Friday, 1 May 2020

श्री शिव साई राम सेवा समिति के रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने जड़ा शतक



By 121 News
Chandigarh May 01, 2020:-श्री शिव साई राम सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के चलते से.44-सी स्थित शहीद उधम सिंह भवन में लगाए गए रक्तदान शिविर में उत्साहित रक्तदानियों ने शतक जड़ डाला। लगभग 50 से अधिक रक्तदान के इच्छुकों को बिना रक्तदान किये ही निराश होकर लौटना पड़ा। 
संस्था के प्रवक्ता डॉ.अनीस गर्ग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्घाटन मेयर राजबाला मालिक व एसएसपी नीलांबरी जगदाले ने किया। इनके साथ शहर के खेल तथा खाद्य एवं आपूर्ति निदेशक तेज़दीप सिंह सैनी व डीएसपी एसपीएस सोंधी, एरिया कॉउंसलर रविंदर गुजराल व समाजसेवी ए एस गुजराल एडवोकेट तथा संस्था के प्रधान कस्तूरी लाल बंसल आदि भी मौजूद रहे। डीएसपी सोंधी ना केवल यहाँ मौजूद रहे बल्कि उन्होंने रक्तदान भी किया। उनके साथ साथ लगभग 50 से अधिक पुलिस कर्मियों ने भी खून देकर अपना फ़र्ज़ निभाया।
डॉ. गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया व साथ ही प्रत्येक बेड को हर रक्तदानी के लेटने से पूर्व सेनिटाइज किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि संस्था द्वारा 25 मार्च से लगातार रोजाना दो हज़ार पैकेट भोजन तैयार करके प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है व लॉकडाउन एवं कर्फ्यू जारी रहने तक जारी रहेगा।
समाजसेवी एएस गुजराल एडवोकेट के मुताबिक़ स्थानीय पार्षद रविंदर कौर गुजराल द्वारा स्थानीय निवासियों के सहयोग से इसी सेक्टर में स्थित सामुदायिक केंद्र में रोजाना जरूरतमदों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है व अन्य तरीकों से भी वंचित तबके की मदद की जा रही है। इस अवसर पर मौजूद संस्था के अन्य पदाधिकारियों में समिति के वित सचिव अमन सिंगला, दिनेश लूथरा ( टिंकू ), विनीत बंसल, नितीश बंसल, राकेश गर्ग बिट्टू व दर्शन छाबड़ा आदि ने भी इस सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment