Monday, 14 March 2022

सैक्टर 38 वैस्ट में मंदिर की मांग को लेकर चंडीगढ़ के चीफ आर्किटेक्ट से मिला प्रतिनिधिमंडल

By 121 News

Chandigarh, Mar.14, 2022:- सनातन धर्म मंदिर सभा (रजि.), सैक्टर 38 वैस्ट का प्रतिनिधिमंडल एरिया पार्षद गुरबख्श रावत के साथ सैक्टर में मंत्दिर की मांग को लेकर चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया से मिला। प्रतिनिधि मंडल में सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता एवं संयुक्त सचिव राधा कृष्ण पराशर सम्मिलित थे।

पार्षद गुरबख्श रावत ने चीफ आर्किटेक्ट को बताया सभा ने वर्ष 2003 में चंडीगढ़ प्रशासन की सभी औपचारिकताएं पूरी करके सैक्टर 38 वैस्ट में मंदिर निर्माण हेतु जमीन आबंटित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन इतने वर्षों के बाद भी जमीन आबंटित नहीं की गई है। फरवरी 2018 में एस्टेट ऑफिस ने जमीन को चिन्हित करने के लिए फाईल चीफ आर्किटेक्ट ऑफिस में भेजी थी और तब से यह उनके कार्यालय में लंबित है।

सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सैक्टर 38 वैस्ट की आबादी 15 हजार से भी अधिक है परंतु सैक्टर में एक भी मंदिर नहीं है जिसकी वजह से लोगों को दूसरे सैक्टर्स के मंदिरों में जाना पड़ता है। सैक्टर 38 वैस्ट में मंदिर का निर्माण सैक्टरवासियों की बहुत बड़ी मांग है और इस संबंध में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, चंडीगढ़ के प्रशासक, लोकसभा सदस्य सहित सभी उच्चतम अधिकारियों राजनेताओं के द्वार खटखटाये हैं।

चीफ आर्किटेक्ट ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की इस संबंध में उनके कार्यालय द्वारा सकारात्मक रुख रखते हुए उचित कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment