Saturday, 9 March 2024

सीएनजी की कीमत में की ढाई रुपये प्रति किलो की कटौती

By 121 News
Chandigarh, Mar.09, 2024:-पंजाब में कम्परेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) और पाईप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) प्रदान करने के लिये भारत सरकार के  पेट्रोलियम   मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम और नैचुरल गैस रेगूलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा अधिकृत टोरेंट गैस ने पंजाब में ढाई रुपये प्रति किलो की कटौती की घोषणा की है। पटियाला, संगरुर, मोहाली और मलेरकोटला सहित देश भर के टोरेंट गैस के आपरेशनल क्षेत्रों में लागू की गई दर पेट्रोल की तुलना में 39 फीसदी तक की सस्ती हो गई है। सीएनजी की कीमतों में यह कटौती स्वव्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। टौरेंट गैस के प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने बताया कि पर्यायवरण अनुकूल सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने में टोरेंट गैस हमेशा से आगे रही है। सीएनजी की कीमतों में इस कटौती से नये सीएनजी वाहनों का प्रोत्साहित और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment