Thursday, 9 November 2023

सी. आर. बी. स्कूल के बच्चों ने दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

By 121 News
Chandigarh, Nov.09, 2023:- सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 7- बी चंडीगढ़ में रोशनी का त्यौहार  दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल और प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल ने लक्ष्मी - गणेश जी का पूजन  किया । जिसमें सभी  नन्हे - मुन्ने  विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और आरतियाँ गाकर भगवान को याद किया।  प्री - प्राइमरी विंग के विद्यार्थी रंग - बिरंगी पोशाकों में विद्यालय आए थे, वे सभी बेहद सुंदर लग रहे थे । उन्होंने विभिन्न गानों पर नृत्य भी  किया। जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। प्राइमरी विंग से लेकर  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कार्ड मेकिंग , थाली, दीया, मोमबत्ती सजावट और  तोरण मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में  भी बढ़-चढ़कर भाग लिया  और अपनी कला के प्रदर्शन से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने "प्रदूषण मुक्त" दिवाली बनाने का प्रण लिया , पूरे विद्यालय का प्रांगण त्यौहार के रंग में सरोबर था । स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल और डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल ने रोशनी के पर्व  दीपावली की सभी को  शुभकामनाऍं दी और उन्हें इस  त्यौहार को उत्साह और मिलजुल कर मनाने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को दीपावली के महत्व  तथा हम दिवाली क्यों मनाते हैं ? के बारे में बताया और ' ग्रीन दिवाली 'बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें  और पटाखों से होने वाले प्रदूषण को कम  किया जा सके , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत तथा पुरुषोत्तम श्री राम जी जैसा आदर्श व्यक्ति बनने का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment