Sunday, 15 December 2013

गुरूजी के जनमदिवस पर लगाया 17वां रक्तदान शिवर:लगभग 200 लोगों ने किया रक्तदान

By 121 News Reporter
Chandigarh 15th December:- रक्तदान को महा दान कहा जात है। अपने गुरूजी
के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिवर लगाकर शहर वासियों के लिए रक्त एकत्र
किया जाता है। क्योंकि दुनियां में सब कुछ खरीदा व बेचा जा सकता लेकिन
रक्त केवल दान करके ही एक्त्र किया जा सकता है। वहीं हमें हमेशा रक्त दान
करना चाहिए। यह कहना है रूहानी अजुमन समाजिक संस्था के अशोक कुमार का ।
यह शिवर मैडिकल कॉलेज की टीम की देखरेख में लगाय गया। इस शिवर में लगभग
205 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस शिवर में एकत्र किया गया रक्त को
थैलासिमिया बिमारी से ग्रास्त बच्चों के इलाज के लिए एकत्र किया जाताा
है।
रूहानी अजुमन के संचालक टी.आर.सच्च देवा का कहना है कि उनके गुरूजी का
जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिवर लगाया जाता है। यह रक्तदान शिवर
हर साल रूहानी अजुमन संस्था की तरफ से लगाया जाता है। रूहानी अजुमन के
कार्यकर्ता अशोक कुमार का कहना है कि 17वां रक्तदान शिवर लगाया जाता है।
यह शिवर सैक्टर-32 मैडिकल कॉलेज की बल्ड बैंक टीम की देख रेख में लगाया
गया है। इस शिवर में लगभग 200 के करीब लोगों की रक्तदान करने की उम्मीद
जताई है। यह रक्त थैलासिमिया बिमारी से ग्रस्त बच्चों के ईलाज के लिए
इस्तेमाल किया जाता है। जबकी पीजीआई 350 बच्चे और 100 मैडिकल कॉलेज में
थैलासिमिया बिमारी से ग्रस्त बच्चे भर्ती है । उनके लिए यह रक्त दिया
जाता है।

No comments:

Post a Comment