By 121 News
Chandigarh 09th April:- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सैक्टर 20 अपना 46वां वार्षिक उत्सव अत्यंत श्रद्धाभाव व धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। रामनवमी के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम हेतु मंदिर को अत्यंत यत्नपूर्वक व मनोयोग से सजाया जा रहा है।
यह जानकारी मठ के प्रवक्त्ता जय प्रकाश गुप्ता ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होने बताया की यह समारोह 10 अप्रैल रविवार से 16 अप्रैल शनिवार तक यानि पूरे 1 सप्ताह तक चलेगा। इसका समापन 16 अप्रैल को नगर संकीर्तन-रथ यात्रा के साथ होगा। उन्होने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को सांय 7 बजे 82 बच्चों द्वारा आध्यात्मिक लीला-अभिनय का लाईट एंड साऊंड के तहत आयोजन होगा। इस सारे समारोह में मठ से जुड़े सदस्यों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं उन्होने बताया कि इस हेतु बच्चे पिछले एक माह से मठ की कला एवं रंगमंच विभाग की संयोजक रूबी गुप्ता, गीता व मोहन के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालका की विधायक लतिका शर्मा जबकी अध्यक्षता बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष आशा जसवाल करेंगी। कार्यक्रम के प्रयोजक आर.डी.जे. इंजनियरिंग कालेज के चेयरमेन गिरधारी लाल जिन्दल होंगे। इस नाटक के जरिए बच्चे लोगों को कालिया नाग, गोवर्धन पर्वत, सीता हरण, शरूपनखा सहित कई लीलाओं को दिखाएंगे। इस दौरान एक आध्यात्मिक क्विज़ भी आयोजित की जाएगी जिसमें भगवान श्री राम, कृष्ण व गीता के बारे में प्रश्रोत्तरी की जाएगी। इसमें 2 कैटेगरी बनाई गई है जिसमें से एक में 5 से 8 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे व 2री में 8 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर भाग ले सकेगें।
11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नित्यप्रति रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक भारत के विभिन्न स्थानों से आए हुए संतो द्वारा मधुर संकीर्तन तथा दिव्य प्रवचन होगें जो कलकत्ता से विशेष रूप आमत्रिंत बी.एस.आचार्य के नेतृत्व मे आयोजित होगें। इन संतो में वृन्दावन से महावीर महाराज, जगन्नाथ पुरी से प्रमार्थिक महाराज तथा दिल्ली से महाराज विष्णु शामिल हैं। संतो के प्रवचनो के बाद रोजाना 10:30 बजे से भगवत् प्रसाद वितरण होगा। इसी दौरान 13 अप्रैल को श्री विग्रहों की महाभिषेक पूजा प्रात: 9:35 बजे से 10:15 बजे तक होगी। 15 अप्रैल को श्री रामनवमी उत्सव एवं परम पूज्यपाद त्रिदण्डिस्वामी श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी की 92वीं प्रकट तिथि पूजा प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। 16 अप्रैल को नगर संकीर्तन-रथ यात्रा सायं 4 बजे से प्रारम्भ होगी जिसका समापन रात 8 बजे होगा व तत्पश्चात भंडारा चलेगा।
मठ प्रवकत्ता के मुताबिक इस रथ की ऊंचाई लगभग 61 फीट तथा चौड़ाई 21 फीट होगी जिसे खींचने के लिए 91 मीटर लम्ंबा रस्सा बांधा गया यह रथ सेक्टर 20 मठ मंदिर से होते हुए सैक्टर 21, 22,17,18,19,27,30 की मार्किट से होते हुए रात्री 8:00 बजे वापसी गौड़ीया मठ मदिंर में हुई अंत मे विधित रूप से भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment