By 121 News
Chandigarh May 03, 2021:-वैक्सीनेशन को लेकर देशभर में ड्राइव चलाई जा रही है।एक तरफ सरकार कोरोना टेस्टिंग पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर भी जगह-जगह कैंप ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं चंडीगढ़ की बात की जाए तो चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर अब लोग अपने घरों के बाहर पोस्टर के माध्यम से अन्य लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिन पोस्टरों पर यह लिखा है कि हमने वैक्सीन लगवा ली है, आपने वैक्सीन लगवाई क्या। इन पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का मकसद है कि लोग वैक्सीनेशन सेंटर तक जाएं और वैक्सीन अवश्य लगवाएं और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रही भ्रांतियों को न मानें। वैक्सीनेशन को तेज करने और दूसरे लोगों को जागरूक करने के मकसद से चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा की ओर से शहर वासियों से अपील की गई थी कि जिन घरों में रहने वाले सभी लोगों ने वैक्सीन ले ली है वह अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाकर यह बताएं की इस घर के सभी एलिजिबल सदस्यों ने वैक्सीनेशन ले ली है, हम सब सुरक्षित है आप भी वैक्सीनेशन अवश्य लें।
No comments:
Post a Comment