By 121 News
Chandigarh, Jan.05, 2024:-देश में एक बार जहां पूरे देश में भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या में लंबे समय के बाद भगवान श्री राम लला जी की मूर्ति की प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ लाखों ऋषि मुनियों और भक्तों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज मोहाली के गांव मटौर सेक्टर 70 स्थित प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर की मंदिर कमेटी में समाज सेविका आभा बंसल और केएफटी कंपनी के एमडी सुनील बंसल के नेतृत्व में मटौर मंदिर में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं महिला मंडल द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी 2024 को मटौर मंदिर में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री राम जन्मस्थान अयोध्या में होने वाले श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मटौर और मोहाली के बड़ी संख्या में भक्तों को लाइव दिखाया जाएगा। इस मौके पर मशहूर गायकों द्वारा भजन भी गाए जाएंगे और मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष नरेंद्र वत्स व समाज सेविका श्रीमती आभा बंसल सहित गोपाल कृष्ण शर्मा, जितिंदर गोयल, एमसी प्रमोद मित्रा, बाल कृष्ण शर्मा, वरिंदर शर्मा, रमेश शर्मा, गुरबख्श सिंह बावा, गुरजीत मामा मटोर, एमपी कौशिक, महिलाएं इस मौके पर मंडल अध्यक्ष द्यावंती, रेनू मोहली, लाला जी, मैडम मित्रा आदि बड़ी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment