Friday 31 March 2023

वार्ड नंबर 24 में निकाली गई स्वच्छ मशाल रैली महिलाओं ने रैली में लगाए "चंडीगढ़ की नारी- गंदगी पर भारी" नारे

By 121 News
Chandigarh, Mar.31, 2023:-
चंडीगढ़ शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने की दिशा में शुक्रवार को वार्ड नंबर 24 में स्वच्छ मशाल रैली का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बाबजूद भी स्थानीय निवासियों विशेषकर महिलाओं में 
स्वच्छ मशाल रैली के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में 
स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने तो बल्कि इस रैली में "चंडीगढ़ की नारी- गंदगी पर भारी" नारा भी लगाया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में आयोजित इस स्वच्छ मशाल रैली में नारी शक्ति का बोलबाला भी देखने को मिला। स्वच्छ मशाल रैली सेक्टर 42 की महिला उषा शर्मा ने मशाल उठा कर शुरुआत की। जबकि सेक्टर 42 स्थित सनातन धर्म मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।   

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश अनुसार इस स्वच्छ मशाल रैली का आयोजन किया गया है। शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता में अग्रणी रखने की दिशा में मशाल रैली की शुरूआत की गई है।  उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान उपस्थित लोगों को सफाई मित्र को कूड़ा अलग-अलग करके देने की शपथ भी ली गई है। शपथ में कहा गया कि हम सड़कों पर और पब्लिक प्लेस पर कूड़ा नहीं न तो कूड़ा गिराएंगे और न ही गंदगी फैलाएंगे। बल्कि अन्य को भी ऐसा करने से रोकेंगे। साथ ही साथ गिला सुखा कूड़ा अलग-अलग कर कर सफाई मित्र को देंगे।

 इस स्वच्छ मशाल रैली में सेक्टर 42 सी में मोहिंदर पाठक एचएस,  जगजीत सिंह सीएसआई, हरविंदर सिंह एसआई , आर डबल्यू प्रधान राज कुमार शर्मा पवन सिंगला , विनोद कौशल, ए डी राजपूत, उषा शर्मा,आर डी गोयल, मंजीत कौर, सुरेश बमेला  और स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Chitkara University Himachal Campus Bags A+ NAAC Accreditation

By 121 News
Chandigarh, Mar.31, 2023:-

Chitkara University in Himachal Pradesh has received an A+ rating from the esteemed National Assessment and Accreditation Council (NAAC), placing it in the top 5% of Higher Education Institutions (HEI) in India to receive such a distinguished grade. With a Cumulative Grade Point Average (CGPA) of 3.42 on a 4-point scale, the university has earned this highly coveted recognition.

The University has been praised for its three major features by the Peer Team. They have infrastructure which is par excellent, and possess a green and eco-friendly campus. Government recognised incubation and vibrant startup ecosystem and technology transfer. Good harmony with all stakeholders-students, alumni, faculty, staff, management and community at large for education innovation and research.

On the occasion, Dr Ashok K Chitkara, Chancellor of Chitkara University said that it is the hard-work by our students, staff and faculty for years that resulted in securing this recognition. Moreover, the university has a well-defined research promotion policy which has resulted in the development of state-of-the-art advanced facilities. Our CURIN facility offers multidisciplinary advanced facilities backed by research funding from various Government agencies.

The University hosts a Global Week that enables students and faculty members to participate in exchange programs with foreign academic institutions. This has led to the establishment of dynamic collaborations through internationally funded research projects, international conferences, and cultural immersion experiences on campus. Through this best practice, a significant number of global experts (250) and students (25,000) have been positively impacted.

He further stated that by adopting sustainable measures on the campus Chitkara University has attained the status of Zero Discharge Campus from Quality Council of India.

Pro Chancellor Dr Madhu Chitkara expressed her sincere thanks to all stakeholders and said,"The curricula are developed following standardised procedures and are revised at regular intervals based on feedback from all stakeholders.The local, regional, and global developmental needs regarding employability and entrepreneurship are considered while designing the course. We employ experimental, participative, and project-based learning techniques through blended learning modes. We have adopted a flexible CBCS system that allows students to pursue a multidisciplinary approach. Additionally, the assessment process is well-defined, evaluating critical thinking and problem-solving skills through program-specific learning outcomes."

Established in 1994, NAAC is an autonomous body of UGC which assesses and accredits Higher Education Institutions (HEIs). NAAC has identified a set of seven criteria to serve as the basis of its assessment procedures: Curricular Aspects; Teaching-learning & Evaluation; Research, Innovations & Extension; Infrastructure & Learning Resources; Student Support & Progression; Governance, Leadership & Management; and Institutional Values & Best Practices.

Attending an institution that has been accredited by NAAC provides students with the opportunity to learn in a state-of-the-art environment and earn a degree that is recognised globally. Being an alumnus of a reputable institution provides instant recognition and offers greater job opportunities as industries tend to prefer hiring from higher-rated institutions. The NAAC accreditation process allows the university to identify its strengths, weaknesses, and opportunities through an informed review process. The higher the NAAC grade of the university, the greater the opportunities for intra and inter-institutional interactions.

Vice Chancellor Dr Varinder S Kanwar said that entrepreneurship development has been one of our focus areas, we have Startup Eco System wherein, we provide research scholars and faculties with seed money to support their research projects and patent applications. Chitkara University Himachal Pradesh has a successful record of creating some brilliant start-ups such as Chai Nagri, ROBO Champs, SD Academia and many more". He further stated that Chitkara Alumni Association Network CAAN mission is to enable alumni, students, faculty and staff to maintain their contact with the University and each other for their shared benefit and for the vital support and development of Chitkara.

Dr Shaily Jain, Associate Director IQAC, said that the university has been able to achieve this as a result of  its dedicated and rigorous efforts in meeting the standards set by NAAC.We followed the parameters and guidelines provided by NAAC for compiling and submitting the Self-Study Report and other necessary documents. This attention to detail and commitment to meeting NAAC's standards played a crucial role in the university's success in achieving this ranking.

स्व घोषित वेब चैनल के नुमाइंदों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ पीड़ित ने खोला मोर्चा: एस एस पी को शिकायत दे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

By 121 News
Chandigarh, Mar.31, 2023:-समाज मे मौजूदा समय मे मीडिया में सोशल मीडिया का बोल बाला बढ़ा है। कुछ असभ्य और असामाजिक तत्वों द्वारा भी वेब पोर्टल और वेब चैनल बना लिए गए हैं। कुछ स्व-घोषित वेब चैनलों के नुमाइंदे मीडिया की धमकी देते हुए बिज़नेस हाऊसिस को डराते और धमकाते है और उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूल रहे है। ऐसे स्व-घोषित वेब चैनलों द्वारा की जा रहीअवैध वसूली, मनमानी और भ्रष्ट प्रथाओं की चंडीगढ़ स्थित अग्रणी लॉ फर्म- जस्ट लॉ कंसल्टेंट्स चंडीगढ़, कड़ी निंदा करता हैं। यह बात शुक्रवार को चंडीगढ़ में ऐसे ही एक स्व घोषित वेब चैनल के पत्रकार द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ जस्ट लॉ के संचालक एडवोकेट आर के सामयाल ने कही।

एडवोकेट आर के सामयाल ने बताया कि जीरकपुर के निवासी फतेह सिंह ने उनके पास एप्रोच किया और बताया कि कुछ बदमाश जो खुद को तहलका नाम के वेब चैनल का मालिक/साझेदार होने का ढोंग करते हैं, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग और व्यवसायों और व्यक्तियों को मौद्रिक लाभ के लिए धमकाने जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। इस स्व-घोषित चैनल के नुमाइंदे लोगों से पैसे ऐंठने के लिए अपनी स्थिति का फायदा उठा रहे हैं और मीडिया उद्योग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।एक अप्रिय घटना की एक विस्तृत शिकायत फतेह सिंह (कॉपी अटैच्ड ) द्वारा पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- एस एस पी, एस.ए.एस नगर को इस उम्मीद के साथ भेजी जा चुकी है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और उन्हें मीडिया की आड़ में चौथे स्तम्भ को बदनाम करने के लिए ठोस सजा दी जानी चाहिए।

   पीड़ित फतेह सिंह ने बताया कि वो ट्रेडिंग का व्यवसाय करते है। कुछ दिन पहले एक वेब न्यूज़ चैनल के व्यक्ति ने उन्हें चैनल का मालिक बताते हुए धक्का मुक्की की और उन्हें डराते धमकाते हुए और उनका अनिष्ट करने की धमकी देते हुए भारी पैसों की मांग की। वो 5-6 लोग थे, जो उन्हें जब्रह गाड़ी में धकेल काफी घंटों यूं ही सड़कों पर घुमाते रहे। बाद में उनजोने स्थानीय पुलिस में शिकायत दी। लेकिन कोई सुनवाई न होते देख उन्होंने जिला मोहाली के एस एस पी को इस बाबत शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में एस एस पी महोदय से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एडवोकेट आर के सामयाल ने कहा कि इन स्व घोषित वेब चैनलों द्वारा की जा रही ऐसी गतिविधियां न केवल व्यक्तियों और व्यवसायों को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि मीडिया उद्योग को भी बदनाम करती हैं, हम इन कार्रवाइयों की निंदा करते हैं और उन लोगों के साथ खड़े हैं जो ऐसे स्व-घोषित चैनलों के शिकार हुए हैं।हम नैतिक और जिम्मेदार पत्रकारिता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं, और हम इन सिद्धांतों के खिलाफ जाने वाले किसी भी कार्य की निंदा करते हैं। हम जनता से आग्रह करते हैं कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। हम सभी मीडिया कंपनियों और हितधारकों से इस तरह की भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में हाथ मिलाने का आह्वान करते हैं। एक साथ काम करके, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मीडिया उद्योग अपनी सत्यनिष्ठा को बरकरार रखे। हम राज्य सरकार/प्रशासन से आग्रह करते हैं कि वे स्व-घोषित और नकली वेब चैनलों की अवैध प्रथाओं से निपटने के लिए कानून/विनियम लाएं।

वहीं जब इस बाबत इस कथित वेब चैनल के मालिक से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल ही अटेंड की।

Thursday 30 March 2023

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में रामनवमी पर्व श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया

By 121 News
Chandigarh, Mar.30, 2023:-श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ में रामनवमी पर्व और माता के नवरात्रि पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में माता रानी की चौकी, सुंदरकांड पाठ, श्री राम भजन संकीर्तन, कार्यक्रम हुआ।
आज गुरुवार मंदिर में प्रातः 9 हवन और उसके बाद 11 से 1 बजे तक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा भगवान श्री राम का जन्म उत्सव भजन आरती की गईमंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने सभी को श्री राम पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी के परिवारों की सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की।
मंदिर में बहुत से युवा श्रद्धालुओं ने तन मन से सेवा की। इन सभी नौजवानों का मंदिर कमेटी की ओर से धन्यवाद किया गया तथा उनके परिवारों की मंगल कामनाएं की।
दोपहर 1 बजे से मंदिर में भंडारा किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान  जितेंद्र भाटिया अन्य सदस्य सुशील सोवत, आरके आनंद, ओ पी सचदेवा, राकेश जोशी, बीआर सहीवाल, अशोक भगत ,जोली तिरखा ,संदीप शर्मा ,सभी उपस्थित रहे और मंदिर में सेवा की।

भाजपा 1 अप्रैल को करेगी 'राजस्थान दिवस महोत्सव' का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Mar.30, 2023:-'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की चंडीगढ़ इकाई के संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में एकता और एकात्मता की भावना को परिपक्व करने हेतु अन्य प्रदेशों के स्थापना दिवस को मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी 'राजस्थान दिवस' मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद कार्यक्रम  करेंगे। इस अवसर पर चंडीगढ़ में रह रहे राजस्थान के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत किया जाएगा।  इसके साथ ही गजेंद्र शेखावत द्वारा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के शिखर तक पहुँचने और सामाजिक कार्यों में अग्रणी लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में राजस्थानी लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त अतिथियों को राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।  कार्यक्रम को पूर्णतः राजस्थानी परिवेश में प्रस्तुत किया जायेगा।

दो दिवसीय 'द इंडियन ब्राइड' लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ का आगाज़ शहर में 1 अप्रैल से

By 121 News
Chandigarh, Mar.30, 2023: पर्नियाज पॉप अप शॉप इंडिया का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड 'द इंडियन ब्राइड' लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन' में चंडीगढ़ में पहली बार भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनरों के अनूठे कलेक्शन प्रदर्शित करेगा। शानदार आयोजन होटल जेडब्ल्यू मैरियट, सेक्टर 35 में 1 अप्रैल से शुरूोगा, जो 2 अप्रैल को समाप्त होगा। यह जानकारी 'द इंडियन ब्राइड की फाउंडर एनी सलूजा, ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ बरिस्ता डायनर के मालिक अमित इन्दर सिंह भी मौजूद थे।

बरिस्ता डायनर, सेक्टर 26 में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एनी सलूजा ने बताया कि पर्नियाज पॉप अप शॉप के दायरे में 400 शीर्ष डिजाइनर लेबल हैं। एनी ने बताया कि आयोजित होने वाली लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में 40 से अधिक प्रदर्शक होंगे, और उनमें से कई लैक्मे फैशन लेबल होंगे।

अमित इन्दर सिंह ने बताया कि बरिस्ता डायनर प्रदर्शनी के साथ साझेदारी कर रहा है और आउटलेट एक स्पेशल कॉफी प्लेस से पूर्ण पैमाने पर डायनर बन गया है।

उन्होंने आगे कहा कि हम अब केवल एक स्पेशलिटी कॉफी प्लेस नहीं हैं, बल्कि अब हम इटालियन, फ्रेंच, कॉन्टिनेंटल और फ्यूजन इंडियन व्यंजनों की एक विस्तृत विविधता के साथ  कैजुअल डाइनिंग एक्सपेरिएंस भी प्रदान करते हैं। हम पूरे दिन भोजन करने का एक समृद्ध अनुभव प्रदान करते हैं, जो मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन होते हैं - जैसे पास्ता, पिज़्ज़ा, ग्रिल्ड सैंडविच, ब्रूसचेता, वेफल्स, पैनकेक्स आदि।

आम आदमी पार्टी का मोदी के खिलाफ प्रदर्शन

By 121 News
Chandigarh, Mar.30, 2023:-चंडीगढ़ आम आदमी ने कारों पर मोदी हटाओ देश बचाओ के  पोस्टर  लगा कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस से पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व सह प्रभारी व पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलोपमेन्ट बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।और कहा कि समय आ गया है मोदी को हटाने का और देश को बचाने का।
आजादी की लड़ाई में हमारे शहीद हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम रहे थे। उनका सपना था कि जिस दिन हमारा देश आजाद होगा, अशिक्षा दूर होगी और भारत एक शिक्षित राष्ट्र बनेगा। देश के लोग इलाज के लिए नहीं भटकेंगे, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, किसानों को फसल का दाम मिलेगा। मोदी के रहते यह सपना पूरा नहीं हो सकता।  
जब अंग्रेजों की हुकूमत थी, उस समय कोई पर्चा नहीं बांट सकता था, पेपर नहीं निकाल सकता था। भारत की आजादी के वीरों की आवाज को कुचलने के लिए उसी समय अंग्रेजों ने कानून बनाएं। आज फिर उस कानून का सहारा लेकर देश की आवाज को कुचला जा रहा।
-दिल्ली के अंदर "मोदी हटाओ, देश बचाओ" का पोस्टर लगा और हुकूमत थर्रा गई। अंग्रेजों के राज में भी कभी एक पोस्टर और एक पर्चे के लिए 138 एफआईआर नहीं हुई थी।
 - आज 30 मार्च को देश के कोने-कोने में "मोदी हटाओ, देश बचाओ" का पोस्टर लगाएंगे। देखते हैं कि तुम्हारी एफआईआर, पुलिस और जेल में कितनी ताकत है। जब चप्पे-चप्पे पर "मोदी हटाओ, देश बचाओ" के पोस्टर लगेंगे, तुम्हारी जेलें भर जाएगी। मगर मां भारती को बचाने के लिए सीना और हाथ कम नहीं होंगे।
छाबड़ा ने कहा कि आज देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
 -देश के किसानों के ऊपर जबरदस्ती तीन काले कानून लगाए गए, किसानों ने एक साल आंदोलन किया। सरकार ने उनसे वादा किया कि देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानून का दर्जा देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।
-  देश के छात्रों की आवाज को देशद्रोही-आतंकवादी कहकर कुचला जा रहा है। 
 छाबड़ा ने आगे कहा कि देश में मजदूर दयनीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने असेंबली में बम इसलिए फेंका था कि मजदूरों के खिलाफ सेफ्टी बिल लाया जा रहा था। आज मजदूरों के सारे कानून और अधिकारों को खत्म कर केवल चार कानून में समेट दिया है।
-  जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी गए, वहां-वहां अडानी का साम्राज्य विकसित करते रहे। 
जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, क्या मोदी जी अडानी की जांच करा सकते हैं? छाबड़ा ने कहा-  स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा हमें भी ताकत दे कि हम इस तानाशाही सरकार से लड़ सके और देश की विरासत को बचाने में कामयाब हो।
प्रेस वार्ता में दमनप्रीत, प्रेमलता, तरुणा मेहता, कुलदीप टीटा , सुमन शर्मा, जसविंदर कौर, हरजिंदर बावा, यादविंदर मेहता,मीना शर्मा,शदाब राठी,सोनू शर्मा,जे जे सिंह, जगमोहन सिंह,सुखजीत कौर,ममता,राकेश सोनी,देस राज,राजेश चौधरी व राजिंदर हिंदुस्तानी उपस्थित रहे।

MX PLAYER: This April, Don’t Miss MX Player's Exciting Slate of International Shows

By 121 News
Chandigarh, Mar.30, 2023:-

MX Player's line-up of international shows for April 2023 is sure to take you on an enjoyable adventure. From historical dramas to heartwarming comedies, the upcoming Chinese and Korean dramas from around the world will surely entertain you. Get ready to immerse yourself in the stories of strong characters navigating love, loss, and everything in between. Sit back, relax and enjoy MX VDesi's enticing April 2023 slate.

 

1st April - Fall in Love (2021)   

'Fall in Love' (2021) is an enthralling Chinese drama that revolves around Mu Wan Qing (Jingyi Zhang), who returns to China to lay her mother's ashes to rest. However, her true motive is to unravel the mystery behind her family's tragic past. In her quest, she befriends two intriguing men: Tan Xuanlin, a daring commander playing a dangerous game, and Xu Guang Yao, a revered son of a Commander who abhors political power struggles. Despite their differences, they form an unlikely alliance and delve deeper into the mystery, facing perilous challenges that test their loyalty and courage. With a coup d'état wreaking havoc on the Shanghai army, the trio realizes that they must set aside their personal struggles and unite to safeguard their country. 'Fall in Love' explores how love, friendship, and patriotism can unite individuals from diverse backgrounds in times of adversity. This gripping series with its intricate plot, complex characters, and poignant moments will leave you on the edge of your seat. Watch 'Fall in Love' on MX Player in Hindi from 1st April 2023.

 

5th April - The Lady in Dignity

'The Lady in Dignity' follows the lives of two women with conflicting views - Woo-A-Jin (Kim Hee-Seon) and Park Bok Ja (Kim Sun-A). In the midst of a wealthy yet dysfunctional family, Woo-A Jin is a dutiful daughter-in-law living a luxurious life. But her world comes crashing down when she hires a new caretaker, Park Bok-Ja, who seduces her ailing father-in-law and becomes his wife, leaving the family in disbelief. With multiple layers of complexity, it delves deep into the intricacies of the societal class system, showcasing the rise of one woman from the bottom to the top, while the other falls from grace. This juicy drama takes a jab at the hypocrisy of the supposedly elegant upper class, exposing their inelegance and flaws. A captivating tale of power, manipulation, and betrayal, prep up to witness how seemingly perfect life can unravel and how one's status can be both a blessing and a curse. The Korean drama is set to stream in Hindi on MX Player from 5th April onwards.

 

8th April - My Debate Opponent Season 2

Prep up for an epic showdown in the world of debating with the popular sequel to the 2019 Chinese hit series 'My Debate Opponent Season 2'. This time, the story revolves around a group of unlikely debaters thrown together by a group of unscrupulous teachers looking to rig an inter-school debating competition. The team comprises of headstrong Xiao Yu (Wu Jia Yi) and the rudderless Nan Bei, (Zhai Zi Lu.) Despite the low expectations of their teachers, the team quickly discovers a way to blend their diverse skills and become a formidable debating force. But the scheme of the manipulative school principal threatens to derail their newfound success. Will the young debaters be able to rise above the challenges and prove themselves on the most prestigious debating platform of all? A thrilling ride filled with unexpected twists and turns, 'Hello Debate Opponent Season 2' explores the power of teamwork, determination, and the unbreakable human spirit. Catch the series on MX Player in Hindi from 8th April onwards.

 

12th April - The Song of Glory

Experience political turmoil, power struggles, and romance in 'The Song of Glory', a 2020 historical drama directed by Li Hui Zhu and Deng Wei En. Prince Peng Cheng, Liu Yikang (Qin Hao) introduced political reforms to restore order in the Liu Song dynasty but faced opposition from powerful aristocrats. With few allies, he agrees to marry Shen Li Ge (Li Qin), the brilliant daughter of the powerful Shen family with deep military roots. Together, they face corrupt and powerful clans, using their intelligence and strength to succeed. Witness the struggles of a young prince fighting for his people and a couple striving to restore peace and love to their nation. Will they succeed, or will their efforts be in vain? The Song of Glory streams on MX Player in Hindi from 12th April onwards.

 

19th April - Court Lady

Step into the lavish world of China's Tang dynasty with Court Lady, a captivating Chinese drama that tells the love story of Sheng Chu Mu (Xu Kai) and Fu Rou (Li Yi Tong). Sheng Chu Mu, the eldest son of a prestigious military family, has always lived a life of luxury and indulgence. Known as the biggest playboy in the capital city of Chang'an, he finds himself in trouble yet again and decides to escape to Guangzhou with a friend. There, he meets Fu Rou, the daughter of a local merchant, and is instantly smitten by her stunning beauty. But their love story is not without its challenges as they navigate the complexities of societal expectations and familial obligations. As both the characters embark on a journey of romance and self-discovery, viewers are transported to a bygone era of opulence, political intrigue, and forbidden love. Will Sheng Chu Mu and Fu Rou's love withstand the tests of time and circumstance? Tune into MX Player to unravel the secrets as 'Court Lady' streams in Hindi from 19th April.

 

26th April- Novoland: Eagle Flag  

Prepare to be transported to a world of adventure, romance, and power struggles with Novoland: Eagle Flag, an enthralling Chinese costume drama. Set in a time of chaos and darkness, the story follows the lives of three young heroes, Lu Gui Chen, Ji Ye, and Yu Ran, fighting against a tyrannical warlord and other ominous forces. Lu Gui Chen, the heir to the nomadic Qingyang tribe, is sent to the Eastern Land as a hostage. There, he befriends Ji Ye, an illegitimate son who aspires to become a warrior, and Yu Ran, a princess from the Winged tribe. As they bond together, romantic feelings emerge but their idyllic lives are soon threatened by the iron-fisted rule of warlord Ying Wu Yi, who has a stronghold over the emperor and the nobles. The trio decides to join forces and challenge Ying Wu Yi at Shangyang Pass, but they don't know that an even more sinister plot is unfolding. Will Lu Gui Chen, Ji Ye, and Yu Ran defeat the ruthless warlord and overcome the dark forces threatening their world? Find out as 'Novoland: Eagle Flag' streams on MX Player in Hindi from 26th April onwards.

श्री राम भंडारा कमेटी ने रामनवमी के उपलक्ष्य में लगाया विशाल भंडारा: मेयर अनूप गुप्ता सहित अरुण सूद और संजय टंडन ने भी सेवाभाव से लोगों में बांटा लँगर

By 121 News
Chandigarh, Mar.30, 2023:-
रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री राम भंडारा कमेटी की ओर से वीरवार को सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में चावल, मटर पनीर, चने, चपाती, और हलवा प्रसाद का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता, चंडीगढ़ भाजपा प्रेसिडेंट अरुण सूद, पूर्व प्रेसिडेंट संजय टंडन, आर एस एस के चार जिलों के संघ चालक रमाकांत भारद्वाज और मंडल प्रधान सुमिता कोहली सहित श्री राम भंडारा कमेटी के संचालक अरुण अग्रवाल, आई एस बंसल व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । वहीं इस अवसर कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा प्रभु श्रीराम की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पण कर पूजा अर्चना की गई।  लँगर स्थल पर चल रहे भजन "भये प्रगट कृपाला दीन दयाला स्तुति" और अन्य भजनों से वातावरण पूर्णत: राममय हो रखा था। 

इस दौरान मेयर अनूप गुप्ता और चंडीगढ़ भाजपा पूर्व प्रेसिडेंट संजय टंडन ने सभी को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लंगर वितरण में सेवा भी की और प्रभु भक्तों में लंगर प्रसाद वितरित किया। 
   श्री राम भंडारा कमेटी के संचालक अरुण अग्रवाल ने कहा कि चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र के प्रकट उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। लोगों में लंगर बांटने से पूर्व भगवान श्री राम की आरती उतारी गई, पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात प्रभु भक्तों में लंगर बांटा गया। उन्होंने बताया कि कमेटी की तरफ से प्रत्येक शनिवार नामदेव भवन के आगे लंगर लगाया जाता है। हालांकि पहले ये हर महीने के दूसरे शनिवार को ही लगाया जाता था, लेकिन जरूरतमंद और राहगीरों की सुविधा हेतु अब यह हर शनिवार लगाया जा रहा है। जब तक प्रभु की असीम अनुकंपा बनी रहेगी, भंडारा जारी रहेगा।

