्च किया, जो पूरे शहर में अगले दो महीनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी की स्थानीय इकाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदेश को देशवासियों को पहुंचाने के लिए लोगों के  घर-घर जाएगी. इसके साथ साथ चण्डीगढ़ काग्रेंस मोदी सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा तैयार की गई चार्जशीट भी प्रत्येक घर में पहुँच कर वितरित करेंगी.  26 जनवरी को शुरू हुए पहले कार्यक्रम का उद्घाटन कल बापू धाम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष एचएस लक्की ने किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विनोद शर्मा, चंडीगढ़ जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष रवि ठाकुर व मोहम्मद सुलेमान ने किया. पार्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ ओपी वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर की.

पार्टी द्वारा जारी चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि मोदी सरकार एक सूट बूट की सरकार है, जिसने आम लोगों की जेबों से पैसा निकाल, देश के कुछ अमीर लोगों की तिजोरियों को भरने का काम किया. पार्टी द्वारा यह आरोप लगाया गया कि मोदी सरकार ने मोदी के दोस्तों का 72000 करोड़ रुपये का कर्ज तो माफ कर दिया, लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया. चार्जशीट में यह आरोप भी  लगाया गया कि मोदी के एक करीबी दोस्त को भारत के बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली और कोयला क्षमता का 30% से अधिक उपहार में दिया गया, जबकि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे के बावजूद आम लोगों में बेरोजगारी 45 साल के उच्च स्तर पर पहुंचा दी गई. भाजपा और मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार पर करदाताओं से वसूले गए 10000 करोड़ रुपये खर्च किए गए और इस बीच चुनावी बॉन्ड की अपारदर्शी योजना के कारण भाजपा की संपत्ति अब तक 5000 करोड़ रुपये को पार कर गई है.
चार्जशीट में मोदी सरकार की नोटबन्दी  और जीएसटी की गलत नीतियों के कारण मध्यम वर्ग के 23 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के नीचे धकेलने के लिए भी आलोचना की गई है। पार्टी ने आरोप लगाया कि येण, केण, प्राक्रेण, किसी भी तरह से सत्ता हथियाने की चाहत में पिछले सालों में भाजपा ने 300 से अधिक सांसद और विधायक खरीदे और 7 लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई राज्य सरकारों को गिरा दिया, जबकि सभी टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया को मोदी के दोस्तों ने खरीद कर मीडिया पर अपना एकछत्र कब्जा कर लिया है. इसके साथ-साथ ईडी, आयकर, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का घोर दुरूपयोग कर देश में लोकतंत्र को नष्ट करने की साजिश रची जा रही है.
चार्जशीट में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए यह कहा गया कि एक साल से अधिक समय से चल रही 15% से अधिक खुदरा मुद्रास्फीति एवं पेट्रोल और डीजल की अत्यधिक ऊंची कीमतें यह बताती हैं कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है. 
चार्जशीट में भाजपा और मोदी सरकार को नफरत से भरे भाषणों में 500% की वृद्धि और अल्पसंख्यकों और कमजोर और गरीब वर्गों के लोगों को डर में रहने के लिए मजबूर करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. चार्जशीट में यह आरोप भी लगाया गया है कि पिछले सालों में महिलाओं पर अत्याचार में 27% की वृद्धि हुई है। मोदी सरकार की चीनी फौज के पूर्वी लद्दाख़ में घुसपैठ की बाबत प्रधान मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी "कोई घुसा नहीं" की निंदा करते हुए आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री ने ऐसा तब कहा जब चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इसके अलावा भूख सूचकांक के मामले में 2014 से भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 55 से 107 तक की भारी गिरावट, लोकतंत्र सूचकांक में 27 से 46 तक की गिरावट और भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी के बांग्लादेश से भी नीचे गिरने पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया. 

इसके अलावा, कठोर कृषि कानूनों को लाने, बाल कुपोषण में वृद्धि होने, छात्रों की छात्रवृत्तियां बंद करने और ट्यूशन फीसों में वृद्धि करने के लिए भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई थी.

इससे पहले, सुबह सवेरे, गणतंत्र दिवस के मौके पर अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 और स्माल फ्लैटस मलोया में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि चंडीगढ़ कांग्रेस के एचएस लकी अध्यक्ष ने इस अवसर पर लेबर चौक सेक्टर 44 में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मजदूर साथियों से भारत की एकता और अखंडता के लिए काम करने का आवाहन किया गया।

'Miraz' Music Album Released

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2023:-The name of this album released on January 21 is Miraz. The word Miraz means 'delusion'. Bharat, the singer of this album, said that after working for more than a year for Miraz, 5 songs have been included in it.

Bharat is 27 years old and has been learning music for about 15 years along with a master's degree in music. In this album, a song has also been penned by Bharat. Which makes the hair travel from the present to the future. While the song "The Golden Song" written by Jaimie Meet spans the past from the present. One song has been dubbed and in Hindi language. In which Shraddha has also given voice. Which is written by S Sodhi. Apart from these, it has been observed using music. In which the ghazal written by Gary Harnampura is sung in a completely new music. Finally the song is written by Jind Sandhu.

Miraz's music is very innovative and artistically innovative. The music of all the songs included in Miraz has a cinematic effect. Meanwhile, all the posters of Miraz became the center of attraction.

Thursday, 26 January 2023

जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड निवासियों के साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

By 121 News
Chandigarh, Jan. 26, 2023:- वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने 74वें गणतंत्र दिवस का पर्व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 36 और 42 एवम वार्ड निवासियों के साथ मिलकर मनाया। इस दौरान देश की रक्षा में योगदान दे चुके डिफेंस पूर्व आला अफसर, पूर्व जज और डॉक्टर्स के साथ स्कूल के बच्चों व अन्य ने देशभक्ति के गीतों को पेश किया, बल्कि देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी खूब गूंजे। इस कार्यक्रम पर जस्टिस राजीव शर्मा, आर डब्ल्यू ए के प्रधान मेजर जनरल सी एस वेब्ली,  परमजीत सिंह 36 बी, कमल मल्ही 36 सी, दिनेश कपिला 36 डी,  मार्केट के प्रधान अनुज सहगल,  स्माइलिंग ग्रुप के जाफिर खान ,पतंजलि ग्रुप आर आर पासी, महेंद्र पांडे, अजीत हांडा ,अवतार सिंह विर्क ,सनातन मंदिर विनोद कौशल , गुगा माड़ी से सुरिंदर कुमारी,रितिक शर्मा, सूरज कुमार,  विक्टर सिद्धू,जगजीत जोधा, ,*आरडब्ल्यूए मेम्बर* अरुण अग्रवाल, टी एस ढिल्लो, त्रिशा शर्मा, आर डी गोयल और  विभा शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 जसबीर सिंह बंटी ने सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर ने भारत के महान  संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। इसीलिए  26 जनवरी को देश भर में तिरंगा झंडा फहराया जाता है एवं इस दिन को संविधान दिवस के रूप भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश भर में अन्य त्योहारों के प्रति जनता में उत्साह होता है, उसी प्रकार देश के गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को भी हर्षोल्लास और उत्साह से मनाना चाहिए। यह पर्व केवल सरकारों द्वारा आयोजित समारोह न होकर देश की जनता की भी सहभागिता अवश्य होनी चाहिए। 

वहीं इस दौरान समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

74th Republic Day Celebrated at Government College of Education

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2023:- 74th Republic Day celebrations were held at Government College of Education; Sector 20 D, here today. As per the tradition of the college, the oldest serving employee in the order, Mrs. Ambika Sethi was the Chief Guest of the day and hoisted the National Flag.

Principal of the college Dr. Mrs. Sapna Nanda in her speech congratulated all present on the occasion and highlighted the significance of the day. She highlighted the roles of teachers, farmers, Doctors and Scientists whose combined efforts contribute to the development of the nation. She further added that so far our country has lived upto the spirit of "Jai Jawan, Jai Kisan, Jai Vigyan & Jai Anusandhan". India succeeded as a democratic republic to become the largest democracy in the world because our nation firmly believes in "unity in diversity". She also emphasized on the significance of G20 Summit 2023 which is an ideal forum to discuss and find solutions to the global challenges whereby India puts forth the value of Peace and Prosperity for equitable and sustainable world order. She also reiterated that India is moving at a very fast pace to make its place in the global scenario which is a matter of pride for all of us.

Students presented patriotic songs and sweets were distributed on this occasion. The function was conducted by staff secretary Dr. Lilu Ram and was largely attended by the faculty, office and administrative staff of the college. The function concluded with the National Anthem.

