By 121 News
Chandigarh May 29, 2020:- बीते बुधवार को एक स्थानीय कांग्रेस के नेता और कांग्रेसी पार्षद ने मंदिरों के खिलाफ गलत बयान दिया एक तरीके से मंदिरों को और मंदिरों में जाने वाले भक्तों को अपमानित किया और साथ ही साथ हिन्दू और सिख धर्म को आपस मे लड़ने और मनभेद पैदा कर के शहर मे आपसी सौहार्द और शहर का मौहोल बिगड़ने की कोशिश की।जबकि कांग्रेसी पार्षद को ये ज्ञात नही की इस कोरोना महामारी के समय सभी मंदिरों ने एवं हिन्दू संगठनो ने यथा शक्ति से समाज के लिए सभी संभव प्रयास किए।जिसमे माता मनसा देवी मंदिर, हिंदू पर्व महासभा , बाबा बालक नाथ मंदिर, अन्य कई मंदिरों ने सहरानीय योगदान दिया। कांग्रेसी पार्षद के गलत बयानबाजी से शहर के सभी हिन्दू और मंदिर संस्थान और सभी हिन्दू संगठन आहत है और क्रोधित है। चंडीगढ़ बजरंग दल विभाग संयोजक सुशील पांडे और चंडीगढ़ बजरंग दल संयोजक नरेंद्र बंसल ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कांग्रेसी पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सभी हिन्दू संगठनों और मंदिर संस्थानों से लिखित मे माफी मांगे अन्यथा सभी मंदिर और हिंदू संगठन मिलकर उनके ख़िलाफ़ शिकायत करके कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।
No comments:
Post a Comment