Monday, 13 May 2024

युवा शक्ति का इस्तेमाल चुनाव अभियान में कैसे होगा, डा.सरोज पांडेय ने तैयार किया रोडमैप

By 121 News
Chandigarh, May 13, 2024:- भाजपा की तेजतर्रार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सरोज पांडेय ने चुनाव अभियान में युवा शक्ति को ब्रह्मस्त्र के रुप में इस्तेमाल के लिए रोडमैप तैयार किया है। अगले दिनों में भाजपा की युवा ब्रिगेड चुनाव मैदान में किस तरह से खुद को झोंकेगी इसकी पूरी तैयारी सोमवार की बैठक में की गई। देश की राजनीति में बहुत कम आयु में अपनी राजनीतिक सूझबूझ से एक साथ महापौर, विधायकऔर सांसद रह चुकीं डा.सरोज पांडे के नाम लगातार 10 वर्षों तक बेस्ट मेयर रहने सहित कई अंतराराष्ट्रीय रिकार्ड हैं। उनका नाम गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इस सोमवार भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा,उपाध्यक्ष पूनम शर्मा,महामंत्री अमित जिंदल और सचिव संजीव राणा ने किया।

चंडीगढ़ पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहली बैठक भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम के साथ की और चुनाव को लेकर अभी तक की गतिविधियों और अगले 15 दिनों तक चलाए जाने वाली मूवमेंट की समीक्षा की। उन्होंने पूरी टीम का परिचय लेने से पहले भाजपा की मीडिया टीम से भी पूरी फीडबैक ली।डा.पांडेय ने प्रदेश महामंत्री हुकमचंद,अमित जिंदल और भाजयुमो प्रभारी रमेश सहोड़ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विस्तार से अगली तैयारियों पर चर्चा की और अगले दिनों में  भाजपा की युवा ब्रिगेड किस तरह से चुनाव प्रचार अभियान में काम करेगी,उसका पूरा रोडमैप दिया। भाजपा का फोकस इस बार पहली वोट वोटर करने वाले उन युवाओं पर है। उनका मानना है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से वहां फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने का काम किया और इसके अलावा इसी तरह के दूसरे देशों में हुए घटनाक्रमों में भाजपा सरकार की भूमिका विदेश में फंसे युवा भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रही,उससे भारत का यूथ भाजपा के साथ आत्मिक रुप से जुड़ा है। 

भाजपा की टीम के साथ यह युवा खुद भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहा है और अपने साथियों को भी देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने की अपील निजी तौर पर कर रहा है। डा.सरोज पांडेय ने युवा भाजपा के नेताओं को बताया कि इस तरह के युवा भाजपा के ब्रांड एंबेसडर से कम नहीं है।अगर भारत युवा यह समझ चुका है कि मोदी जी के हाथों में देश के युवा और भारत सुरक्षित है तो यह भाजपा की सबसे बड़ी जीत है,क्योंकि भटके हुए युवाओं को भाजपा से जोड़ने में यही युवा सबसे अहम कड़ी हो सकते हैं। डा.सरोज पांडेय ने भाजपा के यूथ विंग द्वारा साइकिल रैलियां और युवा चौपाल जैसे कार्यक्रम चलाने के लिए पीठ थपथपाई।

No comments:

Post a Comment