By 121 News
Chandigarh, July 20, 2023:-पुर्व मेयर कमलेश बनारसी दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ चण्डीगढ़ के एडवाइजर से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमण्डल ने सलाहकार से डडूमाजरा निवासियों को डम्पिंग ग्राउंड से आ रही दिक्कत से अवगत करवाया। सलाहकार ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिलाया कि वो इस समस्या का जल्द ही समाधान करने का प्रयास करेंगे।
पूर्व मेयर कमलेश ने बताया कि मानसून का महीना जिसके कारण डडूमाजरा में डम्पिंग ग्राउंड से ज़हरीला पानी बहकर लोगो के घरों तक पहुचने लगा है और कूड़ा गीला होने के कारण बहुत बदबू आने लगी है। पूरा एरिया बीमारियो का कारण बना हुआ है। हमने डंपिंग ग्राउंड की सारी सच्चाई एक एक करके बताई सच्चाई जान कर उनको बहुत बुरा भी लगा। एडवाइजर ने मुद्दे पर चर्चा करने हेतु निगम कमीशनर और सचिव को भी बुलाया गया। उनको बताया यह जो बता रहे हैं वह बहुत अलग है इसके हिसाब से हमको मूर्ख बनाया जा रहा है कुडे को ख़त्म नहीं फैलाया जा रहा। डायरेक्शन दी गई कि उसका ट्रीटमैंट करो मिट्टी डालो चूना डालो फिनायल डालो। कुछ तो करो लीचड़ को जल्दी से जल्दी ख़त्म करो। गृह सचिव को डम्पिंग ग्राउंड की हकीकत जानने के लिए कहा। इसके बाद फिर एडवाइजर साहब ने चीफ इंजिनियर को फ़ोन पर हमारे साथ विजिट करने को कहा।
हमने कहा एक हफ़्ते के बाद हम आपसे मिलेंगे सच्चाई लाकर आपके सामने रखेंगे। एडवाइजर साहब ने कहा मैं आपके साथ चलूँगा मुझे उम्मीद है शायद अब जल्दी से जल्दी इस प्रॉब्लम का हल होगा।
हमको पता लगा है कि नया गरबेज़ प्लांट भी आप यहाँ लगाने जा रहे हो हमारी आपसे अनुरोध है कि आप उसको यहाँ डडु माजरा में और इसके आसपास ना लगाओ आप उसको किसी फ़ोरेस्ट एरिया में और आवादी एरिया से कही दूर लगाओ नहीं तो इनको कॉलोनी को कही और बसा दो।
प्रतिनिधि मण्डल में कमलेश बनारसी दास पुर्व मेयर चंडीगढ़ साथ बनवारी, प्रिंस, दयाल कृष्ण, ललित कुमार, हरमनप्रीत सिंह हैप्पी, दिनेश कुमार और विजय कुमार शामिल थे।
No comments:
Post a Comment