Monday, 6 March 2023

शिव खेड़ा मंदिर में होलिका दहन श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया

By 121 News
Chandigarh, Mar.06,2023:-सेक्टर 28 स्थित शिव खेड़ा मंदिर में होलिका दहन श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया. कई श्रद्धालुओं के साथ  जिंदल परिवार वहां उपस्थित था ओर नीलम गुप्ता मेयर (अनूप गुप्ता की माताजी) इस मौके पर उपस्थित थी. मंदिर के पुजारी ईश्वर चंद शास्त्री व सुभाष शर्मा जी ने बताया कि होलिका दहन के लिए सूखी लकड़ियां, टहनियां, घास, पत्ते व गोबर के उपले लगा कर होली तैयार करके सफेद धागा या मोली से 3 या 7 बार लपेटें। पवित्र जल की धारा लगा, कुमकुम व फूलों का छिड़काव करके पूजा की गयी। पके अनाज की बालियां डाल, गुड़ या अन्य मिठाई से पूजन करके। सूखा नारियल (खोपा), इसमें पांच लौंग, पांच इलायची, पांच छुआरे, थोड़ी शक्कर व घी मिलाकर भर कर ,  जलती हुई होली में डाल कर पूजा करने के बाद।  इसकी परिक्रमा करते हुए, ईश्वर की स्तुति करनी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता का विनाश होता है तथा घर में सुख समृद्धि बढ़ती है। होलीका के अगले दिन होलिका की राख कभी अत्यंत महत्त्व है. यह घर से नकारात्मक शक्तियों को भगाती है, घर से रोग और दुखों को दूर रखती है.

No comments:

Post a Comment