By 121 News
Chandigarh 13th April:- श्री चैतन्य गोड़ीय मठ, सेक्टर 20 में 46वां विराट धर्म सम्मेलन चल रहा है जो यहां पवित्र विगृहों के 45 वर्ष पूर्व की गई स्थापना के अवसर पर मनाया जा रहा है। यह सम्मेलन बीती 10 अप्रैल से जारी है व 16 अप्रैल तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन के तहत आज के मुख्य कार्यक्रम में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु और भगवान श्री राधामाधव जी का महाभिषेक हुआ। बड़ी संख्या में जुटे भक्तजनों ने अत्यंत भक्ति भाव व हर्षोल्लास से चैतन्य महाप्रभु व भगवान श्रीराधा माधव जी के अधिष्ठात्र विग्रहों का महाभिषेक करवाया। पवित्र अधिष्ठात्र विग्रहों को विशेष रूप से तैयार पंचामृत से अभिषेक करवाया जिसमें गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी व चीनी के मिश्रण का प्रयोग किया गया था। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन हरे रामा हरे कृष्णा व हाथी, घोड़ा, पालकी-जय कन्हैया लाल की आदि भजनों पर भक्तजन खूब मस्ती में झूमें जिससे अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। बाद में भक्तों में चरणामृत व प्रसाद वितरित किया गया। तत्तपश्चात श्री चैतन्य महाप्रभु व भगवान श्रीराधा माधव जी विग्रहों को 56 भोग लगाया गया।
शाम को धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया गया जिसमें आज का विषय था धर्म हमारे देश व समाज के लिए अभिशाप है या वरदान। इसमें आज मुख्यातिथि के रूप में चंडीगढ़ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल व हरियाणा की सामाजिक न्याय व महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन पधारे। उन्होने वैष्णव सन्तों के बीच आकर इनसे अशीर्वाद लिया व साथ श्री राम नवमी की बधाई भी दी। चंडीगढ़ के गृह सचिव अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि कविता जैन कार्यक्रम की मुख्यातिथि थीं। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। छह दिवसीय धार्मिक सम्मेलन के दौरान 15 अप्रैल को श्री रामनवमी तिथि व मठ के प्रधानाचार्य श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का 92वां प्रकट महोत्सव मनयाया जाएगा तथा 16 अप्रैल को भक्तों के नृत्य, संकीर्तन तथा बैंड पार्टी के साथ भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी व श्री राधा-माधव जी विशाल रथ पर सवार होकर नगर के भ्रमण पर निकलेंगे।
No comments:
Post a Comment