Monday, 12 August 2013

पूर्व सैनिक अधिकारियो ने राष्ट्रपती को दी याचिका:भारत पाक सीमा मुद्दे को संसद में उठाये जाने का किया आग्रह

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 12th August:-- भारत पाक सीमा में ताजा तनावपूर्ण हालात  को देखते  हुये पूर्व सैनिक अधिकारियो ने रक्षा मंत्रालय पर सवाल उठाये है i उनका कहना है कि सीमा पर तैनात सैनिको के पास उपयुक्त अधियार नहीं है,और केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैi ऑल इंडिया डिफेंस ब्रदरहुड की तरफ से राष्ट्रपती को याचिका भी दी गई है, ताकि संसद में इस मूददे को उठाया जा सके i

चंडीगढ में आज ऑल इंडिया डिफेंस ब्रदरहुड की तरफ से भारत पाक सीमा में तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुये पत्रकारो को संबोधित किया गया. I इस दौरान रिटार्यड ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह कालो ने बताया कि उनकी तरफ से राष्ट्रपती को याचिका दी गई  है,  जिसमें उन्होने आग्रह किया है कि भारत पाक  सीमा में इस वक्त जो स्थिती है उस को देखते हुये इस मुद्दे को संसद में उठाया जाये और इस पर चर्चा कि जाये कि सीमा पर इस तरह के हमले के लिये क्या ठोस कदम उठाये जाये जिसके चलते इसे रोका जा सके, वहीं उन्होने कहा कि सरकार देश  की रक्षा करने वाले सीमा पर तैनात सैनिको  को उपयुक्त हथियार भी मूहैया कराये , उन्होने केंद्र की यूपीये सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि सरकार पाकिस्तान को इस पूरे मसले पर काररा जबाब इसलिये नहीं दे रही उन्हे डर है कि कही सीमा पर  और स्थिती बिगड जाये, लेकिन सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर भी इस पूरे मसले पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही है .

भारत पाकिस्तान सीमा में जिस तरह पांच भारतीये सैनिको को पाकिस्तान दवारा मारा गया और सीमा से फायरिंग की गई इससे देश की जनता में ही नहीं बल्कि पूर्व सैनिक अधिकारीयों में काफी आक्रोश है i हर कोई इस वक्त अपने पडोसी राज्य को उसके किये का जबाब देने की बात करे रहे है  ताकि दूबारा एसा दुसाहस कर सके i

No comments:

Post a Comment