Wednesday 29 March 2023

पर्यावरण हित में लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर है आईएचसीएल

By 121 News
Chandigarh, Mar.29, 2023:- भारत की सबसे अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अपने ईएसजी प्लस फ्रेमवर्क ''पथ्य'' के अंतर्गत सस्टेनेबिलिटी व सामाजिक प्रभाव हेतु किए जा रहे उपायों को निरंतर आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। कंपनी ने एक साल पहले ''पथ्य'' की शुरुआत की थी, इसका लक्ष्य ऐसे अनवरत परिणामों की रचना करना है जो पर्यावरण व समाज को मजबूत करते हुए मूल्यों को आगे बढ़ाएं और वृद्धि को बल प्रदान करें।

इस अवसर पर आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत छटवाल ने कहा कि पथ्य आईएचसीएल का एक ऐसा प्रयास है, जिसके जरिए कंपनी के सभी स्टेकहोल्डरों के लिए साझे मूल्य कायम करने हेतु एक सहयोगात्मक पथ पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे सभी कार्यों में ईएसजी गहराई से घुलमिला है और इससे हमें आज की सबसे बड़ी चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी तथा हम भविष्य के सर्वश्रेष्ठ अवसरों को प्राप्त कर पाएंगे।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण के लिए किए जा रहे आईएचसीएल के प्रयासों में शामिल हैं- नवीकरणीय ऊर्जा की खपत बढ़ाना, आईएचसीएल के 77 होटलों के लिए अर्थ चैक प्रमाणन, कंपनी की 115 प्रॉपर्टीज में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का इंस्टॉलेशन और इनोवेटिव कूलिंग टेक्नोलॉजीस के लिए आईएफसी के टैक्इमर्ज प्रोग्राम के साथ साझेदारी। कंपनी ने अपने 20 होटलों में बॉटलिंग प्लांट लगाकर सभी प्लास्टिक बोतलों को रियूजेबल ग्लास बोतलों के साथ बदल दिया है और इसके अलावा मेहमानों के कमरों में ड्राइ अमेनिटीज के लिए बायो डिग्रेडेबल रैपिंग को अपनाया है।

73-Year-Old Man Suffering from Prostate Cancer Successfully Treated via Advanced Robot-Aided Surgery at Fortis Mohali

By 121 News

Solan, March 29, 2023: -

A 73-year-old diabetic and hypertensive man was undergoing a challenging time due to urinary incontinence, weak urine stream and nocturia (condition when one wakes up during the night to urinate). The Patient had visited several hospitals in the past and was undergoing treatment for benign prostatic disease. However, after his health condition failed to improve, he approached Dr Rohit Dadhwal, Consultant, Department of Urology, Andrology and Robotic Surgery, Fortis Hospital Mohali, in February this year.

A prostate-specific antigen (PSA) blood test showed that the patient's serum levels were elevated. Further medical evaluation revealed that the patient had localized prostate cancer (left lobe) without any other organ or site involvement. To remove the tumour, Dr Dadhwal and his team performed Robot-assisted Radical Prostatectomy (RARP) through the world's most advanced 4th Generation Robot – Da Vinci Xi. Robot-assisted Radical Prostatectomy is considered as the gold standard treatment in such cases.

Discussing the case, Dr Dadhwal, said, that the prostate is the male reproductive gland and sometimes gets enlarged owing to hormonal changes in elderly men. These enlargements can be cancerous in nature sometimes. However, the gland can be removed and the cancer can be cured if the diseases is diagnosed early. Robot-aided Surgery is the latest form of minimal invasive surgery and provides a 3D view of the operative field via a special camera inserted into the body of the patient. Parts of the body which are difficult to reach with the human hand can be accessed through robot-assisted arms that can rotate 360 degrees.

The Patient was able to walk on the next day of the surgery and his histopathology report showed complete removal of the tumour, besides the PSA had come down. He has recovered fully and leading a normal life today.

By 121 News

Solan, March 29, 2023: -

A 73-year-old diabetic and hypertensive man was undergoing a challenging time due to urinary incontinence, weak urine stream and nocturia (condition when one wakes up during the night to urinate). The Patient had visited several hospitals in the past and was undergoing treatment for benign prostatic disease. However, after his health condition failed to improve, he approached Dr Rohit Dadhwal, Consultant, Department of Urology, Andrology and Robotic Surgery, Fortis Hospital Mohali, in February this year.

A prostate-specific antigen (PSA) blood test showed that the patient's serum levels were elevated. Further medical evaluation revealed that the patient had localized prostate cancer (left lobe) without any other organ or site involvement. To remove the tumour, Dr Dadhwal and his team performed Robot-assisted Radical Prostatectomy (RARP) through the world's most advanced 4th Generation Robot – Da Vinci Xi. Robot-assisted Radical Prostatectomy is considered as the gold standard treatment in such cases.

Discussing the case, Dr Dadhwal, said, that the prostate is the male reproductive gland and sometimes gets enlarged owing to hormonal changes in elderly men. These enlargements can be cancerous in nature sometimes. However, the gland can be removed and the cancer can be cured if the diseases is diagnosed early. Robot-aided Surgery is the latest form of minimal invasive surgery and provides a 3D view of the operative field via a special camera inserted into the body of the patient. Parts of the body which are difficult to reach with the human hand can be accessed through robot-assisted arms that can rotate 360 degrees.

The Patient was able to walk on the next day of the surgery and his histopathology report showed complete removal of the tumour, besides the PSA had come down. He has recovered fully and leading a normal life today.

Government College of Education Chandigarh Wins Overall Trophy in Boys and Runner's Up in Girls Section in C Division PU Inter College Competitions

By 121 News
Chandigarh, Mar.29, 2023:-

Government College of Education Sector 20 D participated in various sports events at inter-college games organized by Panjab University, Chandigarh. The games were not only a platform for the students to showcase their sporting talents but also brought them together in the spirit of sportsmanship.

The College Participated and grabbed positions in games of Yoga, kho-kho, Basketball, volleyball, Table-tennis and Badminton under the mentorship of Dr. Neelam Paul.

 The college won overall winner's trophy in boys section and overall runner's up in girls section  in C division PU inter college competitions 2022-23.Dr. Sapna Nanda, Principal of the college applauded the achievement of sportspersons of the college.

Tuesday 28 March 2023

Private Schools’ Recognition Issue Resolved: 2 Years Exemption and 25% Discount for the First Floor Allowed

By 121 News
Chandigarh, Mar.28, 2023: -
The representatives of the private school unions had successful talks with the Haryana government regarding the recognition of the schools. The problem of annual recognition has been resolved. The schools have got two years' relief. Soon the state government will issue a notification on this decision. The Khattar government has made a big announcement to provide a 25% discount on land to schools having two-storey buildings. Also, if a school is not able to fulfill the rules of the land where it is running, it can shift the school according to the old rules (2009) by filling a certain bond with the government. Giving special favour to small schools, CM ML Khattar has talked about providing government land at cheap rates. He also promised to provide financial assistance to these schools.
 
The government is planning to provide relief on many other points also. This information was given by Dr. Kulbhushan Sharma, National President of the National Independent Schools Alliance (NISA) and State President of the Federation of Private Schools Welfare Association (FPSWA), during a press conference held in Panchkula.
 
Dr. Kulbhushan Sharma said that representatives of various education-related unions, including the NISA and FPSWA, called on the Education Minister's residence late on Monday evening regarding the problems of private schools. A meeting was held with Education Minister Kanwarpal Gurjar and Joint Director Anshaj Singh. Later, they apprised CM Manohar Lal Khattar about the 6-point problems of private schools. After a thorough discussion, the CM agreed to resolve several issues.
 
Dr. Sharma informed the media that representatives of private school unions told CM  Khattar that there are thousands of temporary and approved schools in the state which are not able to fulfill the land norms. In such a situation, the government should allow them to shift in the vacant land. The CM accepted this demand after discussing the technical side of the issue and promised that soon the government will issue a notification in this regard. Dr. Sharma said that this has brought a lot of relief to the recognized private schools.
 
Federation's deputy head Satbir Patel said that the government has accepted that private school education is in the interest of the National Education Policy 2020. Therefore, the government is preparing a plan to provide HUDA's land to the schools at low rates. This step will encourage better schooling and education.
 
Dr. Sharma handed over a 6-point charter of demands to the CM, stating that there were thousands of temporary and approved schools in the state which are unable to fulfill the land norms currently. In such a situation, the government should allow them to shift in the vacant land. There are two types of land in the name of all the schools. Primary or middle school classes are running in one of these. In such a situation, approval should be given for classes from 10th to 12th on another land. Recognition of two shifts should also be given to private schools. Government schools of the Haryana Government are already working on a two-shift system.
 
He added that some time ago, schools with two floors used to get a 25% discount for the first floor. We want the government to provide a 25% discount to the schools which have a first floor. Schools up to class 8, which are unable to meet the space conditions and are running in a room, should be recognized under the RTE Act.
 
Whether the school is from a village or a city, separate criteria have been made for both areas. The previous government had the same criteria for both places. In today's era, there is not much difference between rural and urban areas. Villages are close to towns. The cost of land in both areas is also equal. So, the standards for the schools should also be equal. The schools which provided their services before the implementation of RTE should be considered as existing schools.
 
People who attended the meeting with the Education Minister included Satbir Patel, Ramphal, Rammehar, Vijay Tatoli, and Mamchand. The union leaders expressed gratitude towards Chief Minister Manohar Lal Khattar, Education Minister Kanwar Pal Gurjar, Director Joint Anshaj Singh, and other officials for taking the decision in the schools' interest.

चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 34 में विकास की बहार, इलाके के पार्कों की बदलेगी नुहार

By 121 News
Chandigarh, Mar.28, 2023:-सेक्टर 45 डी में मकान नंबर 3353 के सामने वाले पार्क में झूले व ओपन एयर जिम की मुरम्मत और रंग रोगन करने के कार्य का शुभ आरम्भ किया गया। इस मौके पर एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी और नगर निगम के एसडीओ किरनदीप की उपस्थिति में क्षेत्र की महिलाओं की और से इस कार्य का शुभारम्भ करवाया गया। 
एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि उनके वार्ड के सभी पार्कों के झूलो की मुरम्मत कार्यों समेत रंग रोगन के कार्य करवाए जा रहे है। इस से उनके वार्ड के बच्चो को सुरक्षा के साथ फ़िज़िकल एक्टिविटी करने का अवसर प्राप्त होगा व पार्क की ख़ूबसूरती भी बढ़ जायेगी। उन्होंने बताया कि कुल 15 लाख के टेंडर के साथ वार्ड में यह कार्य शुरू किए जा रहे है। आज यहां सेक्टर 45 डी में शुरू करवाए जा रहे इस कर्यों को लेकर क्षेत्र वासियों ने एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी का धन्यवाद किया और कहा कि उनके कार्यकाल से पहले वार्ड के पार्कों का बहुत ही बुरा हाल था और पार्कों में बच्चों खेलने से कतराते थे और पार्कों की खस्ताहालत के कारण बजुर्ग लोग भी वह जाने से गुरेज करदे थे। क्षेत्र वासियों ने कहा कि अब उन्हें अपने वार्ड के विकास के किसी भी कार्य के लिए कहना नहीं पड़ता, उनका पार्षद ख़ुद ही वार्ड का मुआयना कर वह जरूरी विकास के सभी कार्यों को अंजाम दे रहे है, जो बधाई के पात्र है। पार्षद गुरप्रीत गाबी ने कहा कि चंडीगढ़ में विकास के कार्यों में उनका वार्ड शहर का एक नंबर बनकर उभरेगा। आज शुरू किये गए कार्य के शुभारम्भ के मौके पर सेक्टर 45 से बलदेव कौर, गीता चड्ढा, किरण कुमारी, रजनीं जैन, जगत माता, चंदर,सुरेश कुमार, लालचंद, एचके सैनी, करनैल सिंह, मनमोहन आशु, नितिन राय चौहान (डैनी), पवन बख्शी, दिलबाग, सुरेश केले, बलजीत सिंह, देविंदर, तरुण सुनेजा व शिवम् एवं सेक्टर 45  के अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।

महिला एंटरप्रेन्योर ने की "टी आई कैफ़े" ब्रांड की शुरुआत: फूडीज को मिलेगा "विदेशी जायका विद देसी तड़का" और हेल्दी रेसिपीज

By 121 News
Chandigarh, Mar.28, 2023:-देश अब बदल रहा है। समाज मे अब यहां महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, तो वहीं अब महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही है। चाहे वो क्षेत्र शिक्षा का हो, स्पोर्ट्स का हो, अभिनय का हो या फिर व्यापारिक। सब फील्ड में महिलायें अपनी क्षमता का लोहा मनवा रही है। ऐसी ही एक महिला एंटरप्रेन्योर है मिस मनप्रीत कौर  

जिन्होंने अपनी कुकिंग कला की बदौलत कैफ़े की एक चेन खड़ी कर ली है। मोहाली और खरड़ के बाद अब मिस मनप्रीत कौर ने चंडीगढ़ सेक्टर 47 में एक नए कैफ़े की फ्रेंचाइजी भी दी है। "टी आई कैफ़े" ब्रांड में खाने पीने के शौकीन फूडीज को पिज़्ज़ा, पास्ता, बर्गर, सैंडविच (एक नए अवतार में खाने को मिलेगा), साथ मे ही शेक्स और कॉफ़ी की टेस्टी हेल्थी वैरायटी मिलेगी। सभी फ़ूड आइटम्स के रेट कंपीटिटिव है और ग्राहकों के नजरिए से बजट फ्रेंडली रहेंगे।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए मनप्रीत कौर  ने बताया कि "टी आई कैफ़े"- "ट्रूली इंफ्यूज्ड कैफ़े" है। इसमें लोगों को पिज़्ज़ा, पास्ता, बर्गर, कॉफ़ी की टेस्टी हेल्थी वैरायटी मिलेगी। यूं तो खाने पीने के यह आइटम्स अन्य आउटलेट पर भी मिल जाती है, लेकिन उनके यहां मिलने वाली फ़ूड आइटम्स कुछ हट कर होंगी। बल्कि सभी फ़ूड आइटम्स स्वाद में तो लोगों को रिझायेंगी ही, बल्कि नहे स्वास्थ्य के नजरिये से भी फ़िट रखेंगी।क्योंकि सभी सभी फ़ूड आइटम्स मैदे से बनाकर गेंहू के आटे से बनाई जाएंगी। रेसिपीज में मेयोनीज का इस्तेमाल करते हुए होम मेड इंडियन सॉसेज करते हुए इनको यूनिक बनाया गया है। उनके यहाँ तो फ्रोजन फ़ूड इस्तेमाल होता है और ही किसी भी तरह का कोई कलर और ही प्रिजर्वेटिव यूज होता है।  मनप्रीत कौर ने आगे बताया कि पिज़्ज़ा के अंतर्गत उनके यहाँ मटकी पिज़्ज़ा और कीमा पिज़्ज़ा मिलेगा, जोकि किसी भी अन्य जगह पर उपलब्ध नही है। इसके अलावा कई डिशेस में फ्यूज़न का तड़का भी देखने को मिलेगा।