By 121 News
Chandigarh July 04, 2022:- भारतीय जैन मिलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सत्र 2022-23 की प्रथम बैठक का आयोजन चण्डीगढ़ शाखा के आतिथ्य में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 27 बी चण्डीगढ़ में किया गया। जिसमे लगभग 400 वीर एवं वीरांगनाओं ने पूरे भारत वर्ष से शिरकत की। कार्यक्रम का प्रारम्भ महेन्द्र जैन सैक्टर- 8. चण्डीगढ़ वालों ने आये हुए अतिथियों का सम्मान करने के पश्चात वीर आकाश जैन व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन करके की गई। बैठक मे जैन मिलन द्वारा समस्त भारतवर्ष मे किये जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई तथा आगामी सत्र मे जो कार्यक्रम किये जाने है उनपर विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी गई। विशेष रूप से इस वर्ष का नारा गर्व से कहो हम जैन है पर विशेष चर्चा की गई। ज्ञात्व हो कि भारतीय जैन मिलन पूरे देश मे सेवा का कार्य कर रहा है जैसे अस्पताल स्कूल व गौशाला व पक्षीयों का अस्पताल आदि | इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय जैन गुना (मध्य प्रदेश) राष्ट्रीय वरिष्ठ संरक्षक वीर सुरेश जैन रितुराज जी, मेरठ (उ.प्र.) राष्ट्रीय महामन्त्री वीर अजय जैन सहारनपुर वीर जैन 'मुज्जफरनगर तथा समस्त भारतवर्ष से मिलन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे । चण्डीगढ़ शाखा के अध्यक्ष वीर धर्म बहादुर जैन, महामन्त्री वीर सन्त कुमार जैन, उपाध्यक्ष वीर इन्दरमल जैन, वीरांगना रेनू जैन, कोषाध्यक्ष वीर सुनील कुमार जैन, सह सचिव वीर आशीष जैन, एवं वीर नीरज जैन, वीर करुण कुमार जैन, वीर रमेश कुमार जैन, वीर कैलाश चन्द जैन, वीर इन्द्रेश जैन, वीर रविन्द्र कुमार जैन, डा. मनीष जैन, डॉक्टर राजीव जैन, वीर आलोक जैन, वीर निशान्त जैन तथा शाखा के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्यपाल जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप अंकुर झाल्या IRS, डॉक्टर अरिहंत जैन पी जी आई उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment