By 121 News
Chandigarh, Jan.09, 2024:- 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023-24 में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाडियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। यह चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश की बेतुल में 31 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिव्यांश सांगवान ने गोल्ड, तारूषी गौड़ व रवि घर्ती ने सिल्वर, हेज़ल अरोड़ा और रीना कांस्य पदक जीत कर शहर व एकेडमी का नाम रोशन किया है। इनके अलावा इस चैम्पियनशिप में एकेडमी के खिलाड़ी दानिश भंडारी, कशिश अग्रवाल,ऋद्धि मोहन,लावण्या जोशी ने भाग लिया था।
इस अवसर पर चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट - कोरिया) व कविता राय (दूसरी डैन ब्लैक बेल्ट - कोरिया) ने उन्हें पुरस्कृत किया और उनकी सराहना की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा, "हम अपने छात्र खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखकर खुश हैं। चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की है, जिससे उन्हें आत्मरक्षा में मदद मिलेगी।
इस प्रतियोगिता में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने कोच मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट - कोरिया) के साथ इस चेम्पियनशिप में भाग लिया। यह खिलाड़ी एमराल्ड मार्शल आर्ट्स में ताइक्वांडो के नियमित अभ्यासी हैं। एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती ने कहा कि चैम्पियनशिप में भारत के विभिन्न राज्यों के 2000 से अधिक प्रतिभागी थे। चैम्पियनशिप को हाई क्लास रेफरी पैनल ने जज किया। एमराल्ड के छात्रों ने चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment