Thursday 30 May 2024

Avinash Dhyani's Much-Awaited Film phooli Set to Hit Theatres

By 121 News
Chandigarh, May 30, 2024: -The trailer of 'Phooli', the highly anticipated movie from actor-director Avinash Dhyani, has created an electrifying buzz within the film industry and among movie enthusiasts alike. Since its release, the trailer has garnered widespread acclaim and excitement, signaling the arrival of a compelling cinematic experience.
Scheduled to hit cinemas on June 7, 2024, 'Phooli' promises to be a poignant tale that advocates for child education through the lens of a musical motivational drama. Directed by Avinash Dhyani, who also essays the role of a magician (Jaadugar) in the film, 'Phooli' features Riya Baluni in the titular role, alongside a talented ensemble cast including Suruchi Saklani, Prince Juyal, Rishi Raj Bhatt, Sanjay Agarwal, Vijay Bhatt, and Bhagat Singh Ghusain.
The trailer introduces audiences to Phooli, a young girl driven by a fervent desire to pursue her dreams despite facing adversities that hinder her educational journey. Enter the enigmatic "Jaadugar", who becomes a beacon of encouragement for Phooli, guiding her through challenges and inspiring her to excel academically.
Director Avinash Dhyani expresses his gratitude for the overwhelming response to the trailer, remarking that it's truly a dream come true to witness the resounding success of our movie trailer. The outpouring of appreciation from both familiar faces and strangers alike is incredibly humbling. We're thrilled by the anticipation surrounding 'Phooli' and are eager to share this cinematic journey with audiences.
Produced by Manish Kumar, Avinash Dhyani, Lalit Jindal, Rajeev Sharma, and Capt. Manoj Kumar Singh, with Sanjay Agrawal, Mohit Tyagi, Smriti Hari, Ravinder Bhatt, and Associate Director Rajesh Joshi serving as co-producers, 'Phooli' boasts a captivating narrative penned by Avinash Dhyani himself.
The film's musical score, composed by Avinash Dhyani with Megha Dhyani as the music producer, features soul-stirring lyrics by Vinay Joshi, Megha Dhyani, and Avinash Dhyani, performed by acclaimed artists including Alka Yagnik, Nakash Aziz, Raja Hasan, and Dhruv Kumola.
As anticipation mounts for the release of 'Phooli', audiences can look forward to an unforgettable cinematic experience that celebrates the indomitable spirit of resilience and the transformative power of education.

Wednesday 29 May 2024

पवन बंसल का हुआ है अपमान, माफी मांगे केजरीवाल नही मांगी माफी तो नोटा को देंगे वोट: मदन मदी

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:- चंडीगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सेक्टर 27 प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मेयर हरफूल कल्याण, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के बाजीगर सेल के अध्यक्ष मदनलाल मदि , सुनील बोध ,अमित लाहोरिआ वार्ड न 26 , अश्विनी कुमार वार्ड नंबर 26 उपाध्यक्ष, और मोहम्मद नासिर और अन्य नेताओं ने  प्रेस वार्ता कर हाल में हुए प्रियंका गांधी की जनसभा में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जो अभद्रता और धक्का मुक्की की ,उसके खिलाफ  सीनियर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस को संबोधित किया।

पूर्व मेयर और आईसीसी के मेंबर हरफूल कल्याण ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस पार्टी की बड़ी भूल है। उन्होंने कहा जब से आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में गठबंधन हुआ है तब से कांग्रेसियों को खत्म करने की साजिश रची  जा रही है और कांग्रेसियों के साथ-साथ मनीष तिवारी को भी इलेक्शन हराने की साजिश आम आदमी पार्टी और उनके पार्षद रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पवन कुमार बंसल के साथ जो हुआ वह बहुत ही चिंताजनक है केजरीवाल और उनकी पार्टी के  पार्षदों को ,पवन  बंसल जी से माफी मांगनी चाहिए। 

चंडीगढ़ कांग्रेस बाजीगर सेल के अध्यक्ष मदनलाल मदी ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने और उनके नेताओं ने पवन बंसल जी से माफी नहीं मांगी तो वह आने वाले समय में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को छोड़कर नोटा को वोट दिलवाएंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि पवन बंसल जैसा राजनीती मै  कद  के लिए 40 से 50 साल लग जाते हैं लेकिन आज की पार्षद सोच रही है कि धक्का मार कर उनके बराबर आ जाए ऐसा संभव नहीं  है। 

चंडीगढ़ कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा  के महासचिव सुनील बोध ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पवन बंसल को साथ लिए बिना मनीष तिवारी कभी भी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों की कारगुजारी साफ दर्शाती है कि कैसे वह बड़े नेताओं का अपमान करतीहैं। 

कांग्रेस के सीनियर नेता अमित लाहोरिआ  ने कहा कि आज केजरीवाल चंडीगढ़ में है वह पवन कुमार बंसल से माफी मांगे और अपनी महिला पार्षद को यह समझा दें कि बड़ों का सम्मान कैसे किया जाता है माना आम आदमी  पार्टी नई पार्टी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सीनियर नेताओं को वह धक्का मुक्की  करें ,सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के चक्कर में आम आदमी पार्टी के पार्षदों को माफी मांगनी चाहिए, और केजरीवाल जी को भी भरी सभा में आज माफी मांगनी चाहिए। 

वार्ड नंबर 26 के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता पवन कुमार बंसल के साथ बदसलूकी  भरी सभा में हो सकती है तो हम तो छोटे कार्य करता हैं तो हम किस खेत की मूली है अगर आज पवन कुमार बंसल को ही कुछ समझ नहीं जा रहे है ,तो हमारी वैल्यू पार्टी में क्या है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय बता देगा कि शहर की जनता का रुझान क्या है। 

कांग्रेस में माइनॉरिटी सेल के नेता मोहम्मद नासिर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तमीज  नहीं है किसी सीनियर नेताओं के साथ स्टेज कैसे साझा किया जाता है , शहर के मुस्लिम समुदायों में  बहुत ज्यादा रोष  है जिसमें माननीय पवन बंसल को धक्का मुक्की करना बेहद चिंताजनक है. 

सीनियर कांग्रेस नेता ने अंत में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने आपने पार्षदों के द्वारा की गई पवन कुमार बंसल के साथ बेजती करने पर आज शाम तक माफी नहीं मांगी, तो इसका खमियाजा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को भुगतना पड़ेगा।

SUCCESSFUL DEMONSTRATION OF YOGA PROTOCOL AND NATIONAL CONFERENCE IN YOGA COLLEGE

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:-Government College of Yoga Education & Health sector 23 A Chandigarh in collaboration with Morarji Desai National Institute of Yoga, New Delhi conducted a special prelude program named "Yogaarohan" on 29th May 2024. The event aimed to highlight the significance of Yoga & its profound impact on holistic health & wellbeing. The day commenced with an invigorating morning yoga Protocol session designed to align body, mind & spirit. The principal of the college Dr. Mahender Singh welcomed the chief guest of the occasion Sh. Akhil Kumar DANICS, Director AYUSH and the guest of honor Ms. Manju Shree Asstt. Director Homeopathy & coordinator National AYUSH Mission.

The practice was attended by the employees of the college, students, yoga lovers from various schools and colleges and public members including part-time yoga instructors. The chief guest expressed great happiness on the practice of the protocol in his address. All activities were encouraged to link yoga practice with various diseases and to vote. While conducting the programme, Ms. Sarghi Kohli and Dr. Gunanidhi Sharma from the Yoga Faculty of the college started the programme with chanting of mantras. Later, refreshments were provided to all the participants.

Thereafter, the international conference began a national conference titled "Yoga: A Graceful Journey Inward" brought together renowned speakers who were luminaries in the field of Yoga. The aim of conference was to explain various dimensions of Yoga from philosophical to its practical applications in modern life. The National Conference started with Lightening of the Lamp and with chanting of Indian Vedic mantras and Saraswati Vandana by Dr. Gunanidhi Sharma. The students of Yoga gave a captivating presentation on Yogasana. The programme was conducted by Dr. Anupama Kaushal and Ms. Sarghi Kohli, the organizing secretaries of the programme. All the dignitaries were welcomed by Dr. Mahender Singh Principal of the college. The chief guest of the national conference was Professor Dr. G.D. Sharma (former Registrar Patanjali University Haridwar), along with being a keynote speaker, the other spekers were Dr. Girish Jha Yogacharya, USA, Dr. Bharat Singh International Yogacharya and Dr. Satya Prakash Pathak, Assistant Professor, Yoga Department Himachal Pradesh University, Shimla.

Prof. Dr. G.D Sharma in his address spoke about the wholeness of the process of yoga which can lead a person towards a concentrated and one pointed frame of mind.

Dr.Girish Jha Yoga expert from USA discuss about the five senses and its importance in the journey of a yoga practitioner.

Dr. Bharat International Yoga expert discussed the integration of yoga into daily life for holistic well being

Dr Satya Prakash Pathak, Assistant Professor, Yoga Department, Himachal Pradesh University, Shimla shared his views. While giving a lecture on the background of Vedic science, he shared his views on the inner journey with the knowledge of Vedas-Vedanta-Gita-Upanishad-Yoga. There was great enthusiasm in the organizers and activities of this national conference.

Yoga teachers, therapists, yoga practitioners, doctors and students associated with various health organizations of Chandigarh-Panchkula-Mohali and outside participated. Certificates were given to all. The Yogaarohan programme was attended by around 500 people.

संतुलित आहार और सही हाइड्रेशन गर्मियों में पेट संबंधी समस्याओं को दूर रखने में मदद कर सकता है: डॉ. सोनिया गांधी

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:-
 भीषण गर्मी के महीनों में आमतौर पर पेट से संबंधित बीमारियां और डिहाइड्रेशन के मामले सामने आते हैं। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग की हेड डॉ सोनिया गांधी ने एक सलाह के माध्यम से शहरवासियों को गर्मी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए क्या खाना चाहिए और खाद्य पदार्थों के बारे में बहुमूल्य सुझाव दिया।

पर्याप्त रक्त मात्रा, ऊर्जा स्तर और शरीर के कार्यों को बनाए रखने के लिए पानी को आवश्यक बताते हुए डॉ. गांधी ने कहा कि अधिकांश लोग प्रतिदिन कम से कम 8-12 गिलास पानी का सेवन करते हैं। हालाँकि, पानी की सटीक मात्रा किसी व्यक्ति की गतिविधि के स्तर, बाहरी तापमान और शरीर की संरचना पर निर्भर करती है। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थ के सेवन के अलावा आहार में कुछ बदलाव की भी आवश्यकता होती है।

तरल पदार्थों का पर्याप्त सेवन शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। यह विषाक्त पदार्थों, दवाओं और अन्य मेटाबोलाइट्स को हटाने में मदद करता है। चीनी और आर्टिफिशियल रंगों से भरपूर सभी शीतल पेय से बचना चाहिए। पतला फॉस्फोरिक एसिड कई कार्बोनेटेड पेय पदार्थों में देखा जाता है। ये किसी तरह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लाइनिंग को नुकसान पहुंचाते हैं और हड्डियों से कैल्शियम के रिसाव का कारण बनते हैं।

उन्होंने कहा कि कार्बोनेटेड, अल्कोहलिक और कैफीनयुक्त पेय पदार्थों से पेशाब के माध्यम से बहुत अधिक पानी की हानि होती है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, अपने आप को गर्मियों के पेय जैसे मसालेदार नींबू पानी, नारियल पानी, फलों के कॉकटेल, प्यूरी किए हुए फलों के रस, पुदीना जलजीरा, लस्सी आदि से ठंडा रखें।

मौसमी फलों और सब्जियों के सेवन पर जोर देते हुए डॉ. गांधी ने कहा कि पानी की मात्रा से भरपूर फल शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं और गर्मी से लड़ने में मदद करते हैं।  खरबूजे, खीरे, तरबूज़, स्क्वैश और कद्दू पचाने में आसान, बेहतर स्वाद और उच्च पोषण मूल्य वाले होते हैं। सूखे मेवों का सेवन सीमित किया जाना चाहिए और इसकी जगह विटामिन और खनिजों के अलावा पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। पचाने में आसान होने के अलावा, ये फल और सब्जियां शरीर के तापमान को कम करने में मदद करती हैं।

तले हुए, मसालेदार और वसायुक्त खाद्य पदार्थों जैसे फ्रेंच फ्राइज़, चिप्स, समोसा, कचौरी, पूड़ी आदि का सेवन कम करें क्योंकि ये वसा के थर्मल प्रभाव के कारण गर्मी पैदा करते हैं। डॉ. गांधी ने कहा, "इन्हें पचाना मुश्किल होता है और इससे सीने में जलन हो सकती है।

ऐपेटाइज़र भोजन में मसालों के प्रभाव को बेअसर करने में मदद करते हैं, डॉ. गांधी ने कहा, "धनिया, पुदीना और आंवला की चटनी, सिरका, नींबू, हरे आम और गाजर का मुरब्बा, पन्ना और कांजी सबसे बेहतर प्यास बुझाने वाले खाद्य पदार्थ हैं। ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को बनाए रखते हैं जो गर्मी को मात देने में सहायक हैं।

SUCCESSFUL DEMONSTRATION OF YOGA PROTOCOL AND NATIONAL CONFERENCE IN YOGA COLLEGE

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:-Government College of Yoga Education & Health sector 23 A Chandigarh in collaboration with Morarji Desai National Institute of Yoga, New Delhi conducted a special prelude program named "Yogaarohan" on 29th May 2024. The event aimed to highlight the significance of Yoga & its profound impact on holistic health & wellbeing. The day commenced with an invigorating morning yoga Protocol session designed to align body, mind & spirit. The principal of the college Dr. Mahender Singh welcomed the chief guest of the occasion Sh. Akhil Kumar DANICS, Director AYUSH and the guest of honor Ms. Manju Shree Asstt. Director Homeopathy & coordinator National AYUSH Mission.

The practice was attended by the employees of the college, students, yoga lovers from various schools and colleges and public members including part-time yoga instructors. The chief guest expressed great happiness on the practice of the protocol in his address. All activities were encouraged to link yoga practice with various diseases and to vote. While conducting the programme, Ms. Sarghi Kohli and Dr. Gunanidhi Sharma from the Yoga Faculty of the college started the programme with chanting of mantras. Later, refreshments were provided to all the participants.

Thereafter, the international conference began a national conference titled "Yoga: A Graceful Journey Inward" brought together renowned speakers who were luminaries in the field of Yoga. The aim of conference was to explain various dimensions of Yoga from philosophical to its practical applications in modern life. The National Conference started with Lightening of the Lamp and with chanting of Indian Vedic mantras and Saraswati Vandana by Dr. Gunanidhi Sharma. The students of Yoga gave a captivating presentation on Yogasana. The programme was conducted by Dr. Anupama Kaushal and Ms. Sarghi Kohli, the organizing secretaries of the programme. All the dignitaries were welcomed by Dr. Mahender Singh Principal of the college. The chief guest of the national conference was Professor Dr. G.D. Sharma (former Registrar Patanjali University Haridwar), along with being a keynote speaker, the other spekers were Dr. Girish Jha Yogacharya, USA, Dr. Bharat Singh International Yogacharya and Dr. Satya Prakash Pathak, Assistant Professor, Yoga Department Himachal Pradesh University, Shimla.

Prof. Dr. G.D Sharma in his address spoke about the wholeness of the process of yoga which can lead a person towards a concentrated and one pointed frame of mind.

Dr.Girish Jha Yoga expert from USA discuss about the five senses and its importance in the journey of a yoga practitioner.

Dr. Bharat International Yoga expert discussed the integration of yoga into daily life for holistic well being

Dr Satya Prakash Pathak, Assistant Professor, Yoga Department, Himachal Pradesh University, Shimla shared his views. While giving a lecture on the background of Vedic science, he shared his views on the inner journey with the knowledge of Vedas-Vedanta-Gita-Upanishad-Yoga. There was great enthusiasm in the organizers and activities of this national conference.

Yoga teachers, therapists, yoga practitioners, doctors and students associated with various health organizations of Chandigarh-Panchkula-Mohali and outside participated. Certificates were given to all. The Yogaarohan programme was attended by around 500 people.

पवन बंसल का हुआ है अपमान, माफी मांगे केजरीवाल नही मांगी माफी तो नोटा को देंगे वोट: मदन मदी

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:- चंडीगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सेक्टर 27 प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मेयर हरफूल कल्याण, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के बाजीगर सेल के अध्यक्ष मदनलाल मदि , सुनील बोध ,अमित लाहोरिआ वार्ड न 26 , अश्विनी कुमार वार्ड नंबर 26 उपाध्यक्ष, और मोहम्मद नासिर और अन्य नेताओं ने  प्रेस वार्ता कर हाल में हुए प्रियंका गांधी की जनसभा में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जो अभद्रता और धक्का मुक्की की ,उसके खिलाफ  सीनियर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस को संबोधित किया।

पूर्व मेयर और आईसीसी के मेंबर हरफूल कल्याण ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस पार्टी की बड़ी भूल है। उन्होंने कहा जब से आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में गठबंधन हुआ है तब से कांग्रेसियों को खत्म करने की साजिश रची  जा रही है और कांग्रेसियों के साथ-साथ मनीष तिवारी को भी इलेक्शन हराने की साजिश आम आदमी पार्टी और उनके पार्षद रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पवन कुमार बंसल के साथ जो हुआ वह बहुत ही चिंताजनक है केजरीवाल और उनकी पार्टी के  पार्षदों को ,पवन  बंसल जी से माफी मांगनी चाहिए। 

चंडीगढ़ कांग्रेस बाजीगर सेल के अध्यक्ष मदनलाल मदी ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने और उनके नेताओं ने पवन बंसल जी से माफी नहीं मांगी तो वह आने वाले समय में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को छोड़कर नोटा को वोट दिलवाएंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि पवन बंसल जैसा राजनीती मै  कद  के लिए 40 से 50 साल लग जाते हैं लेकिन आज की पार्षद सोच रही है कि धक्का मार कर उनके बराबर आ जाए ऐसा संभव नहीं  है। 

चंडीगढ़ कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा  के महासचिव सुनील बोध ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पवन बंसल को साथ लिए बिना मनीष तिवारी कभी भी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों की कारगुजारी साफ दर्शाती है कि कैसे वह बड़े नेताओं का अपमान करतीहैं। 

कांग्रेस के सीनियर नेता अमित लाहोरिआ  ने कहा कि आज केजरीवाल चंडीगढ़ में है वह पवन कुमार बंसल से माफी मांगे और अपनी महिला पार्षद को यह समझा दें कि बड़ों का सम्मान कैसे किया जाता है माना आम आदमी  पार्टी नई पार्टी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सीनियर नेताओं को वह धक्का मुक्की  करें ,सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के चक्कर में आम आदमी पार्टी के पार्षदों को माफी मांगनी चाहिए, और केजरीवाल जी को भी भरी सभा में आज माफी मांगनी चाहिए। 

वार्ड नंबर 26 के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता पवन कुमार बंसल के साथ बदसलूकी  भरी सभा में हो सकती है तो हम तो छोटे कार्य करता हैं तो हम किस खेत की मूली है अगर आज पवन कुमार बंसल को ही कुछ समझ नहीं जा रहे है ,तो हमारी वैल्यू पार्टी में क्या है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय बता देगा कि शहर की जनता का रुझान क्या है। 

कांग्रेस में माइनॉरिटी सेल के नेता मोहम्मद नासिर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तमीज  नहीं है किसी सीनियर नेताओं के साथ स्टेज कैसे साझा किया जाता है , शहर के मुस्लिम समुदायों में  बहुत ज्यादा रोष  है जिसमें माननीय पवन बंसल को धक्का मुक्की करना बेहद चिंताजनक है. 

सीनियर कांग्रेस नेता ने अंत में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने आपने पार्षदों के द्वारा की गई पवन कुमार बंसल के साथ बेजती करने पर आज शाम तक माफी नहीं मांगी, तो इसका खमियाजा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को भुगतना पड़ेगा।

चंडीगढ़ में डॉक्टर रितु सिंह ने निकाला रोड शो

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:--लोकसभा 24 के लिए चुनाव प्रचार यहां कल शाम 6 बजे थम जाएगा,तो इसी को ध्यान में रखते हुए सभी उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार में पुरी ताकत झोंक दी गई। कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों के लिए यहां उनके स्टार प्रचारक आकर अपनी अपनी पार्टी उम्मीदवार के लिए पब्लिक मीटिंग और जनसभा में हिस्सा लेते हुए पार्टी उम्मीदवार के लिए मतदान की अपील कर रहे है, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर रितु सिंह ने भी इन अंतिम पलों में चुनाव प्रचार के तहत शहर भर रोड शो निकाला । इस अवसर पर उनके साथ बसपा की स्थानीय इकाई के पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। 
सेक्टर 24 पार्टी आफिस से शुरू होकर यह रोड शो सेक्टर 37, 38, 38 West, सेक्टर 56, अम्बेडकर कालोनी, मलोया विलेज, मलोया कॉलोनी,  धनास कॉलोनी एवं गांव, ड्डू माजरा कॉलोनी एवं गांव सहित गांव सारंगपुर तक रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से संपर्क साधा और दोनों भ्रष्ट, अलोकतांत्रिक एवं जनविरोधी पार्टियों के खिलाफ मतदान का आहवान किया। उन्होंने कहा कि देश मे अब बदलाव की बयार चल रही है। देश की जनता दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को नकारने का मन बना चुकी है। दोनों ही पार्टियां देशविरोधी और जनविरोधी है। इन्हें देश और जनता हित नही चाहिए,यह सिर्फ और सिर्फ अपना हित सर्वोपरि लेकर चल रहे है। इसलिए 1 जून को बसपा के चुनाव निशान हाथी का बटन दबाते हुए उन्हें विजयी बनाए और उन्हें संसद सदन में पहुंचाए, ताकि वो उनकी मांगों और समस्यायों को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाएं।

भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार को विभिन्न संगठनों से मिल रहा है जबरदस्त समर्थन विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2024:-श्री आनंदपुर साहिब संसदीय सीट से भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार दलजीत सिंह सैनी को उनके चुनाव प्रचार के दौरान उस समय ताकत मिली, जब विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की। 

 

आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान अवतार सिंह नगला चेयरमैन कॉमन लैंड प्रोटेक्शन सोसायटी और लखवीर सिंह बडाला अध्यक्ष डाॅबी आर. अम्बेडकर महासभा पंजाब, सिख सद्भावना दल के मुख्य सेवादार भाई बलदेव सिंह जी वडाला ने लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार इंजी दलजीत सिंह सैनी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।  उन्होंने लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के मतदाताओं से पारंपरिक लूट और पूंजीवादी राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी और दोस्ती की आड़ में छिपी दुश्मन पार्टी बहुजन समाज पार्टी को खारिज करने की भी अपील की। उन्होंने दलजीत सिंह सैनी के चुनाव निशान डायमंड बटन  को दबा कर पंजाब- पंजाबी/किसान/मजदूर और युवा को बचाने का आहवान किया।

 

इंजी: दलजीत सिंह सैनी ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में उन्हें जनता से पूरा प्यार और समर्थन मिल रहा है।  अपने चुनावी घोषणापत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह जीते तो आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के हर जिले में पीजीआई/एम्स जैसे सरकारी अस्पतालों के निर्माण की मांग करेंगे। हलका आनंदपुर साहिब के हर जिले में अधिक से अधिक फैक्ट्रियां खोलने की मांग करेंगे ताकि हर व्यक्ति को अपने घर के पास ही रोजगार मिल सके और उसे अपना घर छोड़कर विदेश जाना पड़े।  प्राइवेट कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी सुनिश्चित करने और न्यूनतम वेतन 20 से 25 हजार मासिक वेतन दिलाने की मांग की जायेगी। 60 साल की उम्र के बाद हर व्यक्ति सरकार से 8 से 10 हजार की पेंशन की मांग की जाएगी।  संसदीय क्षेत्र आनंदपुर साहिब के हर जिले में विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय/कॉलेज और स्कूल बनाने की मांग करेंगे और हजारों स्कूलों और लाखों अस्पतालों की फीस पर अंकुश लगाने और स्कूल की किताबें और अस्पताल की दवाएं मुफ्त करने का मुद्दा उठाएंगे।नवांशहर (एसबीएस नगर) रेलवे लाइन को दिल्ली रेलवे लाइन से जोड़ने का मुद्दा, वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में श्वेत और अन्य प्रकार की अवैध दवाओं पर पूरी तरह से रोक लगानेरजिस्ट्रेशन करवाने के बाद शहरों और गांवों में रहने वाले हर नागरिक को बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज लाइन और स्ट्रीट लाइट मुहैया कराने की सुविधा सुनिश्चित करने,   वे भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का मुद्दा भी उठाएंगे।  अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिक से अधिक सरकारी वाहन (बसें, मेट्रो और ट्रेन) चलाने की मांग करें।  अपने विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक नहरी पानी पहुंचाने की मांग करेंगे।  हम दिन-रात मेहनत करके टैक्स भरते हैं और उस टैक्स की आय को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रगति के काम में लगाने की मांग हम रखेंगे। हम अपने विधानसभा क्षेत्र में हजारों पेड़ लगाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे ताकि हमारे विधानसभा क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ हो सके।  वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसानों द्वारा उगाई गई सभी फसलों पर एमएसपी देने और पकी फसलों के लिए हर गांव में गोदाम बनाने की मांग करेंगे।

 

 उन्होंने 01 जून को होने वाले चुनाव में क्षेत्रवासियों से उनके चुनाव निशान डायमंड नंबर 13 का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।