By 121 News
Chandigarh, Oct.26, 2023:- भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ द्वारा भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ में एक विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर के लंगर की व्यवस्था की गई, इस शोभायात्रा के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता ओमप्रकाश सैनी पूर्व चेयरमैन शोभायात्रा आयोजक कमेटी के द्वारा की गई और इस शोभायात्रा का शुभारंभ माननीय पवन कुमार बंसल पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा भास्कर कॉलोनी सेक्टर 25 स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम से हरी झंडी दिखाकर किया गया हजारों की संख्या में चंडीगढ़ वाल्मीकि समाज के अलग-अलग संगठन एवं अन्य दलित संगठनों ने झांकियों सहित इस शोभायात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभा को बढ़ाया चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की द्वारा ज्योति प्रचंड किया गया धर्म ध्वजारोहण माननीय हरफूल चंद कल्याण पूर्व महापौर नगर निगम चंडीगढ़ के कर कमलों द्वारा किया गया इस शोभायात्रा में उपस्थित समाज के सभी नेताओं ने भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर आधारित अपने-अपने विचार रखे और सभी ने समाज की कृतियों को खत्म करने का प्रण लिया । अपने बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने को प्रोत्साहित किया इस शोभायात्रा का नेतृत्व व अध्यक्षता रवि कुमार आदिवाल चेयरमैन द्वारा की गई शोभायात्रा को चार चांद लगाने में हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम मैं चंडीगढ़ दैनिक भास्कर कॉलोनी सेक्टर 25 के सभी सम्मानित नेतागणों का बहुत बड़ा योगदान मिला भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा आयोजन कमिटी चंडीगढ़ के स्वागत करता सदस्य सर्वश्री ओम प्रकाश सैनी पूर्व चेयरमैन एवं चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के सचिव ,अनिल कुमार चढ़ा ,सुनील बौद्ध ,पवन कुमार अटवाल, ज्योति हंस विनोद लोहट, लव कुमार ,प्रेम सिंह चड्ढा, सोनू बिग शो ,रोहतास सहोता पप्पी, इस शोभा यात्रा के आरंभ पर प्रवचन चंद्रपाल आनर्य, गुरप्रीत गाबी कांग्रेस नेता चंडीगढ़, ट्रेड यूनियन के लीडर कृष्णा कुमार चढढ़ा धर्मवीर राणा प्रधान डोर टु डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़, महासचिव बिजेंद्र डुलगच डोर टु डोर, केशवराम पारचा, गीताराम, बलदेव कुमार एस,एच,ओ, सुरजीत सिंह खगनवाल फौजी प्रधान धानक महासभा और इस शोभायात्रा में 340 महिलाएं कलश यात्रा लेकर सम्मिलित हुई जिनका नेतृत्व श्रीमती ज्योति हंस, श्रीमती अनीता चढढ़ा, श्रीमती सोनिया चढढ़ा ,श्रीमती रविता खेरवाल ,श्रीमती मीनू मलिक, श्रीमती ममता आदिवाल द्वारा किया गया इस शोभायात्रा में ढोल व बैंड बाजों सहित झांकियों का प्रदर्शन किया गया और सभी संगठनों द्वारा इस शोभायात्रा के रूट में जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर प्रसाद वित्तरित किया गया शोभायात्रा का स्वागत किया गया यह शोभायात्रा चंडीगढ़ शहर के बीचो-बीच स्थित सेक्टर 24 ,23, 22, 21 ,20 ,32, 31, से होते हुए भगवान वाल्मीकि विगत सत्संग सभा, राम दरबार फेस -1- चंडीगढ़ के प्रांगण में एक विशाल जन समूह में परिवर्तित हुई ,राम दरबार के सभी धार्मिक ,राजनीतिक, सामाजिक नेताओं ने भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमें लव कुमार, सुशील कुमार ढिगीया, सोनू गहलोत, नीतू पुहाल, गुरचरण सिंह, प्रिंसिपल रमेश टाक, रामस्वरूप, श्यामलाल पुहाल ,बलजीत बेदी, बिन्नी, सुबे सिंह आदिवाल,, लोकेंद्र चुनयाणा, हुकुम चंदा शहरी, पूर्ण भगत ,राकेश पुहाल,बसंत चढढ़ा ,रविंदर कुमार, शिवकुमार ए एस आई,,वीर सिंह एसआई, वरुण मचल ,दीपा चीमा ,संजय छोटन ,संजय भिगानिया ,टोनी सूद ,सुधीर भगत ,पप्पू चढढ़ा ,सुभाष झझोटड, बाहर सिंह नागर, राजू कांगड़ा, सुभाष तमोली, सीटु मकवाना, साहिल काला ,संमदर्श जोजफ,, दीपक, विक्की मचल, वासु,मोहम्मद खलील अहमद ,सुभाष बेदी, रवि कुमार अनुज पुहल ,अजय चीमा, विक्की लॉन्स, राहुल वेद, राजीव बत्रा ,आशील मचल, प्रवीण शिरस्वाल ,नीटटु,राजेश फिल्टर वाला, श्रीमती सोनिया गुरचरण, रविता खेरवाल, ममता आदिवाल, मीना मैडल एवं अन्य नेता गणों द्वारा इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया और भजनों द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का गुणगान किया गया, समापन समारोह की अध्यक्षता रवि कुमार आदिवाल चेयरमैन भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजन कमेटी द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment