Saturday, 28 November 2020

इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को मिला 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड': सेक्टर 46 की श्री सनातन धर्म सभा दशहरा कमेटी ने किया सम्मानित

By 121 News  
Chandigarh Nov. 28,2020:-श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' देकर सम्मानित किया गया।  इंस्पेक्टर बलदेव कुमार इस समयँ यहां सेक्टर 34 थाने में बतौर एसएचओ तैनात है। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के चीफ संरक्षक जितेंद्र भाटिया ने बतया कि शहर वासियों के लिए सराहनीये कार्य करने वालो को उनकी कमेटी की ओर से हर साल यह अवार्ड देने के लिए चुना जाता है। इसके बाद कमेटी की ओर से यहां सेक्टर 46 में दशहरे के अवसर पर किये जाने वाले आयोजन के मौके उन्हें यह अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इस साल कोरोना के कारण दशहरा पर्व को लेकर कमेटी की ओर से यह आयोजन नहीं किया गया और सादे ढंग से सुंदर कांड पाठ का आयोजन कर मनाया गया ।पहले की तरह बड़ा आयोजन नहीं किया गया था। श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने बताया कि आज दशहरा कमेटी की ओर से चंडीगढ़ रत्न अवार्ड के लिए चुने गए इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को सेक्टर 46  स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में यह अवार्ड दिया गया। उन्हें यह अवार्ड कोरोना काल में शहर के साथ साथ इलाके के लोगो के लिए गए सराहनीये कार्यों को लेकर यह अवार्ड देने के लिए चुना गया था। इस मौके पर श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया, महासचिव सुशिल सोफ्ट, सचिव डी डी शर्मा धर्मपाल गुप्ता, प्रतिनिधि सभा पंजाब  के सचिव राजीव मुदगिल, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 46 के प्रधान बलविंदर सिंह और श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment