Saturday, 26 October 2024

सरकारी हाई स्कूल 54 में स्टूडेंट्स को प्रदूषण मुक्त- स्वच्छ दिवाली मनाने के लिए किया प्रेरित

By 121 News
Chandigarh, Oct.26, 2024:--सरकारी हाई स्कूल सेक्टर 54 में स्टूडेंट्स को प्रदूषण मुक्त- स्वच्छ दिवाली मनाने की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से "हरित दिवाली स्वच्छ दिवाली 🪔" विषय पर एक प्रदर्शनी  उत्सव का आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस दौरान रंगोली बनाना, दीया सजावट, मोमबत्ती सजावट, तोरण बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना, पोस्टर बनाना आदि जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार भी दिए गए। 

एरिया काउंसलर जसबीर सिंह बंटी ने प्रदूषण मुक्त- स्वच्छ दिवाली मनाने के लिए बच्चो को प्रेरित करने की दिशा मे स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री कुलदीप कौर और स्टाफ की सराहना की और बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे जल्दी समझ पाते हैं कि समाज और खुद के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार किया जा सकता है।

छात्रों द्वारा की गई गतिविधियों के रूप में इन विभिन्न योगदानों के तहत एक समान संदेश 'से नो टू क्रैकर्स' प्रदर्शित किया गया था।

No comments:

Post a Comment