By 121 News
Chandigarh, May 16, 2023:- चंडीगढ़ सेक्टर 21 स्थित प्राचीन शुव मंदिर में 10 मई से 16 मई तक आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ हवन व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही । इस दौरान सबसे पहले कथा वाचक व उनके सहयोगियों ने हवन किया।इसके उपरांत यज्ञ में आए सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आज अंतिम दिन यहाँ प्रात 9.00 से 1-30 बजे हवन, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, व्यास पूजन व सम्पन्न कथा और वहीं दोपहर 1-30 से भक्तों में भण्डारा बांटा गया। कथा व्यास के रूप में टुंडला से पधारे परम श्रद्धेय रमा शंकर उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि किसी भी यज्ञ के होने से मानव में आई विकृतियां अपने आप दूर हो जाती है।
श्रीमद् परम श्रद्धेय रमा शंकर उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है। अगर भक्त अपने गुरु की पूजा सच्चे मन से करें तो उनका उद्धार हो जाता है। वही यजमान के रूप में श्री राम भंडारा कमेटी ने सत्संग स्थल पर आये लोगों को धन्यवाद किया।
इस मौके पर श्री राम भंडारा कमेटी की कार्यकारिणी अरूण अग्रवाल, श्रीमती सुमिता कोहली, हुकम चंद बंसल, मोहिन्द्र पाल गुप्ता, अशोक कुकरेजा, हरविन्दर पाल सिंगला, मनोज अग्रवाल, राम अवतार बत्रा, राजीव ठाकुर, रोहित खन्ना, शान्ति ज्वैलर्स, इन्द्रसेन बंसल और जोगिन्द्र अहुजा सहित एस सी वोहरा के अलावा सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment