By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 11th August:-- चंडीगढ़ के दक्षिण सेक्टरों में स्नैचिंग और बाइकों की चोरी की बदती हुई वारदातों को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने कई नाके लगाने शुरू कर दिए हैं और इसके परिणाम आने शुरू हो गये हैं। 7 अगस्त की रात को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई के नामी स्नैचर और बाईक चोर संजय अलियास सूरज काली पल्सर पर सेक्टर 44 की मार्केट की तरफ आ रहा है। सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे नाका लगा कर चोर की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। चार दिन की पुलिस रिमांड के दौरान उससे 12 मोटर बाइक्स और स्नेच की हुई 4 सोने की चेन्स बरामद की। इससे चोरी और स्नैचिंग के 19 केस हल कर लिए हैं और चंडीगढ़ के नामी स्नेचर नदीम और विक्की के साथ मिल कर भी इसने वारदातें की हैं। इस की गिरफ्तारी से चंडीगढ़ में चोरी और स्नेचिंग की वारदातों में कमी आएगी। आज चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन सेक्टर 36 में एक प्रेसवार्ता के दौरान डी एस पी साउथ सुरजीत मलिक ने इस बारे में जानकार दी।
No comments:
Post a Comment