Tuesday, 21 January 2025

फोर्टिस मोहाली ने स्कूल बच्चों के लिए सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Jan. 21, 2025:- फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने आज सेक्टर 17 स्थित रोज गार्डन अंडरपास में 'इलस्ट्रेट टू एलिमिनेट' नामक सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पहल का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया। इस पहल के तहत, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने ट्राइसिटी के स्कूलों के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेताओं के आर्टवर्क  को 21 से 26 जनवरी, 2025 तक रोज गार्डन अंडरपास में प्रदर्शित किया गया है।

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं में मनन कौर चीमा, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ ने पोस्टर मेकिंग (कक्षा 9 और उससे ऊपर) में पहला स्थान हासिल किया। नेहमत, शेमरॉक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली ने पोस्टर मेकिंग (कक्षा 7 और 8) श्रेणी में जीत दर्ज की, जबकि निकिता, डीएवी मोहाली ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जनवरी को पूरे विश्व में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने यह जागरूकता अभियान आयोजित किया ताकि महिलाओं में समय पर एचपीवी टीकाकरण और नियमित जांच के महत्व को समझाया जा सके।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली की गायनी ऑन्को-सर्जरी की कंसल्टेंट डॉ. श्वेता तहलान ने एम्फीथिएटर में एक जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती निदान पर जोर देते हुए, डॉ. श्वेता तहलान ने बताया कि हर महिला को अपने शरीर में किसी भी असामान्य बदलाव पर ध्यान देना चाहिए और तुरंत परामर्श लेना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती चरण में कोई लक्षण नहीं हो सकते हैं। हालांकि, इसके लक्षणों में संभोग के बाद या मासिक धर्म के बीच रक्तस्राव, अनियमित मासिक धर्म, रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव, लगातार या दुर्गंधयुक्त योनि स्राव और पेल्विक पेन शामिल हो सकते हैं। शुरुआती चरण के सर्वाइकल कैंसर का इलाज केवल सर्जरी से संभव है, जिससे कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से बचा जा सकता है। सीटी स्कैन, एमआरआई या पीईटी-सीटी जैसी इमेजिंग, साथ ही टिशू बायोप्सी, कैंसर प्रबंधन में उपयोग की जाती हैं।

डॉ. श्वेता तहलान ने एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लड़कियों के टीकाकरण की आदर्श उम्र 9-14 वर्ष है, हालांकि 26 वर्ष तक इसे 'कैच-अप' टीकाकरण के रूप में भी किया जा सकता है। बचपन या किशोरावस्था में टीकाकरण से जीवन के बाद के वर्षों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मदद मिलती है। सर्वाइकल कैंसर एक रोके जाने वाला कैंसर है। यदि हम दोनों चीजें - युवतियों के लिए एचपीवी टीकाकरण और 25-30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए सर्वाइकल स्क्रीनिंग - एक साथ करें, तो अधिकांश सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए लक्ष्यों के अनुसार, इसे समाप्त करने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।

Monday, 20 January 2025

The AI Future is Here: The AI World Summit 2025 by Rabbitt AI and Chitkara University

By 121 News 

Chandigarh, Jan.20, 2025:-The AI World Summit 2025, co-presented by Rabbitt AI and Chitkara University, successfully concluded on January 18, 2025, bringing together global AI leaders, policymakers, and industry pioneers from organisations such as IBM, NSDC, Apollo, HDFC, TechCurators, TC Group, and Deloitte. The two-day event served as a premier platform for discussions on AI innovation, industry applications, and future trends.

Reflecting on the success of the summit, Dr. Madhu Chitkara, Pro Chancellor, Chitkara University, stated that the AI World Summit 2025 was not just an event—it was a gateway to the future. At Chitkara University, we are committed to fostering collaboration between academia and industry to drive AI innovation. Partnering with visionary leaders like Rabbitt AI allows us to empower students, entrepreneurs, and professionals to lead in an AI-driven world.

London-based Generative AI company Rabbitt AI, founded by Harneet Singh, a serial entrepreneur and IIT Delhi alumnus, made a significant impact with its vision of helping organisations "Own Their AI." Backed by executives from TC Group, NVIDIA, Meta, and Microsoft, Rabbitt AI aims to position itself as a key player in the AI revolution. The company recently secured $2.1 million in funding to further its mission.

One of the highlights of the summit was the launch of AI Nama, a groundbreaking book featuring 15 real-world case studies on AI-driven business success. Designed for CXOs, founders, policymakers, and AI enthusiasts, AI Nama provides practical insights on AI adoption across industries such as healthcare, retail, manufacturing, and transportation.

Speaking about the initiative, Harneet Singh, Founder & CEO of Rabbitt AI, said that since we at Rabbitt AI are at the forefront of the AI revolution across the US and UK, our industry peers often sought a single, credible source of information on AI implementation. AI Nama serves as that GenAI Bible—a playbook for leaders navigating the AI-driven future.

The AI World Summit 2025 featured keynotes, expert panels, and hands-on workshops, covering AI applications in education, healthcare, technology, and governance. The event provided attendees with exclusive insights into emerging AI trends and business transformation strategies from industry experts.

Hosted at Chitkara University, Rajpura, Punjab, the summit successfully attracted students, entrepreneurs, industry professionals, and CEOs, offering them a firsthand look at the latest AI breakthroughs and their applications in business and society.

सुनैना जैन की कविता संग्रह "द पैचवर्क क्विल्ट" का विमोचन

By 121 News
Chandigarh, Jan.20, 2025:--सुनैना जैन, जो चंडीगढ़ के एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, द्वारा रचित नई कविता संग्रह द पैचवर्क क्विल्ट का विमोचन यूटी गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक और पूर्व एडब्ल्यूडब्ल्यूए प्रेसिडेंट डॉ. रंजना मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही, पूर्व आईएएस अधिकारी, लेखक, और प्रेरक वक्ता श्री विवेक अत्रे और पंजाब विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर व चंडीगढ़ साहित्य अकादमी की चेयरपर्सन प्रो. मंजू जैडका, एमसीएमडीएवी कॉलेज फॉर वूमेन की ऑफिशिएटिंग सुमन महाजन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गणमान्य अतिथियों ने इस संग्रह और लेखिका की काव्य प्रतिभा पर अपने गहन विचार साझा किए।

द पैचवर्क क्विल्ट काव्य संग्रह में लगभग 60 कविताएँ शामिल हैं, जो जीवन की जटिलताओं की गहराई से अध्ययन करती हैं और प्रेम, आत्मचिंतन, और सामाजिक दृष्टिकोण जैसे विषयों को आपस में बुनती हैं। यह काव्य संग्रह तीन खंडों—सेल्फ, लव और वर्ल्ड—में विभाजित है, और यह मानव भावनाओं और दृष्टिकोणों के सार को समेटे हुए है। डॉ सुनैना का लेखन व्यक्तिगत अनुभवों और सामान्य जीवन के बीच झूलता है, क्योंकि यह प्रेम की जटिलता, आत्म-परिचय के संघर्ष, और 21वीं सदी के समाज के दृष्टिकोण पर विचार करता है।

विमोचन के दौरान सुनैना जैन ने अपनी रचनात्मक यात्रा के बारे में साझा करते हुए कहा कि यह काव्य संग्रह दार्शनिक विचारों और मुक्त भावनाओं का एक मिश्रण है, जो दिल और दुनिया की उलझनों को समझने की कोशिश करता है। यह मेरी छोटी सी कोशिश है कि कविता की बारीकियों के माध्यम से पाठकों से जुड़ सकूं।

सुनैना जैन एक प्रखर पाठक और प्रतिष्ठित शिक्षाविद हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उनके कविताएं म्यूज इंडिया, साउथ एशियन एंसेंबल, और न्यूऐंसेज एंड डायलॉग जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और अंतरराष्ट्रीय संकलनों में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने द रूटलेज हैंडबुक ऑफ इकोफेमिनिज्म एंड लिटरेचर और द रूटलेज हैंडबुक ऑफ ट्रांस लिटरेचर जैसे प्रतिष्ठित अकादमिक प्रकाशनों में अध्यायों का योगदान दिया है। 

सुनैना जैन ने म्यूज इंडिया के लिए विभिन्न शैलियों की पुस्तक समीक्षाएँ की हैं और मई-जून 2022 के म्यूज इंडिया के विशेषांक "एथिक्स एंड पॉलिटिक्स ऑफ कल्चरल मेमोरी" का अतिथि-संपादन किया है। साहित्य के अलावा, सुनैना गायन, चित्रकला, और पाक-कला जैसे रचनात्मक कलाओं में भी रुचि रखती हैं। उन्होंने रचनात्मक लेखन, भाषा, और संचार कौशल पर कई कार्यशालाएँ आयोजित की हैं, जो शिक्षा और कला के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती हैं।
उनकी साहित्यिक और रचनात्मक उपलब्धियाँ उन्हें समकालीन साहित्य में एक महत्वपूर्ण आवाज़ बनाती हैं।

द पैचवर्क क्विल्ट अब पाठकों के लिए ऐमज़ॉन, तथा शहर की विभिन्न प्रतिष्ठित किताबों की दुकानों में उपलब्ध है ।

Star Cast of Gurmukh Movie Reaches Guru Nanak Girl College of Yamunanagar 

By 121 News
Yamunanaga, Jan.20, 2025:-- The premiere of Punjabi OTT platform film 'Gurmukh The Eye Witness' took place on Monday at Guru Nanak Girl College. Many actors including actor Kuljinder Singh Sidhu arrived on this occasion. The film will be available for streaming in nine languages ​​​​exclusively on Cable One from January 24, 2025. Gurmukh: The Eye Witness is an interesting thriller that touches on topics such as justice, morality and the power of a person's testimony. Directed by director Pali Bhupinder Singh and starring Kuljinder Singh Sidhu and Sara Gurpal, the film is another milestone in CableOne's commitment to providing high quality original content. On the occasion of the premiere event, a red carpet event was held at Bestek Mall, which will be attended by the entire team of the film, crew and special guests from the entertainment industry. Sharing his thoughts about the film and its premiere, CableOne CEO Simranjit Singh Manchanda said that the film Witness is a symbol of the powerful and meaningful stories we want to bring to our audiences.

Gurmukh The Eye Witness premiered at Guru Nanak Girl's College.

Sunday, 19 January 2025

डॉ. पी. एस. राठौर ने 'कनेक्टिंग द डॉट्स' सेशन के माध्यम से जागरूकता और प्रेरणा का प्रसार किया

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2025:- चितकारा यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, चक्र हीलर, और फायरवॉक ट्रेनर डॉ. पी. एस. राठौर ने 'कनेक्टिंग द डॉट्स' विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया, जिसमें नेतृत्व और भविष्य की शिक्षा पर जोर दिया गया। व्यक्तिगत विकास और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध डॉ. पी. एस. राठौर ने इस प्रभावशाली सत्र के माध्यम से प्राचार्यों, शिक्षकों और फैकल्टी सदस्यों को प्रेरित किया।

सत्र के दौरान, डॉ. राठौर ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों, व्याख्याताओं, स्टाफ और फैकल्टी सदस्यों को संबोधित किया, जिनमें चितकारा यूनिवर्सिटी भी शामिल थी। उन्होंने हमारे मूल से जुड़ने और भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. राठौर ने बताया कि सच्ची खुशी और सफलता हमारे पूर्वजों के प्राचीन ज्ञान और परंपराओं से प्रेरणा लेकर प्राप्त की जा सकती है।

डॉ. पी. एस. राठौर ने समझाया कि चक्रों को जागृत करके और विज्ञान भैरव के गहन रहस्यों के माध्यम से कुंडलिनी की शक्ति को harness करके, व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रगति कर सकता है। उन्होंने बताया कि इन प्राचीन और कालातीत अभ्यासों को अपनाने से जीवन में संतुलन और स्थिरता आ सकती है।

सत्र के दौरान, उन्होंने 'कनेक्टिंग द डॉट्स' की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की और समझाया कि जीवन के विभिन्न पहलुओं को एकीकृत करके एक व्यापक दृष्टिकोण कैसे विकसित किया जा सकता है। उनकी आकर्षक शैली और गहन ज्ञान ने सभी प्रतिभागियों को गहराई से प्रभावित किया।

डॉ. पी. एस. राठौर ने कहा कि यह समय है कि हम अपनी जड़ों से फिर से जुड़ें, अपनी आत्मा को जागृत करें और अपने जीवन को एक नई दिशा दें। विज्ञान भैरव की शक्ति और चक्रों की जागृति के माध्यम से खुद को समृद्ध करें और एक सुखी और संतुलित जीवन जिएं।

Franchise-Based Shaheed Chandrashekhar Azad Memorial T20 Cricket Tournament from Feb 7, Review meeting chaired by UTCA President Sanjay Tandon

By 121 News
Chandigarh, January 19, 2025:-The Union Territory Cricket Association (UTCA) is all set to launch the second edition of the Shaheed Chandrashekhar Azad Memorial T20 Cricket Tournament. Scheduled to kick off on February 7, 2025, the tournament will be held at the Tau Devi Lal Stadium in Panchkula, featuring six teams competing on a franchise model similar to the Indian Premier League (IPL). A review meeting, chaired by UTCA's President Sanjay Tandon, was held to finalize the outline and assign responsibilities to the core team. The initiative aims to promote cricket among the youth and corporates, fostering local talent while providing a professional platform for players.Dr Rupesh Singh has been appointed as Tournament's Chairman while Daniel Banerji has been assigned as convenor.
The tournament will feature 30 league matches, two semi-finals, and a grand final on February 23, 2025. Each team will consist of a 15 players squad from seniors, Under-23 and Under-19 players registered with UTCA. The teams will play five matches each in the league stage, with the top teams advancing to the knockout rounds. Matches will be played daily, with two games scheduled per day. Cricket enthusiasts can catch all the action live on the OTT platform Fan Code, ensuring a wide audience for the tournament.

For the franchise ownership of the six teams, bids are open to corporates and industrialists. This franchise-based model aims to encourage investment in sports and create a sustainable ecosystem for cricket in the region.

This tournament represents a significant milestone in Chandigarh's cricketing history, combining the excitement of T20 cricket with the goal of nurturing young talent. The league is poised to become a premier event on the regional cricketing calendar, bringing together players, sponsors, and fans for a celebration of the sport.

चंडीगढ़ ट्राईसिटी आईटी और इनोवेशन का उभरता हुआ हब: अमन अरोड़ा

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2025:-दिल्ली एनसीआर के बाद चंडीगढ़ ट्राईसिटी उत्तर भारत का प्रगतिशील आईटी और इनोवेशन हब के रुप में उभर रहा है। गत वर्षो में कारपोरेट और आईटी कंपनियों ने जहां एक ओर इस रिजन के युवाओं के टैलेंट और प्रोफेशनलिज्म को निखारा है वहीं देश के अर्थव्यावस्था को मजबूती प्रदान की है। यह भाव पंजाब सरकार के रोजगार और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने अमेरिकी आईटी कंपनी -आईटी बाय डिजाइन (आईटीबीडी)   के चंडीगढ़ के नये आफिस के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।  अरोड़ा ने कहा कि कारपोरेट विशेषकर आईटी दिग्गजों ने चंडीगढ़ और ट्राईसिटी पर अपना फोकस बनाया है। पंजाब में भी आईटी प्रोफेशनल्स और प्रतिभाओं को निखारने की जरुरत है जिसके लिये कंपनियां मोहाली व अन्य शहरों में रुचि दिखाये। सिंगल विंडो क्लेरेंस और ईज आफ डुईंग बिजनैस इन कारपोरेट्स के लिये राह आसान बनायेगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अधीन रोजगार के अवसरों, कौशल विकास और टेकनोलोजिकल इनोवेशन को मजबूती देने के लिये आईटीबीडी ने अपने ग्लोबल विस्तार के चलते भारत में पांच मिलियन डालर्स का निवेश किया है । इसी कड़ी में आईटी पार्क स्थित यह नया आफिस चंडीगढ़ के आईटी टैलेंट पूल का लाभ पहुचाने में कारगर साबित होगा। अगले 12 माह के भीतर अपने वर्कफोर्स की संख्या 650 से बढ़ाकर 1200 से अधिक करने की योजना है।
आईटीबीडी ने अपने चंडीगढ़ आफिस को 200 सीटों वाली सुविधा से बढ़ाकर 800 से अधिक सीटों वाले अत्याधुनिक हब में बदल दिया है, जिससे उत्तर भारत में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। इसके साथ कंपनी गुड़गांव में और विस्तार की योजना बना रही है। अगले माह कंपनी जर्सी सिटी न्यू जर्सी में अपने नये मुख्यालय में ट्रांसफर हो जायेगी

इस अवसर पर आईटीबीडी के वर्कफोर्स सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने और जैव खाद (बायो कम्पोस्टेबल) विकल्पों में बदलाव करने की शपथ भी ली। कंपनी अपनी वर्कफोर्स को सस्टेनेबिलिटी ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है जिससे उन्हें ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह इको फ्रेंडली प्रैक्टिस को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके।

आईटीबीडी के सीईओ सनी कैयला ने अपने विस्तार पर कहा कि यह निवेश  देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने, आइटी टैलेंट को प्रोत्साहित करने और आईटी इकोसिस्टम में योगदान देने में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

111 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2025:- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महराज के असीम व पावन आशीर्वाद से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 111
श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी ने रखदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी यही समझाया है कि रक्त का दान जो करते हैं, जन का कल्याण वह करते हैं। इसी जन कल्याण केभाव को निरंकारी श्रद्धालु निरंतर रक्तदान के इलावा अन्य सामाजिक कार्यों को करते हुए भी आगे बढ़ा रहे हैं। यह भी सतगुरु के संदेश ' विस्तार असीम की ओर " की एक पहल है।
उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी के कथन 'रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए ' को भी निरंकारी श्रद्धालु पिछले लगभग 39वर्षों से बखूबी निभा रहे हैं। 
इस अवसर पर स्थानीय मुखी मदन लाल जी ने जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी, आसपास के गांव व ब्रांचों से आए श्रद्धालुओं , रक्तदाताओं व सेक्टर 16  के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व उनके सहयोगियों  का आभार व धन्यवाद किया।

आर डब्ल्यू ए सेक्टर 19 डी की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित एरिया की समस्याओं और उसके समाधान को लेकर की गई चर्चा

By 121 News
Chandigarh, Jan.19, 2025:--आर डब्ल्यू ए सेक्टर 19 डी की जनरल बॉडी मीटिंग आज पंजीकृत कार्यालय मकान नम्बर 3296 सेक्टर 19 डी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट भूपिंदर सिंह गिल ने की। मीटिंग में एरिया के लगभग 200 निवासियों ने हिस्सा लिया और एरिया से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे कि 19डी पार्क के रखरखाव, मकान नंबर 3301 और 3303 के सामने अन्य पार्क और पहले से मौजूद जिम को बनाए रखने के लिए अधिकारियों को लिखने का भी निर्णय लिया गया है, लेकिन इसे वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और महिलाओं के अनुकूल अधिक परिष्कृत उपकरणों के साथ बनाए रखा जाना चाहिए। अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें विशेष रूप से V5 सड़कों पर यातायात खतरे, 2. स्पोर्ट्स क्लब एवं खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, 3. क्षेत्र में रात्रि पुलिस गश्त, 4. सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना, 5. साफ़-सफ़ाई और कूड़े का मुद्दा सहित स्ट्रीट लाइट और भी कई समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।

आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) सेक्टर 19 डी के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह गिल ने बताया कि सेक्टर 19डी के निवासियों को दिनांक 10 दिसंबर, 2024 को एक नोटिस दिया गया था कि आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) सेक्टर 19 डी की आम सभा की बैठक 19 जनवरी 2025 को एसोसिएशन के पंजीकृत कार्यालय में आयोजित की जाएगी। मीटिंग के लिए निवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और क्षेत्र के लगभग 400 निवासियों ने मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद जताई। मीटिंग के दौरान यहां एरिया से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और उन समस्याओं के समाधान के लिए एरिया पार्षद सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत करवाने पर सहमति बनी। उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान क्षेत्रवासियों की एक आवाज से यह निर्णय लिया गया कि नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाए। इस पर सदन ने सेवानिवृत्त  सुरिंदर सिंह साहनी का नाम प्रस्तावित किया।
बाद में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने के लिए चीफ़ इंजिनियर निवासी मकान नंबर 3307 सेक्टर `19डी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह गिल ने पद छोड़ दिया और डायस साहनी को सौंप दिया।

सुरेंद्र सिंह साहनी ने सदन से पूछा कि क्या वे हाथ उठाकर चुनाव चाहते हैं, या गुप्त बैलेट से या उस पैनल से जिसके लिए निवासियों ने पहले ही स्वेच्छा से नाम भेज दिए हैं। तदनुसार, पहले से प्राप्त नामों को सदन में पढ़ा गया और निम्नलिखित का चुनाव किया गया।

 1. एडवोकेट भूपिंदर सिंह गिल- अध्यक्ष 2.  सुरजीत सिंह- उपाध्यक्ष 3. नवजीत सिंह, उपाध्यक्ष 4. अरुण कुमार पुरी- महासचिव 5.डा गुंजन  वर्मा, सचिव 6. तरूणदीप सिंह- वित्त सचिव 7. डॉ. ऋतु- संयुक्त सचिव  
8. कार्यकारी समिति के सदस्य 1. जगतेज कौर ग्रेवाल 2. बावा  3. रानी मिन्हास 4. मनिंदर पनेसर 5. मोहिम कुमार शर्मा 6. जगमोहन सिंह ग्रेवाल 7. वी.के वासुदेव 8. बी.के.मेहता 9. गुरिंदर सिंह

इसके अलावा सदन ने सर्वसम्मति से निम्नानुसार 2 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया बी.सी.गुप्ता आईएएस मुख्य संरक्षक इसके अलावा आरडब्ल्यूए सेक्टर 19डी की महिला विंग बनाने का निर्णय लिया गया है और श्री गिल ने इनके नाम प्रस्तावित किये:

 1. सविता भट्टी 2. गोगी संधू

 श्रीमती भट्टी और श्रीमती संधू को महिला विंग को सक्रिय करने के लिए अन्य महिला सदस्यों को शामिल करके अपनी टीम गठित करने के लिए सदन द्वारा अधिकृत किया गया है। 

सदन ने अध्यक्ष और महासचिव को संरक्षक प्रमुख और महिला विंग के पदों के लिए आरडब्ल्यूए के उपनियमों में तुरंत संशोधन करने के लिए उचित अधिकारियों के साथ मामला उठाने के लिए अधिकृत किया।

 अध्यक्ष और महासचिव को आरडब्ल्यूए खाते के संचालन के लिए कागजात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर 18सी शाखा में जमा करने की सलाह दी गई है, जिसके लिए किन्हीं दो अध्यक्ष, महासचिव और द्वारा खाते के संचालन के लिए एक प्रस्ताव अपनाया गया है। 

मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव इस मामले को अधिकारियों के समक्ष उठाने के लिए अधिकृत हैं।

 बैठक का समापन अतुल महाजन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Saturday, 18 January 2025

सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने हरित कुम्भ अभियान के तहत हजारों थैले, थालियां और गिलास विधिवत पूजन करके प्रयागराज भेजे गए

By 121 News
Chandigarh, Jan.18, 2025:--हरित कुम्भ अभियान के तहत चण्डीगढ़ सेवा भारती की तरफ से थैले, थाली और गिलास की सेवा हरित कुम्भ के तहत एक थैला एक थाली अभियान में हरियावल पंजाब के सहयोग में सेवा भारती चंडीगढ़ की तरफ से 4000 थैले, 4000 थालियां और 4000  गिलास की विधिवत पूजन कार्यक्रम के बाद सेवा धाम, सेक्टर 29 की तरफ से तीर्थ प्रयागराज में भेजे गए। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को प्रदूषण मुक्त, कचरा मुक्त और पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के लिए मार्ग हरियावल पंजाब दर्शन में एक थैला एक थाली अभियान चलाया गया है ताकि महाकुम्भ परिसर प्लास्टिक के कचरे से मुक्त रहे । 
इसकी जानकारी देते हुए सेवा भारती चंडीगढ़ के प्रधान राजेन्द्र जैन  ने बताया कि अभी तक हरियावल पंजाब की ओर से 27000 थाली, 16500 गिलास और 20000 थैले भेजे जा चुके है और 40000 थैले  भेजने की योजना है।  
इस पहल से पर्यावरण के संरक्षण ओर सम्बर्धन के प्रति श्रद्धालुओं  में जागरूकता और समर्पण की भावना आएगी। पर्यावरण मित्र भी अपनी सेवाएं महा कुम्भ में जाकर दे रहे हैं और लोगों को जागरूक कर हैं।

Matsuri (祭り) : A Celebration of Japanese Food and Drink starts at Skyeline Lounge, Best Western Plus, Mohali

By 121 News
Mohali , Jan.18, 2025:-Matsuri, the highly anticipated Japanese Food and Drink Festival, is coming to Mohali at Skyeline Bar & Lounge, Best Western Plus, Mohali with an extraordinary lineup of authentic culinary experiences. Taking place from 17th to 26th January 2025, the festival promises to be a spectacular celebration of Japan's rich food traditions, offering attendees a unique opportunity to immerse themselves in the flavors and atmosphere of Japan right in the heart of Tricity.
At the heart of Matsuri is an exceptional selection of food and drink. Guests will have the chance to savor a diverse range of Japanese cuisine, from savory classics like Sushi and Tempura to lesser-known regional dishes that highlight the diversity of Japan's culinary heritage. Attendees can indulge in mouth-watering Yakitori and Takoyaki, offerings. In addition to the food, festival goers will be able to enjoy a curated selection of Japanese beverages, including Sake.
This year, Matsuri is proud to welcome celebrated Sake expert Maaya Takaoka, the CEO of NIHONSHUNISHIYO CO. LTD, will be hosting exclusive Sake food pairings and cooking demonstrations throughout the weekend. Maaya with her knowledge and passion for Japanese food, will offer insights into creating both authentic and contemporary dishes. Maya advocates the idea that "sake is a drinkable supplement," not only for its delicious taste, but also for its health and beauty benefits. In India, she has given more than 20 lectures on Japanese sake at Japanese Restaurants and Liquor stores. Been part of Tasting events and Tours planned for Executives and Organized Japanese Sake tasting events in Restaurants and the Japanese Embassy.
Matsuri is the perfect destination for food lovers, culture seekers, and families alike. Whether you're a lifelong fan of Japanese cuisine or just beginning to discover its flavors, this festival offers something for everyone. 

Friday, 17 January 2025

Cervical Cancer Awareness Month- Early Detection, Prevention can Save Lives: Dr. Gautam Goyal

By 121 News
Chandigarh, Jan.17, 2025:-Cervical cancer often referred to as silent killer for a reason. It progresses stealthily, often without obvious symptoms until it reaches an advanced stage, but if detected early through screening, vaccination and healthy lifestyle can be preventive.

While emphasising the early detection, Dr. Gautam Goyal associate director medical oncology Max Super Speciality Hospital, Mohali said that cervical cancer develops in the cervix, the lower part of the uterus. Most cases are caused by the human papillomavirus (HPV), a common infection that spreads through skin-to-skin contact, including during sexual activity.

Emphasising on the ways to protect from cervical cancer, Dr. Goyal further said that many women are unaware they carry this virus until abnormalities are detected during routine screenings unfortunately, by the time symptoms such as abnormal bleeding, pelvic pain, or unusual discharge appear, the cancer has often progressed to an advanced stage.

The good news is that most cervical cancer cases can be prevented by simple measures like vaccination and regular check-ups, which make a huge difference, Dr. Goyal also emphasised the need for vigilance and regular health checks.

He said that Cervical cancer often doesn't show symptoms early on, which is why routine check-ups are critical. If someone experiences unusual bleeding, pelvic pain, or abnormal discharge, these signs should never be ignored—consult a doctor immediately. Following simple preventive steps like regular screenings, vaccination, and adopting a healthy lifestyle can offer strong protection against this disease.

He further recommended that women take charge of their health by starting screenings at age 21 and getting vaccinated between ages 9 and 26.