Monday 16 September 2024

कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस के उम्मीदवारों का मिटिंग आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Sept.16, 2024:-चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस चुनाव 2024 के मेम्बरशिप स्क्रूटिनी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सभी युवा कांग्रेस के उम्मीदवारों का मिटिंग हुई। जिसमे चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की व प्रदेश चुनाव अधिकारी दीपक चौधरी एवम् ज़ोनल चुनाव अधिकारी प्रकाश कुमार उपस्थित रहे। 
प्रकाश कुमार ने बताया की वोटर लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है तथा जिस व्यक्ति का नाम मानवीय भूल के कारण ओनहोल्ड लिस्ट में आ गया है वो मेम्बर अपने मोबाइल में विथ आई वाई सी एप्लीकेशन के द्वारा दिनांक 16/09/2024 को सुबह 9:00 बजे पूर्वाहन से दिनांक 22/09/2024 को शाम 5:00 बजे अपराहण तक अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कर के सुधार करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में दीपक लुबाना, सचिन गालव, पारुल, भानुप्रिया सहित पूरे चण्डीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के सभी स्तर के उम्मीदवार उपस्थित थे।

खालसा कॉलेज में टैलेंट हंट-2024 आयोजित

By 121 News
Mohali, Sept.16, 2024:--खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में टैलेंट हंट-2024  प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2024 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, लैंडस्केपिंग पेटिंग्स, सिंगिंग डांस, नेचर फोटोग्राफी, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी।
 
कार्यक्रम का समापन पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी  ने सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी आत्मविश्वास को बढ़ाती है जिससे विद्यार्थीगण किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के कुछ निश्चित सपने होते हैं और इन्हें हम तभी हासिल कर सकते हैं जब हम दूसरों के साथ प्रतियोगिता करते हैं। इसलिए, हम ये कह सकते हैं कि प्रतियोगिता हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

अपने सम्बोधन के बाद प्रिंसिपल द्वारा टैलेंट हंट-2024 में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन कोल्ट्स, पंजाब क्रिकेट क्लब, पीसीए कोल्ट्स और सोनी सीसी ने अपने -अपने लीग मैच जीते

By 121 News
Chandigarh, Sept.16, 2024:-महाजन क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में खेले गए 29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे ने बिहार प्लेयर्स-11 को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार प्लेयर्स-11 21.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गए। कप्तान इंद्रजीत कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। 
और सहज कुमार ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से भारतीय रेलवे के गेंदबाज और आईपीएल खिलाड़ी दाएं हाथ के लेग स्पिनर करण शर्मा ने उत्कृष्ट लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और उन्होंने 4 विकेट लिए, अक्षय पांडे ने 3 विकेट लिए, जबकि आदर्श सिंह, अक्षत पांडे दोनों ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय रेलवे के बल्लेबाज नवनीत विर्क ने नाबाद 36 रन बनाए और समर्थ व्यास ने नाबाद 28 रन बनाए, जिससे भारतीय रेलवे ने लक्ष्य को 10.2 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर हासिल कर लिया। गेंदबाजी में बिहार टीम के लिए अखत ने 2 विकेट लिए। 

 फोटो के साथ आईपीएल खिलाड़ी भारतीय रेलवे के करण शर्मा (4 विकेट लिए) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घोषित किया गया। डॉ.संदीप अरोड़ा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।


टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकुला में दिन के दूसरे मैच में पंजाब क्रिकेट क्लब ने सीएजी को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएजी ने निर्धारित 24 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
वरुण लवड़े ने 45 रन, हिमांशु राणा ने 33 रन, सनवीर सिंह ने 33 रन, करण कैला ने 17 रन और गौरव गंभीर ने नाबाद 15 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से पीसीसी गेंदबाज सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट, डिपिन चितकारा ने 2 विकेट लिए, जबकि गौरव चौधरी ने 
और मानव वशिष्ठ दोनों ने 1-1 विकेट लिया। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीसी की टीम ने 23.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सहज धवन ने 53 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौकों सहित 64 रन बनाए, अंशुल चौधरी ने 35 रन, गौरव चौधरी ने 25 रन और माधव ने 53 गेंदों में 64 रन बनाए। गेंदबाजी में पठानिया ने नाबाद 16 रन बनाए, सीएजी के गेंदबाज प्रयास रे बर्मन ने 3 विकेट, सनवीर सिंह ने 2 विकेट और देबब्रत प्रधान ने 1 विकेट लिया। पीसीसी के सहज धवन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिन के तीसरे मैच में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन कोल्ट्स ने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को 5 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएससीएस की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन बनाए। गेंदबाजी पक्ष की ओर से एचसीए कोल्ट्स के गेंदबाज देव आदित्य सिंह ने 44 रन, आनंद राव ने 41 रन, संगीत सोनी ने 36 रन, राहुल प्रधान ने 29 रन और ऐश्वर्या मार्या ने 20 रन बनाए। पीयूष दहिया ने 5 विकेट लिए जबकि वत्स और लक्ष्य सांगवान दोनों ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीए कोल्ट्स के ओपनर बल्लेबाज कैप्शन युवराज ने 81 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों सहित शानदार 87 रन बनाए और श्रीवेश रोहिल्ला ने सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। और एचसीए कोल्ट्स ने 37.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी पक्ष से सीएससीएस के गेंदबाज देव आदित्य सिंह और ऐश्वर्या मार्या दोनों ने 2-2 विकेट लिए। एचसीए कोल्ट्स के लिए पीयूष दहिया ने 5 विकेट लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 
इस टूर्नामेंट में पहला पंजा था.

पीसीए स्टेडियम, मोहाली में दिन के चौथे मैच में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन कोल्ट्स ने जेके क्रिकेट एसोसिएशन को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेकेसीए ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। शिवांश शर्मा ने 112 गेंदों में शानदार नाबाद 111 रन, कन्हैया वधावन ने 69 रन और कमर इकबाल ने 14 रन बनाए।
गेंदबाजी की ओर से पीसीए कोल्ट्स के गेंदबाज कुँवर कुकरेजा और सुखदीप बाजवा दोनों ने 3-3 विकेट लिए, मनीष श्योराण ने 2 विकेट लिए जबकि हरजस सिंह ने 1 विकेट लिया। टारगेट का पीछा करते हुए पीसीए कोल्ट्स ने 39.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज अभय चौधरी ने 125 गेंदों में 3 छक्कों और 20 चौकों सहित 138 रनों की अविजित शतकीय पारी खेली, साहिल शर्मा ने 41 रन और शबज सिंह ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से जेकेसीए के गेंदबाज लोन नासिर ने 2 विकेट लिए, जबकि मुजतबा यूसुफ, ईरान उल हक और कन्हैया वधावन  सभी ने 1-1 विकेट लिया। पीसीए कोल्ट्स के अभय चौधरी (138 नाबाद रन) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

5वां मैच ध्रुव पांडोव क्रिकेट स्टेडियम, पटियाला में खेला गया, सोनी क्रिकेट क्लब ने रण स्टार क्रिकेट क्लब, दिल्ली को 128 रनों के बड़े अंतर से हराया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनी क्रिकेट क्लब ने 48.3 ओवर में 291 रन बनाए। मयंक रावत ने 98 रन बनाए, प्रियांश आर्य ने 63 रन, रोहन राठी ने 34 रन और प्रमोद चंदेला ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से रण स्टार के गेंदबाज प्रदीप पराशर ने 3 विकेट, वैभव कांडपाल और राहुल चौधरी दोनों ने 2-2 विकेट लिए।  लक्ष्य का पीछा करते हुए रण स्टार क्रिकेट क्लब, दिल्ली ने 35 5 ओवर में 163 रन बनाए। वैभव कांडपाल ने 50 रन, अनमोल ने 27 रन, राहुल चौधरी ने 24 रन और दीपक पुनिया ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में सोनी सीसी के गेंदबाज मयंक रावत और योगेश कुमार दोनों ने 3-3 विकेट, अरुण चपराना ने 2 विकेट और विजन पांचाल ने 1 विकेट लिया। मयंक रावत (98 रन और 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घोषित किया गया।

Aprilia Racers Days Rides to India in September 2024 at Coimbatore’s Kari Motor Speedway

By 121 News
Chandigarh, Sept.16, 2024:-Aprilia has announced the inaugural India edition of its ultimate track day experience - 'Aprilia Racers Days'. It is scheduled on September 28-29, 2024, at the Kari Motor Speedway in Coimbatore and invites riders and fans of the brand to experience the performance and fun of riding the latest Aprilia RS457 on track; learn and get certified for proper racetrack riding and get a once in a lifetime opportunity to ride alongside Aprilia India brand ambassador, John Abraham as well as Aprilia Racing MotoGP rider, Lorenzo Savadori. The limited tickets for the event are live on BookMyShow and participating riders can choose from a bevy of experiences both on track and off track priced from INR 500 onwards. A complete list of activities and detailed information can be found at Aprilia RS457 dealerships across India as well as the Aprilia India website – Aprilia Racers Days in India


Aprilia Racers Days is a celebration of speed, precision, and the thrill of riding and is one of the most awaited and celebrated track experience across many countries. In India, Aprilia Racers Days will offer an immersive experience like no other, designed to engage and excite participants both on and off the track. Over the course of two adrenaline-packed days, attendees will not only have the chance to push their Aprilia's high-performance bikes to its limits on the racetrack with exclusive school sessions on racing and riding techniques, but also enjoy a range of specially curated off-track activities. From expert-led workshops and interactive sessions to exclusive meet-and-greets with Aprilia Racing MotoGP rider, Lorenzo Savadori and Aprilia India brand ambassador, John Abraham, the event promises a perfect blend of performance riding, entertainment, and fun. Participants will leave the event not just with unforgettable memories but also as better riders and a sense of camaraderie with the larger Aprilia community.

Commenting on the announcement Diego Graffi, Chairman & MD, Piaggio Vehicles Pvt Ltd said that we're incredibly excited to bring Aprilia Racers Days to India. We want to celebrate our passion for biking and provide a well celebrated platform to our amazing Aprilia community in India to experience the ultimate track day and truly connect with their Aprilias. With John and Lorenzo joining us, Aprilia Racers Days is going to be a track day like none other. He can't wait to see everyone at Kari Motor Speedway and create some unforgettable memories.

Sharing his thoughts, Apoorva Saigal, Head of Corporate Communications and 2W Marketing, Piaggio Vehicles Pvt Ltd said that wth Aprilia Racers Days coming to India, we are excited to build and grow India's sports bike culture. This event is curated to be exclusive and premium, presenting never offered before experiences on track as well as off track. A weekend curated specially for Aprilia India fans and customers, this will be the biggest and most fun any rider will get to have with Aprilia machines. We intend to host 2 Aprilia Racers Days in a year and I welcome you all to the inaugural Racers Days at Coimbatore.

Aprilia Racers Days reflects Aprilia's dedication to providing exceptional experiences and fostering a stronger connection with motorcycling enthusiasts in India. The event also aims to resonate with motorcycling enthusiasts, as it celebrates the passionate community of Aprilia riders, inspiring more people to join the movement and experience the thrill of riding an Aprilia.

लुधियाना साउथ सिटी में गोपाल स्वीट्स के 19वे आउटलेट का शुभारंभ

By 121 News
Ludhiana, Sept.16, 2024:--मिठाई, डेयरी उत्पाद, फास्ट फूड और भारतीय व्यंजनों में जाना माना नाम गोपाल स्वीट्स ने अपने व्यवसाय क्षेत्र का विस्तार करते हुए अपने नए आउटलेट का शुभारंभ किया है। गोपाल के इस 19वें आउटलेट का आज से लुधियाना के साउथ सिटी में शुरू किया गया है। गोपाल स्वीट्स का लुधियाना के साउथ सिटी में यह आउटलेट स्वाद प्रेमियों को न केवल खुशी प्रदान करेगा, बल्कि अपनी मिठाइयों, बहु- व्यंजन भोजन और शादी व पार्टी के उपहार पैकिंग के साथ खुशियां की सौगात फैलाएगा। इस मौके पर यहाँ राजनीति क्षेत्र से पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सरदार लाल सिंह, विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक कुलवंत सिद्धू मौजूद थे। तो वहीं लुधियाना के विख्यात गणमान्य शख्सियत लवली यूनिवर्सिटी से रमेश मित्तल, नरेश मित्तल, बसंत आइस क्रीम के ओनर राजिंदर बसंत, दर्शन लड्डू, अनिल अग्रवाल और सतीश गुप्ता  भी उपस्थित हुए। इनके अलावा गोपालज के डायरेक्टर शमशेर सिंह, अवतार सिंह, शरणजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, सनी, कनुप्रिया, मनिंदर कौर, भावना बत्रा सहित आमरा भी मौजूद थे। 

गोपालज के डायरेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि 2600 स्क्वायर फ़ीट एरिया में आकर्षक डिज़ाइन से तैयार यह आउटलेट  लुधियाना के बेहद पॉश एरिया साउथ सिटी में शुरू किया गया है। यह आउटलेट लगभग 80 लोगों को को कैटर करेगा। उन्होंने बताया कि गोपाल स्वीट्स पिछले 60 साल से ज्यादा समय से लोगों की सेवा करता है। यह लोगों का प्यार ही है, जो आज गोपाल घर घर मे एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से एक ही लक्ष्य रहा है लोगों को शुद्ध और हाईजेनिक मिठाई उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जल्द ही लुधियाना साउथ सिटी, खरड़ कुराली रोड, पटियाला संगरूर रोड और जीरकपुर में भी एक अन्य आउटलेट की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि आने वाले एक साल में गोपाल स्वीट्स पंजाब और हरियाणा में अपने 09 नए और आउटलेट की शुरुआत करने जा रहा है। 

गोपाल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह ने कहा कि हमने क्वालिटी से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया। यही वजह है कि कस्टमर्स गोपाल स्वीट्स के स्वीट्स व अन्य  प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं। शरणजीत सिंह ने कहा कि यहां तक खाेये की मिठाई का सवाल है तो हम अपना खोया खुद बनाते हैं, जिसके चलते खोये वाली मिठाई पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वो जल्दी खराब नही होगी।

उन्होंने बताया कि चाहे मिठाई हो या स्नेक्स हर चीज को बनाने में हम क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं करते। यही वजह है कि वर्षों से कस्टमर्स हमारे से जुड़े हुए हैं। लोगों को भरोसा जीतने के साथ ही ट्राईसिटी में 10 स्टोर हो गए हैं। इसके अलावा 4 पटियाला में और अब लुधियाना में 03 हो गए है। 1 धर्मपुर- हिमाचल और 1 अम्बाला में है। अब कुल 19 स्टोर हैं। अब जल्द ही अन्य शहरों में भी स्टोर खोलने की तैयारी है। जल्द  ही जीरकपुर, कुराली, नवांशहर, पटियाला और बरनाला में भी गोपालज के अन्य आउटलेट खुलने जा रहे हैं।

Sunday 15 September 2024

दिल्ली चैलेंजर्स ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 187 रनों के बड़े अंतर से हराया

By 121 News
Chandigarh, Sept.15, 2024:--दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट टीम ने आज यहां ध्रुव पांडोव क्रिकेट स्टेडियम, पटियाला में खेले गए 29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 183 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स टीम के कप्तान कैफ अहमद (72 गेंदों में 74 रन) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाने वाला दिन का दूसरा मैच पीसीए कोल्ट्स और बीपीसीएल के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। रात भर हुई बारिश और मैदान गीला होने के कारण  20 ओवर की पारी में शुरू हुआ।

बीपीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। आरुष सभरवाल ने 50 रन, गीतांश खेड़ा ने 38 रन और भव्य अत्रे ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से पीसीए कोल्ट्स के गेंदबाज मनीष श्योराण ने 4 विकेट लिए, जबकि सुखदीप बाजवा और सोहराब धालीवाल ने 1 विकेट
-1 विकेट लिया 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीसीए कोल्ट्स की टीम ने तेज शुरुआत की और 8.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए और भारी बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों ने 2-2 अंक साझा किए।

पटियाला ध्रुव पांडोव स्टेडियम में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 299 रन बनाए।ओपनर बल्लेबाज शिवम शर्मा ने 79 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों सहित 75 रनों की असाधारण पारी खेली, कप्तान की पारी में कैफ अहमद ने 72 गेंदों में 74 रन बनाए, ललित यादव ने 40 रन बनाए, गौरव चौहान ने 39 रन बनाए, शाकिर हबीब गांधी ने 32 रन बनाए। 
रन और ऋत्विक रॉय ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से एचपीसीए के गेंदबाज मुकुल नेगी ने 3 विकेट, पारस धनैक ने 2 विकेट लिए।

जवाब में 299 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एचपीसीए की टीमें 30.4 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकीं। ऋत्विज ने 25 रन, उज्जवल शर्मा ने 23 रन और मुकुल नेगी ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी के लिए दिल्ली के गेंदबाज आयुष जम्वाल ने 4 विकेट लिए ,  शिवम सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि ललित यादव और विकास सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

Trident Gym, Mohali Emerges as Champion of 1st Tynor Sport High Performer League organised by Royal Sportsters

By 121 News
Mohali, Sept. 15, 2024:-As many as 2000+ fitness enthusiasts of 30 gyms from tricity participated in HPL.
In order to inspire the youth towards gym fitness, the first of its kind event in tricity region - High Performer League (HPL) was organized with the support of Tynor Sports at Amity University and organised by Royal Sportsters. 

After a preliminary round spread nearly two months, the grand finale of HPL was organized on Sunday with the massive participations of fitness and wellness enthusiasts.  Nearly 2000+ enthusiast from 30 gyms of Tricity participated, who were later short screened and invited for the grand finale held at Amity University, Mohali.

Trident Gym, Mohali won the title while Athelonics stood second.  365 gym had to be consoled with third spot. Meanwhile, Sukhchain of Shred House got the first place for onboarding maximum and successful client registrations while Prince of Trident Gym emerged as the runner-up. Gagan of Powerhouse got the third prize. Apart from these categories, competitions of beginners, professionals, veterans in categories of race, CrossFit, Deadlift, Tyre Race were organized in the grand finale round.

Dr. PJ Singh, Chairman, Tynor,   Sanjay Tandon, President, UT Cricket Association, Chandigarh and Sahil Kapoor, Director Marketing, Amity University Punjab felicitated the winners of various categories. The event was well supported by ALC, CashKaro, Sachin Rishi (Director and Producer), Rajiv Rishi (Pollywood Actor and CCL Player), Ashley Kaur (Bhangra Queen), Television Partner - PTC Punjabi & PTC News, Digital Partner - Rozana Spokesman, Fortis, Bonn, Active Wear - Grey Heron, IVY Health Care, Magazine Partner - CHD Life, Venue Partner - AMITY University.

Gully Cricket Tournament Strengthens Cricketing Culture in City: Sanjay Tondon

By 121 News

Chandigarh, Sept. 15, 2024:--Gully cricket tournaments, which have been successfully organized over the last two years, have proved to be a boon for the UT Cricket Association for strengthening cricketing culture in the city. The 100% jump in players registrations as compared to last year is a testimony of its success. This was lauded by Sanjay Tandon, President, UT Cricket Association during the 44th Annual General Meeting of UTCA held on Sunday at Chandigarb. While revealing the figures, Tandon informed that there had been a tremendous response  from youth for the cricket with an excellent platform like Gully Cricket Tournament, infrastructure laid by BCCI and efficient support staff. He said during the last season 2023-24, a total of 1400 players got registered, against the 2820 registered in 2024-25. The tournament, which has been registered in the Asia Book of Records, is now a case study for other cricket associations. For UTCA, this tournament served as the bench strength for the BCCI tournament. Last year, the selectors shortlisted 35 cricketers wherein 50 players after this year's edition. This year a total of  3072 players from 302 teams participated in the tournament organized in association with Chandigarh Police and various departments of UT Administration.

During the upcoming BCCI domestic season, Tandon informed that UTCA is hosting 59 matches this year for which they are prepared. To make the performance of the teams more effective, emphasis has been laid on fitness and training. By organizing regular camps, the support staff are making their strong points more effective and working on their weak points. Apart from camps, UTCA has provided exposure to the players through inter-state friendly matches, participation in tournaments like JP Atray memorial tournament and NCA workshops. Motivational and dietary sessions are also being conducted for the mental fitness of the teams so that they can handle pressure situations during the match. He said that last season UTCA had participated in 91 matches of 15 different tournaments of the BCCI. Despite the rain-interrupted matches, the performance of the teams was satisfactory and this time UTCA is confident that the team is eager to perform even better.

Earlier, UTCA's Secretary Devender Sharma presented the annual report of the association while Treasurer CA Alok Krishan presented the account details to which all present members expressed their consent. 

Apex member Daniel Banerjee gave the vote of thanks. 

Present on the occasion includes Joint Secretary Ravinder Singh, Vice President Yuvraj Mahajan along with other apex and other members.

Trident Gym, Mohali Emerge as Champion of 1st Tynor Sport High Performer League organised by Royal Sportsters

By 121 News
Mohali, Sept. 15, 2024:-As many as 2000+ fitness enthusiasts of 30 gyms from tricity participated in HPL.
In order to inspire the youth towards gym fitness, the first of its kind event in tricity region - High Performer League (HPL) was organized with the support of Tynor Sports at Amity University and organised by Royal Sportsters. 

After a preliminary round spread nearly two months, the grand finale of HPL was organized on Sunday with the massive participations of fitness and wellness enthusiasts.  Nearly 2000+ enthusiast from 30 gyms of Tricity participated, who were later short screened and invited for the grand finale held at Amity University, Mohali.

Trident Gym, Mohali won the title while Athelonics stood second.  365 gym had to be consoled with third spot. Meanwhile, Sukhchain of Shred House got the first place for onboarding maximum and successful client registrations while Prince of Trident Gym emerged as the runner-up. Gagan of Powerhouse got the third prize. Apart from these categories, competitions of beginners, professionals, veterans in categories of race, CrossFit, Deadlift, Tyre Race were organized in the grand finale round.

Dr. PJ Singh, Chairman, Tynor,   Sanjay Tandon, President, UT Cricket Association, Chandigarh and Sahil Kapoor, Director Marketing, Amity University Punjab felicitated the winners of various categories. The event was well supported by ALC, CashKaro, Sachin Rishi (Director and Producer), Rajiv Rishi (Pollywood Actor and CCL Player), Ashley Kaur (Bhangra Queen), Television Partner - PTC Punjabi & PTC News, Digital Partner - Rozana Spokesman, Fortis, Bonn, Active Wear - Grey Heron, IVY Health Care, Magazine Partner - CHD Life, Venue Partner - AMITY University.

कांग्रेस ने हमेशा किया महिलाओं का सम्मान और उत्थान: नंदिता हुड्डा

By 121 News
Chandigarh, Sept.15, 2024:- चण्डीगढ़ महिला कांग्रेस ने सैक्टर 35 में स्थानीय अध्यक्षा नन्दिनी हुडा के नेतृत्व में भारतीय  महिला कांग्रेस  का 40वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ  मनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद मनीष  तिवारी और कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की ने की। इस अवसर पर अखिल  भारतीय  महिला कांग्रेस  की महासचिव नीतू वर्मा खास तौर  पर मौजूद थीं।

कार्यक्रम में शहर के कोने कोने से आई महिलाओं को सम्बोधित  करते हुए  मनीष  तिवारी ने कहा कि जब प्रशासन शहर में नई बेस्ड चेंजज़ पर हर मांग खारिज  करता है। उद्यमियों और व्यापारियों को भारी भरकम पेनल्टी लगाने के नोटिस  भेजता है या गरीबों को आवंटित  मकानों को मालिकाना हक नहीं देता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं को होता है। उन्होंने प्रशासन फ़ैसले लेते समय मानवीय पहलुओं को ध्यान  में रखने का आग्रह किया।

इस अवसर पर एच.एस लक्की ने शहर के विकास मे महिलाओं के योगदान  की प्रशंसा करते हुए  कहा कि हम शीघ्र ही हर बूथ पर कम से कम बीस महिलाओं की भर्ती कर पाएंगे।

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर बोलते हुए चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नंदिता हुडा ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के सुंदर सुनहरे एवं गौरवमयी इतिहास के पन्नो में साल 1984 में महिला कांग्रेस की इकाई की स्थापना हुई। वैसे तो महिलाओं की भागीदारी कांग्रेस में देश के स्वंतंत्रता संग्राम में अति महत्वपूर्ण रही है । बात चाहे रानीलक्ष्मीबाई की हो या सरोजिनी नायडू या कमला नेहरू या अरुणा आसफ अली या ऊषा मेहता इन सभी महान विभूतियों का अतुलनीय योगदान हमारे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है ।
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने 1984 में महिला कांग्रेस की नींव रखी। इस प्लेटफार्म को बनाने का उनका उद्देश था, महिलाओं को समाज में एक मजबूत स्थान देने का, उन्हें आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने का।
 इंदिरा गांधी जी के बाद प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमेशा महिलाओं के पक्ष में रहे, उनका मानना था कि महिलाएं समाज का अहम हिस्सा है उन्हें उनका अधिकार मिले, समान अवसर मिले और इसी नियत से उन्होंने पंचायती राज में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हुए 33 परसेंट स्थान आरक्षित किए और आज कई राज्यों में तो पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 50% तक है।
हम सभी जानते हैं कि जहां भी महिलाओं को मौका मिला है उन्होंने बेहतर करने का प्रयास किया है।  कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री, पहली महिला मुख्यमंत्री, पहली महिला स्पीकर और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं को जगह देने काम किया है।
 वर्तमान समय में जब हम देखते हैं कि महिलाओं की स्थिति निरंतर गिर रही है, आज समाज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है ना वह घर में सुरक्षित है, ना कार्यालय में। आए दिन रेप जैसी घटनाएं आम हो गई है और आलम यहां तक आ पहुंचा है कि महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़कों पर भी दौड़ाया गया और रेपिस्टों को 15 अगस्त के दिन रिहा करके फूलमाला से उनका स्वागत किया गया। देश के लिए गौरव लेकर आने वाली हमारी खिलाड़ी बेटियों को सड़कों पर घसीटा जाता है।
इस लिए अब समय आ गया है जब महिलाओं को अपने अधिकारों की लड़ाई खुद से लड़नी होगी, हमें पूरी हिम्मत से अपनी आवाज उठाने की जरूरत है और यह तभी संभव होगा जब महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ेगी। महिला कांग्रेस ने माननीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा जी के नेतृत्व में यह संकल्प लिया है कि जहां कहीं भी महिलाओं के खिलाफ कोई अन्याय होगा तो हम सब एकजुट होकर आवाज उठाएंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता अपने हक की यह लड़ाई सड़क से संसद तक हम जारी रखेंगे। मेरी बहनों के लिए एक और खास सूचना है कि आज हमने मेंबरशिप ड्राइव शुरू की है। हम सारी बहनों को निवेदन करेंगे कि महिला कांग्रेस की सदस्यता लें और उसे मजबूत करने का काम करें क्योंकि हम लड़ेंगे और जीतेंगे यही हमारा संकल्प है।

इस अवसर पर अन्यों के अलावा महिला नेता शीला फूल सिंह, सरोज शर्मा, कुलजीत कौर, सोनिया, सुमन वैद, ममता और संगीता भी मौजूद थीं।

Amity University Punjab and Trident Gym, Emerge as Joint Champion of 1st Tynor Sport High Performer League

By 121 News
Chandigarh, Sept.15, 2024:-As many as 2000+ fitness enthusiasts of 30 gyms from tricity participated in HPL.
In order to inspire the youth towards gym fitness, the first of its kind event in tricity region - High Performer League (HPL) was organized with the support of Tynor Sports at Amity University and organised by Royal Sportster. 

After a preliminary round spread nearly two months, the grand finale of HPL was organized on Sunday with the massive participations of fitness and wellness enthusiasts.  Nearly 2000+ enthusiast from 30 gyms of Tricity participated, who were later short screened and invited for the grand finale held at Amity University, Mohali.

Amity University Punjab and Trident Gym, Mohali won the joint title while Athelonics stood second.  365 gym had to be consoled with third spot. Meanwhile, Sukhchain of Shred House got the first place for onboarding maximum and successful client registrations while Prince of Trident Gym emerged as the runner-up. Gagan of Powerhouse got the third prize. Apart from these categories, competitions of beginners, professionals, veterans in categories of race, CrossFit, Deadlift, Tyre Race were organized in the grand finale round.

Dr. PJ Singh, Chairman, Tynor,   Sanjay Tandon, President, UT Cricket Association, Chandigarh and Sahil Kapoor, Director Marketing, Amity University Punjab felicitated the winners of various categories. The event was well supported by ALC, CashKaro, Sachin Rishi (Director and Producer), Rajiv Rishi (Pollywood Actor and CCL Player), Ashley Kaur (Bhangra Queen), Television Partner - PTC Punjabi & PTC News, Digital Partner - Rozana Spokesman, Fortis, Bonn, Active Wear - Grey Heron, IVY Health Care, Magazine Partner - CHD Life, Venue Partner - AMITY University.

Saturday 14 September 2024

H C A, Chandigarh and KBS Dev Samaj Cricket Academy Enters in Final in the First Edition of Devansh Sharma Memorial Under -14 Twenty- 20 Cricket Tournament 

By 121 News
Chandigarh, Sept.14, 2024:- Himachal Cricket Academy, Chandigarh & KBS Dev Samaj Cricket Academy, Chandigarh entered in Final in the First Edition of Devansh Sharma Memorial Under- 14 Twenty- 20 Cricket Tournament played here at Stepping Stones School Cricket Ground, Chandigarh.

First Semifinal match KBS Dev Samaj Cricket Academy -45, Chandigarh beat Devansh Sharma Cricket Academy-37, Chandigarh by 28 runs & entered in Final. An all round performance by Aayush Rathore of KBS Dev Sanmaj Cricket Academy, Chandigarh (claimed 4 wickets & scored 37 runs ) was declared Man of the match Award. Batting first KBS Dev Samaj Cricket Academy Scored 95 runs for the loss of 7 wickets in 20 overs. Ayush Rathore scored 37 runs & Shivansh Choudhary scored 28 runs.for bowling side Devansh Sharma Cricket Academy , Chandigarh bowler Anand claimed 3 wickets while Ekam Singh , Rudhra & Kunwar Jhamb all claimed 1-1 wicket each. Chasing the target 95 runs but Devansh Sharma Cricket Academy, Chandigarh all out 67 runs in 19.5 overs.only kunwar jhamb scored 11 runs & Rudhra scored 10 runs.for bowling side KBS Dev Samaj CA bowler Ayush Rathore claimed 4 wickets , Yash Bhoria claimed 2 wickets while Sachin , Rikesh Kumar & Ananya Rana all claimed 1-1 Wicket each.

In the 2nd Semifinal match Himachal Cricket Academy, Chandigarh beat Jaswal Cricket Academy , Mohali by 22 runs & entered in Final .Harshveer Singh  of Himachal Cricket Academy, Chandigarh ( Claimed 3 wickets)  was declared Man of the Match . Batting first Himachal Cricket Academy, Chandigarh Scored 73 runs for the loss of 9 wickets in 20 overs.Phalit Sharma Scored highest 16 runs, Darsh Rana scored 15 runs & Shivendra Rao scored 10 runs for bowling side Jaswal Cricket Academy, Mohali bowlers Riyansh Mittal , Hardik Garg , Vrishank  & Nimish Randev all claimed 2-2 Wicket each.Gurmehar claimed 1 wicket. Chasing the target 73 runs but Jaswal Cricket Academy all out only 51 runs  in 16 overs.only Rupunjeet Singh scored 14 runs.for bowling side Himachal Cricket Academy bowler Harshveer Singh claimed 3 wickets while Rachit Dutt & Ashutosh claimed 2-2 wicket each.Samrdhi bisht & Chirag Dhanwal both claimed 1-1 wicket each.

The Final match will play Himachal Cricket Academy, Chandigarh & KBS Dev Samaj Cricket Academy, Chandigarh.the organizers will give best bowler , Best batsman, best all rounder prizes with Trophies to Winners & runners up teams. 

वॉइस ऑफ यूनिटी संस्था ने आयोजित किया, कुकिंग, आर्ट क्राफ्ट, पेटिंग प्रतियोगिता, विजेता हुए सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Sept.14, 2024:--सामाजिक व जनकल्याण में संलिप्त संस्था वॉइस ऑफ यूनिटी ने चंडीगढ़ स्थित सॉलिटेयर होटल में संस्था की फाउंडर व समाज सेवी जया गोयल के नेतृत्व में एक और जहाँ ट्राईसिटी की घरेलू महिलाओं के बीच कुकिंग, आर्ट क्राफ्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई वहीं दूसरी और संस्था द्वारा इस अवसर पर सदाबहार फिल्मी गानों का आयोजन किया गया, जिसमें अव्यवसायिक गायकों ने एक से बढ़ कर सदाबहार गाना गा गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर यशवंत कृष्ण मित्तल व मनुज ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ सम्मानित अतिथियों में प्रदीप वर्मा, वीना सोफ्त, आर सी दास, रमेश अनेजा,  कर्नल विक्रम सिंह, डी पी शर्मा, अरुण अरोड़ा, उपस्थित थे, जिन्होंने डीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की।

आयोजन में प्रतिभागी महिलाओं ने पकवानों, आर्ट क्राफ्ट, पेटिंग को प्रदर्शित किया गया। जिसे जज कंचन जैन, साधना, नीना सोनी ने जज किया, आउट विजेताओं के नामो की घोषणा की। जिन्हें कार्यक्रम के अंत में संस्था की फाउंडर जया गोयल ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में अव्यवसायिक गायकों ने विभिन्न सदाबहार फिल्मी गीतों और गानों को गाकर श्रोताओं को अपने मधुर गायन से आनंदित किया। गायकों ने अपने गायन में सदाबहार फिल्मी गानों मेंचंदन से बदन; ये रातें ये मौसम; पिया तू अब तो आजा; न जाओ संया; ए दिल मुझे बता दे; हाल कैसा है जनाब का; सांसो की जरूरत है; जैसे लगभग 35 गानों को गाकर वातावरण को संगीतमय बना दिया।

इस अवसर पर जया गोयल ने अपने प्रारम्भिक भाषण में संस्था द्वारा किए गए समाज कल्याण कार्यों का विवरण दिया और कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य और श्रोतागणों का आभार जताया, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे ओम सन्स और जेपी हेल्थकेयर का आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अव्यवसायिक गायकों और प्रतियोगिता में हिस्सों लेने वाली महिलाओं को मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने अंदर के छुपे हुनर को जगजाहिर कर सके। 

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की दो छात्राओं द्वारा कथक प्रस्तुत किया गया जिसको सभी ने खूब सराहा।

बिंदु सिंह को पंजाब चंडीगढ जर्नलिस्ट यूनियन की चंडीगढ़ इकाई की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित

By 121 News
Chandigarh, Sept.14, 2024:-बिन्दु सिंह को आज सर्वसम्मति से पंजाब चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की चंडीगढ़ इकाई की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही जगतार सिद्धू और तरलोचन सिंह को संरक्षक, जय सिंह छिब्बर को चेयरमैन और बलविंदर सिंह सिपरे को सह-चेयरमैन बनाया गया। इसी तरह भूपिंदर मलिक को महासचिव, दर्शन सिंह खोखर और गुरुउपदेश भुल्लर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरएस लिब्रेट और अजैब सिंह औजला को उपाध्यक्ष, नंदप्रीत सिंह और संदीप लाधुका को सचिव, मुकेश अटवाल को संगठन सचिव और आतिश गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में सुखविंदर सिंह सिद्धू, उज्ज्वल सतनाम, कुलवंत कौर, दया नंद शर्मा, सुरजीत सती, राकेश शर्मा, सुधीर तंवर, नवदीप छाबड़ा, मुनीश कटारिया, जसविंदर सिंह रंधावा, हरबंस सोढ़ी, सतिंदरपाल सिद्धू, गुरमिंदर बब्बू, दीपक शर्मा चनारथल और मदनदीप शामिल हैं।
इससे पहले यूनियन की चंडीगढ़ इकाई के महासचिव बिंदू सिंह ने यूनियन द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की और कोषाध्यक्ष भूपिंदर मलिक ने वित्तीय रिपोर्ट पेश की।
 इस अवसर पर बोलते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह झंडू ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ पत्रकारों को एकजुट होकर आवाज उठाना जरूरी है।
यूनियन के संरक्षक जगतार सिंह सिद्धू और तरलोचन सिंह ने कहा कि समय-समय पर सरकारें पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए सभी का एकजुट होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के अस्तित्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जिसे बचाने के लिए सभी को आवाज उठाने की जरूरत है। 
इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष जय सिंह छिब्बर ने उनकी अध्यक्षता में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने सभी से एक मंच पर एकत्रित होकर वर्तमान समय में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाने की अपील की।

Hindi Diwas Samaroh organized at Government College

By 121 News

Chandigarh, Sept.14, 2024:-A poetry recitation competition in Hindi language was organized under the Hindi Day celebrations at the Government Education College, Chandigarh. The event was presided over by the Principal of the college, Dr. (Mrs.) Sapna Nanda. The program started with Swasti Vachan and Saraswati Vandana. After that, Dr. Ajay Kumar Srivastava, coordinator of the program and college dean, welcomed everyone and highlighted the importance of Hindi language.

In the competition a total of 16 students of B.Ed. ,M.Ed. participated and made the program beautiful with their melodious and emotional recitation by reciting poems on various subjects in Hindi language. The result of the competition was announced by the jury members of the program Dr. Sheojee Singh, Dr. Vandana Aggarwal and Dr. Raghubir Shastri (Alumnus). Winners of the competition were-First - Anamika (roll number 254.B.Ed. student); Second– Nancy Sharma  (Roll No.20 B.Ed. student) and Priyanshu Tiwari (Roll No. 225 B.Ed student); Third - Vaishno (Roll No. 241, B.Ed. student) and Kinshuk (Roll. No. 242, B.Ed. student) got consolation prize for his performance. Assistant Professor Dr. Ravinder Kumar presented a beautiful song on the occasion and mesmerized the audience with his melodious voice. Dr. Raghubir Shastri, Alumnus of the college also shared his views and poetry recitation in hindi.

The principal explained the practical utility of Hindi language to the students through simple examples. Principal of the college and chairperson of the program, Dr. (Mrs.) Sapna Nanda wished the college family a happy Hindi Diwas. Everyone was encouraged to work in Hindi. At the end of the program, college student Anshul presented a vote of thanks. The program concluded with the national anthem.

Jammu & Kashmir Cricket Association Beat Minerva Academy by 197 Runs in 29th All JP Atray Cricket Tournament

By 121 News
Chandigarh, Sept.14, 2024:-Jammu & Kashmir Cricket Association beat Minerva Academy by huge margin of 197 runs in 29th All JP Atray Cricket Tournament played here today at Dhruv Pandove Cricket Stadium, Patiala.

Suryansh Raina an played Sensible knock of 91 runs in 105 balls of Jammu & Kashmir Cricket Association was declared Man of the Match.Sh.Birvinder Singh BCCI Match referee & Ex 1st class player from Punjab was Chief Guest & gave away the Man of the match Award to Suryansh Raina for his outstanding batting performance.

Jammu & Kashmir Cricket Association  won the toss & opted bat first Scored 267 runs for 7 wickets in 50 overs.Opener batsman Suryansh Rain played sensible innings of 91 runs in 105 balls including 13 fours, Kanhaiya Wadhawan 51 runs in 69 balls .The 2nd wicket Partener ship of 122 runs between Opener Suryansh Raina & Kanhaiya Wadhawan .after that Irfan Ul Haq smashed quickfire 53 not out runs in just 26 balls including 4 huge sixes & 4 fours ,  Lone Nasir scored 30 not out runs, Qanrn Iqbal scored 12 runs.JKCA Scored 267 runs for the loss of 7 wickets in 50 overs. for bowling side Minerva Academy bowler Anshul Negi clained 3 wickets while Aarush Latta , kawalpreet Singh , Jashanpreet Singh & Siddharth Bakshi all claimed 1-1 wicket each.

Chasing the target Minerva Academy bundled all out only 71 runs in 21 overs. 
Agni Chopra scored highest 24 runs , Jovanpreet Singh scored 17 runs and Aarush Latta scored 10 runs.for bowling JKCA side both Spinners Sarvashish Singh & Uday claimed 3-3 wickets each.Shubham Singh claimed 2 wickets while Lone Nasir and  Mujtaba Yousuf both claimed 1-1 wicket each.

Tomorrow's  PCA Colts will face BPCL at Mullanpur International Cricket Stadium and Himachal Pradesh Cricket Association will face Delhi Challengers Cricket  team at Dhruv Pandove Cricket Stadium, Patiala.

CII Vendor Development Programme and B2B Exhibition with Major OEMs and PSUs in Ludhiana

By 121 News
Ludhiana, Sept. 14, 2024:-The much-awaited 7th Manufacturing Conference on Manufacturing Excellence is back with a bang, this time it is coupled with Vendor Development Programme and B2B Exhibition with the Major OEMs and PSUs. CII Punjab's flagship event 7th Manufacturing Conference on Manufacturing Excellence is scheduled to take place 18 – 19th September, 2024 at Hotel Radisson Blu, Ludhiana.

 

This two-day event aims to foster collaboration between Original Equipment Manufacturers (OEMs), Public Sector Undertakings (PSUs), and Small and Medium Enterprises (SMEs). It is a unique opportunity for companies to gain insights into the procurement processes of major organizations and showcase their products and services to potential buyers and partners.

 

Several key players from the industrial and public sectors have confirmed their participation, including JCB India, Rail Coach Factory (RCF) Kapurthala, Diesel Locomotive Works Patiala, Indian Army – EME Corps, Bharat Electronics Limited, BEML. The two-day event brings 40+ stalls with more than 15+ exhibitors from across the region, giving a plethora of options to the industry of Punjab to choose from for all their needs.

 

Abhishek Gupta, Chairman, CII Punjab, emphasized the importance of the event, stated that as industries evolve and the demand for innovation and efficiency grows, it is crucial for our businesses to align with the procurement strategies of major corporations and public enterprises. This programme offers a golden opportunity for Ludhiana's industrial landscape to showcase its capabilities, explore strategic partnerships, and stay ahead of the latest trends in vendor management. We encourage all stakeholders to actively participate and leverage this platform to drive business growth and development.

 

Expressing his views about the fair, Lokesh Jain, Chairman, CII Ludhiana Zone, said that the Vendor Development Programme and B2B Exhibition is a pivotal initiative aimed at strengthening the supply chain ecosystem in Punjab. By bringing together key OEMs, PSUs, and SMEs, CII is creating a unique platform for meaningful collaboration and growth. This event will not only foster new business opportunities but also empower local industries to become integral parts of national and global supply chains.

 

By providing valuable insights into procurement processes and facilitating meaningful interactions through thematic sessions and exhibitions, the event aims to foster collaboration and growth across industries. With the participation of key industry leaders and an exclusive platform for vendor registration, this programme is an unparalleled opportunity for businesses to unlock new avenues of success. CII Punjab looks forward to welcoming participants to this transformative event.

पंजाब ग्रिल ने चंडीगढ़ में अपना पहला आउटलेट किया लांच

By 121 News
Chandigarh, Sept.14, 2024:- भारत में भोजन क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम पंजाब ग्रिल ने चंडीगढ़ स्थित नेक्सस एलांते मॉल में अपने पहले आउटलेट को लांच किया है। पंजाब ग्रिल के पूरे भारत में अब 54वें आउटलेट हैं, जो इसे प्रमुख उत्तर भारतीय रेस्तरां श्रृंखला के रूप में स्थापित करता है।

अपने शानदार उत्तर भारतीय भोजन के लिए प्रसिद्ध, पंजाब ग्रिल आधुनिकता के साथ परंपरा का मिश्रण है, जो एक असाधारण भोजन अनुभव प्रदान करते हुए पंजाबी पाककला विरासत के सार दर्शाता है। चंडीगढ़ में पहली बार शुरू किया गया यह रेस्तरां स्थानीय भोजन को भोजन प्रेमियों के बीच एक डायनेमिक मेनू के साथ परोसता है, जिसमें बटर चिकन, दाल मखनी, रसीले कबाब और सुगंधित बिरयानी जैसे सुप्रसिद्ध व्यंजन शामिल हैं। शाकाहारी व्यंजन और गुलाब जामुन और फिरनी जैसी पारंपरिक मिठाइयाँ भोजन प्रेमियों की विविधतापूर्ण पेशकशों को अधिक भी बढ़ा देती हैं।

नए आउटलेट का डिज़ाइन पारंपरिक और समकालीन सौंदर्यशास्त्र का एक आदर्श मिश्रण दर्शाता है, जिसमें सावधानीपूर्वक क्यूरेट किया गया इंटीरियर हैं जो परोसे जाने वाले भोजन के स्वादों को लज़ीज़ बनाते हैं। पंजाब ग्रिल की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता, प्रीमियम इंग्रेडिएंट्स का उपयोग और पारंपरिक व आधुनिक खाना पकाने की तौर तरीके की सावधानीपूर्वक संतुलन को बयां करती है, इससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक व्यंजन पंजाब का एक प्रामाणिक स्वाद प्रदान करता है।

लाइट बाइट फूड्स के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित अग्रवाल ने चंडीगढ़ लॉन्च के लिए उत्साह व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि उन्हें भोजन प्रेमियों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे साल के अंत तक 55 आउटलेट्स को पार करने की योजना के साथ, पंजाब ग्रिल उत्कृष्टता और प्रामाणिकता के प्रति अपने समर्पण को बनाए रखते हुए अपनी पहुंच का विस्तार करना जारी रखेगा।

चंडीगढ़ के भोजन प्रेमियों को, पंजाब ग्रिल में उत्तर भारतीय व्यंजनों की समृद्ध विविधता का पता लगाने और उनके लिए एक यादगार पल बनाने का वादा पूरा करने के लिए आमंत्रित करता है।

Friday 13 September 2024

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में धांधली करने वालों पर सरकार करे उचित कार्रवाई: डॉ. प्रहलाद दुग्गल

By 121 News
Chandigarh, Sept.13, 2024:-पंजाब की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना-आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में करोड़ों रुपये के घोटाला का पर्दाफाश अमृतसर के ईएनटी डॉ. प्रह्लाद दुग्गल ने यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. प्रह्लाद दुग्गल ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत भर्ती हुए मरीजों से पवन अरोड़ा के नेतृत्व वाले ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा संचालित स्विफ्ट हॉस्पिटल, अमृतसर में कैशलेस स्कीम गैर-कानूनी ढंग से पैसे लेने और झूठी लैबोर्टरी रिपोर्टों के आधार पर बीमा कंपनियों से कलेम किए गए मामलों के चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि ईएमसी ग्रुप ने उन मरीजों से पैसे लिए जिनका इलाज कैशलेस तरीके से किया जाना था और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी से झूठे बिलों का दावा करने के लिए लैब से झूठी लैबोर्टरी रिपोर्ट तैयार करके पंजाब सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। इन सभी तथ्यों की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, पंजाब की धोखाधड़ी-रोधी इकाई द्वारा की गई है, जिसकी जांच टीम ने ईएमसी ग्रुप हॉस्पिटल को नकली लैबोर्टरी रिपोर्ट तैयार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पवन अरोड़ा ने एसएचए जांच टीम को अस्पताल का रिकॉर्ड सौंपने से इनकार कर दिया, जिसकी जांच ईएमसी अस्पताल अमृतसर में की गई थी और इसे एसएचए ने अपनी जांच रिपोर्ट में भी दर्ज किया था।

डॉ. दुग्गल ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की बात कर रही है। लेकिन ये मामला साल 2022 में पंजाब सरकार के ध्यान में लाया गया था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी और मामले को दबाने की कोशिश की गयी।

उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि यह वास्तव में आश्चर्यजनक है कि पंजाब की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल योजना को 2022 में खत्म कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि बीमा कंपनी एसबीआई-जीआईसी ने अस्पतालों द्वारा किए गए भारी दावों के कारण पिछले भारी घाटे का हवाला देते हुए 25 फरवरी, 2022 से अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। वर्तमान में यह योजना राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा ट्रस्ट मोड में संचालित की जा रही है।'

उन्होंने कहा कि लेकिन असली कारण यह है कि ईएमसी ग्रुप जैसे अस्पतालों ने अपने फायदे के लिए और गरीब मरीजों के इलाज की कीमत पर इस योजना का दुरुपयोग किया है। इतना ही नहीं, उनकी योजना से राष्ट्रीय और राज्य के खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि इस योजना को केंद्र और पंजाब सरकार ने संयुक्त रूप से 60:40 के अनुपात में फंड दिया गया था।'

डॉ. दुग्गल द्वारा स्विफ्ट हॉस्पिटल, अमृतसर में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत मरीजों से लिए गए नकद पैसों की प्रविष्टियों को स्पष्ट रूप से दिखाया गया, जो कि 2022 से पहले तक पवन अरोड़ा के स्वामित्व वाले ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा चलाया जा रहा था। 2022 में डाॅ. दुग्गल द्वारा नकद प्रविष्टियों और फर्जी लैबोर्टरी रिपोर्टों का खुलासा करने के बाद पवन अरोड़ा ने स्विफ्ट अस्पताल का प्रबंधन छोड़ दिया।

डॉ. दुग्गल  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन अरोड़ा और उनकी टीम द्वारा सरकार से अवैध वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार की गई फर्जी लैबोर्टरी रिपोर्टों के दस्तावेजी सबूत भी दिखाए। इन फर्जी लैबोर्टरी रिपोर्टों के आधार पर अस्पताल द्वारा किए गए दावों को बीमा कंपनी द्वारा जांच के दौरान भी पकड़ा गया और अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और बाद में स्विफ्ट अस्पताल अमृतसर को स्वास्थ्य बीमा योजना से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना से निलंबित होने के बाद, पवन अरोड़ा ने पर्दाफाश होने के डर से स्विफ्ट अस्पताल के प्रबंधन से भागने की योजना बनानी शुरू कर दिया थी।

उन्होंने आगे कहा कि पवन अरोड़ा और उनका ईएमसी अस्पताल, अमृतसर भी कुख्यात फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट घोटाले में भी आरोपी हैं और मामला माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। उन पर हत्या के प्रयास, जालसाजी और सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ (एफआईआर नंबर 18 दिनांक 23.6.2020 अमृतसर) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है।'

डॉ. दुग्गल ने कहा कि जब मैंने पवन अरोड़ा से इन अनियमितताओं के बारे में बात की तो उन्होंने पहले मुझे धमकाने की कोशिश की और बाद में कई तरह से रिश्वत की पेशकश की। जब मुझे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने स्विफ्ट अस्पताल का प्रबंधन छोड़ दिया और अस्पताल के बीमा रिकॉर्ड से संबंधित दस्तावेज़ सौंपने से इनकार कर दिया। पैनल को मुझे स्थानांतरित करने के अनुरोध वाले मेरे ईमेल के जवाब में, उन्होंने उत्तर दिया, कि हम किसी भी पिछले मामले में हमारे बीच भविष्य में कोई विवाद न होने की स्पष्ट शर्त के अधीन आपकी फर्म को बीमा सूची हस्तांतरित कर सकते हैं, जो स्पष्ट तौर पर मुझे रिश्वत देने के समान है, कि अगर मैं इस पैनल को वापस लेना चाहता हूं तो इस मुद्दे पर बात न करूं।

डॉ. दुग्गल ने इसे माफिया द्वारा अस्पताल चलाने का मामला बताया, जिसमें पवन अरोड़ा और उनके ईएमसी ग्रुप के अस्पतालों द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच की जाए और अस्पताल के रिकॉर्ड का ऑडिट किया जाए। ऐसे शरारती तत्व चिकित्सा पेशे को बदनाम करते हैं क्योंकि अस्पताल चलाने वाले इन व्यापारियों को नैतिकता की कोई परवाह नहीं है। उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और पवन अरोड़ा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, डीजीपी और विजिलेंस पंजाब को शिकायतें भेजे हुए दो साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन आज तक ईएमसी ग्रुप और उसके मालिक पवन अरोड़ा के खिलाफ कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं की गई है। विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने दिनांक 30/8/2022 को एक पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब को ईएमसी ग्रुप के खिलाफ इस शिकायत की सतर्कता जांच के लिए स्पष्ट सिफारिश भेजने का अनुरोध किया है, लेकिन इस मामले में अभी तक कुछ नहीं किया गया है।

डॉ. दुग्गल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह से अपील करता हूं कि वे इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दें और जांच लंबित रहने तक ईएमसी ग्रुप के अस्पतालों को सभी सरकारी बीमा योजनाओं से डी-पैनल करें। ताकि पंजाब की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को इन धोखेबाज़ों से बचाया जा सके।

Punjab Cricket Club Beat Himachal Pradesh Cricket Association by 9 Wickets 

By 121 News
Chandigarh, Sept.13, 2024:--Punjab Cricket Club beat Himachal Pradesh Cricket Association by 9 wickets in 29th All india JP Atray Cricket Tournament played here today at PCA Stadium, Mohali.The 2nd match of the day was to be played at Mahajan Cricket Ground, Chandigarh between Indian Railways & Rann Star Cricket Club, Delhi was called off due to rain & wet outfield.The both teams shared 2-2 point each.

Batting first Himachal Pradesh Cricket Association scored 148 runs ( revised scored as per penalty) all out in allotted 28 overs.Shauraya Sharan Scored brilliantly knock of 58 runs in 76 balls , Ritwiz scored 23 runs, Prashant Tomar scored 11 runs & Rohit Thakur scored 11 runs.for bowling side pcc bowlers  Manan Vashisht & Simranjit Singh both claimed 3-3 wickets each.Madhav Pathania claimed 2 wickets & Vasu claimed 1 wicket.

Chasing the target Punjab Cricket Club achieved the target 149 runs in 25.1 overs with the loss of only 1 wickets.PCC wins the match by 9.wickets. opener batsman Sahaj Dhawan brilliantly unbeaten knock of  85 runs in 87 balls including 5 sixes & 6 fours & Vishwa Pratap quickfire knock 61 runs in 63 balls .for bowling side HPCA bowler Rohit Thakur claimed 1 wicket..

Sahaj Dhawan ( 85 not out runs )of PCC was declared Man of the Match .Sh.Daljit Singh was chief Guest & Distribute the Man of the match award to Sahaj Dhawan of PCC.

एक साधारण फिटनेस रूटीन ने बॉक्सिंग के लिए मुझमें जुनून पैदा कर दिया: गोल्ड मेडलिस्ट गुरसीरत कौर

By 121 News
Chandigarh, Sept.13, 2024: "मेरा सफ़र वज़न कम करने की इच्छा से शुरू हुआ था, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मुझे इस मुकाम तक ले जाएगा। फिटनेस रूटीन के तौर पर शुरू हुई यह शुरुआत जल्द ही जुनून में बदल गई"। यह बात माउंट कार्मेल स्कूल, सेक्टर 47 की छात्रा 14 वर्षीय गुरसीरत कौर ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की। जिन्होंने 28 अगस्त से 10 सितंबर तक अबू धाबी (यूएई) में आयोजित एशियाई स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

अबू धाबी में स्वर्ण जीतने से पहले चौदह वर्षीय खिलाड़ी ने 8-11 अगस्त तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित एएसबीसी एशियाई जूनियर और स्कूलबॉयज़ और स्कूलगर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप ट्रायल में स्वर्ण पदक जीता था और पहला स्थान हासिल किया था।

उनके पिता कंवल दीप सिंह फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर (सीएसओ) के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता नवप्रीत कौर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।

गुरसीरत ने कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन में एक निर्णायक क्षण रहा है। यह बॉक्सिंग में मेरे द्वारा की गई वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का प्रतीक है। मेरे कोच मुझे एक बॉक्सिंग के रूप में आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, मुझे अपने कौशल को सुधारने और निखारने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। पढ़ाई और बॉक्सिंग दोनों को प्रबंधित करना आसान नहीं है, लेकिन उचित योजना और समय प्रबंधन के साथ, मैं दोनों मोर्चों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम रही हूं। भविष्य में मेरा लक्ष्य सुधार जारी रखना और बड़े मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। गुरसीरत ने कहा, मैं शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार और देश को गौरवान्वित करना जारी रखना चाहती हूं।

उनकी मां नवरीत कौर ने उनकी पिछली उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, गुरसीरत कौर ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियों के माध्यम से खुद को बॉक्सिंग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने खेल के प्रति अपने असाधारण कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सिंग का खिताब जीता। उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन तब और भी बढ़ गया जब उन्होंने नोएडा में एक कंपीटिशन में स्वर्ण पदक हासिल किया, जिससे रिंग में उनका दबदबा और भी बढ़ गया। इसके अलावा, कौर ने रोहतक में आयोजित ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया, जो उनकी बेहतर तकनीक और तैयारी का प्रमाण है। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन की परिणति एशियन स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (एएसबीसी) में स्वर्ण पदक जीतने के साथ हुई, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में पहचानी गईं। ये उपलब्धियाँ सामूहिक रूप से उनकी असाधारण प्रतिभा और बॉक्सिंग के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती हैं।

चंडीगढ़ के माउंट कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. परवीना जॉन सिंह ने कहा कि गुरसीरत ने पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। शुरू से ही, उसने दोनों क्षेत्रों में अटूट ध्यान और दृढ़ संकल्प दिखाया है, अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए उसे अपने अल्मा मेटर और माता-पिता से लगातार प्रेरणा मिलती रही है। उसकी कई उपलब्धियों में से, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है। मैं गुरसीरत और उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ।

गुरसीरत के कोच डॉ. भगवंत सिंह ने कहा कि एक 14 साल की लड़की को समर्पण के साथ काम करते देखना वास्तव में सराहनीय है, वह न सिर्फ़ एक बॉक्सर बल्कि एक योद्धा बनकर उभरी है। उन्होंने इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और जिसका फल उन्हें मिला है। उनका धैर्य और दृढ़ संकल्प मुझे उनका कोच होने पर गर्व महसूस कराता है और मैं उसके लचीलेपन और कौशल से आश्चर्यचकित हूं और वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जिसके पास शेर का दिल और चैंपियन की इच्छाशक्ति है।

Thursday 12 September 2024

किन्नर मंदिर में धूमधाम से किया गया गणेश प्रतिमा का विसर्जन

By 121 News
Chandigarh, Sept.12, 2024:--जय माता किन्नर मंदिर सेक्टर 26 में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन वीरवार को किया गया। मंदिर की पुजारिन महंत कमली माता की देखरेख में पूजा अर्चना के साथ गणपति की मिट्टी, गोबर और हल्दी से निर्मित मूर्तियों को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया तथा एक साफ सुथरे गमले में विसर्जित किया गया। इस मौके पर  मंदिर के सेवादारों सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।लोगों ने विघ्न विनायक श्री गणेश की पूजा धूमधाम से की। 

किन्नर मंदिर की पुजारिन महंत कमली माता ने बताया कि भगवान गणेश जल तत्‍व के अधिपति हैं और यही कारण है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर गणपति-प्रतिमा का विसर्जन किया जाता हैI उन्होंने बताया कि विसर्जन समारोह से पहले भगवान गणेश की मूर्ति को धूप (अगरबत्ती), गहरा (दीया), पुष्पा (फूल), गंध (इत्र), नैवेद्य और मोदक या लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया। सभी भक्तिभाव से आरती की और बप्पा को उनके घरों में आने और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। सभी ने पूजा के दौरान हुई किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा मांगी। इसके बाद गणपति बप्पा की मूर्तियों का मंदिर में एक गमले में जल डाल मिट्टी और गोबर की मूर्ति को विसर्जित कर उसमें एक पौधा लगा दिया गया है। जबकि हल्दी से निर्मित बप्पा की मूर्ति को एक बर्तन में जल में घोल बना कर मंदिर परिसर और भक्तों पर छिड़का गया।
गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वेद व्यास जी ने गणेश जी को गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक महाभारत की कथा सुनाई थी, जिसे गणेश जी ने बिना रुके लिपिबद्ध कर दिया। 10 दिनों के बाद जब वेद व्यास जी ने अपनी आंखें खोली, तो पाया कि अथक परिश्रम के कारण गणेश जी के शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया है। उन्होंने तुरंत गणेश जी को पास के ही एक सरोवर में ले उनके शरीर को शीतल किया। इससे उनके शरीर का तापमान सामान्य हो गया। इस कारण से ही अनंत चतुर्दशी को गणेश जी की मूर्तियों को जल में विसर्जित किया जाता है। वेद व्यास जी ने गणपति बप्पा के शरीर के तापमान को कम करने के लिए उनके शरीर पर सौंधी मिट्टी का लेप लगा दिया। लेप सूखने से गणेश जी का शरीर अकड़ गया। इससे मुक्ति के लिए उन्होंने गणेश जी को एक सरोवर में उतार दिया। फिर उन्होंने गणेश जी की 10 दिनों तक सेवा की, मनपसंद भोजन आदि दिए। इसके बाद से ही गणेश मूर्ति की स्थापना और विसर्जन प्रतीक स्वरूप होने लगा।

Haryana Cricket Association Colts, UT Cricket Association Chandigarh, Minerva Academy Chandigarh &  Delhi Challengers Cricket Club Wins there League Matches 

By 121 News
Chandigarh, Sept.12, 2024:--Haryana cricket association colts beat baroda cricket association by seven wickets in the 29th all India Jp atray cricket tournament played at TDL cricket stadium panchkula today And brilliantly bowling by Kanishk Chauhan claimes 3 wkts of HCA colts was declared man of the match, Vivek atray (ex ias) & Motivational Speaker and former Indian cricket Atul bidade gave the man of the match award to Kanishk chauhan.
After winning toss Batting first  baroda cricket association score 142 all out in 44 overs ,, shlok desai scored highest run 38 ,pratush kumar scored 25 and P kohli scored 18 runs from bowling side Hca bowlers kanishk chauhan claimed 3 wkts, lakshay sangwan and ishant bhardwaj claims 2 -2 wickets each and Aditya choudhary and vats claims 1-1 wkt each.
Chasing the target Hca colts achieved the target of 143 runs in just 26 overs for the loss of 3 wickets.Yashwardhan dalal brilliantly scored 51 runs not out in just 47 balls, sarvesh rohilla not out scored 36 runs , mayank scored 26 and yuvraj scored 20 runs .Bowling side manan solanki claimed 2 wickets.

In the second match of the day played at mahajan cricket ground Chandigarh  Ut cricket association beat Chhattisgarh state cricket sangh by 3 wickets.
An accurate spin bowling by Nishunk birla claimed 4 wickets was declared man of the match. Batting Cscs 212 all out in 49.3 overs Rahul pardhan scored sensible innings of 90 runs in 108 balls, sangeet soni scored 32 runs , Aishwarya marya scored 29 runs and Anand Rao scored 26 runs , from bowling side nishunk birla claimed 4 wickets, Bhagmender lather claimed 2 wickets, vishu kashyap , jagjit sandhu and Rajangad bawa claimes 1-1 wickets each, Chasing the target UT cricket association achieved the target of 213 runs in 33.5 overs with loss of 7 wickets,, and brilliant quick fire knock by gaurav puri scored  64 runs, Jagjit sandhu scored 38 runs, Manan vohra scored 30 runs, Arslan khan 21 runs , Arjit singh 19 runs and Raj angad bawa 14 , From bowling side cscs bowlers Dev Aditya singh claimed 3 wickets, sumit agarwal claimed 2 wickets, darvansh singh and man raj singh claimed 1-1 wicket each

In the 3rd match of the day played at Dhruv Pandove cricket stadium patiala Delhi challenger cricket club thrashed CAG by huge margin of 81 runs.Rishi dhawan scored 74 in 58 balls including 4 sixes and 5 fours and claims 1 wicket of delhi challenger cricket club was declared man of the match.

Batting first Delhi challenger cricket club scored 187 for 9 wickets in 37 overs,, Rishi dhawan scored 74 runs, Gaurav Chahaun scored 45 runs and kaif ahmed scored 13 runs, For bowling side Karan kaila and Prayas ray barman both claims 3-3 wickets each, Lalit yadav ,writtick chatterjee and gurinder singh claims 1-1 wicket each, Chasing the targer CAG team bundles out 103 runs in 29.1 overs writtick chatterjee scored highest 19 runs , Himanshu rana scored 16 runs, Arpit vasavada scored 14 runs , prayas ray barman scored 12 runs , sanvir singh scored 11 runs and gurinder singh scored 10 runs, For bowlers side delhi challenger bowlers shivam sharma claims 3 wickets,Gaurav chahaun and ayush jamwal claims 2-2 wickets each, Rishi dhawan , lalit yadav and Vikas singh claimed 1-1 wicket each

In the fourth match was played at PCA Stadium, Mohali.Pca colts beats Minerva Academy by 5 wickets. Shabaj singh of PCA Colts claimed  4 wickets & scored 15 runs was declared man of the match .
 Batting first Minerva Academy scored 273 runs in 50 overs for the loss of 8 wickets , Gurkeerat mann scored 61 runs , Agni chopra scored 59 runs , deepinder rana scored 33 runs, rushil srivastava scored 32 runs, kunvar scored  28 runs and monty saini scored 27 runs not out . From bowling side pca colts bowler shabaj singh and sukhvinder singh claimed 4-4 wickets each . In reply chasing the target Pca colts achieved the target of 273 runs in 48.4 overs with loss of 5 wickets, Opener Harnoor singh scorer unbeaten 109 runs in 128 balls, Abhay choudhary scored 56 runs, karteek sharma scored 31 runs, sahil sharma scored 30 runs and shabaj singh scored 15 runs. Bowling side minerva ca bowlers tushar kapadiya claims 2 wickets, monty saini, harshdeep singh and anshul negi claimed 1-1 wicket each

Tomorrow's first match will Play at PCA Stadium, Mohali between Punjab Cricket Club, Mohali  &  Himachal Pradesh Cricket Association .The Second match will be played at Mahajan Cricket Ground, Chandigarh between Indian Railways &  Rann star cricket club, delhi.

CII Vendor Development Programme and B2B Exhibition with Major OEMs and PSUs

By 121 News
Chandigarh, Sept.12, 2024:--The much-awaited 7th Manufacturing Conference on Manufacturing Excellence is back with a bang, this time it is coupled with Vendor Development Programme and B2B Exhibition with the Major OEMs and PSUs. CII Punjab's flagship event 7th Manufacturing Conference on Manufacturing Excellence is scheduled to take place 18 – 19th September 2024 at Hotel Radisson Blu, Ludhiana.*
 
This two-day event aims to foster collaboration between Original Equipment Manufacturers (OEMs), Public Sector Undertakings (PSUs), and Small and Medium Enterprises (SMEs). It is a unique opportunity for companies to gain insights into the procurement processes of major organizations and showcase their products and services to potential buyers and partners.

Several key players from the industrial and public sectors have confirmed their participation, including JCB India, Rail Coach Factory (RCF) Kapurthala, Diesel Locomotive Works Patiala, Indian Army – EME Corps, Bharat Electronics Limited, BEML. The two-day event brings 40+ stalls with more than 15+ exhibitors from across the region, giving a plethora of options to the industry of Punjab to choose from for all their needs.

Abhishek Gupta, Chairman, CII Punjab, emphasized the importance of the event, stating that as industries evolve and the demand for innovation and efficiency grows, it is crucial for local businesses to align with the procurement strategies of major corporations and public enterprises. This programme offers a golden opportunity for Ludhiana's industrial landscape to showcase its capabilities, explore strategic partnerships, and stay ahead of the latest trends in vendor management. We encourage all stakeholders to actively participate and leverage this platform to drive business growth and development.

Expressing his views about the fair, Amit Jain, Vice Chairman, CII Punjab, said that the Vendor Development Programme and B2B Exhibition is a pivotal initiative aimed at strengthening the supply chain ecosystem in Punjab. By bringing together key OEMs, PSUs, and SMEs, CII is creating a unique platform for meaningful collaboration and growth. This event will not only foster new business opportunities but also empower local industries to become integral parts of national and global supply chains.
 
By providing valuable insights into procurement processes and facilitating meaningful interactions through thematic sessions and exhibitions, the event aims to foster collaboration and growth across industries. With the participation of key industry leaders and an exclusive platform for vendor registration, this programme is an unparalleled opportunity for businesses to unlock new avenues of success. CII Punjab looks forward to welcoming participants to this transformative event.

CGC Jhanjeri, organises Internal Smart India Hackathon 2024

By 121 News
Mohali, Sept.12, 2024:-CGC Jhanjeri organized Internal Smart India Hackathon. The event showcased the exceptional technical skills and innovative spirit of the  students . The hackathon attracted 75 teams, comprising approximately 450 students, who presented a diverse array of innovative ideas. A distinguished panel of judges, including Vardaan, CEO of Skill to Education; Gaurav Madaan, CTO of Niwi.ai; and Prof. Ati Priye, CEO of the Incubation Center at CGC-J, meticulously evaluated the projects. Following a rigorous review, 30 teams were selected to upload their presentations to the SIH portal.

लिव इन मे शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण: अब शादी से कर रहा है इनकार: लड़की ने न्याय के लिए पुलिस के आगे लगाई गुहार

By 121 News
Mohali, Sept.12, 2024:- खन्ना निवासी एक युवती ने फाजिल्का निवासी युवक पर लिव इन मे रहते हुए उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए है। साथ ही 03 कीमती फ़ोन और पैसे भी हड़प कर फरार हो गया। युवती ने अपने साथ हुए धोखे को लेकर मोहाली पुलिस में शिकायत दी है। यहां से उसकी शिकायत वीमेन सेल को भेज दी गई। लेकिन अभी तक युवती को इंसाफ नही मिला है। युवती की मांग है कि उसकी उक्त युवक से शादी करवाई जाए ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो सके।

खन्ना निवासी युवती रजनी नकली नाम ने फेस 2 में एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह मोहाली के अधीन आते गांव बलोंगी में बतौर पी जी रहती है। वो पेशेंट केअर का काम करती है। अपने इसी काम के दौरान वर्ष 2022 में उनकी फाजिल्का निवासी जीवन मसीह से मुलाकात हुई। यहां से कुछ समय बाद उनमें लगाव बढ़ता गया और वो एक दूसरे के नजदीक आते गए।  जीवन महीह ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया। उन्होंने जीवन को पहले से उनकी शादीशुदा होने की बात बताई। जीवन उसे सुखी और बेहतर भविष्य का ख्वाव दिखाते हुए अपने पति से तलाक लेने का दबाब बनाता रहा। उसके कहने पर उसने अपने पति से तलाक ले लिया और जीवन के साथ लिव इन मे रहने लगी। यहां रहते रहते उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। वो इस बीच जीवन को शादी का कहती रही। लेकिन जीवन उसे टालता ही रह। जीवन ने उससे 02 आई फोन 14 भी मांगे। जिसे उन्होंने इंस्टॉलमेंट पर लेकर दे दिया। उसने उससे अपने काम को बढ़ाने के लिए पैसे भी मांगे। उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर उसे तकरीबन 5 लाख रुपए दिए। जिसके कुछ अरसे बाद वो काम के सिलसिले में आउट ऑफ स्टेशन का बोल कर वापिस नही आया। उसने उसे कई फ़ोन किए,उसके फाजिल्का निवास पर जाकर उसके फैमिली से बात भी की और अपने संबंधों के बारे में बताया। उसके परिवार वालों ने उसे धमकाना डराना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने मोहाली एसएसपी को शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत वीमेन सेल को फारवर्ड कर दी। यहां पर वोमैन सैल की जांच अधिकारी आईओ का व्यवहार उनके साथ ठीक नही रहा। पीडता ने बताया कि अपने और जीवन के लिव इन मे रहते हुए वो दो बार गर्भवती भी हुई। दोनों बार ही जीवन मसीह ने उसे दवाई खिला कर उनका गर्भपात करवा दिया।
 पीड़िता ने बताया कि पुलिस में शिकायत का पता चलने पर जीवन अपने दो दोस्तो के साथ उससे मिलने आया और फिर से उसे शादी का सब्ज़बाग दिखाते हुए पी जी से बाहर कहीं चलने को कहा। बल्कि वो जबरदस्ती उसे किसी होटल में चलने की जिद करने लगा और कहने लगा कि वहां आराम से बैठ कर बात करेंगे। तब उन्होंने कहा कि जब बात ही करनी है तो बाहर किसी पार्क में भी वैठकर कर सकते हैं। लेकिन वो उसे मिन्नतें करके होटल में ले गया और कोई नशीली पदार्थ खिला कर उसके साथ फिर से संबंध बनाए। जो बात अगले दिन उसने मेरे होश में आने पर कबूली। इसका मतलब यह रहा कि उसके मन मे छल कपट भरा हुआ है और वो मेरी भावनाओं से खेलता रहा। उसने अपने फायदे के लिए मुझे इस्तेमाल ही किया।

 महिला का कहना है कि वो इंसाफ चाहती है। जीवन के चक्कर मे फंस कर वो कहीं की भी नही रही। पहले पति से वो तलाक ले चुकी हैं और जीवन अब उससे भागता फिर रहा है। वो अपने सुखी भविष्य के लिए सिर्फ शादी ही चाहती हैं। 

वहीं इस बारे में जीवन मसीह को फ़ोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो फ़ोन उनके माता जी ने अटेंड किया और कहा कि वो बाहर काम पर गया है। बाकी लड़की जो करना चाहे या यहां भी शिकायत करनी है, करती रहे, उन्हें कोई फर्क नही पड़ता।

लिव इन मे शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण: अब शादी से कर रहा है इनकार लड़की ने न्याय के लिए पुलिस के आगे लगाई गुहार

By 121 News
Mohali, Sept.12, 2024:- खन्ना निवासी एक युवती ने फाजिल्का निवासी युवक पर लिव इन मे रहते हुए उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए है। साथ ही 03 कीमती फ़ोन और पैसे भी हड़प कर फरार हो गया। युवती ने अपने साथ हुए धोखे को लेकर मोहाली पुलिस में शिकायत दी है। यहां से उसकी शिकायत वीमेन सेल को भेज दी गई। लेकिन अभी तक युवती को इंसाफ नही मिला है। युवती की मांग है कि उसकी उक्त युवक से शादी करवाई जाए ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो सके।

खन्ना निवासी युवती रजनी नकली नाम ने फेस 2 में एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह मोहाली के अधीन आते गांव बलोंगी में बतौर पी जी रहती है। वो पेशेंट केअर का काम करती है। अपने इसी काम के दौरान वर्ष 2022 में उनकी फाजिल्का निवासी जीवन मसीह से मुलाकात हुई। यहां से कुछ समय बाद उनमें लगाव बढ़ता गया और वो एक दूसरे के नजदीक आते गए।  जीवन महीह ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया। उन्होंने जीवन को पहले से उनकी शादीशुदा होने की बात बताई। जीवन उसे सुखी और बेहतर भविष्य का ख्वाव दिखाते हुए अपने पति से तलाक लेने का दबाब बनाता रहा। उसके कहने पर उसने अपने पति से तलाक ले लिया और जीवन के साथ लिव इन मे रहने लगी। यहां रहते रहते उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। वो इस बीच जीवन को शादी का कहती रही। लेकिन जीवन उसे टालता ही रह। जीवन ने उससे 02 आई फोन 14 भी मांगे। जिसे उन्होंने इंस्टॉलमेंट पर लेकर दे दिया। उसने उससे अपने काम को बढ़ाने के लिए पैसे भी मांगे। उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर उसे तकरीबन 5 लाख रुपए दिए। जिसके कुछ अरसे बाद वो काम के सिलसिले में आउट ऑफ स्टेशन का बोल कर वापिस नही आया। उसने उसे कई फ़ोन किए,उसके फाजिल्का निवास पर जाकर उसके फैमिली से बात भी की और अपने संबंधों के बारे में बताया। उसके परिवार वालों ने उसे धमकाना डराना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने मोहाली एसएसपी को शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत वीमेन सेल को फारवर्ड कर दी। यहां पर वोमैन सैल की जांच अधिकारी आईओ का व्यवहार उनके साथ ठीक नही रहा। पीडता ने बताया कि अपने और जीवन के लिव इन मे रहते हुए वो दो बार गर्भवती भी हुई। दोनों बार ही जीवन मसीह ने उसे दवाई खिला कर उनका गर्भपात करवा दिया।
 पीड़िता ने बताया कि पुलिस में शिकायत का पता चलने पर जीवन अपने दो दोस्तो के साथ उससे मिलने आया और फिर से उसे शादी का सब्ज़बाग दिखाते हुए पी जी से बाहर कहीं चलने को कहा। बल्कि वो जबरदस्ती उसे किसी होटल में चलने की जिद करने लगा और कहने लगा कि वहां आराम से बैठ कर बात करेंगे। तब उन्होंने कहा कि जब बात ही करनी है तो बाहर किसी पार्क में भी वैठकर कर सकते हैं। लेकिन वो उसे मिन्नतें करके होटल में ले गया और कोई नशीली पदार्थ खिला कर उसके साथ फिर से संबंध बनाए। जो बात अगले दिन उसने मेरे होश में आने पर कबूली। इसका मतलब यह रहा कि उसके मन मे छल कपट भरा हुआ है और वो मेरी भावनाओं से खेलता रहा। उसने अपने फायदे के लिए मुझे इस्तेमाल ही किया।

 महिला का कहना है कि वो इंसाफ चाहती है। जीवन के चक्कर मे फंस कर वो कहीं की भी नही रही। पहले पति से वो तलाक ले चुकी हैं और जीवन अब उससे भागता फिर रहा है। वो अपने सुखी भविष्य के लिए सिर्फ शादी ही चाहती हैं। 

वहीं इस बारे में जीवन मसीह को फ़ोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो फ़ोन उनके माता जी ने अटेंड किया और कहा कि वो बाहर काम पर गया है। बाकी लड़की जो करना चाहे या यहां भी शिकायत करनी है, करती रहे, उन्हें कोई फर्क नही पड़ता।

Wednesday 11 September 2024

Sujal Singh & Arun Chaprana Shines in 29th All India JP Atray Cricket Tournament 

By 121 News
Chandigarh, Sept.11, 2024:--An Brillaintelly Quickire 85 not out runs in just 72 balls enabled Rann Star Cricket Club , Delhi beat Bihar Players-11 by 7 wickets in the 29th All india JP Atray Cricket Tournament cricket tournament played here today at TDL Cricket Stadium, Panchkula .Sujal Singh ( brilliantelly quikfire 85 not out runs in 72 balls including 1 six & 13 fours ) of  Rann Star Cricket Club, Delhi was declared Man of the Match Award. Sh.Naveen Sharma , Asstt.Labour Commissioner of Haryana was Chief Guest & Distribute the Man of the Match Award to Sujal Singh

Batting first Bihar players-11 team scored 189 runs all out in 42 3 overs. Opener batsman Raghav Angra played sensible innings of 70 runs in 98 balls , Gaurav scored 30 runs & Gopi Kishan scored 23 runs.for bowling side Pawan Negi & Vaibhav Kandpal both claimed 3-3 wickets each .Rahul Chaudhary claimed 2 wickets & Akhil Chaudhary & Raghuvendra Dagar boths claimed 1-1 wicket each. Chasing the target Rann Star Cricket Club , Delhi achieved the target 190 runs in just 22 2 overs with the loss of 3 wickets only. Opener batsman Sujal Singh played briliantelly unbeaten innings of 85 runs in just 72 balls and  Quickfire 61 runs in just 40 balls by Yash Dalal ,Keshav Dalal scored 21 runs.for bowling side Shashi , ManMohan & Sahaj Boths claimed 1-1 wicket each

In the 2nd match of the day played at Dhruv Pandove Cricket Stadium, Patiala  a low scoring match Soni Cricket Club beat Indian Railways by 6 wickets. An accurate mediam pace bowling by Arun Chaprana ( claimed 4 wickets ) of Soni Cricket Club, Chandigarh was declared Man of the match. after winning the toss & batting first Indian Railways cricket team bundled all out only 97 runs in 29.4 overs .Raj Chaudhary scored 22 runs , Samarth Vyas scored 21 runs .for bowling side Soni Cricket Club Arun Chaprana claimed 4 wickets , Yogesh kumar & Harshit claimed boths 3 -3 wickets each.in reply chasing the low total Soni Cricket achieved the target 98 runs in  overs with the loss of 4 wickets. Parmod Chandela scored 58 runs & Ayush Doseja scored 32 not out runs.for bowling side Shivam Chaudhary, Akash Pandey, Sharma & Raj  Chaudhary all claimed 1-1 wicket each.

Tomorrows Baroda Cricket Association will face Haryana Cricket Association Colts at TDL Cricket Stadium  Panchkula while UT Cricket Association ,Chandigarh will face Chhatisgarh Cricket State Sangh at Mahajan Cricket Ground  Chandigarh..Third Venue at PCA Stadium Mohali PCA colts will face Minerva Cricket Academy & fourth venue at Dhruv Pandove Stadium, Patiala CAG will face Delhi Challengers.