Tuesday, 28 February 2023

ढेसी ने किया एम.ई.टी सिटी का दौरा

By 121 News
Chandigarh, Feb.28, 2023:- हरियाणा मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह ढेसी,आई ए एस ने रिलायंस द्वारा विकसित किए जा रहे मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप को देखने पहुंचे।  इस अवसर पर रिलायंस एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवल्लभ गोयल व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में छोटे गमले सहित पौधा भेंट किया। रिलायंस एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवल्लभ गोयल ने एम.ई.टी प्रोजेक्ट के बारे उन्हें विस्तार से जानकारी दी तथा एम ई टी द्वारा हरियाणा के आर्थिक विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासो पर प्रकाश डाला। 

चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह ढेसी, आई ए एस ने रिलायंस द्वारा एन.सी.आर झज्जर क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि एम ई टी सिटी बनने से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और प्रदेश आर्थिक दिशा में प्रगति करेगा। उन्होेंने सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5 तथा सेक्टर 7 में हो रहे विकास कार्यो को देखा। उन्होंने फरूखनगर में स्थित ऑल कारर्गो परिसर के फिलिपर्काट लाजिस्टिक वेयरहाउस का निरिक्षण भी किया तथा वेयरहाउस के कार्य करने की संपूर्ण प्रक्रिया को समझा।  

इस अवसर पर रिलायंस एम.ई.टी के कार्यालय के परिसर में चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह ढेसी, आई ए एस ने पौद्यारोपण भी किया। 
इस अवसर पर प्रशासन की ओर झज्जर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यकारी प्रदीप कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-आई.पी.एस अमित यषवर्धन, बादली के एस.डी.एम विशाल, ऑलकार्गो से भूपेन्द्रर, फिलिपकार्ट से मंदीप कुमार, बलजीत सिंह तथा रिलायंस एम.ई.टी के ओर से वैभव मित्तल, राकेश सिन्हा, कर्नल रोमेल राज्याण, प्रशांत यादव, लोकेश कापसे, अविनाश जायसवाल, तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल भी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment