By 121 News Reporter
Chandigarh 21st January:-- अपने वफादार साथियों को खुश करने के लिए पंजाब सरकार पिछले कई दिनों से उन्हें अलग-अलग विभागों में चैयरमैन या दुसरे पदों पर लगाकर अपने वायदे पूरे कर रही है। इसी सिलसिले में आज चंडीगढ़ के उद्योग भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने टकसाली अकाली अवतार सिंह हित को उद्योग विभाग के चैयरमैन के पद की कुर्सी पर बिठाया। उनके साथ उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया के अवतार सिंह हित पुराने अकाली हैं और उन्होंने हमेशा अकाली दल का साथ दिया है। हालाकि यह पद उनके योग्य तो नहीं है पर हम उनका आदर करते हुए उन्हें यह ज़िम्मेवारी सौंप सकते हैं। बादल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15 व्यक्तियों की मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने पर कोई भी टिप्प्णी करने से इंकार कर दिया। बाजवा द्वारा की जा रही भूख हड़ताल पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा के हड़ताल पर बैठने से पहले इनका वजन करवा कर देख लो।केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार से सौतेला व्यवहार करने के विरोध में 24 जनवरी को पंजाब गवर्नर हाउस के बाहर शिरोमिनी अकाली दल और भाजपा के विधायकों द्वारा दिए जा रहे धरने के बारे में बोलते हुए बादल ने कहा के हमारी पडोसी राज्यों को राहत पैकेज दिए जा रहे हैं और हमें कोई पैकेज नहीं दिया जा रहा है। इसके विरोध में हम 24 जनवरी को पंजाब गवर्नर हाउस के बाहर धरना देंगें और गवर्नर को मेमोरेंडम सौंपेंगे। पंजाब में नशा तस्करी के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा के डी जी पी पंजाब पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और जांच में दोषी पाये जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी अपराधी के कहने से सी बी आई जांच नहीं करवायी जा सकती।
No comments:
Post a Comment