Sunday, 15 December 2013

मालकीना हक को लेकर भूख हड़ताल :मांगे नहीं होगी पूरी रोष प्रर्दशन होगा तेज

By 121 News Reporter

Chandigarh 15th December:- ट्राईसिटी में काफी लंबे समय से मालकीना हक
को लेकर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनीवासी प्रशासन के प्रति रोष प्रर्दशन अब तक
बरकार है। यह रोष प्रर्दशन सभी हाऊसिंग बोर्ड की कॉलोनियों और टैनिमेंट
कॉलोनीवासी कर रहे है। शहर वासियों ने हाऊसिंग बोर्ड प्रशासन के खिलाफ
रोष प्रर्दशन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। उनका कहना है कि
चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की कॉलोनियों और टैनिमेंट कॉलोनी में बने अपने
मकानों को रेगुलराईज करने के लिए चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड और टैनिमेंट
कॉलोनी में अपने मकानों की मालकी लेने के लिए रोष प्रर्दशन कर रहे है।
उनका कहना है कि वह कोई किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। वह केवल
कॉलोनी वासियों की सुविधा और अपने हक के लिए लड़ रही है। यह कहना है
चंडीगढ़ स्थित सैक्टर-45 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के वासियों का । उनका कहना
है कि उन्होंने अपने मकानों में कुछ रैनूवेट की है जिसे प्रशासन का
प्रकोप बरकार है।

कॉलोनीवासी एस.पी मलहोत्रा का कहना है कि लगभग 20 प्रतिशत वासियों को
मालीकाना हक नहीं मिला है। प्रशासन अगर मालीकाना हक देता हो लेकिन वह भी
कम से कम पैसों में । इसी मुद्दों को लेकर कॉलोनी वासी भूख हड़ताल पर
बैठे हुए है। अगर उनकी इस मांग को नहीं माना जाता तो उसके बाद एक मशाल
रैली निकाली जाएगी। हम सभी अपनी अवाज को प्रशासन तक लेकर जाना चाहते है।
कॉलोनी वासियों ने अपनी जरूरत के हिसाब से मकानों में कुछ रैनूवेश्न की
है। उन मकानों को भी अप्रूवल मिलनी चाहनी है। हमारा किसी पार्टी से कोई
संबंध नहीं है। हम चुनावों के दौरान उनकी की सपोर्ट करेगें जो हमारा काम
बचागा और हमे मालीकाना हक दिलवाएगा।

स्थानिय महिला सचदीप कौर का कहना है कि 15 दिनों से सभी सैक्टरों में रोष
प्रर्दशन और भूख हड़ताल चल रहा है। हम अपने मकानों को प्रशासन के प्रकोप
से नहीं बचा पा रहे है। पहले कुछ लोगों को मालीकाना हक मिले थे ,जिसके
बाद प्रशासन ने फिर से बंद कर दिए थे। वहीं कॉलोनी वासियों ने अपनी
जरूरतों को लेकर मकानों में कुछ रैनूवेश्न की है। जबकी प्रशासन को सारा
पैसा दे दिया है। हमने सारी उमर की पूजी को एकत्र करके यह सिर छुपाने के
लिए छत तैयार की है। लेकिन प्रशासन इस छत को भी छीनना चाहती है। लेकिन हम
ऐसा नहीं करने देगे।

No comments:

Post a Comment