Shemrock School Celebrates Republic Day with Fervor

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2023:-

Shemrock Senior Sec. School, Sector 69 celebrated the Republic Day with zeal and Zest. The program commenced with a special prayer for Bharat mata, which was followed by a welcome song by the students .At this moment tiny tots attired in the costume of martyrs i.e. Mahatama Gandhi, Pandit Nehru, S.Bhagat Singh to pay them tribute.

 

Students performed on patriotic dance. Patriotic poem were also recited the students. Children were made aware of their fundamental rights and duties through a skit. Skills to defend and protect, Martial were present on the stage.

Chairman A S Bajwa said while speaking on the occasion that  we, Indians can keep our national spirit alive by recalling the past to improve our present and future. School Principal Parneet Sohal added that we should be true Indians in words ,action and thoughts and  be worthy of our country.

74th Republic Day किelebrated at Government College of Education

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2023:-74th Republic Day celebrations were held at Government College of Education; Sector 20 D, here today. As per the tradition of the college, the oldest serving employee in the order, Mrs. Ambika Sethi was the Chief Guest of the day and hoisted the National Flag.

Principal of the college Dr. Mrs. Sapna Nanda in her speech congratulated all present on the occasion and highlighted the significance of the day. She highlighted the roles of teachers, farmers, Doctors and Scientists whose combined efforts contribute to the development of the nation. She further added that so far our country has lived upto the spirit of "Jai Jawan, Jai Kisan, Jai Vigyan & Jai Anusandhan". India succeeded as a democratic republic to become the largest democracy in the world because our nation firmly believes in "unity in diversity". She also emphasized on the significance of G20 Summit 2023 which is an ideal forum to discuss and find solutions to the global challenges whereby India puts forth the value of Peace and Prosperity for equitable and sustainable world order. She also reiterated that India is moving at a very fast pace to make its place in the global scenario which is a matter of pride for all of us.

Students presented patriotic songs and sweets were distributed on this occasion. The function was conducted by staff secretary Dr. Lilu Ram and was largely attended by the faculty, office and administrative staff of the college. The function concluded with the National Anthem.

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस: समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

By 121 News
Chandigarh, Jan.26, 2023:- रायपुर खुर्द के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित समागम में समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। रविंदर सिंह बिल्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश की आन बान शान तिरंगे को सैल्यूट किया। उन्होंने इस मौके स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट की भी सलामी ली। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल एवम क्लस्टर हेड संजीव कुमार सिंगला, स्कूल टीचर्स और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी अस्तिन्दर कौर सहित संस्था की सदस्य सतविंदर कौर बराड़ भी उपस्थित थी।
    इस अवसर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से स्कूल प्रबंधन को 15 आफिस चेयर भी भेंट की गई।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है। 26 जनवरी का दिन भारतीय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय अधिनियम एक्ट को हटा कर भारतीय संविधान को लागू किया गया था व लोकतान्त्रिक प्रणाली के साथ भारतीय संविधान को जोड़ा गया था। उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास में योगदान देना और देश को सशक्त बनाना भी देशभक्ति है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को देश की रक्षा, स्वाभिमान एवं विकास के लिए काम करना चाहिए। देश की प्रगति एवं विकास पर हमारा विकास टिका हुआ है, इस बात को हम सभी को समझना चाहिए।देशभक्ति की भावना देश के हर नागरिक के अंदर होनी चाहिए, तभी वो देश के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी समझ पाएगा। देशभक्ति एक अद्भुत एहसास है, जिसे सिर्फ वो ही समझ सकता है, जो अपने देश से बिना स्वार्थ के प्रेम करता है।
      स्कूल प्रिंसिपल संजीव कुमार सिंगला ने मुख्य अतिथि समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला का बच्चों को देशभक्ति और समाजसेवा के प्रति प्रेरित करने का आभार जताया। 

