Friday, 26 November 2021

रेवाड़ी जिला में जल्द ही रखी जाएगी एम्स की आधारशिला: सीएम मनोहर लाल

By 121 News

Chandigarh, Nov.26, 2021:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी जाएगी। एम्स के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं वहीं रेवाड़ी जिला के औद्योगिक विकास को देखते हुए लेबर कोर्ट की स्थापना तथा धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने आवश्यक धनराशि भी संबंधित प्राधिकरण को जमा करवा दी है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं रेवाड़ी जिला के बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की।

अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने करीब 40 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन 112 करोड़ रुपये लागत से तैयार होने वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। हरियाणा प्रगति रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, रैली के संयोजक एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संविधान दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की वजह से ही हमारा लोकतंत्र, शासन प्रणाली संघीय ढांचा काम करता है। वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान अंगीकार किया था। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने अमर शहीद राव तुलाराम की धरती दक्षिणी हरियाणा को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment