By 121 News
Chandigarh, Mar.06, 2023:-
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ में सोमवार को होलिका दहन किया गया।
इस मौके पर होलिका के विषय में मंदिर के पुजारी हरिकिशन, पंडित शैलेंद्र, पंडित गोपाल और पंडित राहुल ने बताया कि असुर राज हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को भगवान शंकर से ऐसी चादर वरदान में प्राप्त थी। जिससे ओढ़ने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती होलिका उस चादर को ओडकर पहलाद को गोद में लेकर चिता पर बैठ गई देवयोग से वाह चादर उड़कर प्रह्लाद के ऊपर आ गई जिससे प्रह्लाद की जान बच गई और होलिका जल गई। हिंदू धर्म के अनुसार और त्योहारों की भांति इस त्योहार का उद्देश्य भी बुराई पर अच्छाई की जीत है। दहन से पूर्व सैकड़ों प्रभु भक्तों ने अपने बच्चों की लंबीआयु ,स्वास्थ्य आयु के लिए पूजा अर्चना की। दहन के बाद गुलाब के फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने सभी प्रभु भक्तों के परिवार को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर के पदाधिकारी आरके आनंद, बीआर सहीवाल ,अशोक भगत ,जोली तिरखा ,ओपी सचदेवा ,राकेश जोशी, केएल विज ,सुमित गुप्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment