Tuesday 31 December 2019

Maxxis India Holds Its Dealers Meet

By 121 News

Chandigarh 31st Dec:- Maxxis India, a sub-company of Maxxis Group conducted its dealers' meet in Bathinda today. The meet was attended by 33 dealers from Bhatinda and from neighbouring 6 districts.

In meet the dealers were briefed on Maxxis's world-class tyre range designed for diverse Indian applications and industry-best warranty policy and transparent claim resolution process.

Bing-Lin Wu, Marketing Head, Maxxis India, said that our intent is to capture at least 15% of India's 2-wheeler tyre market by 2023. At present, we have a total of 415 dealers across North India and have added 70 dealers in Punjab. Bhatinda being a primary two-wheeler market offers great prospects for Maxxis and we aim to amplify our reach with strengthening our dealer network for consumer accessibility.

Po-Yu (Jeremy) Hsu, Assistant Vice President, Service, Maxxis India said that Maxxis has set the tone for innovation in India. Our service standards have set a benchmark globally and customer focus remains a key driver for all our initiatives and we are committed to deliver highest value through our products and services. Today's meet gives us a great platform to communicate Maxxis's highest service quality to our dealer partners.

राष्ट्रीय साहू एकता एवं विकास समिति का महा सम्मेलन आयोजित

By 121 News

Chandigarh 31st Dec:- रविवार को अंबाला में हुए आयोजित राष्ट्रीय साहू एकता एवं विकास समिति द्वारा महा सम्मेलन में हजारों लोगों ने भाग लिया एवं इस दौरान संगठन के सदस्य इंजीनियर शैलेंद्र साहू द्वारा बनाए *डिजिटल ऐप* के बारे में मौजूद लोगों को समारोह में आए छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्वारा बताया गया समझाया गया कि किस तरह केवल *एक बार रजिस्ट्रेशन करने से साहू समाज के सभी लोग एक सूत्र में बंध जाएंगे। जिसके साथ ही संस्था से जुड़े हर व्यक्ति किसी भी मुश्किल मुसीबत में होगा। तो संस्था को सदैव साथ खड़ा पाएगा। इसके साथ ही भोपाल .प्र. रहवासी नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड  चंडीगढ़  में कार्यरत  *संजीव कुमार साहू* ने कार्यक्रम संचालन के साथ ही कृषि कार्यमाला से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के उपायों के साथ ही इस क्षेत्र में सामाजिक चेतना से संभावनाओं पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा स्वरूप चंडीगढ़ स्वीट वाले  *सुनील गुप्ता साहू* के बारे में बताया कि कैसे स्ववव्यवसाय द्वारा मात्रा 1000 रुपये से भी कम पुंजी से आज व्यवसाय में इतनी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की जा सकती है।  कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विशिस्टतम समाज बंधु छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्रोफेसर *सुरेश साहू जी* ने मंच के माध्यम से लोगों तक *प्रहलाद मोदी द्वारा दिए गए विजन* के ऊपर रोशनी डालते हुए बताया कि देश में साहू तेली मोदी समाज से करोड़ों लोग आज जो गुटबंदी की वजह से बिखरा हुआ है । असल में इसी कारण से राजनीतिक दलों ने आज से पहले इस समाज को अंधेरे में रखा है।  कर्मा देवी तेली थी और हम उनकी संतान हैं हम तेली , साहू, मोदी आदि हैं। इसलिए आज हमें यह प्रण करना चाहिए कि हम अपने नाम के आगे साहू  लगाएं। अगर हम अपने नाम के आगे एक ही नाम  लगाना शुरु कर दे तो मुझे विश्वास है कि देश भर में *हमारी आबादी बढ़कर 12 से 14 करोड़ तक पहुंच जाएगी* उन्होंने तेली समाज के एकता कि अपील की। उन्होंने कहा कि अन्य समाजो में पाटीदार और राजपूत समुदायों में भी उपजातियां हैं, लेकिन पाटीदार और राजपूतो की  पहचान ठाकुरो के रूप में स्थायी बनी हुई है।

सम्मेलन में *चंडीगढ़ से पहुंचे संरक्षक सुनील गुप्ता साहू  ने अपनी बातों को रखते हुए इतिहास से रूबरू करते हुए बताया* कि उस महान समराज्य की स्थापना चंद्रगुप्त प्रथम ने की थीवह साम्राज्य चंद्रगुप्त की वंश परंपरा में 275 वर्ष तक चला यह वह काल था *जिसमें अपराध का नामोनिशान तक नहीं। लोग अपने घरों में खुले किवाड़ सोते थे समाज में शासन का यह स्वर्णिम अध्याय था* वह इस काल के बाद नाम आता है सम्राट हेमचंद्र का इतिहासकार उन्हें 'हेमू बनिया' के नाम से पुकारते हैं, यद्यपि वे केवल दस माता की दिल्ली के राज सिहासन पर विराजमान रहे किंतु उनके चमत्कारिक व्यक्तित्व का अंदाजा अकेली इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह एक सैनिक से सेनापति बने थे और फिर सेनापति से सम्राट के उच्चारण पर पहुंचे थे चंद्रगुप्त द्वितीय की भांति इन्होंने भी विक्रमादित्य की उपाधि ग्रहण की थी। इन्हीं बातों के साथ सम्मेलन में पहुंचे लोगों तक साहू तैलिक एकता मंच ने अपनी बातों को रखा और उन्हें अपने इस समाज को गौरवान्वित महसूस कराया। इतना ही नहीं इतिहास मैं जाते हुए भामाशाह के काल का भी जिक्र किया गया साहू छोपाल के राष्ट्रीय सचिव *साहब शरण साहू* ने मंच के पटल से बताया कि जब मुगलों ने अपने अत्याचार से संपूर्ण राजपूताने को मीना बाजार बना कर रख दिया था उस समय कूल के सेठ भामाशाह ने अपनी संपूर्ण संपत्ति राष्ट्र को समर्पित कर दी और मुगलों के अत्याचारों से अपनी मातृभूमि मेवाड़ को बचाया था। मेवाड़ विजय के स्तंभ पर सेठ भामाशाह का नाम आज भी स्वर्ण अक्षरों से अंकित है।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रमो को *उवर्शी साहू* द्वारा दी गयी समस्त उपस्थित समाज बंधुओं एवं साहू चोपाल के पदाधिकारियों को एकजुटता के संदेश के साथ ही कार्यक्रम सफल बनवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन अमेठी से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष *राम चंद्र साहु* द्वारा किया गया।

Balbir Singh Sidhu Releases Health Days Calendar-2020

By 121 News

Chandigarh 31st Dec:- A Health Days calendar of the year 2020 was released here today by Health and Family Welfare Minister Punjab S. Balbir Singh Sidhu. During the event Managing Director, PHSC Manvesh Singh Sidhu was also present.

S. Balbir Singh Sidhu said that all important health days, week, fortnight and month have been detailed in the calendar, which is being released for the first time by the Department. The calendar contains information about 64 International/National/State health days observed in Punjab, 4 health weeks, 2 health fortnight, 3 health months and in addition the gazetted Punjab Government holidays. The objective behind this initiative is to make people aware about health issues.

Health Minister informed that this calendar will be displayed in all government health institutions of Punjab and will also be made available to all other District level Offices like Deputy Commissioners of Punjab, Revenue Offices, DEO's etc. He instructed the health officials to make sure that these days are observed and special awareness drives are undertaken on the dedicated Health Days.

S. Balbir Singh Sidhu also reviewed the functioning of the Health Department. He said that under the Ayushman Bharat Sarbat Sehat Bima Yojna, about 40 lakh people have already been issued e-cards in Punjab and more than 1 lakh people have availed benefits of the the scheme and Rs. 101 crore has been spent on their treatment till now.

Health Minister reiterated that free medicines, free treatment and necessary tests are being provided in government hospitals of Punjab. Now, keeping in view the demand of the times and to meet the needs of the people, Government is making efforts to introduce certain high level tests/facilities in government hospitals, soon.

He also directed the authorities to make arrangements in view of cold weather in all government hospitals and take special care of maternal and child health. He added that Standard Operating Procedure (SOP) issued by the Department of Health, Punjab should be thoroughly implemented to handle the mother and child healthcare. He said that SMOs should ensure daily inspection of their respective hospitals to make sure that there is no deficiency and shortage of medicines and other facilities etc.

On this occasion, Director Family Welfare Dr. Rita Bhardwaj, Director PHSC Dr. Meena Hardeep, Director (Procurement) PHSC Dr. Rajesh Sharma, OSD to Health Minster Dr. Balwinder Singh, ACEO of State Health Agency, Dr. Shweta, Director (Finance). NHM, Punjab Neeraj Singla, Program Officer IEC /Media Shivinder Singh Sehdev and other officers were present.

180 Screened in Health Camp at Ayyappa Temple



By 121 News

Chandigarh 31st Dec:-As many as 180 residents were screened in a free multi-specialty health check-up camp at Ayyappa Temple, sector 47 here today.

The camp was organized by Shalby Hospital, Mohali where its doctors including Dr. Kapil Dumra, Dr. Harpreet, Dr. Akash Banta & Dr. Naveen Mittal addressed the healthcare needs of people related to cardio, orhto and physiotherapy.

The free tests of bp, blood sugar, BMD  and ECG were also offered during camp.

Satpal Gambhir, unit head of Shalby  said that that we are committed towards making specialized healthcare services accessible to society and through this camp, our endeavour was to address the  health  concerns of the people.

 

Monday 30 December 2019

साईं मंदिर में नव वर्ष के स्वागत की जोरदार तैयारी

By 121 News

Chandigarh 30th Dec:- से. 29 स्थित श्री साईं धाम मंदिर में नववर्ष 2020  के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गयीं हैं। इसके तहत सांय 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रख्यात सूफी कव्वाल जॉनी सूफी साईं भजन प्रस्तुत करेंगे। रात 8.30 बजे से अटूट लंगर भी बरताया जायेगा। तत्पश्चात नव वर्ष आरम्भ होते ही केक काटा जायेगा बाबा को भोग लगाने के बाद भक्तों में केक-प्रसादि का वितरण होगा। साथ ही नए वर्ष के कैलेंडर भी भक्तों को दिए जाएंगे।

इसके अलावा 31 दिसम्बर की पूरी रात मंदिर के कपाट बंद नहीं होंगे भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर खुला रहेगा। एक जनवरी को मध्यरात्रि 12.30 बजे से मध्याहन 12.00  बजे तक मंदिर में अखंड श्री साईं नाम जाप चलेगा। उक्त जानकारी मंदिर की संचालक संस्था शिरडी साईं समाज ने दी।