Wednesday, 25 January 2023

अग्रवाल सम्मेलन ने नवनिर्वाचित महापौर अनूप गुप्ता को दी बधाई

By 121 News
Chandigarh, Jan. 25,2023:-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ की टीम ने आज नगर निगम आफिस सैक्टर 17 में अपने उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित महापौर अनूप गुप्ता को बधाई दी। सम्मेलन के अध्यक्ष आनन्द सिंगला और महामंत्री प्रदीप बंसल ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले शाल भेंट की, फिर महाराजा अग्रसेन जी की माला, पटका और पुष्प गुच्छ भेंट किये। आनन्द सिंगला और पूरी टीम ने महापौर का मुंह मीठा करवाया और चंडीगढ़ को भविष्य में भारतवर्ष में पहले नं पर लाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य सलाहाकार जगमोहन गर्ग जी,संरक्षक तरसेम गर्ग,कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग जी। महिला संरक्षक और पूर्व पार्षद शिप्रा बंसल,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के डाॅ दीपक जिंदल,विजय बंसल, प्रदीप बंसल,विनोद बंसल, सुभाष गुप्ता,अमन जी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Tuesday, 24 January 2023

‘Silk India’— An Exhibition cum Sale Starts at Kisan Bhawan

By 121 News

Chandigarh, Jan.24, 2023:-

'Silk India'-an exhibition cum sale is opening its doors to the discerning people of Chandigarh, Exhibition starting from today is open to public till 30th Jan 2023 at Kisan Bhawan, Sector 35 A, Chandigarh. The expo is open to visitors from 11am to 8:30 pm.

'Silk India'-an exhibition cum sale is successfully bringing together Artistes with national recognition from all over India putting on display the best of their intricate works on sale. This B2C 'business-to-customer Expo is hosting more than 70 renowned designers and weavers from all over India.

Silk India' — an exhibition cum sale, is an initiative by Gramin Haskala Vikas Samiti- to connect consumers and weavers on one platform and puts forward works by the artisans and craftsmen from all over India, which includes Bunkar craft from Chhattisgarh, sarees, Kantha-stitch silk sarees, Baylusaree, Tangail from West Bengal, Lucknow Chikan work, Banarasi-silk Jamdani silk sarees and Chiffon sarees from Varanasi.

A wide collection of dress materials are on sale, which will help you to flaunt your haute couture on that special night. You will have ample opportunity to choose between Bandhej, block and Sanganeri print from Rajasthan and Gathjoda, Bandhini & Patola from Gujarat and Khadi silk, Tussar silk, etc — all under one roof.  

People who are fond of South-Indian silk can end their search here as a huge range of Kanjeevaram sarees with traditional motifs will be on display.  Not only this, suits woven in Dharmavaram style, gold zari bordered sarees and Gadhwal sarees of Andhra Pradesh will entice you to buy one for your wardrobe.

So, before you finalize your list of what to buy and what not while making the wedding plans do not forget to visit 'Silk India' — an exhibition cum sale — that houses a wide range of sarees and dress materials made of silk fabric.

More than 200 International Student's Duture in Dark Due to Negligence of PSBIT

By 121 News
Chandigarh, Jan 24, 2023:-

Due to the neglect and indifference of the Punjab State Board of Technical Education and Industrial Training, the future of around 200 international students who have come to study from different countries is in the dark. These students shared their difficulties with the media in the Chandigarh Press Club and appealed to Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann to intervene and resolve the matter. Meanwhile, talking to media, these students said that they started their academic studies in different colleges of Punjab by enrolling in the diploma courses conducted by the Punjab State Board of Technical Education and Industrial Training. Internal exams are also held in their campus. The entire information of these students was also being updated on the official web portal. Punjab State Board of Technical Education and Industrial Training Board put a halt on  their courses  on the terms of eligibility check. Despite the fact that AIU clearly stated the eligibility parameters of the boards, they were asked to do the eligibility check. Instead of helping these students from different countries, the board refused to help all the students. .

Foreign students, while condemning the rigid attitude of the Punjab State Board of Technical Education and Industrial Training, said that they have come to Punjab to get education from different countries of the world. The technical board first gave them admission, they studied for a long time, and also gave internal exams . Now it's  almost time for final exams.All such checks must be done at the time of admission, not at the end of the course . Due to which the future of hundreds of students is at stake. If the board has such conditions then these must be checked  before giving admission to foreign students.

These students appealed to the Punjab government and Chief Minister Bhagwant Mann and said that on the one hand, the Chief Minister talks about making Punjab an education hub. On the other hand, the students who came to get education in Punjab are being deprived from getting education. With the flow of this reversed Ganga, no foreign student will come to take admission in the educational institutions of Punjab. The students have tweeted an appeal in this regard to the Chief Minister of Punjab, Union Education Minister and Prime Minister Narendra Modi. Students are hoping that this  issue might  be solved with the intervention of the government and their precious one year can be saved.