By 121 News
Chandigarh Dec. 24, 2020:- विश्व भर में कोविड-19 जानलेवा लहर अपना कहर बरपा रही है। इससे पार पाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने कमर कसी हुई है यद्धपि इसकी वैक्सीन का ट्रायल अब फाइनल स्टेज पर है और हर कोई अब इसके इंतजार में है। यथासंभव वैक्सीन हासिल भी कर ली जाएगी। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषकर भारत में आयुष मंत्रालय हर तरह की बीमारियों से लड़ने व बचाने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहा है।
वहीं होम्योपैथी मे अपना नाम कमा चुके, चंडीगढ़ के डॉक्टर अनुकांत गोयल ने "ई इम्यून" नामक दवा इजाद की और इसने खांसी, जुकाम और कोरोना वायरस प्रदत्त बीमारियों से लड़ने में बेहतर परिणाम प्रदान किया। इसकी सफलता के सफल प्रभाव को पहचानते हुए तथा अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व के परिवहन को निभाते हुए डॉ अनुकांत गोयल ने ऐलान किया कि वह अपनी "ई इम्यून" नाम की दवा आधी कीमत पर लोगों को मुहैया करवाएंगे। उन्होंने कहा यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना हो गया हो, अथवा इसकी आशंका हो, तो वह बेहिचक "ई-इम्यून" का प्रयोग कर सकता है। यह दवा शहर के बत्रा होम्यो क्लीनिक सेक्टर 20, पूरी मेडिकल शॉप सेक्टर 40, रेमेडी होम हाउस सेक्टर 46 काउंटर पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment