By 121 News
Chandigarh, Feb.17, 2023:- गांव अटावा, में "सुलभ शौचालय" की रिपेयर और रेनोवेशन के काम का आज समापन हो गया। जिसका उद्धघाटन चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, गांव निवासियों की उपस्थिति में किया।निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने इस मौके पौधरोपण भी किया। इस मौके पर एस ई विजय प्रेमी, एक्स ई एन जगदीश सिंह, राजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, एस डी ओ यशपाल भारद्वाज, अश्वनी कुमार,जे ई अजय भारद्वाज,हरी मोहन सरपंच गुरचरण सिंह ,सरपंच गुरदीप अटवाल ,तरलोचन बंटी,संजय मित्तल , विजय चौहान, बहादुर ,प्रसाद पवन सिंगला,ज्ञानी रेवत सिंह आदि लोग उपस्थित थे
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि वार्ड डेवलपमेंट फण्ड राशि 15,48,805/- के तहत इस टॉयलेट ब्लॉक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग सेक्शन वाले इस शौचालय ब्लॉक का रेनोवेशन स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया है। शौचालय ब्लॉक तक पहुंचने के लिए विकलांग व्यक्तियों के लिए भी सुविधाजनक मार्ग बनाया गया है। अब यह शौचालय ब्लॉक गांव अटावा के दुकानदारों और आम जनता की जरूरतों को पूरा करेगा।
No comments:
Post a Comment