Monday, 14 March 2022

शिशु निकेतन के एन एस एस वॉलिंटियर्स ने गांव अटावा डिस्पेंसरी में चलाया स्वच्छता अभियान

By 121 News

Chandigarh, Mar.14, 2022:- शिशु निकेतन स्कूल, सेक्टर 43 चंडीगढ़ के एन एस एस वॉलिंटियर्स एवम अटावा गांव और चंडीगढ़ नगर निगम की एम ओ एच की टीम ने मिलकर गांव अटावा की डिस्पेंसरी में आज सफाई अभियान की शुरूआत की। जिसमे एन एस एस वॉलिंटियर्स ने सभी के साथ मिलकर डिस्पेंसरी में न केवल झाड़ू मारकर कूड़ा सफाई की, बल्कि लोगों को भी साफ़ सफाई के प्रति जागरूक किया। एन एस एस वॉलिंटियर्स के साथ शिक्षक हेमंत ने भी बच्चो का साथ दिया।

पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने गांववासियों और एम ओ एच टीम के साथ मिलकर बच्चो का धन्यवाद किया और कहा कि डिस्पेंसरी व् अस्पताल में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। अगर यही स्थान गंदे रहेंगे तो देखने में भी गन्दा लगता है बल्कि मरीज भी ठीक होने की जगह और ज्यादा बीमारी के नजदीक पहुंचेंगे।गन्दी हमें बीमारियों के नजदीक लेकर जाती है और स्वच्छता हमें तंदरुस्त रखती है।इसलिए हम सब को चाहिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व् साफ़ सुथरा रखें।

जसबीर सिंह बंटी ने एन एस एस वॉलिंटियर्स और उनके शिक्षक को रिफ्रेशमेंट भेंट की एवं भविष्य में भी उनका सहयोग लिए जाने की उम्मीद जताई । एम ओ एच इंस्पेक्टर लोकेश ने भी अपनी टीम के साथ साफ़ सफाई में सहयोग दिया।

गांव से पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, सोहन सिंह, विजय कुमार, मुकेश कुमार लक्की बुटेरला, दीप सैनी और कीकर सिंह  आदि  ने भी इस स्वच्छता अभियान में साथ दिया।

No comments:

Post a Comment