Sunday 31 December 2023

कुकरेजा रिलीजंस फाउंडेशन की और से माता की चौकी का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.31, 2023:- प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस बार भी दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को कुकरेजा रिलीजंस फाउंडेशन सैक्टर 37 बी के  जय मा हाउस 1323 में माता की चौकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारु दत्तात्रेय ने भी शिरकत कर पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टण्डन भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में माता रानी के भक्त  अशवनी कुमार कुकरेजा, उनके परिवार के सदस्य, सगे सम्बंधियों तथा मित्रगणों ने अति श्रद्धा से माता रानी का गुणगान किया। कार्यक्रम की शुरूआत सांय 7.30 बजे ज्योति प्रचण्ड से हुआ तदोउपरान्त पंजाब से पधारे सुप्रसिद भजन सम्राट संजीव कुमार ने माता रानी के दरबार में भजनों की श्रृखंला प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होने माता रानी का आर्शिवाद लिया और आगामी वर्ष 2024 में सुख शान्ति के लिए प्रर्थाना की।

Wednesday 27 December 2023

MAHARASHTRA’S 57TH ANNUAL NIRANKARI SANT SAMAGAM VOLUNTARY SEWA BEGINS WITH GREAT ENTHUSIASM SAMAGAM TO RENDER MESSAGE OF UNIVERSAL BROTHERHOOD

By 121 News
Chandigarh, Dec.27, 2023:-
The propitious celebration of Maharashtra's 57th Nirankari Sant Samagam to be organised under the Divine presence of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj and Nirankari Raj Pita Ramit Ji on 26th, 27th and 28th January, 2024 on the grounds of sector 12A, 14 & 15, near Patanjali Food Factory, MIHAN, Sumthana, Nagpur (Maharashtra) guided by the main objective of providing Sukoon (inner peace) which will lead to foster a mutually coexistent society living in the atmosphere of Peace, Love and Amity.
Amidst praises for their Beloved Satguru while seeking Her Blessings the Voluntary Services for the preparations for this grand Spiritual event was formally inaugurated by Shri Mohan Chhabra Ji, Member-in charge of Prachar-Prasar, Sant Nirankari Mandal on 24th December, 2023 at the venue in presence of thousands of Nirankari Devotees hailing from Nagpur, Mumbai and other parts of Maharashtra. This occasion was Graced by Shri Joginder Manchanda, Member in-charge Finance, Dr Darshan Singh (Coordinator Prachar & Prasar of Maharashtra), Shri Shambhunath Tiwari, Chairman Samagam Committee and Shri Kishan Nagdeve coordinator Samagam committee and Central Sewadal Adhikaris Shri Guleria Ji and Surendra Datta Ji. 
While addressing the devotees present Rev.Mohan Chhabra Ji thanked Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj for blessing the City of Nagpur the occasion to host the 57th Samagam of Maharashtra thereby giving an opportunity to serve all those attending the same. 

He further explained the Samagams reflect the Vision of the Satguru to unite mankind. The Mission's philosophy spells connection with the Formless God which in turn helps one to rise above any discrimination thereby spreading Universal Brotherhood. Mission believes in Self-knowledge through God-knowledge as the only source of unification and render human life worthy of living. 
HISTORY OF SAMAGAMS IN MAHARASHTRA 
Since 1968, Maharashtra has witnessed such Samagams on an annual basis with the first Sant Samagam of Maharashtra being held at the famous Shivaji Park, Mumbai in the year 1968. Since then, 52 Sant Samagams have been held in Mumbai. For the first time the 53rd Sant Samagam was organised outside Mumbai in Nashik City in the year 2020.  During Covid -19 pandemic these congregations were held in the virtual form and last year the 56th Sant Samagam took place in Chhatrapati Sambhaji Nagar. 
This year the 57th Sant Samagam will be held in the Nagpur City and will be witnessed by the whole Nirankari Fraternity. 
AN YEARLY WAIT IN EAGERNESS
Nirankari Devotees all across the globe eagerly await for the Maharashtra's Sant Samagam with the spirit of devotional faith, compassion and love.
To make this Divine Congregation a blissful success the volunteers of Nirankari Sewadal and devotees participate in large numbers and are engaged in the preparations with utmost dedication and devotion.

SONY TV: Journey to the Birthplace: 'Shrimad Ramayan' in Ayodhya

By 121 News
Chandigarh, Dec.27, 2023:-

The 'Shrimad Ramayan' team recently embarked on a pilgrimage to Ayodhya, the birthplace of Lord Ram, marking a pivotal moment in their creative journey. This visit provided an opportunity to connect deeply with the historical roots of their story. The team's exploration included sacred sites such as Ram Janmabhoomi, Kanak Bhavan, and Hanuman Garhi, immersing them in the city's spiritual ambience and historical significance.

Neeraj Vyas, Business Head at Sony Entertainment Television, highlighted the significance of the journey, that our visit to Ayodhya underscores our commitment to bringing Lord Ram's story to a new generation. We are dedicated to presenting his timeless values and teachings, emphasizing their relevance in today's world.

Siddharth Kumar Tewary, Founder of Swastik Productions and Creator of 'Shrimad Ramayan,' commented on the impact of their Ayodhya experience, our visit to Ayodhya brings a tangible depth to our series, infusing it with the historical resonance of this revered city, thereby enhancing the narrative of 'Shrimad Ramayan'.

Sujay Reu, portraying Maryada Purushottam Prabhu Shri Ram, shared his insights that the pilgrimage to Ayodhya has been transformative. It has enhanced his understanding and portrayal of Lord Ram, reinforcing my commitment to depict his character with greater sincerity and depth.

Prachi Bansal, who plays Mata Sita, reflected on her journey, experiencing Ayodhya firsthand was divine. It brought me closer to understanding Mata Sita's strength and grace.

Basant Bhatt, as Lakshman, expressed his perspective, Ayodhya's vibrancy gave him a fresh view of Lakshman's devotion and loyalty. This experience has been a guiding light for my role.

Nirbhay Wadhwa, portraying Lord Hanuman, that the spiritual energy of Ayodhya was invigorating. It made him realize the enormity of Hanuman's unwavering faith and dedication.

Tuesday 26 December 2023

साहिबजादों की शहादत को किया याद राजीव मार्किट सेक्टर 37 के दुकानदारों ने लगाया चाय-छोले कुलचे का लँगर और ब्लड डोनेशन कैम्प

By 121 News
Chandigarh, Dec.26, 2023:-चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए राजीव मार्किट सेक्टर 37 डी के दुकानदारों ने छोले कुलचे और चाय के लँगर सहित पी जी आई के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया। दुकानदारों ने सबसे पहले वाहेगुरु सच्चे पातशाह का आशीर्वाद लेकर और साहिबजादों की शहादत को नमन करने के उपरांत लँगर सेवा शुरू की। लँगर में राजीव मार्किट के दुकानदार विक्टर सिद्धू उर्फ बिट्टू, सचिन बावा, नवदीप, गुरप्रीत सिंह, सलोनी, कार्तिक नंदा, विनोद चावला, मोहिंदर सिंह, सुभाष सहित अशोक कुमार में सेवा निभाई।
         विक्टर सिद्दू और  सचिन बावा ने कहा कि दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपने प्राण हंसते हंसते न्योछावर कर दिए।उनके इस बलिदान के लिए समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा। साहिबजादों की शहादत को समर्पित ही आज छोले कुलचे और चाय के लँगर सहित पी जी आई के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे 35 रक्त यूनिट एकत्रित हुए।

Monday 25 December 2023

विश्वभर में डंकी का रंग: 28 दिसंबर को मुंबई में वाणिज्य दूतावासों के लिए रखी जाएगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

By 121 News
Chandigarh, Dec.25, 2023:-डंकी ने बड़ी स्क्रीन पर एंट्री मारी है और देखते ही देखते यह दर्शकों के दिलों पर राज करने लग गई है। उसकी सम्मोहक कहानी ने एक बहुत महत्व पूर्ण विषय को लोगों के बीच लाया गया है, फिल्म की कहानी अवैध अप्रवासियों को विदेश जाने के लिए डोंकी रूट पर ले जाती है। ये फिल्म लाखों दिलों को छू गई है और इसने सभी में देश के प्रति प्यार के एहसास को जगाया है। ऐसे में फैमिली ऑडियंस अब थिएटर्स की तरफ रुख कर रही है और फिल्म ने हर उमर के दर्शकों को प्रभावित किया है। थिएटर्स में सफलता की दौरान के बीच मेकर्स अब, इस 28 दिसंबर को अलग - अलग देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए एक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने वाले हैं।"

 अलग - अलग देशों के वाणिज्य दूतावास 28 दिसंबर को मुंबई में डंकी देखेंगे।  फिल्म ने असल में अपनी कहानी से एक ना मिटने वाली छाप छोड़ी है और यह जनता के लिए प्रासंगिक है।  हर कोई कहानी की सराहना कर रहा है और खास कर के एनआरआई दर्शकों को यह बहुत अच्छी लगी है।  अब, अलग - अलग देशों के वाणिज्य दूतावास यह फिल्म देखेंगे जो असल में उनके लिए बहुत खास पल है।  चूँकि वे वीज़ा और आवेदन देने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं, यह फिल्म उन्हें उन असलियत से रूबरू कराएगी जिनसे वे आमतौर पर निपटते हैं।

डंकी में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

विश्वभर में डंकी का रंग: 28 दिसंबर को मुंबई में वाणिज्य दूतावासों के लिए रखी जाएगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

By 121 News
Chandigarh, Dec.25, 2023:-डंकी ने बड़ी स्क्रीन पर एंट्री मारी है और देखते ही देखते यह दर्शकों के दिलों पर राज करने लग गई है। उसकी सम्मोहक कहानी ने एक बहुत महत्व पूर्ण विषय को लोगों के बीच लाया गया है, फिल्म की कहानी अवैध अप्रवासियों को विदेश जाने के लिए डोंकी रूट पर ले जाती है। ये फिल्म लाखों दिलों को छू गई है और इसने सभी में देश के प्रति प्यार के एहसास को जगाया है। ऐसे में फैमिली ऑडियंस अब थिएटर्स की तरफ रुख कर रही है और फिल्म ने हर उमर के दर्शकों को प्रभावित किया है। थिएटर्स में सफलता की दौरान के बीच मेकर्स अब, इस 28 दिसंबर को अलग - अलग देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए एक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने वाले हैं।"

 अलग - अलग देशों के वाणिज्य दूतावास 28 दिसंबर को मुंबई में डंकी देखेंगे।  फिल्म ने असल में अपनी कहानी से एक ना मिटने वाली छाप छोड़ी है और यह जनता के लिए प्रासंगिक है।  हर कोई कहानी की सराहना कर रहा है और खास कर के एनआरआई दर्शकों को यह बहुत अच्छी लगी है।  अब, अलग - अलग देशों के वाणिज्य दूतावास यह फिल्म देखेंगे जो असल में उनके लिए बहुत खास पल है।  चूँकि वे वीज़ा और आवेदन देने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं, यह फिल्म उन्हें उन असलियत से रूबरू कराएगी जिनसे वे आमतौर पर निपटते हैं।

डंकी में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

सांता क्लॉज ने वंडर कार्निवाल मेले में बच्चों में बांटी स्वीट्स

By 121 News
Chandigarh, Dec.26, 2023:-सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे वंडर कार्निवाल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में आज सांता क्लॉज जब पहुंचे तो बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे अपने बीच मे सांता क्लॉज को देख फुले न समा रहे थे। सांता के साथ फोटो व सेल्फी खिंचवाने के लिए भी उत्साह देखने को मिला। सांता क्लॉज ने सभी को क्रिसमस की मुबारकबाद देते उनमें स्वीट्स बांटी। 
     वंडर कार्निवाल के आयोजक अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि कार्निवाल में आज क्रिसमस  की छुट्टी के चलते बच्चों की आमद देखने को मिली तो प्रबंधन की तरफ से त्योहार के मद्देनजर सांता क्लॉज के साथ बच्चों को खुशी के पल सांझा करने का मौका देने का प्रयास किया गया है। बच्चे सांता क्लॉज को देख बड़े ही खुश और प्रसन्नचित दिखे।

शहीदी जोड़ मेले को समर्पित लँगर लगाया सेक्टर 27 सी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने बाबा गुरदेव सिंह जी के आशीर्वाद के साथ लोगो मे बांटा लँगर

By 121 News
Chandigarh, Dec.25, 2023:-दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित लँगर का आयोजन सेक्टर 27 सी मार्किट के सामने किया गया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 27 सी की ओर से आयोजित इस लँगर  सेवा को गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 के गद्दीनशीन बाबा गुरदेव सिंह जी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया गया। साथ ही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और सरबत के भले के लिए अरदास की गई। इस उपरांत लँगर सेवा शुरू की गई। कॉफ़ी, ब्रेड पकोड़े, मिक्स पकोड़े, सूप और ब्रेड जैम का लँगर लोगों में बांटा गया।
 इसअवसर पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों हरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, राजन उर्फ ​​बॉबी, गुरदेव सिंह रोजी, हरनेक सिंह, भगत राम, गोलू भाई, देवांश, बलविंदर सिंह, हरिओम बिट्टू और  जगबीर सिंह सहित अन्य ने लँगर सेवा में योगदान दिया।

Saturday 23 December 2023

क्रिसमस के उपलक्ष्य में ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन ने शोभायात्रा का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2023:-प्रभु यीशु मसीह के पवित्र जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  यह शोभायात्रा सी एन आई चर्च सेक्टर 18 से शुरू हुई और कैथोलिक चर्च सेक्टर 19, सेक्टर 19/27 लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 20/30 लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 20 मार्केट, सेक्टर 21 मार्केट, अरोमा होटल लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 22 मार्केट, 22/23 लाइट्स पॉइंट से होकर गुजरते हुए सेक्टर 23 मार्केट, सेक्टर 23/24 लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 24 मार्केट से सेक्टर 25 ग्राउंड रैली में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में ट्राईसिटी के विभिन्न चर्चों ने मनमोहक झांकियों के दृश्य प्रस्तुत किए।  प्रभु यीशु मसीह की महिमा के गीत गाए और चंडीगढ़ शहर मे चलते हुए सभी  के लिए प्रार्थना भी की। 
वहीं शोभा यात्रा का सेक्टर 24 मार्किट में ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला व उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया तथा फ्रूट का लँगर बांटा गया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री लॉरेंस मलिक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को लेकर ट्राईसिटी सहित चंडीगढ़ के ईसाई समुदाय के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है। क्रिसमस के उपलक्ष्य में गिरजाघरों को आकर्षक रूप से सजाया  गया है। प्रभु यीशु मसीह और माँ मरियम की बेहद ही मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

बिशप इग्नेशियस लोयोला मस्क्रेनहस ने प्रवचन देते हुए कहा कि यह दिन सभी मानव जाति के लिए क्षमा और पापों से मुक्ति लेकर आता है।  यह दिन हमें सुलह, भाईचारे, शांति और सदभावना और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि समस्त मानव जाति के बेहतर स्वास्थ्य, विश्व भर में शांति और आपसी भाईचारे और समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु मसीह से मंगल कामना की जाती है, ताकि सब मिलजुल कर प्यार मोहब्बत से रहें, कोई किसी का वैरी न ही, न किसी के साथ घृणा या अन्याय करे। प्रभु यीशु मसीह के भी सभी के लिए यही संदेश था।

इस शुभ अवसर पर श्री लॉरेंस मलिक, प्रेज़िडेंट ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन, फादर परमानंद, बिशप इग्नेशियस लोयोला मस्क्रेनहस, पादरी तनुज पॉल, श्री यूनुस पीटर, पादरी ब्रायन एंडरसन, पादरी चक्रवर्ती, अलीशा मसीह, पादरी रणदीप मैथ्यूज़ पादरी जगदीश सिंह पादरी राजेश बालू इत्यादि उपस्थित रहे।

Friday 22 December 2023

विश्व स्तर पर आर्थोपेडिक निर्माण का नया दौर: टाइनोर ऑर्थोटिक्स द्वारा सबसे बड़ी मैन्युफ़ैक्चरिंग सुविधा का उद्घाटन

By 121 News
Mohali, Dec.22, 2023:- ऑर्थोटिक एप्लायंसेज के प्रमुख ब्रांड टाइनोर ऑर्थोटिक्स ने पूरे उत्साह के साथ पंजाब के मोहाली में अपनी एक अभूतपूर्व मैन्युफ़ैक्चरिंग सुविधा का उद्घाटन किया है। इस भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब सरकार की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन मिनिस्टर सुश्री अनमोल गगन मान और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ शिरकत की। यह मैन्युफ़ैक्चरिंग सुविधा, भारत में हेल्थकेयर डिवाइस मैन्युफ़ैक्चरिंग के क्षेत्र में खुद को प्रमुखता से स्थापित करने के मामले में टाइनोर ऑर्थोटिक्स के लिए एक माइलस्टोन की तरह है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, तरीके और इंफ्रास्ट्रक्चर से निर्मित यह नई स्थापित सुविधा, भारत और उसके बाहर आर्थोपेडिक और हेल्थ केयर के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है। इस सुविधा की स्थापना, नए आर्थोपेडिक समाधान प्रदान करके हेल्थ केयर इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की टाइनोर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मैन्युफ़ैक्चरिंग सुविधा का भ्रमण करने के दौरान अनमोल गगन मान ने भारत के ग्लोबल मैन्युफ़ैक्चरिंग स्टेटस को ऊपर उठाने में टाइनोर की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए, उनके इस विशाल उद्घाटन के लिए टाइनोर परिवार की प्रशंसा की। उन्होंने इसके द्वारा हाई-टेक आर्थोपेडिक प्रोडक्ट्स को विकसित करके आयात निर्भरता को कम करने के लिए टाइनोर की पहल; प्रोडक्ट निर्यात के जरिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने पर ध्यान केंद्रित करने और स्थानीय रोजगार पैदा करने की इसकी प्रतिबद्धता जैसे तीन महत्वपूर्ण योगदानों पर प्रकाश डाला; और इसे भारत के हेल्थ केयर सेक्टर में आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उनके अनुसार, इस स्थापना का विशालतम आकार, भारत और पंजाब राज्य को विश्व पटल पर प्रमुखता से स्थापित करने के लिए एक उत्प्रेरक का कार्य करेगा।
 टाइनोर ऑर्थोटिक्स के निदेशक अभयनूर सिंह ने इस नई मैन्युफ़ैक्चरिंग सुविधा को राष्ट्र के नाम समर्पित करते हुए ख़ुशी जाहिर की और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन, अत्यधिक कुशल कार्यबल और ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के प्रति अटूट समर्पण पर प्रकाश डालते हुए, टाइनोर की क्षमता को प्रमुखता से बताया। उन्होंने बताया कि, प्रस्तावित जगह पर टाइनोर की नई अत्याधुनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग सुविधा, लगभग 240,000 वर्ग फुट के बिल्ट-अप क्षेत्र में फैली हुई है। यह एक रणनीतिक विस्तार को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य हमारे प्रोडक्ट रेंज को विविध बनाना है और एक विभिन्न स्वास्थ्य समाधानों के मैन्युफ़ैक्चरिंग में शामिल होना है, जिसमें मॉबिलिटी एड्स, हॉट और कोल्ड थेरेपी, ट्रैक्शन किट्स, एडवांस्ड नी ब्रेसेस, फिंगर स्प्लिंट्स, सिलिकॉन और फुट केयर, सर्वाइकल एड्स, और ऐलाइड प्रोडक्ट जैसे कुशन सीट्स, बैकरेस्ट्स, पिलोज व अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं। टाइनोर ऑर्थोटिक्स ने 800 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश के साथ अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। पंजाब में और सम्पूर्ण ऑपरेशनल क्षमता की उम्मीद के साथ, यह सुविधा विशेष रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाकर, 3000 नौकरियां देने के लिए तैयार है, जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी। वर्ल्ड-क्लास असेम्बली लाइन्स का उपयोग करते हुए, जिनमें अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग और रेडियो फ़्रीक्वेंसी सीलिंग प्रक्रियाएं जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी हैं, यह नई मैन्युफ़ैक्चरिंग यूनिट एक लीन मैन्युफ़ैक्चरिंग नजरिये को अभिव्यक्त करती है, जो लीड टाइम को कम करती है और प्रोडक्ट गुणवत्ता को बढ़ाती है। अत्याधुनिक रोबोटिक टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन और वैज्ञानिक सटीकता को अपनाकर, टाइनोर का लक्ष्य दक्षता बढ़ाना और त्रुटि मुक्त मैन्युफ़ैक्चरिंग स्टैंडर्ड्स को बनाए रखना है। ब्रांड दृष्टिकोण का लक्ष्य, वॉल्यूम और वैल्यू के मामले में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करने के साथ-साथ पंजाब के अग्रणी विश्वविद्यालयों के साथ वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देना और अमेरिका में वॉलमार्ट, अमेज़ॅन, वॉलग्रीन्स व सीवीएस जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करना है। जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज के प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, टाइनोर का लक्ष्य अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए प्रोडक्ट की गुणवत्ता, दक्षता और मूल्य निर्धारण में चीन से आगे निकलना है।

चंडीगढ़ की समस्याओं को लेकर महिला कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री से पत्र के माध्यम से सवाल खड़े किए

By 121 News
Chandigarh, Dec.22, 2023:-चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चंडीगढ़ शहर के विभिन्न विभिन्न विषयों पर  विपक्ष और शहारवासी होने के नाते सवाल पूछे हैं।

दुबे ने बताया कि गृहमंत्री 2 सालों में आज तीसरा दौरा चंडीगढ़ का कर रहे हैं पिछले साल 4 जून 2022 को और और 30 अगस्त 2022 में जब आए थे चंडीगढ़ तब भी विपक्ष के नाते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शहर से जुड़े हुए मुद्दों पर सवाल पूछे थे लेकिन उनका जवाब ना तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिया और न ही उनके सांसद भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा के मेयर या फिर भाजपा के किसी भी नेता ने नहीं दिया।

दीपा दुबे ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को चंडीगढ़ शहर की सच्चाई बताना बहुत अनिवार्य है शायद चंडीगढ़ भाजपा की इकाई और भाजपा शासित प्रशासन व नगर निगम शायद मुख्य बिंदुओं जो की चंडीगढ़ शहर को ब्यूटीफुल सिटी के टैग को अवांछित कर रही है। 

दुबे ने कहा कि बात चाहे शहर से 3800 के करीब महिलाओं के लापता होने का हो जो की केंद्र सरकार के मंत्री द्वारा संसद में बयान दिया गया है या फिर आजकल चंडीगढ़ शहर में डॉग बाइट के मामले जो कि दिन प्रतिदिन दबढ़ते ही जा रहे हैं ।

दुबे ने कहा कि बात अगर हाउसिंग स्कीम की की जाए तो 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चंडीगढ़ में आए थे और उन्होंने मकानों की चाबियां  अलौटियों को देकर गए थे। लेकिन चंडीगढ शहर के हाउसिंग बोर्ड ने तो गरीबों को चाबियां क्या देने थी उनसे तो दुगना किराया लेना ही शुरू कर दिया। बात हो मालिकाना हक के तो शहर में सभी कॉलोनीयों में भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा के नेताओं द्वारा लड्डू तो जोर शोर से बांटे गए लेकिन मालिकाना हक की बात सिर्फ हवा में थी धरातल पर सच्चाई कुछ और ही निकली। 

दीपा दुबे के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिए गए पत्र में हाउसिंग शेयर के मामले को भी तोल देते हुए प्रश्न खड़े किए हैं कि जब उच्च न्यायालय ने फैसला कर दिया है तो चंडीगढ़ भाजपा शासित प्रशासन को उनके फैसले को मानने में क्या दिक्कत आ रही है क्यों नहीं शहर की जनता को चैन से जीने दिया जा रहा।

पत्र में महिला कांग्रेस ने शहर के नागरिकों पर विभिन्न विभिन्न टैक्स लगाने के मामले पर भी लिखा है कि शहर की नगर निगम शहर वासियों पर अलग-अलग इतने टैक्स लगा दिए हैं जितना व्यक्ति की तनखाह नहीं है उससे ज्यादा उसको टैक्स देना पड़ रहा है यह कहां तक वाजिब है?

महिला कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री से कहा कि 2 सालों में आपका यह तीसरा द्वारा है और उद्घाटनों का दौर तो रुकने का नाम नहीं ले रहा इसमें सवाल यह है कि क्या शहर के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। क्या शहर के नागरिकों को शहर की नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी? क्या शहर की महिलाएं जो लापता हुई है उनका कुछ पता चलेगा? क्या शहर में जो डॉग बिट्स के कैसे आ रहे हैं उनसे निजात मिलेगी? क्या शहर का नगर निगम शहर की जनता से टैक्स लेने में कुछ कटौती करेगा? क्या शहर की जनता को मालिकाना हक मिलेगा? क्या चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा जिन परिवारों को घर दिए जाने थे उनका घर दिए जाएंगे? क्या चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन को शहर की प्रगति के लिए रिवेन्यू समय पर दिया जाएगा? क्या चंडीगढ़ के नागरिकों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी? 
शहर भर में जितने भी कॉलोनिया है उनमें क्या उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपयुक्त मात्रा में प्रदान किए जाएंगे? 

महिला कांग्रेस ने अंत में कहा कि अगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को  पत्र में विपक्ष के साथ-साथ शहर की जनता के सवाल पूछे हैं अगर भाजपा और मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अमित शाह  सवालों से सहमत है तो जरूर विपक्ष के सवालों का जवाब दे।

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक दिल्ली में शुरू: चंडीगढ़ से मल्होत्रा व टंडन ने लिया हिस्सा

By 121 News
Chandigarh, Dec.22,2023:- भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नई दिल्ली स्तिथ  राष्ट्रीय कार्यालय में शुरू हुई। बैठक में चंडीगढ़ से  प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा , चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल के सह प्रभारी  संजय टंडन तथा  चंडीगढ़ व पंजाब के संगठन महामंत्री मंथरी श्रीनिवासुलू ने बैठक में हिस्सा ले रहे है। उनके साथ पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उपस्थित है। बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी,  प्रदेशों के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रभारी व सह प्रभारी  हिस्सा लें रहे है।
 बैठक में संगठनात्मक विषयों के अलावा 2024 के लोकसभा चुनावो की तैयारियों पर भी चर्चा हुई सभी प्रदेशाध्यक्षों ने अपने अपने प्रदेशों की रिपोर्ट भी पेश की।

निजाम-ए-हैदराबादी फूड का मजा ले सकते हैं चंडीगढ़ ट्राईसिटी वासी: वैज और नोन वैज व्यंजनों से शुमार हैदराबादी फूड फेस्टिवल 30 दिसंबर तक जारी रहेगा

By 121 News
Chandigarh, Dec.22, 2023:-उत्सवों के उत्साह के बीच सिटी ब्यूटीफुल लजीज व्यंजनों के शौकिनों के लिये निजामों की नगरी - हैदराबाद के स्वाद पेश करने जा रहा है। मौका है चंडीगढ़ सेक्टर 43 और पंचकुला सेक्टर 9 स्थित होटल वैस्टर्न कोर्ट में आयोजित किये जाने वाले हैदराबादी फूड फेस्टिवल का  जहां नवाबी नजाकत से सिर्फ शाही व्यंजनों को लुत्फ ही नहीं उठा पायेंगें बल्कि पूरी उम्र इस अनुभव को याद रखेंगें। वैस्टर्न कोर्ट 43 में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जनरल मैनेजर संदीप कौंडल ने बताया कि अपने गेस्टों के साथ साथ शहरवासियों को रोटिन से कुछ हट कर हैदराबादी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जो कि 30 दिसंबर तक जारी रहेगा।

विस्तृत मेन्यू से रूबरू करवाते हुये मास्टर शैफ गजिन्द्र ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान उनके मेन्यू में वेज और नॉनवेज कैटेगरी में कुल 34  व्यंजन शामिल है। निजाम का राजसी भोज केवल मांसाहारी व्यंजनों तक ही सीमित नहीं रहा है बल्कि समय के साथ साथ शाकाहारी व्यंजन भी इस विरासत का हिस्सा बने। फेस्टिवल के दौरान उनका प्रयास रहेगा कि मेन कोर्स फूड सहित स्नैक्स से लेकर स्वीट डिश तक गेस्ट को हैदराबादी खाने के हर पहलू से अवगत करा सकें। फूड फेस्टिवल में परोसे जाने व्यंजनों में नवाबी मच्छली, बेगम बादशाह कबाब, गोश्त शिकमपुरी कबाब, नरगसी कोफता करी, गोश्त दालचा, मुर्ग दो प्याजा, मुर्ग निजामी शाही, सब्ज निजामी तंदूरी प्लैटर, मशरुम टिक्का, मच्छली का सालन, गोश्त दालचा, मिर्ची का सालन, सफरी गोश्त, बघारे बैंगन, हैदराबाद गोश्त बिरयानी, खट्टी दाल, खट्टे मिठे आलू, हैदराबादी गोश्त बिरयानी, चूर चूर नान, रोगानी नान, जफरानी हलवा, फिरनी, शाही टुकड़ा आदि शुमार है। लगभग दो दशकों को होटल किचन का अनुभव रखने वाले गजिन्द्र ने बताया कि इन व्यंजनों में सिकरेट मसालों और बूटियों को उत्तम समावेश देखने को मिलता है जो कि यकिनन शहर में और कहीं प्राप्त नहीं होगा।
 
हैदराबाद फूड फेस्टिवल का मजा गेस्ट हर शाम संजीव सूद की मधुर गायकी से साथ प्राप्त कर सकते हैं।

नए पारित किये गए कानूनों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है: देवशाली

By 121 News
Chandigarh, Dec.22, 2023:-
भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण विभाग के संयोजक एवं पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता विधेयक-2023और  भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 बिल पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाये गए कानूनों को बदल कर भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाये गए कानूनों को लागू करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का स्वागत योग्य कदम है। 
देवशाली ने कहा कि इससे पूर्व अंग्रेजों द्वारा बनाये गए जिन कानूनों का अनुसरण हम कर रहे थे, वे न्याय देने के लिए नहीं अपितु दंड देने के लिए बनाये गए थे। यही कारण था कि अधिकतर मामलों में न्याय नहीं मिलने का मलाल अकसर लोगों के मन में रहता था।  नए पारित किये गए कानूनों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा तीनों बिलों को प्रस्तुत करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग 150 वर्ष पुराने कानूनों को आमूल-चूल परिवर्तन कर उन्हें भारतीय संविधान, भारतीयता और भारत की जनता के हित में बनाया गया है। 
देवशाली ने कहा की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु मोदी सरकार ने जहाँ मॉब लिंचिंग और आतंकवाद पर सख्त कानून बनाये हैं वहीं न्याय सुनिश्चित करने हेतु महिला सुरक्षा और देशद्रोह जैसे अपराधों में लिप्त रहने वालों द्वारा कानून की कमजोरियों का लाभ उठाने का अवसर समाप्त कर दिया है।

भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस का भारी प्रदर्शन पुलिस द्वारा बलप्रयोग के बाद सौ से ज़्यादा गिरफ्तार

By 121 News
Chandigarh, Dec.22, 2023:-चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज देश में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की भाजपा की लगातार कार्रवाइयों का विरोध करने के लिए एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। भाजपा पर देश में संसदीय परम्पराओं को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के अलोकतांत्रिक रवैये का ताजा उदाहरण उनके द्वारा मनमाने ढंग से विपक्षी दलों के 145 सांसदों को संसद से निलंबित करना है। कांग्रेस ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाया कि लोकसभा में अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों पर तो यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन संसद में उन्हें आमंत्रित करने वाले भाजपा नेता और सांसद को बिना किसी जांच के छोड़ दिया गया है। पार्टी ने मांग की कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की गहरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी अध्यक्ष एच.एस. लक्की सहित 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेक्टर 39 के पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। 
इससे पहले, आज सुबह, काले कपड़े पहने सैकड़ों कांग्रेसी प्रदर्शनकारी सेक्टर 35 चंडीगढ़ में एकत्र हुए और भाजपा कार्यालय की ओर मार्च करने लगे। उत्तेजित कांग्रेस कार्यकर्ता, जो काले झंडे और सरकार विरोधी नारों वाली तख्तियां लिए हुए थे लगातार भाजपा विरोधी नारे लगा रहे थे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री, जो आज शहर के दौरे पर हैं, के विरोध में काले गुब्बारे छोड़े और सरकार द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष की संयुक्त आवाज को दबाने के लिए गृह मन्त्री की आलोचना की।

 प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए  चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से अर्जित भारत का लोकतंत्र आज भाजपा की तानाशाही और विभाजनकारी नीतियों के कारण गंभीर खतरे में है। लक्की ने आगे आरोप लगाया कि गृह मंत्री के रूप में अमित शाह संसद की सुरक्षा के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन जिम्मेदारी तय करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारे कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज शहर के दौरे के मौके पर उनके खिलाफ  के तौर पर उन्हें प्रतीकात्मक रूप से काले झंडे दिखा रहे थे तो  प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की एक बड़ी टुकड़ी ने भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी बैरिकेडिंग कर  उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अत्यधिक बल प्रयोग किया, जिससे कुछ  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें भी आई हैं। 
महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता, मनोज लुबाना के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी और सचिन गालव के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों में अन्यों के अलावा पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, कमलेश, गुरचरण दास काला, एच.सी कल्याण, पार्षद गुरप्रीत गाबी, तरूणा मेहता, जसबीर बंटी और सचिन गालव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों, परवीन नारंग बंटी, रवि ठाकुर और वरिष्ठ नेता भूपिंदर बडहेड़ी, अच्छे लाल गौड़, बरिंदर रावत, यादविंदर मेहता, नसीब जाखड़, भजन कौर, मनोज लोबाना, दीपा दुबे, संजय भजनी, हरमेल केसरी, सादिक मोहम्मद, एस ए खान, सोनिया, गुरचरण सिंह, आनंद वालिया, राहुल राय, सतबीर सिंह सांगवान, सोनिया जायसवाल, भजन कौर, बलविंदर कौर, धर्मवीर, ज़ाहिद परवेज़ ख़ान,  राजदीप सिद्धू, मुकेश राय, मनीष लांबा, विक्टर सिद्धू, राम कुमार, दविंदर गुप्ता, अशोक कुमार, सरबजीत कौर, सुनीता देवी, अंजू सोढ़ी, हरीश कुमार, प्रमोद कुमार और लव कुमार शामिल थे। 

Thursday 21 December 2023

चार साहिबजादों की छोटी उम्र में शहीदी के सबक बहुत बड़े हैं : डॉ. संदीप संधू

By 121 News
Chandigarh, Dec.21, 2023:- देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों की पावन स्मृति में चण्डीगढ़ विकास समिति ने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करने की घोषणा की है। पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। 
चण्डीगढ़ विकास समिति ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए समिति की ओर से सप्ताहभर किए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की। संस्था की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू ने कहा कि कार्यक्रम चार साहिबजादों की वीरतापूर्ण विरासत, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को समर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का आयोजन समिति प्रधान डा. संदीप संधू के नेतृत्व में किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. संदीप संधू ने कहा कि 23 दिसंबर को मनीमाजरा में गुरु का लंगर लगाया जाएगा, जोकि सामुदायिक प्रेम और एकता को प्रदर्शित करता है। 24 दिसंबर को स्कूलों में पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पुस्तकें बांटने का मकसद चार साहिबज़ादे की प्रेरणादायक गाथा को युवा पीढ़ी के साथ साझा करना, साहस और धार्मिकता की भावना को बढ़ावा देना है। इसी प्रकार 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस दिन स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को सेक्टर 45 में गौशाला के नजदीक मजदूरों के लिए शिविर लगाकर चाय प्रसाद बांटा जाएगा। 27 दिसंबर को समिति की टीम जरूरतमंद और बेघर लोगों को कंबल भेंट करेगी ताकि ठंड के मौसम में उन्हें शारीरिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। समिति की ओर से 28 दिसंबर को प्रधान डा. संदीप संधू के जन्मदिन के अवसर पर जुराबों और टोपियों का वितरण किया जाएगा। डा. संदीप संधु अपने जन्मदिन की खुशियां जरूरतमंद लोगों के साथ सांझा करेंगी।
इस मौके पर प्रधान डा. संदीप संधू ने कहा कि  चार साहिबजादों की दुनिया के इतिहास मे अब तक की सबसे छोटी उम्र में शहीदी हमें यह सिखाती है की जब बात अपने देश व धर्म पर आए तब उसकी रक्षा मे कुछ भी आड़े नहीं आना चाहिए।
इस अवसर पर संथा के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा-संरक्षक, ब्रह्मजीत कालिया-चेयरमैन, अभिषेक सरथा-महासचिव, डॉ.आर.के.शर्मा, प्रतीक मलिक,अमिताभ द्विवेदी, नौशाद अली-उपप्रधान, अधीश जिंदल-कोषाध्यक्ष, फर्मिला-महिला संयोजिका व डॉ. उमंग विश्नोई-महिला सह संयोजिका भी उपस्थित रहे।

शिक्षामेड ने सेक्टर 34 में खोला अपना नया कार्यालय मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को सहायता करेगा प्रदान

By 121 News
Chandigarh, Dec.21, 2023:-मेडिकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गाइड कर देश और विदेश के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञ शिक्षामेड ने चंडीगढ़ में भी अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी है। डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर- प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में शिक्षामेड सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है।

एस सी ओ 80-81-82, सेक्टर 34 में शिक्षामेड के नए खुले कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षामेड के प्रबंध निदेशक- डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर ने बताया कि यह ऑल ओवर इंडिया में और बाहर के देशों में बच्चों को मेडिकल और सभी तरह की एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामेड  बच्चों की एजुकेशन से रिलेटेड सभी समस्याओं का समाधान करता हैं, चाहे मेडिकल हो या नॉन मेडिकल। शिक्षामेड बच्चे को हर तरीके से गाइड करके उसको, उनके एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के हिसाब से बताता है कि उनके भविष्य के लिए कौन सा फील्ड बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि डॉ साबिर और डॉक्टर शबनम दोनों आयुर्वैदिक प्रैक्टिशनर भी है और चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने बताया कि हेड ऑफिस चंडीगढ़ में और ब्रांच ऑफिस लुधियाना मे है।

Amway India Strengthens Its Premium Skincare Range: Introduces Artistry Skin Nutrition Vitamin C + HA3 Daily Serum

By 121 News
Chandigarh, Dec.21, 2023:- In its quest to provide a visibly healthy beauty to meet the diverse needs of an ever-evolving consumer, Amway India, one of the leading  FMCG direct-selling companies, strengthens its Artistry Skin Nutrition range with Artistry Skin Nutrition Vitamin C+ HA3 Daily Serum. This daily 'hero serum' provides enhanced hydration for brighter, radiant skin and a visibly healthy, youthful glow. Universally safe with all skin types, the Artistry Skin Nutrition Vitamin C+ HA3 Daily Serum seamlessly complements the Artistry Skin Nutrition range, encompassing Artistry Skin Nutrition Anti-aging, and Balancing & Hydrating ranges.
 
Talking about the new launch, Ajay Khanna, CMO, Amway India said that at Amway India, we are in a constant state of evolution, driven by the dynamic needs of our consumers. We are committed to providing need-based recommendations in skincare that seamlessly aligns with our consumer's aspirations, helping them achieve their skincare goals. Harnessing our extensive  expertise in skin science, we developed Artistry Skin Nutrition Vitamin C + HA3 Daily Serum, a hero serum that embodies the fusion of nature and scientific innovation. Artistry Vitamin C + HA3 Daily is a high-performance brightening Serum that works to visibly reduce lines and wrinkles and plump the appearance of skin with hydration. Concentrated with 2X Vitamin C, 2.4X antioxidants, and tri-action  Hyaluronic Acid,  Artistry Skin Nutrition Vitamin C+ HA3 Daily Serum is a fresh-mix bottle that gives you a boost youthful radiance with every use. As per our consumer perception studies, 80% of users reported that it improved their skin's hydration and tone in less than a week. And, continued use over 4 weeks resulted in visibly brighter and more radiant skin. We are confident that Artistry Skin Nutrition Vitamin C + HA3 Daily Serum will be the most sought-after product, empowering consumers to embrace visibly healthy skin that radiates confidence.
 
About Artistry Skin NutritionTM Vitamin C + HA3 Daily Serum
This significantly improved formula features a more multi-action superstar vitamin C, that is received from the Nutrilite farm grown ingredient acerola cherry and ascorbic acid that helps to hydrate the skin and address visible signs of expression lines and wrinkles. Another enhancement is its tri-action Hyaluronic Acid blend which gives the skin a smoother, boost moisture to hydrate and plump skin. While plumping in the upper levels of the skin, it also penetrates deep into the skin's surface, keeping it hydrated, fresh, and healthy-looking. It also provides antioxidant protection against free radicals generated  by environmental aggressors. Enriched with White Chia Seed Liposome helps to improve skin's moisture barrier which is imperative for healthy-looking skin. The 2 Powerful Peptides help reduce the look of lines and wrinkles.   
This brightening, anti-aging and antioxidant serum, which is  clinically tested, is a cruelty free vegan product and has been formulated with no parabens, phthalates, mineral oil and cyclic silicones.
 
Priced at INR 5829 , the Artistry Skin Nutrition™ Vitamin C + HA3 Daily Serum is sold exclusively by Amway Direct Selling Partners across India, and to know more, visit the company's website www.amway.in.

Chitkara International School Celebrates Its 3-Day Annual Function

By 121 News

Chandigarh, Dec.21, 2023:-Chitkara International School marked its annual day viz. Dhatu – The MetalVerse Odyssey with a series of entertaining & informative performances from its students. Students were immersed in the theme "Dhatu – The MetalVerse Odyssey" as they explored a diverse range of metals through a carefully curated metal cart and engaging PowerPoint presentations. The theme was promoted through a beautifully curated backdrop, picturing the prominence of metal items in the market world with shops entertainingly tagged to showcase the glories of metalsmiths, blacksmiths and goldsmiths as "Panna Lal Johari", "Kallumal Steel Wale", "Birju Lohariya" and "Sharma ji Tambe Wale". The riveting sight also included a large human-sized model of the most used metal applications at the forefront. Notably, a special metallic inauguration was arranged wherein purified metallic water flowing from a metallic tap symbolized the removal of all bacteria, viruses, and negative energy and reflected the school's solemn wish for the well-being of the stakeholders present.

Upholding the school's longstanding tradition, each student of the school from Kindergarten to Grade 12, avidly exhibited varied art forms with significant performances and stage presence. Importantly, this year, reflecting its commitment to ensuring effective art integration as laid down under the mission of Central Board of Secondary Education (CBSE) and National Education Policy (NEP) 2020, the school put together an artistic representation of the Earth's different metals and metal alloys that helped students learn and grasp information of various elements including aluminum, copper, tin, brass, silver, platinum, stainless steel, mercury, gold and iron and further highlight their significant roles in everyday lives. A similar sight was also witnessed at the annual day observed recently in the Panchkula campus of the school. 

Notably, encouraging the students on the special occasion, the honorable Chancellor, Chitkara University, Dr Ashok K Chitkara along with Pro-Chancellor, Chitkara University and Chairperson, Chitkara International Schools, Dr Madhu Chitkara and Director, Chitkara International Schools, Dr Niyati Chitkara, ennobled the function and welcomed the esteemed dignitaries and parents to the memorable event.

Beginning on a pious note with a divine Shiv Stuti and a musical performance named The Elemental Harmony; the metal-filled show included a special feature from Chitkara University's rhythmic dance group, Custody, and was ensued by a series of dance, act, and music performances from students of different classes. Spread over the course of 3 days, the school's endearing tiny tots took to the stage on Day 1 of the function along with the students of class 1, exhibiting their charm through well-choreographed dances on different metals. The behavioral aspects of such metals were further manifested by the outstanding theatre team of the school throughout the event.

The Day 2 thereafter witnessed the function evolve into a stellar saga of the metallic world and a musical and theatrical extravaganza of the Mendeleev's periodic table, as the students of classes 2 to 6, showed the might of metals with equally mighty and exuberant dance and theatrical performances. Correspondingly, the Day 3 of the event celebrated the properties and applications of various metals, as the students of classes 7 to 12 took to the stage to represent their knack for different art forms and understanding of the history, origin, usage, and scientific features of metals across the world through brilliant dance, theatre, and music performances. As the event closed on a high note with a scintillating Bhangra performance by the senior school students, it also witnessed the Serenade of Ghungroos, a Kathak extravaganza showcasing the beauty of metals.

Expressing her joy and contentment on the occasion, Director, Chitkara International Schools, Dr Niyati Chitkara said that we're thrilled to have been joined by all the dignitaries, parents, and teachers who came together to motivate the students on a truly important day of their lives. For CIS, annual days are all about fun-filled learning and artistic expressions, and this year, our focus on metals helped us promote this vision extensively. She congratulates all the students and teachers on a meritorious show and commend the splendid talents displayed by children so confidently. She also extend her heartfelt gratitude to all the stakeholders for their unwavering support and encouragement.

शिक्षामेड ने सेक्टर 34 में खोला अपना नया कार्यालय मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को सहायता करेगा प्रदान

By 121 News
Chandigarh, Dec.21, 2023:-मेडिकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गाइड कर देश और विदेश के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञ शिक्षामेड ने चंडीगढ़ में भी अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी है। डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर- प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में शिक्षामेड सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है।

एस सी ओ 80-81-82, सेक्टर 34 में शिक्षामेड के नए खुले कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षामेड के प्रबंध निदेशक- डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर ने बताया कि यह ऑल ओवर इंडिया में और बाहर के देशों में बच्चों को मेडिकल और सभी तरह की एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामेड  बच्चों की एजुकेशन से रिलेटेड सभी समस्याओं का समाधान करता हैं, चाहे मेडिकल हो या नॉन मेडिकल। शिक्षामेड बच्चे को हर तरीके से गाइड करके उसको, उनके एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के हिसाब से बताता है कि उनके भविष्य के लिए कौन सा फील्ड बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि डॉ साबिर और डॉक्टर शबनम दोनों आयुर्वैदिक प्रैक्टिशनर भी है और चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने बताया कि हेड ऑफिस चंडीगढ़ में और ब्रांच ऑफिस लुधियाना मे है।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन में मील का पत्थर किया हासिल

By 121 News
Chandigarh, Dec.21, 2023:- एक अभूतपूर्व चिकित्सा प्रगति में, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने अपनी पहली हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी और तीसरी मृत डोनर किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह ऑपरेशन अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने इसे उत्तरी भारत में दिल्ली-एनसीआर तक पहला निजी हेल्थकेयर हार्ट ट्रांसप्लांट और मृत डोनर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

एडवांस हार्ट फेलियर से पीड़ित एक 50 वर्षीय पुरुष रोगी पर हार्ट ट्रांसप्लांट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हेड-कार्डियक सर्जरी डॉ. टीएस महंत के नेतृत्व में कार्डियक सर्जरी टीम द्वारा किया गया। जिसमें डॉ अंबुज चौधरी, डॉ मनोरंजन साहू, डॉ आलोक सूर्यवंशी और डॉ मो. लुकमान शामिल हैं। इन्हें कार्डियोलॉजी के हेड़ व डायरेक्टर और कैथलैब्स के डायरेक्टर डॉ. आरके जसवाल और कार्डियोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अरुण कोचर के नेतृत्व वाली कार्डियोलॉजिस्टस की टीम ने भरपूर समर्थन दिया।

यह ऑपरेशन 50-वर्षीय ब्रेन-डेड डोनर की बदौलत संभव हुआ, जिसने 67-वर्षीय प्राप्तकर्ता के लिए किडनी भी प्रदान की। डोनर के लीवर को 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से जयपुर के एक अस्पताल में पहुंचाया गया।

रोपड़ स्थित डोनर को इंट्राक्रैनियल ब्लीडिंग और गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण 25 नवंबर, 2023 को फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया था। परामर्श के बाद, डोनर के परिवार ने अंग दान के लिए सहमति व्यक्त की। अस्पताल की ब्रेन डेथ कमेटी और डीआरएमई (मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट), पंजाब द्वारा नियुक्त राज्य के नामांकित व्यक्ति ने ब्रेन डेथ की पुष्टि की।

फोर्टिस हेल्थकेयर के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, आशीष भाटिया ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली न केवल इस क्षेत्र में हृदय और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में अग्रणी बन गया है, बल्कि उत्तर भारत में ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे रोगियों के लिए आशा की किरण भी बन गया है। हम राज्य सरकार, आरओटीटीओ (ROTTO) और एनओटीटीओ (NOTTO) के समर्थन के लिए आभारी हैं, और डोनर के परिवार की इस नेक कार्य के लिए सराहना करते हैं जिसने कई लोगों की जान बचाई है।

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली विभिन्न अंगों में अंग दान पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है और एनओटीटीओ (NOTTO) के माध्यम से प्राप्तकर्ता के मूल्यांकन और पंजीकरण के लिए कड़े दिशानिर्देशों का पालन करता है।

अंग दान पंजीकरण प्रक्रिया का प्रबंधन ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर डॉ. सतीश शर्मा द्वारा किया जाता है, जिनसे अधिक जानकारी के लिए 9915146607 पर संपर्क किया जा सकता है।

Wednesday 20 December 2023

कैंसर हीलर की इम्यूनोथेरेपी ने कैंसर के इलाज में किया कमाल

By 121 News
Chandigarh, Dec.20, 2023:- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है और खाने पीने की आदतों केमिकल्स के कारण कई बार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जाती है। जिससे कई बार हम गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं और बीमारी गंभीर कई बार घातक होकर कैंसर का रूप धारण कर लेती है। लेकिन कैंसर हीलर की इम्यूनोथेरेपी ने कैंसर के इलाज में कमाल कर दिया है।
एससीओ 12 सेक्टर 40डी में स्थित कैंसर हीलर सेंटर पर आयोजित एक सम्मेलन में डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया कि कैंसर अब सामान्य रोग हो गया है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है परंतु रोग का निदान और उपचार प्रारंभिक अवस्था में किया जाए तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाव है। यदि मनुष्य अपने जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो 60% मामलों में कैंसर होने से रोका जा सकता है। डॉक्टर तरंग कृष्णा बताते हैं कि कैंसर हीलर सेंटर इम्यूनोथेरेपी द्वारा कैंसर का इलाज करता है। जो की कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी के साथ लिया जा सकता है और कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं है वह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी बढ़ा देत देता है जिससे शरीर कैंसर से लड़ने में सक्षम होता है और उसको भड़ने नहीं देता कैंसर हीलर का इम्यूनोथेरेपी उपचार हम कैंसर की किसी भी स्टेज पर ले सकते हैं और अन्य किसी भी उपचार के साथ भी हम कैंसर हीलर की इम्यूनोथेरेपी का इलाज ले सकते हैं। 
डॉ. कृष्णा कहते हैं कि परामर्श के लिए कभी भी 9810006264 पर कॉल करके बात कर सकते हैं। फोन पर परामर्श के अलावा कैंसर हीलर सेंटर के देश भर में 14 से अधिक सेंटर हैं। 
डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया कि कैंसर, किसी कोशिका के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है। आमतौर पर, हमारे शरीर की कोशिकाएं नियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं और विभाजित होती हैं। जब सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है या कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं, तो वे मर जाती हैं और उनकी जगह स्वस्थ कोशिकाएं ले लेती हैं। कैंसर में कोशिका के विकास को नियंत्रित करने वाले संकेत ठीक से काम नहीं करते हैं। कैंसर की कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं और जब उन्हें रुकना चाहिए तो कई गुना बढ़ जाती हैं। दूसरे शब्दों में कहें, तो कैंसर कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं वाले नियमों का पालन नहीं करती हैं।
 डॉक्टर कृष्णा के मुताबिक हर एक कोशिका ऐसे जींस से नियंत्रित होती है जो कोशिकाओं को निर्देश देते हैं कि उन्हें कैसे काम करना है, कब बढ़ना और कब विभाजित होना है। कैंसर शरीर की अपनी ही कोशिकाओं से विकसित होता है। किसी एक कोशिका के जीन के भीतर आने वाले बदलाव के साथ ही इसकी शुरुआत होती है। आनुवंशिक बदलाव या म्यूटेशन (कोशिका में आने वाली तब्दीली या हेर-फेर) किसी कोशिका के सामान्य कार्य में हस्तक्षेप कर सकते हैं। ज़्यादातर तब्दीलियां नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, लेकिन कभी-कभी ये कोशिका के विकास को नियंत्रित करने में अड़चन पैदा कर देती हैं। ऐसा कभी-कभार ही होता है कि जीन में बदलाव सिर्फ़ इसलिए आएं क्योंकि माता-पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ज़्यादातर हेर-फेर अनायास होते हैं, वह भी तब, जब कोशिकाएं अलग-अलग हिस्सों में बंटती हैं। इतना ही नहीं, ये फेर-बदल ग़लती से होते हैं और अचानक होते हैं। बड़ों को होने वाले कैंसर के उलट, बच्चों को होने वाले कैंसर की वजह ज़िंदगी जीने के तौर-तरीके या पर्यावरण नहीं होते हैं। बल्कि, बच्चों को होने वाले कैंसर के ज़्यादातर मामले जीन में आने वाली तब्दीली का नतीजा होते हैं जो कि इत्तेफ़ाक से होता है। 
डॉक्टर तरंग कृष्णा बताते हैं कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान, तंबाकू,सुपारी, पान मसाला, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन युक्त  पौष्टिक भोजन खाएं कीटनाशक एवं खाद्य संरक्षण रसायनों से मुक्त भोजन खाएं। अधिक तले,बार-बार गर्म किया तेल में बने और अधिक नमक रहित भोजन न खाएं वजन के लिए योग व्यायाम करें शरीर में या स्वास्थ्य में किसी भी असामान्य परिवर्तन को अधिक समय तक पनपने ना दें। नियमित रूप से जांच करवाते रहें और अपने नजदीकी कैंसर हीलर सेंटर से तुरंत संपर्क करें। प्रारंभिक अवस्था में निदान होने पर ही संपूर्ण विचार संभव है। कैंसर हीलर सेंटर के द्वारा सभी स्टेज के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है। उन मरीजों का भी इलाज किया गया जिनका डॉक्टर ने मना कर दिया था कि अब इलाज संभव नहीं है और घर पर ही आप उनकी सेवा करें कुछ परिवारों ने गाये तक दान कर दी थी। लेकिन आज कैंसर हीलर की इम्यूनथेरेपी इलाज द्वारा अब वह स्वस्थ जीवन यापन कर रहे हैं।

कोर्ट ने गमाडा के सीए व ईओ को लगाया 1.25 लाख का जुर्माना

By 121 News
Mohali, Dec.20, 2023:-मोहाली की परमानेंट लोक अदालत ने गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, इस्टेट ऑफिसर व डिविज़नल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को डेफिशियेंसी ऑफ सर्विसेज के चलते खरीददार को 1.25 रुपए मुआवजा देने का फैसला सुनाया। यह फैसला मोहाली की परमानेंट लोक अदालत की चेयरपर्सन गुरमीत कौर ने सुनाया। शिकायतकर्ता की तरफ से केस की पैरवी एडवोकेट जतिन कुमार सैनी कर रहे थे। 
जानकारी के मुताबिक केस के शिकायकर्ता जंग बहादुर सिंह ने कोर्ट में दी अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने जनवरी 2017 में मोहाली के ऐरोसिटी के ब्लॉक बी में एक प्लॉट ख़रीदा था जिसके चलते उन्होंने समय के साथ 18 प्रतिशत ब्याज के साथ कुल 36 लाख रुपए की रकम गमाडा में जमा करवा दी थी। ऐसे में शिकायतकर्ता ने जब फरवरी 2017 में प्लॉट में कंस्ट्रक्शन शुरू की तो नियमों के मुताबिक गमाडा द्वारा उन्हें बेसिक सुविधाएं ही नहीं दी गई। गमाडा द्वारा खरीदार को ना बिजली कनेक्शन, ना सीवेरज कनेक्शन और ना ही उनके एरिया में स्ट्रीट लाइटें मुहैया करवाई गई, जिसके चलते शिकायतकर्ता ने कई बार गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, इस्टेट ऑफिसर व डिविज़नल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को शिकायत लिखी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में शिकायतकर्ता ने गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, इस्टेट ऑफिसर व डिविज़नल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के खिलाफ कोर्ट में याचिका डाली, जिसके चलते कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, इस्टेट ऑफिसर व डिविज़नल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को 1.25 लाख का जुर्माना लगाया। 
सिर्फ दो महीने में जुर्माना जमा करवाए सीए व ईओ गमाडा: कोर्ट  
शिकायतकर्ता के वकील जतिन कुमार सैनी ने बताया कोर्ट ने गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, इस्टेट ऑफिसर व डिविज़नल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को 1.25 लाख रुपए जुर्माने के रूप में शिकायतकर्ता को सिर्फ 2 महीने के अंदर-अंदर जमा करवाने के निर्देश दिया। उन्होंने बताया की गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, इस्टेट ऑफिसर व डिविज़नल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) अगर दो महीने के अंदर पैसे जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ एग्ज़िक्यूशन का केस फाइल कर उनकी सैलरी अटैच करवाई जाएगी।

Tuesday 19 December 2023

Škoda Auto India Introduces Service CAM to Enhance after-Sales Experience for Customers

By 121 News
Chandigarh, Dec. 19, 2023:– Škoda Auto India, in its endeavour to improve customer satisfaction, has launched its all-new Service CAM initiative. The Service CAM, a smartphone app-based tool allows Škoda Auto India customers to remotely approve service and repair jobs of their Škoda cars while it is in service.
 
Service CAM is an all-new digital tool that enables dealerships to send video documentation of the vehicle to customers. In case of unforeseen defects observed during repairing of the car, customers receive a personalised link via SMS or e-mail, which includes the video and cost calculations towards the repairs. Customers can decide from the comfort of their homes or office, whether they would like the work to be carried out or not. Service CAM makes back and forth calls redundant and provides complete transparency to customers.
 
Škoda Service CAM is currently active across the entire network of Škoda Auto India dealerships in the country. Customers can contact the nearest dealership for more details.

टचस्टोन एजुकेशनल्स ने छात्रों व उनके अभिवावकों को इम्मीग्रेशन निति में बदलाव को लेकर किया जागरूक

By 121 News
Chandigarh, Dec.19, 2023:-देश में उच्च शिक्षा अथवा परमानेंट इम्मीग्रेशन को लेकर कनेडा सहित न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया की सरकारों की और से अपनी इम्मीग्रेशन निति में बदलाव की खबरों को लेकर भारत से विदेश में शिक्षा लेने जाने बच्चों सहित उनके अभिवावक भी चिंता में है। विदेश की सरकारों की इम्मीग्रेशन नीतियों को लेकर रोजाना  आ  रही नई नई व डराने वाली खबरों का डर दूर करने के लिए क्षेत्र के अग्रणी आइलेट्स व इम्मीग्रेशन के सेंटर 'टचस्टोन एजुकेशनल' ने एक अभूतपूर्व पहल के तहत ने यहां चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में एक रोड शो का आयोजन किया। टचस्टोन की स्टूडेंट्स वीज़ा हैड आशिमा गुप्ता ने बताया कि इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य विदेश में उच्च शिक्षा की दिशा में इच्छुक छात्रों की यात्रा को लेकर सही मार्गदर्शन कर सरल बनाना है। उन्होंने बताया कि सही और नियमों के तहत विदेश में पढ़ाई करने जाने वालों या इम्मीग्रेशन के तहत जाने वालों का कैनेडा सहित न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आज भी स्वागत किया जाता है इसलिए उन्हें घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि अवैध व शॉर्टकट तरीके से विदेश में जाने वालों को मुश्कल पैदा हो सकती है। आज यहां चंडीगढ़ में किए गए रोड शो के दौरान  बच्चों और उनके अभिवावकों को 1 जनवरी 2024 तक आईआरसीसी ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवश्यक गारंटीकृत निवेश प्रमाणपत्र (जीआईसी) के संबंध में अपने नियमों को अद्यतन किया है। जीआईसी के लिए छात्रों को 20625 डालर की शर्त जोड़ी जा रही है हालाँकि, छात्रों को उनकी वित्तीय योजना में सहायता करने के लिए एक सक्रिय कदम में अल्गोमा विश्वविद्यालय एक अभूतपूर्व अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि 31 दिसंबर से पहले आवेदन करके छात्र संभावित रूप से अपने जीआईसी पर लगभग 20635 सीएडी बचा सकते हैं, जिससे उच्च शिक्षा अधिक सुलभ और सस्ती हो जाएगी। यह पहल छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा के दौरान समर्थन देने की टचस्टोन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस सेवा के माध्यम से, संस्थान का लक्ष्य बाधाओं को दूर करना और यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को आवश्यक संसाधनों और सहायता तक आसान पहुंच मिले।  लॉरेंटियन विश्वविद्यालय और टचस्टोन एजुकेशनल काउंसलिंग टीम के जानकार और अनुभवी प्रतिनिधि पाठ्यक्रमों, संस्थानों और अन्य प्रासंगिक जानकारी के संबंध में चरण-दर-चरण सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध थे, यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्र आत्मविश्वास से सूचित निर्णय ले सकें और इस सीमित समय के अवसर का लाभ उठा सकें। 
टचस्टोन एजुकेशनल के  प्रबंध निदेशक  आशुतोष आनंद और टचस्टोन एजुकेशनल की प्रतिनिधि आशिमा गुप्ता ने जोर कहा कि हमारा मिशन छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में मार्गदर्शन और समर्थन करना है। लॉरेंटियन यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ साझेदारी छात्रों को शीर्ष स्तरीय शैक्षणिक विकल्प प्रदान करना।
अपने शैक्षणिक कौशल और विविध कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाने वाले लॉरेंटियन विश्वविद्यालय ने रोड शो के दौरान असंख्य शैक्षणिक पेशकशों का प्रदर्शन किया।  विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने उत्सुक छात्रों के साथ बातचीत की और संस्थान में उपलब्ध लाभों और अवसरों के बारे में बताया। लॉरेंटियन विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि  वीरेन सिंगल ने कहा कि लॉरेंटियन विश्वविद्यालय में, हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्रों को सशक्त बनाने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं जो विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करता है।

It Feels Good When Bollywood Celeb Order Your Cake: Chef Vikas Khanna

By 121 News
Chandigarh, Dec. 19, 2023:-
The bakery culture has grown in the tricity and Punjab and we are really happy to announce the opening of an outlet of 'Brownie Point' in Mohali. 'Brownie Point' , a bakery chain, was established by him 27 years ago in Mumbai. His parents come from Amritsar which is a city of foodies so coming to Punjab with his bakery is an emotional homecoming for him, said celebrity bakery chef Manish Khanna.

The announcement of start of 'Brownie Point' was made by Chef Manish Khanna, Founder and Partner of the bakery chain, who was accompanied by tricity's woman bakery expert Ms. Dilraj Luthra, Partner in the tricity venture, during a press meet.

It is to be noted that 'Brownie Point' was the first bakery to introduce brownies and cheesecakes in Mumbai in 1997. The success of 'Brownie Point' lies in the baking prowess of its founder - the talented bakery chef Manish Khanna, who has honed his trade under some of the world's best chefs across USA, Malaysia, Vietnam, picking the best in the art of desserts. While in the US, he trained at the Rich Headquarters, in Niagara – the world's 2nd largest cream company. He trained also with Chef Mike at Tribeca Grill & Bakery, New York – a restaurant owned by the famous actor Robert De Niro. The sheer variety of bakery products and unique cake recipes created by Chef Manish became a hit with Bollywood A-Listers.

Sharing details of Bollywood celebrities who are fond of his cakes, Chef Khanna said that we recently made Sunny Deol's birthday cake. We have also done actress Kajol's birthday cake and also of her husband the famous actor Ajay Devgn. We have made cakes for Poonam Dhillon and the renowned Bollywood couple Shabana Azmi and Javed Sahib too. The list is endless. It feels great when Bollywood celebs order your cakes.

The 'Brownie Point' menu in Mohali includes a wide range of mouth-watering bakery delicacies like - Chocó Walnut Brownie, Ferrero Brownie, Kitkat Brownie etc. The outlet in Mohali is also introducing Sizzling Brownie's like Classic Sizzling Brownie et al. Other attractions are Red Velvet Cupcake, Chocolate Caramel Cupcake, Date and Walnut Cake, Honey Nut Crunch Cake, Black Forest Cake, Red Velvet Cake and more. 

In desserts, the outlet offers irresistible sumptuous Chocolate Mousse, Tiramisu, Honey Walnut Pie, and Portuguese Sawdust Pudding etc.  For diet conscious customers – the menu also has healthy and delicious options like Chocolate Quinoa Cake, Zucchini Cake, Carrot Cake Slice and Flourless Espresso, etc.

The new outlet in the city is the 30th outlet of 'Brownie Point' which is now flourishing in 30 locations across 4 cities in the country and in Dubai too.

During the event, 'Brownie Point's' Christmas special menu which includes the delectable Plum Cake and other delights was also unveiled.   

He further said that this year, we are celebrating 27 years with one special dessert dedicated to each year that includes many of his personal favourites. But if he had to choose one, then it would be the profiterole, a simple classic and chocolate choux pastry, filled with crème patisserie and soaked in luscious silky chocolate ganache. Hope the people will relish these as much as we have enjoyed preparing them all these years.

Best Christmas Markets in Dubai

By 121 News
Chandigarh, Dec.19, 2023:-  From glamorous shopping extravaganzas to breathtaking light displays and winter wonderland, Dubai is the ultimate destination for those who believe in celebrating Christmas with a touch of opulence and a splash of Arabian charm. 

Join us as we unwrap the secrets of how the City of Gold turns the holiday season into an unforgettable experience that blends tradition with the extravagance that only Dubai can offer!

Madinat Jumeirah Festive Market: The holiday season in Dubai is incomplete without a visit to the annual Madinat Jumeirah Festive Market from 15 December 2023 to 7 January 2024. From an impressive 36 ft-tall tree to an array of seasonal food stalls, an immersive family-friendly activities, this Christmas bazaar has something for everyone. Travellers will be treated to an upbeat vibe at the massive venue with a live band playing yuletide tunes while one can shop at pop-ups featuring homegrown brands. Hop on an abra and tread across the waterways with Santa or let the kids take a ride on a beautiful Venetian carousel. There is even a four-lane bungee and an exciting North Pole train that is sure to be a hit with the little ones. Entry is free.

Meet Santa at Ski Dubai: If you're looking to play in the snow, make your way to Ski Dubai where you can also meet Santa from 1 - 25 December to make your wishes come true. Spend the day sliding down Ski Dubai's thrilling slopes, say hello to the resident penguins, brave the rides at the Snow Park and don't forget to sip your hot chocolate at the Alpine-inspired Cafe. The highlight has to be a visit to Santa's Grotto – but check timings, as he takes breaks to go and feed his reindeers too! This visit is sure to cheer up your family and loved ones. 

Celebrate Christmas at the Global Village: Global Village, a multicultural family entertainment destination, is all decked out for wonderful winter celebrations with a 22-meter gift-laden tree complete with falling snow and a surprise visit from Santa on his camel. The event takes place from the 11th of December, up until the 7th of January 2024.  As people around the world rush to buy the perfect gifts, the smart shoppers are at Global Village. Discover items such as Turkish stained glass lanterns, colorful embroidered purses from India and intricate jewellery from artisans across Europe.

Watch ballets and operas during Christmas: This December, Dubai Opera welcomes the timeless enchantment of "The Nutcracker" a ballet masterpiece by the illustrious Russian composer Tchaikovsky. Immerse yourself in the splendor of this holiday classic, as performed by the prestigious Ballet Theatre and State Opera Orchestra of Astana from Kazakhstan. From December 15th to 17th, 2023, each note played by the State Opera Orchestra will weave a captivating narrative of magic, courage, and festive wonder

Visit Winter City at Expo City Dubai: From 8 December 2023 until 7 January 2024, Expo City Dubai is being transformed into a magical winter wonderland again. There will be a chalet-inspired festive market and fairground fun for all the family. There will also be activities and workshops such as gingerbread making, festive foodie treats and drinks and, of course, Santa's Grotto. Travellers are in for a treat when they witness the memorable tree-lighting ceremony.

Monday 18 December 2023

जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन ने मनाया "अखिल भारतीय पेंशनभोगी दिवस"

By 121 News
Chandigarh, Dec.18, 2023:- "अखिल भारतीय पेंशनभोगी दिवस" को जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में खास रूप से मनाया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने पेंशनभोगियों को आ रही समस्यायों और अपनी लंबित मांगों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन करते हुए इन पर विस्तार से चर्चा की।

जनरल इंश्योरेंस रिटायरिज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जे पी सिंह ने वताया कि देश में पेंशनभोगी संगठनों द्वारा हर साल 17 दिसंबर को "अखिल भारतीय पेंशनभोगी दिवस" ​​​​के रूप में मनाया जाता है। डीएस नकारा मामले की सालगिरह (17.12.1982) को पेंशनभोगी दिवस के रूप में मनाने के लिए एआईआईपीए द्वारा आह्वान किया गया था कि 18 दिसंबर 2023 (17 दिसंबर रविवार है) को अन्य पेंशनभोगी संगठनों और ट्रेड यूनियनों के साथ संयुक्त रूप से बैठकें आयोजित कर पेंशन भोगियों के अधिकारों और हितों पर गंभीरता से चर्चा की जाए। इसी संदर्भ में आज इस विशेष बैठक का आयोजन कर पेंशनर्स की लंबित पारिवारिक पेंशन मामले पर ध्यान केंद्रित करते हुए संकल्प लिया गया है और माननीय वित्त मंत्री को अपनी मांगों की प्रति भेजी रही है।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सतीश शर्मा ने बताया कि 17.12. 1982 को भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने डी.एस. नाकारा वर्सिज अन्य बनाम भारत संघ द्वारा दायर एक मामले में फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया था कि पेंशन न तो कोई इनाम है और न ही नियोक्ता की इच्छा पर निर्भर कोई मुफ्त चीज है। पेंशन कोई अनुग्रह भुगतान नहीं है बल्कि यह पिछली सेवाओं के लिए भुगतान है और यह एक सामाजिक कल्याण उपाय है जो उन लोगों को सामाजिक-आर्थिक न्याय प्रदान करता है जो अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए इस आश्वासन पर लगातार मेहनत करते हैं कि बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।

इस प्रकार, भारत के सर्वोच्च न्यायालय का यह विशिष्ट निर्णय हमारे महान राष्ट्र के सभी पेंशनभोगियों के लिए 'मैग्ना कार्टा' बन गया है।  शीर्ष न्यायालय द्वारा स्थापित अधिकारों का जश्न मनाने और इस बात पर जोर देने के लिए कि पेंशनभोगियों को राज्य द्वारा उपेक्षित नहीं किया जाना चाहिए, तब से सभी वर्गों के पेंशनभोगी और पेंशनभोगी संगठन हर साल 17 दिसंबर को "पेंशनभोगी दिवस" ​​​​मनाते आ रहे हैं।

वंडर कार्निवाल में इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त दर्शनीय गगनचुंबी स्ट्रक्चर बन रही लोगों के आकर्षण का केंद्र

By 121 News
Chandigarh, Dec.18, 2023:-चंडीगढ़ में कार्निवाल कल्चर को अलग ही रूप देने (चाहे सी वर्ल्ड हो, डायनासौर या गेटवे ऑफ इंडिया, लाल किला के आकर्षक प्रवेश द्वार हों), के लिए विख्यात अपैक्स इंटरनेशनल एक बार फिर से मेला देखने के शौकीनों के लिए कुछ विशेष लेकर आए है। इस बार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लंदन ब्रिज, बुर्ज खलीफा, ट्विन टावर, डिज्नीलैंड और यूनिवर्सल ग्लोब सहित फ्रेम बिल्डिंग को तैयार किया गया है। जिसके आगे सेल्फी और फ़ोटो लेना लोगों को निश्चित रूप से आकर्षित करेगा। यह सब देखने को मिलेगा सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में 17 दिसम्बर 2023 से जनवरी 2024 माह के अंत तक चलने वाले वंडर कार्निवाल में। 
   वंडर कार्निवाल के संचालक अलंकेश्वर भास्कर, सुनील कुमार गोयल उर्फ बिल्ला और अजय कुमार गोयल ने बताया कि अगर आप अच्छा वीकेंड बिताना चाहते हैं तो एक बार इस वंडर कार्निवल का रुख कर सकते हैं। यहां आपको एक शानदार शाम बिताने का मौका मिलेगा। इस जगह पर आप न केवल दोस्तों के साथ बल्कि फैमिली के साथ भी जा सकते हैं। रंगों से भरपूर कार्निवल मनोरंजन की सवारी से भरा हुआ है, यहां मस्ती करने के बाद ये दिन आपका यकीनन खुशियों से भर जाएगा।

 इसके अलावा आप फूड स्टॉल पर पंजाबी, साउथ इंडियन सहित डोमिनो पिज़्ज़ा और अलग-अलग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बच्चों और वयस्कों के लिए लगभग 09 झूले लगाए गए थे। झूलों में  बच्चों -वयस्कों के लिए ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ट्रैन, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड इत्यादि शामिल हैं। इसलिए सभी झूलों का भी फिटनेस परीक्षण किया गया है। 

यहां अंदर जाने वाले प्रवेश द्वार को भी बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कार्निवाल में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश शुल्क मात्र ₹50 रखा गया है।

यहां हर तरह की दुकानें हैं, जैसे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और  मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध हैं।
 
अलंकेश्वर भास्कर अनुसार कार्निवाल में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम है। कार्निवाल में जगह जगह पर सी सी टी वी इनस्टॉल किए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए फायर सुरक्षा उपकरण का भी इंतेजाम है।

जिला जालंधर निवासियों ने भू माफिया पर पंचायती जमीन कब्जाने के लगाए आरोप: प्रशासन को भी लगा चुके गुहार नही हुई कोई भी कार्रवाई

By 121 News
Chandigarh, Dec.18, 2023:-जिला जालंधर के अधीन आते विभिन्न गांवों की सैंकड़ों एकड़ पंचायती जमीन पर भू माफिया  द्वारा किये गए नाजायज कब्जे के विरुद्ध जालंधर निवासियों ने आवाज़ बुलंद की है। उन्होंने इसको लेकर जिला प्रशासन व राज्य मंत्री तक भी अपनी आवाज़ पहुंचाई, लेकिन कहीं से भी उन्हें न्याय नही मिला।  इसको लेकर अब उन्होंने मीडिया का रुख किया है।

जिला जालंधर के अधीन आते गांव कांगनीवाल निवासी भूपिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनका गुनाह यह है कि उसने अपना पैसा लगाकर सरकार की मदद की, 18 केस डी.डी.पी.ओ. वह भगवान के दरबार से जीते और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दो बार नामांकित किये गये। भाटी भेल संघथ (1) CWP-22884-2018 (2) CWP-PIL NO 159 OF 2021, पंचायत के पक्ष में पांच साल हो गए, मेरे पक्ष में सब कुछ हुआ, लेकिन सरकारी दलाल अधिकारियों की कार्रवाई अब तक शून्य है . अब मेरे पास फिर से जनहित याचिका है. COCP-808-2023 को माननीय उच्च न्यायालय में पोस्ट करना था जिसकी पहली तारीख 27-07-2023 थी फिर 16-11-2023 और फिर 08-12-2023 और अगली तारीख 19-03-2024 है। आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार में माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान जो चाहते हैं कि मेरे कैबिनेट मंत्री मेरे पंजाब के लिए कुछ करें लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है क्योंकि मैं कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से 4 बार मिल चुका हूं और उन्हें पंचायत देह की सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे के बारे में बता चुका हूं लेकिन जो फाइलें दी गई हैं मुझे कूड़े के ढेर में फेंक दिया. एक तरफ कार्रवाई में मेरी जान की भी परवाह नहीं है कि मंत्री ने कितनी मेहनत की है, जिससे साबित होता है कि कुलदीप सिंह धालीवाल ने जो कहा वह नहीं किया. फिर मैं कैबिनेट मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर जी से मिला, सबसे पहले मैंने उन्हें 28-08-2023 को पंचायत देह की जमीनों के कब्जे की फाइल दी लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर 20-11-2023 को आवेदन दिया गया. लेकिन मंत्रियों को अपने अधिकारों के बारे में नहीं पता कि मेरे अधिकार क्या हैं. क्योंकि मंत्री जी को यह नहीं पता कि अधिकारी वही हैं जो पिछली सरकारों में थे, भले ही मंत्री बदल गए हों लेकिन अधिकारी वही हैं। अधिकारी पहले से ही दलाल हैं, अगर आप सख्ती नहीं करेंगे तो पंजाब की दिशा नहीं बदल सकती। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैंने जब भी माननीय लालजीत भुल्लर को फोन किया, उन्होंने जवाब दिया, लेकिन मुझे दुख है कि जालंधर में सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी। मंत्रियों के लिए जालंधर जिला, जो शायद अधिकारियों की नजर में पाकिस्तान का हिस्सा है. जिला जालंधर में भू-माफिया ने जमीन और मुस्तरका मालिकों की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

2. अकाली सरकार और कांग्रेस सरकार के समय में पंचायत देह की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। यदि ऐसा है तो इसमें नौकरशाही की सबसे बड़ी भूमिका है, क्योंकि उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके मंत्रियों की जेबें भरीं और अपनी भी भरीं। पंचायत डीह की सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपनी जेबें भरी और मंत्रियों के चहेतों को खुश किया। आवेदन लेने में आज भी नौकरशाही और पुरानी सरकारों व मंत्रियों का हाथ है, क्योंकि पर्दा गिर गया तो सब फंस जायेंगे. इसलिए कोई अधिकारी काम नहीं करता. जनता दर-दर भटकने को मजबूर है।

3. धारा 42-ए का क्या अर्थ है? धारा 42-ए जोड़कर पूर्वी पंजाब जोत (चकबंदी और जोड़ों के विघटन का निषेध) अधिनियम, 1948 में संशोधन करने के लिए दिनांक 22-05-2007 की अधिसूचना के माध्यम से एक अध्यादेश जारी किया गया है। इस संशोधन के परिणामस्वरूप, संयुक्त मालिकों या संयुक्त मालिकों के नाम पर पंजीकृत किसी भी भूमि को व्यक्तिगत रूप से अलग नहीं किया जा सकता है। धारा 42-ए यह स्पष्ट करती है कि इस अधिनियम या किसी अन्य कानून में फिलहाल लागू या किसी निर्णय के बावजूद, आदेश /डिग्री या किसी न्यायालय का निर्णय या किसी अधिकारी या प्राधिकारी का आदेश हमारे उद्देश्यों के लिए चाहे वे चकबंदी योजना में शामिल हों या नहीं, गांव के मालिकों और सामान्य प्रयोजनों के बीच वितरित नहीं किए जाएंगे। उपयोग किया जाएगा और उपयोग किया जाता रहेगा। के लिए

4. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन किया गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की प्रतियां संलग्न हैं।

5. मुख्य आरोपी बीडीपीओ महेश कुमार हैं जो 31-12-2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें रोका जाए क्योंकि 2004-05 में भू-माफियाओं ने पंचायत देह की सरकारी जमीनों को खैरात में अपने नाम कर लिया था। उस समय बी.डी.पी.ओ महेश कुमार 05-03-2004 से 19-01-2007 तक जालंधर ईस्ट में कार्यरत थे। यदि बी.डी.पी.ओ यदि महेश कुमार ने अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया होता तो जब तबादले होते तभी भू-माफियाओं पर गाज गिर सकती थी।

6. 24-11-2023 को एडीसीडी। जालंधर ने गांव कांगनीवाल, हदबस्त नंबर 202 की जांच की, जिसमें आवेदक भूपिंदर सिंह, बी.डी.पी.ओ. महेश कुमार, कानूनगो राकेश कुमार, पटवारी पंकज मौजूद रहे। जांच में साबित हुआ कि 2004-05 की जमाबंदी में हस्तांतरित की गई 156 कनाल 2 मरले जमीन का रिकॉर्ड 24-11-2023 तक राजस्व रिकॉर्ड से गायब है। रेवेन्यूओ ने 13-12-2018 को एक फर्द बनाई जिसमें 156 कनाल 2 मरले फर्द भू-माफियाओं के कहने पर बनाई गई और फिर भू-माफियाओं के कहने पर रेवेन्यू के रिकॉर्ड से गायब कर दी गई जो कि एक बड़ा घोटाला है। 156 कनाल 2 मरले फर्द ( गांव कांगनीवाल की 21 एकड़ जमीन गायब है, जिसकी जांच अब माननीय विजिलेंस से कराना जिम्मेदार एंगल है।

7. जिससे स्पष्ट है कि बी.डी.पी.ओ महेश कुमार ने सरकारी ड्यूटी निभाई, सरकार से वेतन लिया और भू-माफियाओं के लिए काम किया। गांव कांगनीवाल की 23 एकड़ जमीन जोत दी गई है।

8. ईस्ट ब्लॉक के अंतर्गत 78 गांवों की 306 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण पंजाब सरकार को अपूरणीय क्षति हुई और अरबों रुपये की जमीन भू-माफिया द्वारा अधिग्रहित और कब्जा कर ली गई। बी.डी.पी.ओ केवल पंचायत भूमि के संरक्षक, बीडीपीओ को यह देखना होगा कि पंचायत देह भूमि का स्वामित्व पंजाब सरकार के पास है। इसे ठेके पर देकर करोड़ों रुपये का राजस्व वसूला जाता है। जिसका 21% से 30% हिस्सा सरकारी खजाने में जमा होता है, बाकी पंचायतें अपने बजट यानी बीडीपीओ के हिसाब से अपने गांवों का विकास कर सकती हैं। महेश कुमार, पंचायत सचिव चरणजीत सिंह (जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं) ने भू-माफिया के साथ मिलीभगत करके पंजाब सरकार से अरबों रुपये का गबन किया। बीडीपीओ महेश कुमार, सचिव चरणजीत सिंह (जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं) और भू-माफिया सरगना प्रितपाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह ढिल्लों पासिल, रामा मंडी के मालिक के खिलाफ सख्ती से निपटा जाना चाहिए और एफ.आई.आर. दायर किया जाना चाहिए.

9. भू-माफिया का मुखिया प्रितपाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह ढिल्लों पासिल मंडी का मालिक है, जिसका 30 से 35 पिंडा पंचायत देह भूमि पर कब्जा है। 1998 अकेले कंगनीवाल की 94 कनाल 6 मरले भूमि पर जिसका बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपये है और यदि 25 वर्षों का राजस्व निकाला जाए तो 90 लाख रुपये केवल एक गांव का है जिस पर पंचायत से संबंधित अधिकारी प्रीतपाल के दलाल हैं इसलिए आज तक प्रीतपाल सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है . एक स्की जिसमें उच्च स्तर का परीक्षण होना चाहिए।

10. प्रितपाल सिंह द्वारा कई बार भूपिंदर सिंह को जान से मारने का प्रयास किया गया, जिसके बारे में माननीय एस.एस.पी. साहब जी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया और डी.सी. सर, जालंधर को भी मांग पत्र जारी किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर मैं मर गया तो भू-माफिया मुखिया प्रीतपाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह ढिल्लों पैलेस, रामा मंडी और वर्तमान पंजाब सरकार का मालिक होगा। बीडीपीओ महेश कुमार आदि अधिकारी, डी.सी जालंधर, एडीसीडी जालंधर डीडीपीओ जालंधर, एसडीएम-1, जालंधर, तहसीलदार-1 जालंधर, जिन्होंने भू-माफिया के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा किया है, वे मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।

नोट- मैं भूपिंदर सिंह पुत्र हूं. शिंगारा सिंह, निवासी गांव कांगनीवाल, डाक खाना हजारा, जिला जालंधर माननीय मुख्यमंत्री। भगवंत सिंह मान जी आगे अनुरोध करते हैं कि मेरी और मेरे परिवार की जान की रक्षा की जाए क्योंकि यह सरकारी अधिकारियों का काम था, जिनका काम जमीनों की रक्षा करना था, लेकिन अगर लड़की चोरों के साथ मिल जाएगी तो पंजाब का भला कहां से होगा। इसलिए मेरा अनुरोध है कि इसकी जांच माननीय विजिलेंस से कराई जाए और एक ईमानदार अधिकारी जगविंदरजीत सिंह संधू, संयुक्त निदेशक, शाम लोट सेल, मोहाली को ड्यूटी पर लगाया जाए ताकि जांच ईमानदारी से की जा सके। आरोपी कोई भी हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पंजीकृत हो।

Sunday 17 December 2023

भण्डारी अदबी ट्रस्ट ने आयोजित किया त्रिभाषीय कवि दरबार

By 121 News
Chandigarh, Dec.17, 2023:- भण्डारी अदबी ट्रस्ट द्वारा टी एस सेन्ट्रल स्टेट लाइब्रेरी, चंडीगढ़ के सहयोग से सेक्टर 17 में इस लाइब्रेरी हाॅल में त्रिभाषीय कवि दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ट्राईसिटी सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के लगभग 40 कवियों और शायरों ने अपनी मनमोहक कविताओं, शायरी और नज़्म से समां बांधा और इस आयोजन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भण्डारी अदबी ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक भण्डारी 'नादिर' के स्वागती भाषण के साथ हुआ जिसके उपरांत उन्होंने विजय दिवस के उपलक्ष्य पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। विजय दिवस पर उन्होंने अपने विचारों को साझा करते इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि 1971 का युद्ध हर देशवासी के दिल में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ है।

अशोक भंडारी 'नादिर' ने त्रिभाषीय कवि दरबार के उद्देश्य को भी सांझा करते हुए कहा कि यह दरबार खास तौर से नव पीढ़ी में गजल, नज़्म के प्रति रूचि व रूझान पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे इससे सदैव जुडे़ रहेें। उन्होंने कहा कि जब जब सियासत के पांव लड़खड़ाने लगते हैं तब तब उसको साहित्य ने सहारा दिया है, और यह लाजिम है कि जिस शख्स की साहित्य में खासतौर पर नज़्म या गजल में रूचि होती है उसका हर इंसान से व्यवहार बेहतर हो जाता है, और यह एक अटल सच्चाई भी है। उन्होंने बताया कि हर माह त्रिभाषीय कवि दरबार होता है जिसमें नये गजल कोे पुराने गजल लिखने वालों के साथ रू-ब-रू करवाया जाता है ताकि वह उनसे कुछ सीख सकंे। भण्डारी अदबी ट्रस्ट नवयुवाओं को इसके लिए एक मंच प्रदान करता है।

यह दरबार कवि, शायर व गजल लिखने वालों के लिए मंच है, आज सभी ने अपनी रचनाओं को एक के बाद एक लाजवाब अंदाज में सुना कर श्रोताओं को मत्रमुग्ध कर वातावरण को शायराना कर दिया। अशोक भण्डारी 'नादिर' ने अपनी प्रस्तुति में खूबसूरत गज़ल 'न मुट्ठी भर कभी रोशनी में बस जिया जाए, तराने दिल में रख, उम्मीद का दामन सिया जाए' बखूबी प्रस्तुुत किया। संतोष धिमान ने हैंरा हूं कि आसमान में हर सूरज बाज उतर आएं हैं, चिड़िया है खामोश सोचकर खतरे में पर लगता है, गज़ल श्राताओं के समक्ष प्रस्तुत की। वहीं  सुदेश 'नूर' ने नज़्म 'दिल की वादी में जब मैंने देखा तुम्हें' सुनाई। सिरी राम 'अर्श' ने 'इश्क दियां पैडां रोशनाइयां, शमां उसदे नाल बिताईयां जानगियां' गज़ल सुनाई। प्रेम विज ने खुशियों और खुशबुओं को लेकर आए नया साल, मुस्कुराता चेहरा लेकर आए नया साल' नज़्म सुनाई। प्रो आर पी सेठी ने ' प्यार की धांव किसी जिस्म में जब पलती है, धूप नज़दीक से सिर ढांप के निकलती है' गज़ल सुनाई। मनमोहन सिंह दानिश ने ' दिल में हो जिनके हौसला उंची उड़ान का' गज़ल बखूबी सुनाई। डाॅ जितेन्द्र परवाज़ ने 'कुछ आपमें भी बात वो पहले सी है कहां, कुछ साजिशों से वक्त की हम भी बदल गए गज़ल सुनाई। इनके अलावा अन्य शायरों में गुरमिंदर सिधू, गणेश दत्त, ईशा नाज़ा, शमश तवरेजी, मुसर्व फिरोजपुरी, सविता गर्ग, संगीता कुंद्रा ने अपनी गज़ले प्रस्तुत की।

इस अवसर भण्डारी अदबी ट्रस्ट के पैट्रन सिरी राम 'अर्श' मुख्यअतिथि थे। जबकि प्रेम विज व के के शारदा विशेष अतिथि थे।