By 121 News
Chandigarh April 21, 2020:- समस्त विश्व कोरोना के कहर का सामना कर रहा है, ओर तथाकथित उन्नत मानव सभ्यता ने लगभग घुटने टेक दिए हैं। चीन से शुरू हुई इस महामारी ने सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। हम सदा से ही सुनते आए हैं कि "ईलाज से परहेज बेहतर"। कोरोना वायरस से परहेज़ के तौर पर मुख्य तौर पर सरकार और डॉक्टर सोशल डिसटेंस, सेनीटाइजिंग, साबुन से हाथ धोना, मास्क का उपयोग ओर गर्म पानी पीना इत्यादि, पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में सेनीटाइजर भी सभी की जरूरत बन उभरा है। यहां तक कि लोगों सेनेटाईजर को अपने पास भी रखना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर सेनेटाइजर को लेकर कुछ भ्रांतियां भी उत्पन्न् हो गई हैं, जिसके बारे में लोग गाहे बेगाहे होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर अनुकांत गोयल से शिकायत करते हैं कि एल्कोहल बेस्ड सेनीटाइजर स्किन को ड्राई कर देता है, जिसके जवाब में डॉक्टर अनुकांत गोयल ने होम्योपैथी की तरफ से "बलिस 99" के नाम से पहला सेनीटाइजर लांच किया जो उन लोगों के लिए नायाब तोहफा है, जो पैसे खर्च कर के स्किन के लिए सेनीटाइजर के साथ ड्राइनेस खरीद रहे थे। साथ ही उन लोगों को भी यह एक जवाब है, जो होम्योपैथी को कमतर करके आंकते हैं। डॉक्टर अनुकांत गोयल ने बताया कि इस नए बलिस 99 सेनीटाइजर में एल्कोहल के साथ कपूर जैसा डिसनंफैंकटैंट ओर गलिसरीन का समावेश है, जो कीटाणुओं का शत्रु और त्वचा के लिए वरदान है। यानि यह साफ है कि एक तीर से दो शिकार।
डॉक्टर अनुकान्त गोयल ने यह भी बताया कि इसमें कार्बोपोल का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा संबंधी कई क्रीमों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है। डॉक्टर अनुकांत गोयल ने कहा कि वो तथा उनकी कम्पनी "एक्सल फार्मा" सदैव होम्योपैथी के माध्यम से मानवता के प्रति समर्पित हैं।
Very nice and unique product sir.
ReplyDelete